HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi

तो दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको बताऊंगा HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में। अगर आपको भी HDFC Bank के बारे मे जानना है, तो कृपया इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

दोस्तों शेयर बाजार सभी के लिए खुला हुआ है परंतु यहां से हर कोई पैसे नहीं कमा सकता। अब आप सोच रहे होंगे की “हां केवल 18 से कम उम्र वाले ही शेयर बाजार से पैसे नहीं कमा सकते” लेकिन मैं इनकी बात नहीं कर रहा हूं।

मैं बात कर रहा हूं उन लोगों की जिनकी उम्र 18 से अधिक तो है परंतु वो सही ढंग से किसी भी कम्पनी का विश्लेषण नहीं करते। किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले अच्छे से उस कम्पनी का विश्लेषण किया जाता है, उसके बाद ही उसमें निवेश किया जाता है।

आज मैं HDFC Bank का अच्छे से विश्लेषण करूंगा, ताकि आपको समझ आ सके की यह कम्पनी/बैंक वास्तविक में कैसी है? और क्या इसमें निवेश करना सही है या गलत? तो चलिए दोस्तों अब जानेंगे

HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में लेकिन उससे पहले मैं आपको बताऊंगा इस कंपनी से संबंधित कुछ चीजों के बारे में। तो चलिए अब शुरू करते हैं……

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

HDFC Bank Company Details in Hindi

HDFC Bank शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक कितना हो सकता है? इसके बारे में जानने से पहले इस बैंक के बारे में कुछ बेसिक चीजें जान लेते हैं। ताकि इसके बिजनेस को समझने में आपको आसानी हो। 

Basically दोस्तो, यह एक Indian Bank है। HDFC Bank भारत के सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में आता है। इसका शाखा भारत के सभी राज्यों में स्थित है, यानी की बैंक की पहुंच लगभग पूरे भारत में है। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र, मुंबई में स्थित है।

अगर इसकी शुरुआत की बात करे तो इसकी शुरुआत आज से कई वर्ष पहले वर्ष 1994 में ही हो गई थी। बैंक के नजर से देखने तो यह काफी अच्छी बैंक है लेकिन इसमें जिन लोगों ने निवेश किया है, उन्हें भी इसके काफी तगड़ा रिटर्न दिया है। 

वर्तमान में इसके शेयर प्राइस अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। लगभग 5 सालों की बात करें तो पिछले 5 सालों में HDFC Bank के Share Price में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। रही बात इसकी इनकम की तो इसकी इनकम ₹138,073 से अधिक है। 

HDFC Bank Share Price Target 2024 in Hindi

दोस्तो, HDFC Bank हमेशा Yes Bank की तरह ही चर्चित रहा है। यह हमेशा निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है, इसने आपका भी ध्यान अपनी ओर खींचा है इसलिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहे है। 2021 में इस बैंक के लिए काफी अच्छा गया क्योंकि

2021 में काफी अधिक निवेशकों ने इसमें पैसे लगाए थे। जिसके बाद इन्होंने काफी अच्छा मुनाफा भी कमाया। लेकिन इनमें से कई लोगों ने अभी तक इसके शेयर्स को होल्ड करके रखा है, ताकि उन्हें लंबे समय में अच्छा खासा रिटर्न मिल सके। 

आप चाहे तो आप भी इसके कुछ शेयर खरीदकर लंबे समय के लिए होल्ड करके रख सकते हैं। HDfC Bank के कस्टमर्स की संख्या में दिन ब दिन वृद्धि होते जा रही है। अगर मैं अपनी बात करूं तो मेरा और मेरे घर में 3 और लोगों का अकाउंट इसी Bank में खुला हुआ है। 

अगर मैं HDFC Bank Share Price Target 2024 in Hindi की बात करूं, तो 2024 में यह काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है। इसका 2023 का पहला टारगेट हो सकता है ₹1,500 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है ₹1,580 रुपए के आसपास।

Read Also: Happiest Minds Share Price Target 2023, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

HDFC Bank Share Price Target 2025 in Hindi

कोरोना महामारी के चलते इसके शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत गिरावट आई थी, लेकिन अब कोरोना को गए काफी दिन हो चुके है और इसके शेयर प्राइस में भी काफी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है।

