Stock: HDFC Bank के और से जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों की घोषणा अब कर दी गई है। इसी दौरान बैंक ने शेयरहोल्डर्स को तगड़ा Dividend देना का भी एलान किया है। Bank की तरस से 19 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा। HDFC Bank ने इससे लगभग एक वर्ष पहले मई 2022 में फाइनल डिविडेंड 15.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दिया था।
वहीं, जून 2021 में भी इसने अच्छा खासा डिविडेंड दिया था, उस वक्त 6.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बैंक की तरफ से इश्यू किया गया था। वर्ष 2019 में बैंक के बोर्ड ने भी एक शेयर को दो शायरों में विभाजन करने की मंजूरी दे दी थी।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
इस दिन मिलेगा शेयरधारकों को Dividend
HDFC बैंक ने 16 मई की तारीख को डिविडेंड के लिए तय किया है। इसका मतलब साफ है कि अगर आपको HDFC Bank से अच्छा खासा डिविडेंड चाहिए तो रिकॉर्ड डेट के दिन आपके डीमैट खाते में इस बैंक के शेयर्स अवश्य होने चाहिए।
HDFC बैंक के स्टॉक का प्रदर्शन
गुरुवार का दिन यानी इस हफ्ते का आखिरी कारोबार वर्ष था। इसके बाद शुक्रवार को बाजार का कारोबार अम्बेडकर जयंती के चलते बंद रहा। गुरुवार को इसके शेयर प्राइस में करीब आधा फीसदी बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 1692 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कम्पनी तो काफी अच्छी है,तभी बाजार की सुस्ती के बीच भी इसके शेयर का मार्केट में काफी दमदार प्रदर्शन जारी रहा है।
Read Also: HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
एक महीने में इसके शेयर में लगभग 7 फीसदी की काफी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। तीन माह में 6 फीसदी और एक साल में इसके भाव में 16 फीसदी तक की काफी अच्छी तेजी आई है।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए HDFC Bank में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
Total companies ke results ki date post kare please
Krta hu