How to Save Money in Hindi | पैसे बचाने के 9 गोल्डन रूल्स (2024)

How to Save Money in Hindi : दोस्तो, रोटी, कपडा, मकान इंसान की तीन सबसे बड़ी जरूरत होती है और इन जरूरतों को पूरा करने के लिए एक इंसान को पैसे की जरूरत होती है, आज के समय में हर इंसान का

सपना होता है कि उसका एक अपना खुद का घर, गाड़ी अच्छा खाना खाये, अच्छे-अच्छे कपड़े पहने और अपनी मनपसंद की चीज खरीदें। इसके अलावा लोगों के बहुत सारे शौक होते हैं, जिनका पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है।

अगर आप कहीं पर जॉब कर रहे हो और जो आपको सैलरी मिल रही है, उससे ही आप अपना घर का खर्चा मैनेज करते हैं और आपका सारा पैसा इधर-उधर के खर्चों में ही चला जाता है और आप हर महीने सोचते हैं कि कुछ पैसों की Saving करेंगे लेकिन सारा पैसा खर्चा में ही निकल जाता होगा।

लेकिन दोस्तों जब तक आप अपने पैसे की बचत नहीं करेंगे तब तक आप अपने सपनों को कभी भी पूरा नहीं कर सकते, आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको पैसों की बचत करना आना चाहिए। अब सवाल यह उठता है कि पैसों की बचत कैसे करें? 

दोस्तों इस सवाल का जवाब जानना हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है, इसलिए इस लेख How to Save Money in Hindi अंदर मैं आपको पैसों को बचाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनको अपनाकर आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं।

अगर आप कहीं पर जॉब कर रहे हैं या कोई भी बिजनेस कर रहे हैं, तो यह सभी तरीके आपके लिए हैं, आप इन तरीकों को अपनाकर अपने पैसों को बचा सकते हैं।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

पैसे बचाने के 9 Golden Rules (How to Save Money in Hindi)

दोस्तों, अब हम आपके साथ तो tips शेयर करने जा रहे हैं, अगर आप इनको अपने जीवन में अपनाते हैं, तो भविष्य के अंदर आप अपने पैसे को आसानी के साथ बचा सकते हैं और अपने बड़े सपनों को हकीकत बना सकते हैं, इसलिए इनको ध्यानपूर्वक पढ़ें,

1. हर महीने बचत का एक प्लान बनाये

जब तक आप अपने कमाए गए पैसों के अंदर बचत का कोई प्लान नहीं बनाते हैं, तब तक आप कभी भी बचत नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने अनुसार या तो महीने के आखिर में या महीने की शुरुआत में एक प्लान बनाना होता है 

और उसके अनुसार ही बचत करनी होती है और उसके अनुसार ही खर्च करने होते हैं। इस तरह से अगर आप कोई भी प्लान बनाते हैं, तो आपको पता चल जाता है कि आपको कितने पैसे बचाने हैं और कितने पैसे खर्च करने हैं, उस प्लान के अंदर आपको अपने बचत के पैसे भी लिखने होते हैं कि आपको महीने में कितने पैसे बचाने है।

दोस्तों अगर आप इस तरह से महीने के अंदर प्लान करते हैं, तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप पैसे जरूर बचा सकते हैं।

2. जरूरी होने पर ही बाजार जाए

हम सभी को जरूरत के लिए बाजार जाने की आवश्यकता होती है क्योंकि हमको हमारी जरूरत का सामान बाजार के अंदर ही मिलता है लेकिन बहुत बार हम बिना किसी काम के ही बाजार में चले जाते हैं और वहां पर कुछ ऐसी फालतू की चीजें खरीद कर लें आते हैं, 

जो हमारे किसी भी काम की नहीं होती और जब आप फालतू की चीजों के ऊपर अपने खर्च करने लग जाते हैं, तो आप कभी भी बचत नहीं कर पाते हैं इसलिए जरूरत पड़ने पर ही बाजार जाए। (How to Save Money in Hindi)

