ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 ताबड़तोड़ कमाई

ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

नमस्कार दोस्तों, क्या हाल है? आज मैं आपको बताऊंगा ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में । अगर आपको भी ICICI Bank के पूरा विश्लेषण चाहिए तो पोस्ट पूरा जरूर पढ़े।

ICICI Bank India के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। Wikipedia के हिसाब से ICICI Bank वर्तमान में इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। पहले स्थान पर State Bank of India है और दूसरे स्थान पर HDFC Bank है।

ICICI Bank के Share से एक्सपर्ट्स के साथ साथ आम निवेशकों को भी काफी उम्मीदें है। इस बैंक का मैनेजमेंट काफी बेहतर है, यह धीरे धीरे ग्रो करते जा रहा है। इसके शेयर प्राइस में भी काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। 

अभी इसका शेयर प्राइस अपने उच्चतम स्तर से थोड़े कम प्राइस पर ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है। इसने गत वर्षों में अपने निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया है। अच्छी मैनेजमेंट और अच्छी ग्रोथ के चलते यह हमेशा निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। 

इसके भविष्य में बढ़ने के काफी अधिक चांसेस है। तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं की ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi लेकिन उससे पहले मैं आपको इस बैंक के बारे में थोड़ा बहुत और बातें बताना चाहूंगा, ताकि आपको इसका मैनेजमेंट अच्छे से समझ आ सके।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

ICICI Bank के बारे में जानकारी

ICICI Bank का रेवेन्यू $1300 से भी ज्यादा है, जो की काफी बड़ी रकम है। रही बात इसकी मार्केट कैप की, तो इसका मार्केट कैप भी काफी अधिक है। ICICI Bank का मार्केट कैप 6.04 Trillion INR है। इससे तो आप भी समझ ही गए होंगे की यह कितनी बड़ी बैंक है।

इसके भारत में 5300 से अधिक Branches है और 15200 से ज्यादा ATM मौजुद हैं। ICICI Bank दुनियाभर में 19 से भी ज्यादा देशों में काम कर रही है। फिलहाल यह बैंक काफी अलग अलग सेगमेंट में काम करते हुए नजर आ रही है।

Core Banking के साथ कंपनी Life, Non Life Insurance, Investment Banking, Venture Capital, Asset Management में भी जोरो सोरों से काम करती है। जानकारी के लिए बता दूं की ICICI Bank का UK और Canada जैसे देशों में भी Banking Subsidiary है। 

इस बैंक को स्थापना वर्ष 1994 में किया गया था। देखा जाए तो बैंक काफी अच्छा नजर आ रहा है यानी की फ्यूचर में ग्रोथ के काफी उम्मीदें है। तो चलिए अब जानते हैं ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi इसके बारे में। 

ICICI Bank Share Price Target 2023 in Hindi

जैसा की मैने ऊपर ही आपको बताया की यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, लेकिन अगर सरकारी बैंक यानी State Bank को हटा दें तो यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बन जाता है। यह बैंक अपने कस्टमर्स को काफी अच्छी अच्छी सेवाएं और

सर्विसेज प्रोवाइड करता है। इसके कॉस्टोमर्स बैंक से काफी संतुष्ट भी नजर आते है। फिलहाल यह बैंक बैंकिंग से जुड़े कामों के साथ साथ Insurance, Venture Capital, Assets Management जैसी सेवाएं यह अपने कस्टमर्स को प्रोवाइड करता है।

अगर बीते कुछ वर्षों के इसके रिजल्ट्स की ओर देखें तो कंपनी अपने सभी सेगमेंट में काफी अच्छा बिजनेस करते हुए दिखाई दे रहा है, इसे सभी सेगमेंट में अच्छा बढ़त मिली है जिसके चलते यह काफी अच्छा ग्रो कर रहा है और इसके शेयर प्राइस भी इसी के वजह से बढ़ते जा रहे हैं।

अगर हम बात करें ICICI Bank Share Price Target 2023 in Hindi की तो 2023 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 910 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 940 रुपए के आसपास। 

