GV Films Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 खरीदें या बेचें

हेलो दोस्तों! आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में। आपको आज मैं GV Films Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे मे बताऊंगा। अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों मैने GV Films से पहले भी कई सारे कंपनियों का विश्लेषण कर यह जानने का प्रयास किया है वे कंपनियां कैसी है?, उसमें रिश्क कितना है?, उनके शेयर प्राइस टारगेट कितने हो सकते हैं? आदि बातों के बारे में।

इन कंपनियों के बारे में जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। खैर छोड़िए, आज का हमारा टॉपिक है GV Films Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi इसी के बारे में आज हम इस लेख में चर्चा करेंगें।

तो चलिए दोस्तो अब जानेंगे GV Films Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको GV Films के बारे में कुछ जानकारी दे देता हूं, ताकि आपके मन में कोई भी डाउट न रहें।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

GV Films Company Details In Hindi

GV Films Limited (GVFL) ने वर्ष 1989 में भारतीय फिल्म बाजार में प्रवेश किया था, यानी इसकी स्थापना 1989 में किया गया था। उस वक्त इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य अलग अलग भाषाओं में फीचर फिल्मों का निर्माण और वितरण करना था। 

फिल्मी क्षेत्र की यह पहली कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध है और पूरे भारत में इसके शेयरधारक मौजूद हैं। कंपनी की शुरुआत श्री जी वेंकटेश्वरन द्वारा किया गया था, जो पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट थे। जानकारी के लिए बता दूं की,

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में कंपनी का योगदान विशेष रूप से तमिल फिल्म उद्योग के लिए बहुत अधिक है, जो हिंदी और तेलुगु फिल्म उद्योग के बाद भारत में तीसरा सबसे बड़ा फिल्म उद्योग है। GV Films वही कम्पनी है जिसने पहले तमिल फिल्मों को जापान और बाद में अन्य गैर-पारंपरिक, दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों जैसे कोरिया में निर्यात किया था।

तमिलनाडु में ए श्रेणी के शहर के थिएटर में DTS लाने वाला पहला कंपनी भी GV Films ही है। साथ ही दोस्तों आप 3D Movies भी देखते होंगे, तो आपको जानकारी खुशी होगी की भारत में सबसे पहले 3D Television लाने वाला यही कम्पनी है। 

GV Films Share Price Target 2024 in Hindi

फिलहाल इस कम्पनी का Share Price Under ₹1 Rupee है, यानी की इसका शेयर प्राइस एक रुपए के अंदर आपको देखने के लिए मिल जायेगा। जानकारी के लिए बता दूं की GVFL अपने वर्टिकल को फंड करने के लिए वित्तीय भागीदारों के साथ चर्चा भी कर रहा है और 

कैपेक्स 36 महीने की समय सीमा में लगभग 400 करोड़ रुपये होने का अनुमान भी लगाया गया है। कम्पनी तो देखने में ठीक लगती है परंतु उतनी खास भी नहीं है, की इसमें आप अपने लाखों रुपए लगा दें। यह आपको एवरेज रिटर्न ही दे सकती है, उससे अधिक के पाना तो मुश्किल है। 

अथवा एवरेज रिटर्न मिल पाना भी काफी मुश्किल है। अगर हम GV Films Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 1.00 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 1.15 रुपए के आसपास। 

Read Also: Motherson Sumi Share Price Target by 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

GV Films Share Price Target 2025 in Hindi

देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक, मणिरत्नम के साथ मिलकर, GV Films ने एक समृद्ध फिल्म प्रस्तुत भी किया है। साथ ही GV Films ने एक ब्लॉक-बस्टर और पुरस्कार विजेता फिल्में भी प्रस्तुत किया है। जैसे की “मौना रागम” “अग्नि नटचतिरम” “नायगन” “थलपति” “अंजलि” “इंदिरा” “तमिज़हन” और “चोक्काथंगम।”

2025 इस कम्पनी के लिए ठीक ठाक जा सकता है। कंपनी में पॉजिटिव से अधिक वेजेटिव चीजें ही मौजूद है। जिसे देख अक्सर निवेशकों द्वारा मन बदल दिया जाता है। यानी की इसमें जो निवेशक निवेश करने वाले होते है वो भी निवेश से पहले कई बार सोचते हैं और कई तो निवेश करते ही नहीं।

वे दूसरी कंपनियां ढूंढ लेते हैं। ऐसे में अगर हम GV Films Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 1.50 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 1.70 रुपए के आसपास।

Read Also: GTL Infra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

GV Films Share Price Target 2026 in Hindi

दोस्तों इसका शेयर प्राइस अभी 1 रुपए से भी कम हैक जिसे देख कई लोग अनुमान लगाते हैं की शायद यह भविष्य में एक Multibagger Penny Stock बन सकता है। शायद आप भी उन्हीं में से एक होंगे, तभी इस लेख को पढ़ रहे होंगे।

तो आपको जानकर खुशी होगी को यह भारतीय फिल्म उद्योग की पहली ऐसी कंपनी थी जिसे सरकार की मंजूरी के साथ भारतीय ऋण में शामिल किया गया था और भारत में अपने शेयरधारकों के लिए शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था। 

अगर हम GV Films Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें 2026 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 1.90 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 2.40 रुपए के आसपास। इससे अधिक भी हो सकता है लेकिन यह पूरी तरह से इस कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है। 

