Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Happiest Minds Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Hello Friends, आज मैं आपको बताऊंगा Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से। आपको भी Happiest Minds Share Price Target के बारे में जानना है तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

इस लेख में Happiest Minds का पूरा विश्लेषण मैं करने वाला हूं। इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में तो हम जानेंगे ही लेकिन साथ ने यह भी जानेंगे की इस कंपनी में कितना रिश्क है और इसका भविष्य कैसा है फिलहाल यह कंपनी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। 

इसने अभी तक अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न भी दिए हैं। कंपनी का पूरा नाम Happiest Minds Technologies Ltd. है। जानकारी के लिए बता दूं की यह कम्पनी काफी बड़ी मार्केट कैप वाली कम्पनी है, इसका मार्केट कैप काफी अधिक है।

तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देर नहीं करते और जल्दी से जानते हैं Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कंपनी के बारे में थोड़ा बहुत बताना चाहूंगा, ताकि आपको निवेश करने में आसानी हो।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Happiest Minds Company Details In Hindi

Happiest Minds की स्थापना 2011 में IT सेवा के रूप में किया गया था। जिसके बाद 2020 में इसे शेयर बाजार में लिस्ट किया गया। लिस्टिंग के समय इसके शेयर प्राइस महज ₹165 रुपए थे लेकिन 2 साल बाद जी इसके शेयर प्राइस टारगेट 6 फीसदी से भी अधिक बढ़ गए। 

और आज इसके शेयर प्राइस 900 रुपए से अधिक हो चुकी है। हांलकी एक समय ऐसा भी था जब इसके शेयर प्राइस 1,100 तक पहुंच गए थे। इसका मुख्यालय कर्नाटक, बेंगलुरु में स्थित है। कंपनी की शुरुआत अशोक सुट्टा जी ने किया था। 

अशोक सुत्ता जी ने अपने करियर के शुरुआती समय में श्रीराम ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ भी काम किया था जिसके बाद वह 1984 से लेकर 1999 तक विप्रो के अध्यक्ष के पद पर भी रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने Mindtree की स्थापना की, जिसका कुल Revenue वर्तमान समय एक अरब डालर से भी अधिक है।

Happiest Mind बेसिकली एक IT Company है जो की Internet Software और इसी तरह की कई सारी Services Provide करती है। इसके अलावा AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), ब्लॉकचेन, सुरक्षा, क्लाउड, डिजिटल प्रोसेस ऑटोमेशन, रोबोटिक्स ड्रोन आदि जैसे Disruptive Technologies पर भी Work करती है। 

Happiest Minds Share Price Target 2023 in Hindi

Happiest Minds जैसे ही Stock Market में List हुआ वैसे ही इसके शेयरों के भाव में काफी तेजी आने शुरू हो चुके थे और ये तेजी अभी तक बने हुए है। हांलकी बीच बीच में कई बार कंपनी को उतार का भी सामना करना पड़ा लेकिन यह तो शेयर बाजार है यहां से सब चलता रहता है।

कंपनी का मैनेजमेंट काफी बेहतर है, जो की लगभग उन सभी टेक्नोलॉजिस पर काम कर रही है जिसकी डिमांड भविष्य में बढ़ सकती है। ऐसे में कम्पनी का भविष्य हमें काफी ज्यादा ब्राइट नजर आता है। अगर हम इसकी रेवेन्यू की बात करें,

तो बीते कुछ वर्षों में इसने काफी अच्छा रेवेन्यू प्राप्त किया है। अगर हम Happiest Minds Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 910 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 970 रुपए के आसपास। 

Read Also; Ambuja Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Happiest Minds Share Price Target 2024 in Hindi

जब इसका IPO आया था तब काफी लोगों ने उसके IPO में पैसे लगाए और जबरदस्त मुनाफा भी कमाए। इसने 2022 में कुछ ही महीनों में अपने निवेशकों को 250 प्रतिशत तक का दमदार रिटर्न भी दिया था। वर्तमान की बात करें तो वर्तमान में भी यह काफी अच्छा बिजनेस कर रही है

और निवेशकों का पैसा काफी बढ़ा रही है। Happiest Minds ऐसे कई प्रकार के चीजों पर बिजनेस फैला रही है जिसका डिमांड भविष्य में काफी अधिक बढ़ने वाला है। इसे देखते हुए इतना तो कहा ही जा सकता है की कंपनी का फ्यूचर काफी अच्छा होने वाला है और इसमें निवेश किया जा सकता है।

कंपनी ने बहुत ही कम समय में काफी अधिक ग्रोथ कर लिया है और लगातार अपने ग्रोथ को बढ़ाते हुए नजर आ रहा है। कंपनी वर्तमान समय में 3 प्रकार की सर्विस देती है। जो को निम्नन्लिखित है –