साथ ही इसके रेवेन्यू में हर वर्ष काफी अच्छा उछाल आता है, यानी की इसका रेवेन्यू लगातार बढ़ते जा रहा है। हालाकि, इसमें बीते 6 महीनों में 11.69 प्रतिशत का गिरावट आई है। काफी सारे एक्सपर्ट्स का भी यही कहना है की “HDFC Bank भविष्य में मालामाल जरूर करेगी, इसके शेयर को हमें होल्ड करके रखना चाहिए।”

अभी यह बैंक भारत के रूरल (ग्रामीण) इलाकों में भी अपनी पहुंच बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

अगर हम HDFC Bank Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 भी इसके लिए काफी अच्छा जा सकता है। 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है ₹1,620 हो सकता है और इसका दूसरा टारगेट ₹1,700 रुपए होने की उम्मीदें है।

Read Also: 1990 में कितने रुपए थे MRF कम्पनी के शेयर प्राइस? 

HDFC Bank Share Price Target 2026 in Hindi

एक्सपर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2026 लगभग सभी स्टॉक्स के लिए अच्छा साल हो सकता है। HDFC Bank अपने बिजनेस को काफी अच्छे तरीके से और तेजी से पूरे देश में फैला रहा है। फिलहाल यह भारत का सबसे बड़ा बैंक बन चुका है,

और इसी कारण लोगो का इस बैंक के प्रति विश्वास काफी बढ़ रहा है। इसमें ग्राहक भी काफी तेजी से जुड़ते जा रहे है। इसी का लाभ लेते हुए बैंक भी अपने ग्राहकों के हित के लिए समय-समय पर अच्छी अच्छी सेवाएं उन्हें प्रोवाइड करता है। 

जिनमें से Credit Card, Insurance जैसे सेवाएं मुख्य रूप से पुरे मार्केट पर कब्ज़ा करते हुए नजर आ रहा हैं। आपको तो मालूम ही होगा की किसी देश के विकास में वहां के बैंको का भी काफी बड़ा हाथ रहता है। इसलिए बैंक प्रणाली का मजबूत होना काफी जरूरी है। 

अगर हम HDFC Bank Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें, तो 2026 का इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट हो सकता है ₹1,800 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है ₹1,880 रुपए के आसपास। 

Read Also: Ambuja Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

HDFC Bank Share Price Target 2027 in Hindi

याही बैंक नए नए तकनीकियों का भी यूज करते रहता है, जिसके चलते इसका तरल कोश लगातार बढ़ता जा रहे है। HDFC Bank के अधिकतर कस्टमर्स डिजिटल रूप से बैंक से जुड़े हुए है और इसका काफी ज्यादा फायदा बैंक को होता है। 

और हो न हो इसी के चलते इसका अर्थित स्थित काफी मजबूत है। तकनीकी आंकड़ों के हिसाब से बैंक भविष्य में जबरदस्त रिटर्न दे सकती है। आपको तो मालूम ही होगा की इंडिया में प्राइवेट बैंक का चलन काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। 

ऐसे में HDFC Bank को भी इसका काफी फायदा हो रहा है क्योंकि अन्य बैंकों की तुलना में यह अच्छा सर्विस ग्राहकों को प्रोवाइड करती है वैसे यह भी एक प्राइवेट बैंक ही है। साथ ही बैंक खुद लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है की, जल्द से जल्द वे इसके साथ जुडें।

बैंक समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए नई पोलिसिस भी लांच करता रहा है। जीवन बीमा से लेकर, वाहन बीमा इत्यादि में यह अपने कस्टमर को अच्छे सर्विस प्रधान करता है। अगर मैं HDFC Bank Share Price Target 2027 in Hindi की बता जरूर तो,

2027 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 2,000 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 2,090 रुपए। 

Read Also: Himadri Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

HDFC Bank Share Price Target 2030 in Hindi

अब बात आती है 2030 की, 2030 उन इन्वेस्टर्स के लिए है जो लंबे समय के लिए किसी कंपनी की तलाश कर रहे है निवेश करने के लिए। आप भी उन्हीं में से हो तो आप HDFC Bank में निवेश कर सकते हैं। यहां से आपको काफी तगड़ा रिटर्न 2030 तक मिल जायेगा। 

HDFC Bank शुरुआत से ही अपने कस्टमर्स की सुनता हुए दिखाई दे रहा है और उनकी समस्याओं को भी काफी अच्छे से सॉल्व कर देता हैं, चाहे वो डिजिटल रूप से हो या ऑफलाइन। यह हर जगह से और हर प्रकार से अपने आप को समय के अनुसार ढालने में सक्षम है। 

HDFC Bank ने एक कदम उठाया है अपने बिज़नस को बड़ा करने के लिए, वे अब ज्यादा ब्याज के चक्कर में डूबते हुवे Company में बिल्कुल भी ज्यादा लोन नहीं देते। बैंक केवल उन्ही कंपनीयों को ज्यादा से ज्यादा लोन देता है, जिसका पदर्शन अच्छा खास नजर आ रहा हो। 

जिसके कारण बैंक के NPA बहुत ही कम देखने को मिलता हैं, जो अच्छा ही है। अगर हम HDFC Bank Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 तक यह हमे मालामाल करने का दम रखती है। 2030 का इसका पहला टारगेट ₹3,100 और दूसरा टारगेट ₹3,300.

