Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi मिलेगा अच्छा रिटर्न

हेलो दोस्तों, आज मैं आपको बताने वाला हूं भारत की जानी मानी कंपनी Himadri के बारे में। इस लेख में मैं आपको Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से बताऊंगा। 

इस कंपनी से रिटेल निवेशकों को काफी ज्यादा उम्मीद है, उन्हे उम्मीद क्यों है और यह भविष्य में अपने इन्वेस्टर्स को कितना कमाल दिखा पाएगी इसके बारे में आज मैं आपको बताऊंगा। यानी की आपको इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ना है। 

Himadri एक केमिकल सेक्टर की कम्पनी है। जिसका बिजनेस मॉडल भी अच्छा है, जिसके चलते रिटेल निवेशकों ने इस पर नजर बना कर रखा है। तो चलिए दोस्तों अब इसका पूरा विश्लेषण करते है और जानते है की भविष्य में Himadri Share Price Target कितना होगा। 

लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी दे देता हूं ताकि आपको आसानी हो सके इसके बिजनेस मॉडल को समझने में। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

(HSCL) Himadri Company Details In Hindi

Himadri, Chemical Sector की कंपनी है। Himadri को HSCL के नाम से भी जाना जाता है। विश्व स्तर HSCL कुछ पूरी तरह से एकीकृत विशेषता कार्बन कंपनियों में से एक है जो सबसे बहुमुखी पदार्थों में से एक कार्बन के अपने गहन ज्ञान का लाभ उठा रही है।

इन वर्षों में, अपने मुख्य उत्पादों और मूल्यवर्धित उप-उत्पादों के साथ, कंपनी ने खुद को कार्बन सेगमेंट में दुनिया की सबसे व्यापक मूल्य श्रृंखलाओं में से एक के रूप में स्थापित किया है। 

कंपनी का कहना है की “ग्राहकों की सफलता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमें अनुसंधान एवं विकास पर जोर देते हुए और संसाधनों के अधिकतम उपयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए लगातार नवीन उत्पादों को विकसित करने के लिए प्रेरित करती है। हमारी आकांक्षा एक बेजोड़ उत्पाद पोर्टफोलियो, अत्याधुनिक अनुसंधान और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी क्षमताओं के बल पर दुनिया में अग्रणी विशेषता कार्बन रसायन समूह के रूप में उभरने की है।”

HSCL का फूल फॉर्म होता है – Himadri Speciality Chemical Ltd. 

Himadri Share Price Target 2023 in Hindi

दोस्तों आपने जाना Himadri Ltd. क्या है और क्या बिजनेस करती है, अब बारी है यह जानने की, की Himadri 2023 के अंत तक कितना रिटर्न दे सकती है। Basically दोस्तों, कंपनी अपने बिजनेस को लगते बढ़ा रही है। 

और आपको यह तो मालूम ही होगा की भविष्य में इलेक्ट्रिक वहानें कितना अधिक चलने वाली है, ऐसे में इस कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाले चेमेकिल पर काम करना शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक वाहनों में Lithium ion battery बनाने के लिए एक खास तरह का केमिकल लगता है।

जिसके उपर Himadri काम कर रही है। जिस देखते हुए कहा जा सकता है की यह long term में अच्छा खासा रिटर्न देगी। रही बात 2023 की तो 2023 के आखिर तक इसकी कीमत 115 रुपए से 125 रुपए के आसपास जा सकती है।

Read Also: Paras Defence Share Price Target 2023 से 2030 तक

Himadri Share Price Target 2024 in Hindi

ऐसा नहीं है की इसके बिजनेस में हमें लगातार वृद्धि दिखने को मिले, Himadri के बिज़नस को लंबे समय के हिसान से देखे तो इसमें गिरावट का माहौल ही आपको देखने को मिलेगा। लेकिन कंपनी समय समय पर अपने निवेशकों को खुस भी कर रही है।

अभी कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी की HSCL जल्द ही किसी एलेट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने वाली है। अगर आने वाले दिनों में यह खबर सच साबित होती है, तो इसके बिजनेस में बहुत ही अधिक उछाल देखने को मिलेगा। 

Himadri Share Price Target 2024 की बात करें तो इस वर्ष भी इससे उम्मीद लगा सकते हैं। 2024 में इसका पहला टारगेट 135 रुपए और दूसरा टारगेट 150 रुपए तक जा सकती है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है की इसकी कीमत 2024 में ही 155 रुपए से पार चली जायेगी। 

Read Also: Motherson Sumi Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Himadri Share Price Target 2025 in Hindi

India में Himadri Speciality Chemical Ltd. का नाम केमिकल सेक्टर की कंपनियों में एक लीडिंग कंपनी के रूप में दिखाई पड़ता है। कंपनी केमिकल से संबंधित काफी सारे प्रोडक्ट बनाती है जैसे की- Lithium ion battery, Plastic, Tyres इत्यादि। 

इन सभी प्रोडक्ट में डील करने वाली लगभग सभी कंपनियां हमें HSCL के Costmer के रूप में दिखाई देता हैं, जो की इस कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छी बात है। 

कंपनी का बिजनेस पोर्टफोलियो भी काफी ज्यादा diversify है, जिसके चलते भविष्य में इससे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। यदि हम बात करें 2025 की, तो 2025 में भी यह हमें अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है। 2025 में इसका प्रथम टारगेट 200 रुपए और दूसरा टारगेट 220 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है। 

Read Also: Yamini Investment Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Himadri Share Price Target 2026 in Hindi