  1. Digital Business Services
  2. Product Engineering And Services 
  3. Infrastructure Management And Security Services

अगर मैं Happiest Minds Share Price Target 2024 in Hindi की बात करूं तो वर्ष 2024 भी काफी अच्छा जा सकता है। 2024 का इसका पहला टारगेट 1050 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 1100 रुपए होने की उम्मीदें है। 

Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 3026, 2030

Happiest Minds Share Price Target 2025 in Hindi

कंपनी को Digital Infrastructure से 43.7%, Software As A Service से 23.6%, Security Solutions से 7.6%, Internet of Things से 9.3% और Artificial Intelligence वो Analytics से 12.1% का रेवेन्यू आता है। 

अगर इसे एक साथ जोड़ दिया जाए तो कंपनी को अपने डिजिटल सर्विसे से ही कुल 96.2 प्रतिशत का रेवेन्यू हासिल हो जाता है। कंपनी का बिज़नस पूरे तरीके से सभी कैटेगरी में डिजिटल सेवा से ही जुड़ा हुआ है, इसी कारण विशेषज्ञों का कहना है की आनेवाले कुछ वर्षों में

काफी बड़ी ग्रोथ कंपनी के बिजनेस और शेयर प्राइस में दिखाई दे सकती है। लगभग अपने हर बिज़नस सेगमेंट में Happiest Mind धीरे धीरे करके शेयर बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाते रहा है। जानकारी के लिए बता दूं कि 

IT Service Provide करने वाली कंपनी के रूप में यह कम्पनी भारत की लीडिंग कंपनियों में चौथे नंबर पर आता है। अगर मैं Happiest Minds Share Price Target 2025 in Hindi की बात करूं तो 2025 में इसका पहला टारगेट 1230 रुपए और दूसरा टारगेट 1380 रुपए होने की उम्मीद है। 

ReAd Also: Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Happiest Minds Share Price Target 2026 in Hindi

फिलहाल कंपनी ने भविष्य को नजर रखते हुए Artificial Intelligence (AI), Machine Learning और Robotic जैसे अन्य डिमांडिंग तकनीकियों पर जोरो शोरो से काम करना शुरू कर दिया है। इसे देखकर यह साफ पता चलता है की यह अपने भविष्य को लेकर कितना सीरियस है। 

कंपनी जितनी तेज गति से अपना विस्तार करेगी और अपने तकनीकियों को अपडेट करते जायेगी, उतने ही तेज गति से आपको इसके बिज़नस में भी वृद्धि नजर आएगा। यदि आप OTT Platforms का इस्तेमाल करते है तो आपको यह जानकारी खुशी होगी की, 

Profitmart Securities के शोधकर्ता अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक, Happiest Minds Technologies का OTT Platforms में भी काफी मजबूत बिजनेस मॉडल सेटअप है। कंपनी के पास खुद के बहुत ही अधिक ग्राहक भी मौजूद है जिनमे अमेजन और नेटफ्लिक्स प्रमुख है।

अगर मैं Happiest Minds Share Price Target 2026 in Hindi की बात करूं तो 2026 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 1500 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 1650 रुपए। 

ReAd Also: Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Happiest Minds Share Price Target 2030 in Hindi

अब बात आती है 2030 की, 2030 उन निवेशकों के लिए है जो लम्बे समय के लिए निवेश करने हेतु कोई अच्छी कम्पनी की तलाश कर रहे है। अगर आप भी उन्हीं में से है तो आपको Happiest Minds के बारे में एक बार विचार जरूर करना चाहिए।

क्योंकि यह कंपनी काफी अच्छी है, इसका भविष्य भी काफी बेहतर है। हमारे Analysis (विश्लेषण) के मुताबिक 2030 तक कंपनी बहुत ही अच्छा बिजनेस कर चुकी होगी और इसकी शेयर प्राइस भी काफी बढ़ गई होगी। ऐसा मैने कम्पनी के वर्तमान स्थिति और इसके बिजनेस को देखते हुए कहा है।

लेकिन अब 2030 तक निवेश करना है या नहीं हो आपके ऊपर निर्भर करता है लेकिन इतना तो तय है की यह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न जरूर देगी। मैने आपको पोस्ट के शुरुआत में ही बताया था की इसका मार्केट कैप काफी अधिक है, इसका कुल मार्केट कैप ₹14,306.22 है।

अगर मैं Happiest Minds Share Price Target 2030 in Hindi की बात करूं तो 2030 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 2300 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता 2550 रुपए के आसपास। इससे ज्यादा भी हो सकता है, लेकिन यह पूर्ण रूप से कंपनी के ऊपर ही निर्भर है। 