Read Also: HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

ICICI Bank Share Price Target 2024 in Hindi

ICICI Bank लंबे समय के साथ साथ कम समय में भी काफी बेहतर रिटर्न दे सकता है। जैसा की आपने इसके शेयर प्राइस टारगेट 2023 के बारे में ऊपर जाना, यह 2023 के साथ साथ 2024 में भी अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है। 

ICICI Bank का United State, Bahrain, Singapore, Qatar, Oman,China, Hongkong, South Africa और Dubai International Finance Centre में भी ब्रैंचस मौजूद हैं। यह Bank पहला Non Asian Bank हैं।

जो की वर्ष 1999 में NYSC पर List हुआ था। इस बैंक ने भारत के Financial Sector में भी काफी बड़ा योगदान दिया है। रही बात इसके नाम की तो, ICICI Bank का Full Form (पूरा नाम) Industrial Credit and Investment Corporation of India है। 

अगर हम ICICI Bank Share Price Target 2024 in Hindi को बात करें तो 2024 भी इस बैंक के लिए और इसके निवेशकों के लिए काफी अच्छा जा सकता है। 2024 का पहला टारगेट हो सकता है 960 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 1000 रुपए के आसपास।

Read Also: Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

ICICI Bank Share Price Target 2025 in Hindi

आईसीआईसीआई बैंक वर्ष 2000 में New York Stock Exchange में 500000 अमेरिकन डॉलर Shares के बीच में आने वाला पहला इंडियन बैंक है। यह बैंक अक्सर नए नए इनवेशन करते हुए दिखाई देता है, जिसके चलते इसे काफी अच्छा क्रेडिट भी मिलता है। 

Bank के पास कई मोबाइल ऐप्स भी मौजूद है, जहां इसके ICICI BANK iMOBILE नमक App में बैंक के लगभग 3200 रिटेल ब्राँच मौजूद है, 1700 रूरल ब्रांच है, 200 ट्रांजैक्शन ब्रांच स्थित है, 80 कैपिटेक ब्रांच है, 39 इंटरनेशनल ब्रांच है और 20 मैन्युफैक्चरिंग ब्रांच शामिल है।

इसके अलावा बैंक की कई प्रकार के Key Subsidies भी हैं। ICICI Bank मार्केट में अपना कही अच्छा और मजबूत पकड़ बना चुकी है और यह भी एक कारण है इसके शेयर प्राइस में लगातार वृद्धि होने का। जिन लोगों ने इसके शेयर्स खरीदें हैं वो काफी ज्यादा प्रॉफिट में है। 

अगर हम ICICI Bank Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 भी इसके लिए काफी बेहतर साल साबित हो सकता है। 2025 का इसका पहला टारगेट 1080 रुपए और दूसरा टारगेट 1200 रुपए होने की संभावनाएं हैं। 

Read Also: Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

ICICI Bank Share Price Target 2026 in Hindi

दोस्तों मैने इस बैंक के बारे में काफी सारे पॉजिटिव बातें की है लेकिन इस बैंक में कुछ खामियां भी मौजूद है, जिसके बारे में मैं आपको आगे रिश्क वाले सेक्शन में बताऊंगा। बैंक अपनी गलतियों को स्वीकारने में भी काफी आगे है,

फिलहाल बैंक आने वाले समय में अपने व्यवसाय को सुधारने और बढ़ाने के लिए लगातार आप Assets Quality पर सुधार करने की कोशिश जोरो सोरो से कर रहा है। साथ ही यह अपने लोन बुक में भी ध्यान दे रहा है, इससे बैंक को काफी ज्यादा फायदा होगा। 

इसके जितने भी ब्रांचेस है उनमें से लगभग 30 प्रतिशत ब्रांच केवल मेट्रो सिटी में ही स्थित है। धीरे धीरे यह बैंक ग्रामीण इलाकों में भी कब्जा बनाने का प्रयास कर रहा है। आपको कई छोटे छोटे गांवों में भी अब इसके ब्रांचेस नजर आ जायेंगें।

केवल शहरी इलाकों को ध्यान में न रखकर ग्रामीण इलाकों में भी अपने बिजनेस को फैलाने का जो कदम बैंक द्वारा उठाया गया है, वह वाकई में काफी बेहतर है। अगर हम ICICI Bank Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 में इसका पहला टारगेट 1300 रुपए और दूसरा टारगेट 1480 रुपए हो सकता है।