आनेवाले दिनों में HSCL जैसे जैसे अपने diversify बिज़नस के बदौलत ज्यादा से ज्यादा शेयर मार्केट पर कब्ज़ा करते नजर आएगी, वैसे वैसे ही आपको Himadri के बिज़नस में जबरदस्त उछाल यानी ग्रोथ देखने को मिल सकता है।

Himadri भारत में Lithium ion बैटरी में लगनेवाले कच्चा माल को बड़ी मात्रा में बनानेवाली एकमात्र कंपनी के रूप में देखने को मिलता हैं। भारत में जिस तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां, स्मार्टफोन, लैपटॉप इत्यादि इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है, 

उसी को देखते हुए ऐसा कह सकते हैं कि, आने वाले कुछ वर्षों में इलेट्रिक प्रोडक्ट Lithium ion battery की डिमांड भी बढ़ेगी। 2026 तक भी यह हमें अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है। विश्लेषण के हिसाब से 2026 के आखिर तक इसका पहला टारगेट हो सकता है 240 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 280 रुपए, जो की काफी हद तक लाजमी भी है।

Read Also: Best Multibagger Penny Stocks For 2025

Himadri Share Price Target 2030 in Hindi

केमिकल इंडस्ट्री में Research और Development काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोई भी कंपनी को मार्केट में लंबे समय तक बने रहना चाहती है, तो उसे अपने प्रोडक्ट्स ने नए नए innovation करते रहना पड़ेगा। 

Himadri भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए समय समय पर Research और Development के हिसाब से काफी बड़े बड़े innovation करते हुए दिखाई पड़ता है। इससे कंपनी के बिजनेस में काफी बदलाव होता है, जिससे इसके customers को काफी फायदा होता है। 

और इसी के कारण HSCL के customers इसके साथ ज्यादा समय तक बने रहते है और कंपनी भी मार्केट में अपना कब्जा बनाते जाती है। 2023 उन लोगों के लिए अच्छा है, जो long term इन्वेटमेंट की सोचते है। 

यदि आपको कोई ऐसा stock चाहिए जो लंबे समय में आपको अच्छा खासा रिटर्न दे सके तो आपके लिए Himadri Ltd. काफी अच्छा है। आप इसमें निवेश करने की सोच सकते है। 2030 में इसका पहला टारगेट 540 रुपए और दूसरा टारगेट 630 रुपए के आसपास हो सकता है।

Read Also: Yes Bank Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 3026, 2030 in Hindi

YearTarget 1Target 2
2023₹115₹125
2024₹135₹150 or ₹155
2025₹200₹220
2026₹240₹280
2030₹540₹630

Himadri के Shares में रिस्क

यदि हम कंपनी के financial पदर्शन पर नजर डाले तो उतना इसने अभी तक उतना खास रिज़ल्ट नहीं दिखाया है। लेकिन इसमें धीरे धीरे सुधार होते हुए नजर आ रहा है, जो की अच्छी बात है। साथ ही कंपनी के ऊपर उतना ज्यादा कर्ज भी देखने को नहीं मिलता है

कर्ज कम होने के कारण यह अपने बिजनेस का विस्तार और भी अच्छे तरीके से कर सकती है और इसमें ज्यादा रिस्क भी नजर नहीं आता। भले ही आपको इससे अधिक फायदा न हो, अधिक रिटर्न न मिले लेकिन नुकसान होने का चांस 1% भी नजर नहीं आता। 

साथ ही cash रिज़र्व में भी लगातार बढ़ोतरी होते हुए नजर आ रही हैं, इससेयदि लंबे समय में कंपनी को कभी भी बड़ी इन्वेटमेंट की जरुरत पड़ेगी, तो आसानी से कंपनी इसे मैनेज कर सकती है।

Himadri के Shares में निवेश करें या नहीं

अगर भविष्य के हिसाब से देखा जाए तो HSCL का बिज़नस काफी ज्यादा मजबूत देखने को मिलता है। साथ ही बहुत सारे अवसर भविष्य में कंपनी के बिज़नस में देखने को भीं मिलता हैं। Himadri अपने सेक्टर में अच्छी market share लेके बैठा हुआ हैं। 

जिसके कारण जैसे जैसे chemical products की डिमांड बढ़ते नजर आएंगे आपको HSCL के बिज़नस में भी उसी प्रकार से अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला है।

साथ ही सरकार द्वारा जिस प्रकार से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने के लिए लोगों के बीच इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करते दिख रहा है, इससे Himadri भविष्य में काफी अच्छा बिजनेस कर सकती है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Himadri में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. क्या Himadri भविष्य में हमें अच्छा रिटर्न दे सकती है?

जी बिलकुल! इसका भविष्य काफी बेहतर नज़र आ रहा है, यह भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है।

2. Himadri कौनसे Sector की कम्पनी है?

Himadri Ltd. Chemical Sector की काफी अच्छी कम्पनी है।

Conclusion (Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों, इस लेख में आपने विस्तार से जाना Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi. उम्मीद करता हूं की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया होगा।

साथ ही इससे Himadri Ltd. के बारे में काफी कुछ नया जानने को मिला होगा। दोस्तों अब आप इसमें निवेश कर सकते हैं, क्योंकि कामोनिबकारी अच्छी है। हम इसे Penny Stock कहे तो ये गलत नहीं होगा। 

आखिर में दोस्तो अब अलविदा कहने का वक्त आगया है और मैं आपसे कहना चाहूंगा कि इस पोस्ट के अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करें। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है, तो कृपया करके हमसे comment करके पूछे।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

4.5/5 - (2 votes)

2 thoughts on “Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi मिलेगा अच्छा रिटर्न”

Leave a Comment