Read Also: Tilak Ventures Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

GV Films Share Price Target 2027 in Hindi

GV Films को पेशेवरों की एक नई टीम के साथ फिर से जोड़ा गया है जिससे अब समृद्ध अनुभव और विविधता के साथ, लोकप्रिय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विशेषज्ञता के साथ, जीवी फिल्म्स एक अच्छी शुरुआत फिर से करने के लिए तैयार है। जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है की, 

शायद अब इसके शेयर प्राइस एक बार फिर आसमान छुनें लगे। काफी वर्षों पहले इसके शेयर प्राइस टारगेट 100 रुपए के भी ऊपर चले गए थे, लेकिन अब इसके शेयर प्राइस 1 रुपए से भी कम है। जनता के 30,000 से भी अधिक निवेशकों द्वारा कंपनी के मामले को 7.8 बार ओवर-रजिस्टर किया गया था।  

अगर हम GV Films Share Price Target 2027 in Hindi की बात करें तो 2027 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 2.75 रुपए लेकिन अगर वहीं हम इसके दूसरे टारगेट की बात करें तो इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 3.00 रुपए के आसपास।

Read Also: HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

GV Films Share Price Target 2030 in Hindi

GV Films के निवेशकों को जानकर खुशी होगी की इसने शांति और कमला मल्टीप्लेक्स नाम के मल्टीप्लेक्स व्यवसाय में भी प्रवेश किया है, जो लगभग 34,000 वर्ग फुट के कुल क्षेत्रफल के साथ एक हेक्टेयर और 15 सेंट पर निर्मित है।

शांती मल्टीप्लेक्स की क्षमता करीब 1250 सीटों की है और कमला मल्टीप्लेक्स की क्षमता 75 सीटों की है। मल्टीप्लेक्स सबसे अधिक मांग वाले थिएटरों में से एक है जो हर साल कई ब्लॉक-बसर्स रिलीज करता रहा है और शायद आगे भी करता रहेगा। 

रही बात 2030 की तो यह वह वर्ष हो जाता है, जो लोग टर्म के लिए होता है। अगर हम GV Films Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहले शेयर प्राइस हो सकता है 7 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 8.50 रुपए के आसपास।

Read Aslo: Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

GV Films Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2024₹1.00₹1.15
2025₹1.50₹1.70
2026₹1.90₹2.40
2027₹2.75₹3.00
2030₹7.00₹8.50

GV Films में रिश्क कितना है?

इसका सबसे बड़ा रिश्क यही है की प्रमोटर्स में पास एक भी प्रतिशत होल्डिंग मौजूद नहीं है। 98 प्रतिशत से अधिक होल्डिंग Public के पास ही मौजूद है, जो की सबसे बड़ी रिश्क है। जिस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास अगर आपको शेयर होल्डिंग्स कम नजर आए,

या शेयर होल्डिंग्स रहे ही न तो उस कम्पनी से दूर ही रहिए क्योंकि ऐसी कंपनियां भविष्य में उतना खास कमाल नहीं दिखा पाती। GV Films Limited भी उन्हीं कंपनियों में से एक है। साथ ही इसके बिजनेस में भी कोई विस्तार देखने को नहीं मिल रहा। 

काफी सालों से इसका बिजनेस ढप चल रहा है। यह फंडामेंटल रूप से और टेक्निकल रूप से काफी कमजोर है। इसलिए आप चाहें तो इसके बजाय दूसरी कंपनियों को निवेश के लिए देख सकते हैं, मार्केट में इससे भी अच्छी अच्छी हजारों कंपनियां मौजूद है।

GV Films का भविष्य कैसा है?

GV Films अपने वितरण चैनलों के जरिए अधिक से अधिक वेब शो और मूवी बनाना चाहता है। साथ ही यह आने वाले वर्षों के लिए धन उत्पन्न करने के लिए अधिक फिल्मों का अधिग्रहण करना और अधिक ऑनलाइन अधिकार प्राप्त करने के ऊपर जोर भी दे रहा है।

आगामी वर्ष में, जीवी फिल्म्स ने अतिरिक्त ग्राहकों को समायोजित करने के लिए कंपनी के पंजीकृत कार्यालय को मुंबई में एक नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है, जो की काफी अच्छी बात है। अगर सबकुछ सही जाता है तो यह अच्छी कम्पनी बन सकता है, लेखन इसी हालत फिलहाल तो ठीक नहीं दिख रहे। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए GV Films में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. GV Films में निवेश करें या नहीं?

अगर आपको अधिक से अधिक रिटर्न चाहिए तो आपको इस कम्पनी से दूरी बना लेना चाहिए, क्योंकि यह आपको अधिक रिटर्न नहीं दे सकती।

2. GV Films की स्थापना कब हुई थी?

GV Films Company की स्थापना सन् 1989 में हुआ था।

Conclusion (GV Films Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना GV Films Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा, साथ ही इससे काफी कुछ नया जानने को मिला होगा। 

दोस्तों अब अलविदा कहने का वक्त आगया है, लेकिन आखिर में जाते जाते मैं आपसे यह कहना चाहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई डाउट है तो कृपया करके इसे कॉमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा जरूर करें, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

साथ ही इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें, इससे अन्य लोगों को भी GV Films के बारे में पता चल सकेगा। साथ ही दोस्तों आपको यह लेख कैसी लगी, इसे रेटिंग देना बिल्कुल न भूलें।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top