Read Also: (Free Download) रिच डैड पुअर डैड हिंदी PDF

3. पैसे को सही जगह पर निवेश करें

कहा जाता है कि पैसे कमाने से भी ज्यादा जरूरी होता है, पैसे को बचाना और पैसे को बचाने से भी ज्यादा जरूरी होता है, पैसे को सही जगह पर निवेश करना। दोस्तों आप सभी बहुत ही मेहनत करके अपने लिए पैसे कमाते हैं, 

ताकि आप और आपका परिवार खुश रहे लेकिन जब आप उन पैसे को गलत जगह पर खर्च कर देते हैं, तो आपके पैसे कमाने का कोई फायदा नहीं होता है। लेकिन अगर आप अपने कमाए गए पैसे को बचाते है और उसको सही जगह पर निवेश करते हैं, 

तो भविष्य के अंदर आप करोड़पति बन सकते हैं. इसलिए अपने पैसे को सही जगह पर निवेश जरूर करें।

4. फालतू के खर्च को करना बंद करें

बहुत बार हम अपने लिए अनावश्यक चीजों को खरीदले रहते हैं और अपने खचों को बढ़ाते रहते हैं, जिसकी वजह से हम कभी भी अपने पैसे को क्या नहीं पाते हैं और सही जगह पर निवेश नहीं कर पाते हैं. शायद यही कारण होता है कि बहुत से लोग कभी भी औसतन जीवन से ऊपर अपने जीवन को नहीं जो पाते हैं।

क्योंकि जरूरत से ज्यादा जो इंसान अपने पैसे को खर्च करता है, वह इसान कभी भी अमीर नहीं बन सकता है, इसलिए अपने फालतू के खच पर नियंत्रण कर और उन पैसों की बचत करें और उनको सही जगह पर निवेश करे।

5. खर्चा अपनी Income से कम करें

दोस्तों, क्या आप अमीर बनने का राज जानते है अगर नहीं जानते हैं तो मैं आपको बताने जा रहा है कि आप जो भी पैसे कमाते हैं. अगर आप इससे कम खर्चा करते हैं और अपने पैसों की बचत करके उनको सही जगह पर निवेश करते हैं, 

तो आप आने वाले कुछ सालों के अंदर एक अमीर इंसान बन सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने खर्च अपनी आमदनी से ज्यादा करते हैं, तो आपने तो कभी भी खुश रह सकते हैं और नाही कभी अमीर बन सकते हैं इसके अलावा अपनी Income से अधिक खर्चा करने पर आप तनाव के अंदर रहते हैं

इसलिए कभी भी अपनी आमदनी से ज्यादा खर्च ना करें।

Read Also: शेयर बाजार पर आधारित 6 बेहतरीन फिल्में

6. शॉपिंग करते समय लिस्ट जरूर बनाए

How to Save Money in Hindi के इस लिस्ट में अगला स्थान आता है शॉपिंग करते समय लिस्ट बनाने का। जब भी आप बाजार के अंदर शॉपिंग करने जाते हैं, तो आप कभी भी लिस्ट बनाकर नहीं लेकर जाते हैं जिसकी वजह से आप जरूरत न होने पर भी बहुत सी वस्तुएं खरीद कर ले आते हैं 

और बचत नहीं कर पाते है लेकिन अगर आप बाजार जाते समय वस्तुओं की लिस्ट लेकर जाते हैं और सिर्फ जरूरत के सामान की ही खरीदते हैं, तो आप आसानी के साथ बचत कर पाते हैं। बाजार के अंदर हम वस्तुओं की तरफ आकर्षित होते हैं और जरूरत से अधिक चीजों को खरीदते हैं 

और अपने ऊपर अनावश्यक दबाद पैदा करते हैं, इसलिए शॉपिंग के समय लिस्ट जरूर तैयार करें।

7. मार्केट के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करें

जब भी आप मार्केट के अंदर शॉपिंग करने जाते हैं, तो आप एक से अधिक सामान खरीद कर लेकर आते हैं लेकिन जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आप सिर्फ जरूरी चीजों को ही खरीदते हैं और आपका अनावश्यक खर्चों से बच जाते हैं इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग ही करें।