ReAd Also: Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Hindi

YearTarget 1Target 2
2023₹910₹970
2024₹1050₹1100
2025₹1230₹1380
2026₹1500₹1650
2030₹2300₹2550

Happiest Minds में रिश्क कितना है

बात किया जाते Happiest Minds में रिस्क की, तो इस कम्पनी का सबसे बड़ा रिश्क यही है की पहले से ही इसके कंपेटिसन में काफी ज्यादा पॉपुलर और बड़ी बड़ी कंपनियां मौजूद है जैस की Infosys और TCS इत्यादि जैसी कंपनियां। 

मुझे नहीं लगता की आपको TCS या Infosys इन दोनों कंपनीयों के बारे में बताने की जरूरी होगी। आप पहले से ही एक कंपनियों के बार में जानते होंगे क्योंकि ये काफी इंडिया के पॉपुलर कंपनियों में से एक है। Happiest Minds की ग्रोथ भले ही काफी बढ़िया तरीके से हो रहा हो, लेकिन इसमें थोड़ा रिस्क भी नजर आता है।

पहले रिश्क के बारे में मैने आपको बता दिया लेकिन इसका दूसरा रिश्क यह है को कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन तो बढ़िया है परंतु इसके सेल्स में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, जो की इसके लिए किसी भी प्रकार से एक अच्छा सिग्नल नहीं माना जायेगा। 

अगर कंपनी के प्रोडक्ट सेल नहीं होंगे तो कम्पनी अपने निवेशकों को खुश नहीं कर सकेगी लेकिन अगर इसे बिजनेस में लंबे समय के लिए अच्छी खासी ग्रोथ होती है, तो इसके Sells में भी बढ़ोतरी होने की संभावनाएं है। 

Happiest Minds का भविष्य कैसा है

अगर हम बात करें Happiest Minds का भविष्य कैसा है की तो कंपनी तो काफी बढ़िया है और इसका बिजनेस मैनेजमेंट भी काफी बढ़िया है, आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो सकते हैं। इसने पिछले 5 सालों में काफी अच्छा रिटर्न दिया है 

और इसका बिजनेस पहले के मुकाबले काफी अधिक विस्तार कर चुका है जिसके चलते एक्सपर्ट्स का भी कहना है की इसमें निवेश करना तो बनता ही है। वर्तमान में जो आंकड़े हमारे पास मौजूद है उनके मुताबिक़ IT Sector में यह कंपनी काफी लोकप्रिय है।

इन आंकड़ों के हिसाब से हम ऐसा कह सकते है की फ्यूचर में Happiest Minds के शेयर प्राइस काफी ऊंचे जा सकते हैं और रिटर्न भी तगड़ा दे सकते है। कम्पनी की भविष्य में भी चलने की काफी गुंजाइश है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Happiest Minds में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 

FAQs:

1. क्या Happiest Minds फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकता है?

जी बिलकुल! कम्पनी काफी अच्छी है, फ्यूचर में ग्रोथ होने की काफी उम्मीदें है। यह फ्यूचर में जरूर अच्छा रिटर्न देगी।

2. Happiest Minds कौनसे Sector की कंपनी है?

Happiest Minds IT Software सेक्टर की कम्पनी है।

3. Happiest Minds के Shares मुझे कब खरीदना चाहिए?

Happiest Minds का Share आपको तब खरीदना चाहिए जब आप Long Term के लिए कोई कम्पनी ढूंढ रहे हो और Happiest Minds का Share Price में उस वक्त उतार रहना चाहिए।

Conclusion (Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030)

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हू की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख जरूर पसंद आया होगा। साथ ही काफी कुछ नया जानने को भी मिला होगा। 

वैसे तो दोस्तों Market में IT Sector के और भी कई कंपनियां है लेकिन Happiest Minds भी किसी से कम नहीं है। TCS और Infosys जैसे बड़ी कंपनियों के होते हुए भी यह काफी अच्छा बिजनेस करती है। कंपनी फंडामेंटली काफी अच्छी नजर आ रही है।

अब इसमें निवेश करना है या नहीं करना है वो आपके ऊपर निर्भर करता है। आखिर में दोस्तों मैं आपसे कहूंगा की अगर आपके मन में Happiest Minds  से संबंधित कोई सवाल या फिर डाउट हो तो कॉमेंट के माध्यम से हमसे जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

साथ ही इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें, ताकि अन्य लोग जो अच्छी कंपनी की तलाश कर रहे है निवेश करने के लिए उन्हें भी इस बारे में पता चल सके। आखिर में एक विनती यह भी है की इस लेख को रेटिंग देना न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

3/5 - (3 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top