Read Also : Lloyd Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

Year1st Target 2nd Target
2024₹1500₹1580
2025₹1620₹1700
2026₹1800₹1880
2027₹2000₹2090
2030₹3100₹3300

HDFC Bank में रिश्क कितना है?

NPA में बढ़ोतरी सभी बैंकों के लिए एक खतरे का सिग्नेचर माना जाता है। HDFC Bank का NPO काफी कम है जिसके चलते इसमें रिस्क भी काफी कम दिखाई देता है। अगर इसके मैनेजमेंट में घुस कर देखा जाए तो, यह केवल उन्हीं कंपनियों को कर्ज (Loan) देता है

जिसका पेमेंट डिफॉल्ट करने के चांसेस अधिक होते है, जो की अच्छी बात बिल्कुल नहीं है। इससे बैंक के प्रदर्शन पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इसलिए आप जब भी किसी बैंक में निवेश कर रहे हो तो आपको यह जरूर देखना चाहिए की वह बैंक अपने लोन का विभाजन कैसे करती है?

HDFC Bank का भविष्य कैसा है?

जैसा की मैने आपको उपर ही बताया की किसी भी देश के विकास में वहां से बैंकों का भी काफी योगदान रहता है। क्योंकि किसी भी देश को अगर विकास की राह पर चलना है तो उसे सबसे पहले बैंकिंग सेक्टर पर ध्यान देना चाहिए और इसे मजबूत बनाना चाहिए।

HDFC Bank देश का सबसे बड़ा बैंक होने के कारण इसके ऊपर काफी अधिक भरोसा भी किया जा रहा है जो आगे बरकरार रहेगा। ऐसे में ग्राहक ही एक वजह बनेंगे बैंक के आगे बढ़ने का और अपने बिजनेस का विस्तार करने का। 

साथ ही इसका मैनेजमेंट अच्छा है ही ऐसे में इसका भविष्य काफी Bright नजर आ रहा हैं। Bank अपने भविष्य को देखते हुए नई टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रहा है। जिसके वजह से ऐसा कहना गलत नहीं होगा की भविष्य में यह जबरदस्त रिटर्न देगा।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए HDFC Bank में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. क्या HDFC Bank भविष्य में हमें मालामाल कर सकती है?

जी बिलकुल! बैंक काफी अच्छा ग्रो कर रही है और भविष्य में इसके काफी चांसेस है की यह अपने निवेशकों को मालामाल कर दे।

2. HDFC Bank का मालिक कौन है?

HDFC Bank एक कंपनी जिसका नाम Housing Development Finance Corporation है, उसकी पैरेंट कम्पनी है।

3. क्या मैं HDFC Bank में शॉर्ट टर्म में भी अच्छा रिटर्न दे सकती है?

जी बिलकुल! यह बैंक काफी तेज गति से ग्रो कर रही है जिसके चलते ऐसा कहा जा सकता है की यह शॉर्ट टर्म में भी अच्छा रिटर्न देगी।

Conclusion: (HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं आपको यह लेख अच्छी लगी होगी और काफी कुछ नया इससे सीखने को भी मिला होगा। 

मैने इस लेख में आपको HDFC Bank के बार में सभी चीजें बताने का प्रयास किया हैं लेकिन इस बाजूद अगर मेरे से कुछ छूट गया हो तो उसके लिए माफी चाहूंगा भाइयों। अगर आपके मन में कोई और सवाल या डाउट हो इस बैंक के लेकर तो,

आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे। आखिर में मैं आपसे बस यही कहूंगा की इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूलें और इस लेख को रेटिंग भी दें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

1/5 - (1 vote)

About The Author

2 thoughts on “HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई”

  1. HDFC bank ka a analysis ठीक है ।
    यूनियन बैंक आफ इन्डिया का analysis Post karo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top