Read Also: वारेन बफेट के निवेश के 12 नियम (2024)

8. जरूरत का सामान ही खरीदें

जब भी हम शॉपिंग करने के लिए कही पर बाहर जाते हैं या हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो हम बहुत सी चीजों की तरफ आकर्षित हो जाते हैं और ना चाहते हुए भी हम जरूरत से अधिक वस्तुओं को खरीद लेते हैं और अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च कर देते हैं।

इसलिए जब भी आप शॉपिंग करने के लिए कहीं पर बाहर जाते हैं, तो अपनी भावनाओं के ऊपर नियंत्रण करें और अपनी जरूरत का सामान ही खरीदें क्योंकि जब आप अनावश्यक चीजें खरीदने लग जाते हैं तो एक दिन ऐसा जाता है जब आपको अपनी जरूरत का सामान बेचना पड़ जाता है, 

इसलिए कभी भी अपने ऊपर दबाव पैदा ना करें और ना ही अपने परिवार के ऊपर किसी प्रकार का दबाव पैदा करें। (How to Save Money in Hindi)

9. बैंक के अंदर जमा करवाएं

अगर आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी सेविंग करते हैं और उसको बैंक के अंदर जमा करवाते हैं तो जरूरत पड़ने पर आपके पास इतने पैसे होते हैं कि आप उसको कभी भी ला सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने खर्ची को हटाकर और अपने निवेश किए गए पैसों को हटाकर अपने लिए कुछ बचत करनी होती है, जिसको आप हर महीने के अनुसार अपने बैंक खाते के अंदर जमा करवा सके और भविष्य के अंदर किसी भी परेशानी से आसानी से बच सके।

पैसों को बचाने के कुछ और तरीके –

• अगर आपको कम दूरी तय करनी होती है तो आप पैदल जा सकते हैं क्योंकि इससे आपका वाहन का खर्चा बढ़ जाता है और आप उस खर्चों को आसानी से बचा सकते हैं और साथ ही साथ आप शारीरिक रूप से भी स्वस्थ हो जाते हैं।

• बहुत से लोग कपड़ों के ऊपर अपने बहुत ज्यादा पैसे खर्च करते हैं और जरूरत से ज्यादा कपड़े खरीदते है. अगर आपको बचत करती है, तो अपनी जरूरत के अनुसार ही कपड़े खरीदे और बाकी के खर्चों से

• पैसे को बचाने के लिए आपको कुछ अलग अलग तरीकों की खोज करनी होती है और जो सबसे कारगर तरीका होता है. उसके अनुसार ही आपको पैसे बचाने होते हैं। (How to Save Money in Hindi)

Read Also: Share Market में कितना प्रॉफिट होता है? 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. पैसों क्यों बचाना चाहिए?

इस सवाल का कोई भी मतलब नहीं बनता है क्योंकि आज पैसों के बिना जीवन व्यापन करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है।

2. क्या मैं पैसे बचाने के लिए उसे Cryoto में निवेश कर सकता हूं?

जी बिलकुल! इससे आपके पैसे कुछ ही समय में डबल हो सकते हैं।

3. पैसा नहीं रुकता है क्या करें?

पैसों की बचत के लिए सबसे जरूरी है की आप सबसे पहले फालतू खर्चों से तौबा कर ले।

Conclusion (How to Save Money in Hindi)

आज के इस लेख ” How to Save Money in Hindi ” में हमने पैसों को बचाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बात की है, अगर दोस्तों आप भी भविष्य के अंदर अमीर बनना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, 

तो आज से ही पैसों की बचत करना शुरू कर दें और उन पैसों की सही जगह पर निवेश करना शुरू कर दे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप आने वाले कुछ समय के अंदर ही करोडपति बन सकते हैं।

आशा करते हैं कि आपको इस लेख How to Save Money in Hindi की जानकारी जरूर पसंद आई होगी, इसलिए इस लेख को अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो कृपया करके कॉमेंट के माध्यम से जरूर पहुंचे। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

5/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top