HCL Infosystems Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 खरीदें या नहीं

Hello दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पर। आज मैं आपको बताऊंगा HCL Infosystems Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। यदि आपको भी इस कम्पनी का विश्लेषण चाहिए तो कृपया पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

दोस्तों, यह एक छोटी कम्पनी है, जिसका शेयर प्राइस फिलहाल 15 रुपए से भी कम है। यानी की यह एक Penny Stock है, पहले ही बता दूं की Penny Stocks में काफी रिश्क होता है। इसलिए इनमें सोच समझकर ही निवेश करना सही होता है। तो चलिए दोस्तों, अब बिना देरी किए इस बारे में जानते हैं। 

HCL Infosystems Details In Hindi

Basically दोस्तों, HCL Infosystems कम्पनी की स्थापना 1986 में हुई थी। यह कम्पनी कंप्यूटर हार्डवेयर क्षेत्र की कम्पनी है। वहीं इसका कुल मार्केट कैप 500 करोड़ रुपए से भी कम है। रही बात इसके कर्जे की, तो कम्पनी के ऊपर 414.03 करोड़ रुपए का कर्जा है। 

हांलकी अन्य कम्पनियों की तुलना में यह कर्ज काफी कम है लेकिन अगर इस कम्पनी के मार्केट वैल्यू और हालत को देखें तो उस हिसाब से कर्ज काफी ज्यादा नजर आता है। क्योंकि कम्पनी अभी अपना कुछ खास विस्तार नहीं कर सकी है, वहीं इसके सेक्टर में भी काफी प्रतियोगी कंपनियां मौजूद है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

HCL Infosystems Share Price Target 2023 in Hindi

HCL Infosystems का सबसे खास बात यही है की इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग अधिक है। कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.89% और पब्लिक की होल्डिंग 36.89% है। इसके अलावा जो होल्डिंग बचा है वो Fll और Dll की पास मौजूद है। 

कम्पनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में भी कोई खास वृद्धि नहीं दिखी है। यानी किस इसका भविष्य अंधकार में नजर आता है। हांलकी यह जिस सेगमेंट में कार्य करती है उस सेगमेंट में अभी फ्यूचर ग्रोथ के काफी अधिक चांसेस है। मगर कम्पनी का मैनेजमेंट कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। 

ऐसे में अगर हम HCL Infosystems Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 15 रुपए और दूसरा टारगेट 18 रुपए तक जा सकता है। 2023 के आखिर तक इससे अधिक टारगेट की उम्मीद नहीं है।

Read Also: Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

HCL Infosystems Share Price Target 2024 in Hindi 

एचसीएल इन्फोसिस्टम्स के Product Portfolio में इसके ग्राहकों की सूचना प्रौद्योगिकी जरूरतों के पूरे स्पेक्ट्रम को मौजूद है। कंपनी पीओएस, कियोस्क और ग्राहक सेवा काउंटर जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है।  HCL Infosystems अपने अलग अलग वितरण चैनलों के अलावा भंडारण और 

आपूर्ति श्रृंखला सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से डिजिटल स्वास्थ्य उत्पादों और समाधानों की एक व्यापक सूची प्रदान करता है। बता दूं की प्रोजेक्टर, प्लाज्मा, विजुअल प्रेजेंटर और इंटरैक्टिव प्रेजेंटेशन सिस्टम जैसे प्रोडक्ट्स के लिए तोशिबा, इनफोकस, डुप्लो आदि उद्योग के नेताओं के साथ इसने हाथ मिलाया हुआ है।

ऐसे में HCL Infosystems Share Price Target 2024 in Hindi की बात करूं तो 2024 में भी यह कम्पनी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायेगी लगता है। अगर HCL Infosystems Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 में इसकी कीमत 20 रुपए से 25 रुपए तक जा सकती है।

Read Also: Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

HCL Infosystems Share Price Target 2025 in Hindi

HCL Infosystems के पास कई प्रकार के प्रोडक्ट और सेवाएं मौजूद हैं जैसे IT प्रोडक्ट समाधान और संबंधित सेवाएं, जिनमें सर्वर, इमेज, पीसी, आवाज और वीडियो समाधान, नेटवर्क उत्पाद, टीवी और एफएम स्ट्रीमिंग समाधान, संचार समाधान, सिस्टम एकीकरण, आईसीटी और प्रशिक्षण शामिल हैं।  

कंपनी का Intel, AMD, Microsoft, NVIDIA, SAP, Scansoft, Bull, Toshiba, Nokia, Sun Microsystems, Citrix, CISCO, Ericsson, SCO, EMC, Veritas, Red Hat, Oracle, Computer Associates जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ अच्छा संबंध भी है।

बता दूं की कम्पनी के भारत में कुल 4 हार्डवेयर कारखाने हैं, जिनमें से दो पांडिचेरी में, एक चेन्नई में और एक उत्तरांचल में स्थित है। अगर हम HCL Infosystems Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 28 रुपए और दूसरा टारगेट 35 रुपए होने की संभावनाएं हैं।

Read Also: Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

HCL Infosystems Share Price Target 2030 in Hindi

कम्पनी वॉयस डिलीवरी, वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग, ऑडियो कॉन्फ़्रेंसिंग और व्यावसाय में लगने वाले जरूरी चीजों के आधार पर प्रसारण समाधानों में बड़ी बड़ी कम्पनियों के साथ सहयोग करने का काम करता है। वहीं अगर हम इस कम्पनी को लंबे समय के लिए देखें तो हां, ये अच्छा कमल दिखा सकता है।

मगर कम्पनी को निर्माण हुए काफी साल हो चुके है और इसने अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखाया है, जिसे देख इससे उम्मीद काफी कम है की यह फ्यूचर में कुछ खास प्रदर्शन कर सके। हर कम्पनी अपने मैनेजमेंट को सुधार लेती है तो इसमें अच्छी ग्रोथ नजर आ सकती है। 

ऐसे में अगर हम HCL Infosystems Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 में इसका पहला टारगेट ₹70 और दूसरा टारगेट ₹90 के आसपास नजर आ सकता है। लेकिन अगर 2030 तक कम्पनी अच्छा खासा व्यापार कर लेती है हो प्राइस 90 रूपये से भी अधिक हो सकता है। 

Read Also: Finolex Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

HCL Infosystems Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹15₹18
2024₹20₹25
2025₹28₹35
2030₹70₹90

HCL Infosystems का भविष्य कैसा है? 

कम्पनी प्रोडक्ट भी ठीक ठाक बनाती है, हंलाकी अभी के हिसाब से कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स में थोड़ा बहुत सुधार करने की जरूरत हैं एचसीएल इंफोसिस्टम्स को छोटी निर्माण कंपनियों के साथ काम करने की भी जरूरत है ताकि वे अपने उत्पादों को लाइसेंस प्राप्त करने की कोशिश कर सकें जो अंततः 

कम्पनी को आने वाले वर्षों में और अधिक ग्राहक हासिल करने में मदद करेगा और उन्हें अधिक व्यवसाय करने और पैसा बनाने में मदद करेगा। 

HCL Infosystems में रिश्क कितना है?

एचसीएल इन्फोसिस्टम्स जिस सेगमेंट में काम करती है उसमें अधिक पैसा और स्थान खर्च करने के लिए अपने क्षेत्र में छोटी कंपनियों में निवेश करने की आवश्यकता है, जिससे वे अपने क्षेत्र में खुद को एक बड़ा ढांचा दे सकें। लेकिन इसमें काफी अधिक धन राशि की जरूरत होती है,

जिसे कम्पनी को समय समय पर इन्वेस्टमेंट करना होगा। अगर कम्पनी ऐसा नहीं कर पाती तो कम्पनी के ग्रोथ में इसका असर देखने को मिल सकता है।  एचसीएल इन्फोसिस्टम्स अपने ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के साथ भी काम करने का प्रयास कर रही है। 

अगर कम्पनी अपने व्यवसाय को जल्द से जल्द बड़ा नहीं मार पति है, तो इसका बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि मार्केट में पहले से ही कई कंपनियां मौजूद है। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए HCL Infosystems में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs: 

1. 1. क्या एचसीएल इंफोसिस्टम्स खरीदने के लिए एक अच्छा शेयर है?

एचसीएल इंफोसिस्टम्स खरीदने के लिए उतना ज्यादा अच्छा नहीं है। कम्पनी से अधिक रिटर्न की उम्मीद नहीं की जा सकती, अगर आप जोरदार रिटर्न चाहिए तो यह एक अच्छी खरीद नहीं है।

2. क्या HCL Infosystems कर्ज मुक्त कम्पनी है?

जी नहीं! HCL Infosystems कोई कर्ज मुक्त कम्पनी नहीं है। इसके ऊपर 400 करोड़ से अधिक का कर्जा हैं।

Conclusion (HCL Infosystems Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi) 

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने HCL Infosystems Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में जाना। उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अब आप चाहें तो इसमें निवेश कर भी सकते है और नहीं भी। 

सब आपके ही हाथों में है। मैने सिर्फ कम्पनी का विश्लेषण किया है। आप जो भी करें एक बार सलाह जरूर लें और अपने रिश्क में ही करें। अगर आपके मन में इस कम्पनी या शेयर बाजार से संबंधित कोई डाउट या प्रश्न है तो कृपया कॉमेंट करके जरूर बताएं।

साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जरूर जुड़े और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग देना तो भूलकर भी न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

Rate this post

Leave a Comment