Read Also: Ambuja Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

ICICI Bank Share Price Target 2030 in Hindi

आशा करता हूं की आपको यह लेख पसंद आ रहा होगा। अब मै आपको बताऊंगा ICICI Bank Share Price Target 2030 in Hindi के बारे में। Basically दोस्तों 2030 उन निवेशकों के लिए है जिन्हें Long Term Investment पसंद है। 

अगर आप भी लंबे समय के लिए निवेश करने हेतु कोई अच्छी सी कंपनी की तलाश कर रहे है, तो आपको यह बताते चलूं की आप ICICI Bank में निवेश कर सकते है। बैंक से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई गई है की यह लंबे समय में अच्छा कमाल जरूर दिखाएगी। 

जैसे जैसे बैंक अपने बिजनेस को फैलाता जायेगा वैसे वैसे इसके शेयर प्राइस में भी अच्छा खासा बढ़ोतरी देखने को मिलेगा। जानकारी के लिए बता दूं की ICICI Bank ही पहला बैंक है जिसने Internet Banking हेतु अपना खुद का मोबाइल एप बनाया था। 

अगर हम ICICI Bank Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 में यह जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। इसका 2030 का पहला टारगेट हो सकता 2500 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 2800 रुपए के आसपास।

Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 3026, 2030

ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

Year Target 1Target 2
2023₹910₹940
2024₹960₹1000
2025₹1080₹1200
2026₹1300₹1480
2030₹2500₹2800

ICICI Bank में रिश्क कितना है?

दोस्तों अब हम बात करेंगे ICICI Bank में रिश्क कितना है? इसके बारे में। दोस्तों इस बैंक का एक सबसे बड़ा रिस्क यानी जोखिम यही है की इसके ऊपर काफी कर्जा है और हर साल यह कर्जा बढ़ते जा रहा है। साथ ही इसका NPA में भी वृद्धि हो रही है,

जिस बैंक का NPA अधिक बढ़ जाता है उसे अच्छा नहीं माना जाता, कम NPA ही बैंको के लिए बेहतर होता है। इसे देखकर निवेशकों के मन में जोखिम की भावना बनी रहती है। अगर बैंक अपने ऊपर लगे कर्जे को और NPA को कम करता है तो इसमें रिस्क भी कम ही दिखाई देगा। 

भविष्य के हिसाब से ICICI Bank का Share कैसा है?

जब हम इसके Growth Drive को देखते हैं तो हमें पता चल जाता है की यह लंबे समय में काफी अच्छा ग्रो करेगा। Mobile Banking यानी की Online Internet Banking Sector में आने वाले समय में और वृद्धि देखने को मिलेगी। 

इसका मैनेजमेंट भी काफी मजबूत दिखाई पड़ता है, अगर फंडामनेटल रूप से देखें तो यह फंडामेंटली भी काफी स्ट्रॉन्ग है। बैंक का उद्देश्य है की यह भारत का फर्स्ट क्लास बैंक बने और ऐसा मुमकिन भी है। ICICI Bank भविष्य के हिसाब से काफी बेहतर दिखाई पड़ता है। 

मोटा माटी कहूं तो यह बैंक भविष्य के लिए काफी बढ़िया है आप इसमें निवेश कर सकता है। ज्यादा चांसेस है की यह आपको High Return दे। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए ICICI Bank में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. ICICI Bank का भविष्य कैसा है?

इसका भविष्य काफी अच्छा है, यह भविष्य में जबरदस्त रिटर्न दे सकती है।

2. क्या ICICI Bank कर्ज मुक्त कंपनी है?

जी नहीं! इस बैंक के ऊपर काफी मात्रा में कर्जा है।

3. क्या ICICI Bank केवल इंडिया में व्यापार करती है?

जी नहीं! इसने इंडिया के अलावा 19 और देशों में अपने व्यापार को फैला कर रखा है।

Conclusion (ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने विस्तार से जाना ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की यह लेख आपको काफी पसंद आई होगी और इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। 

दोस्तों मैंने इस लेख को काफी ज्यादा रिसर्च करके लिखा है, अगर आपको इसमें बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई डाउट हो, तो उसे भी कॉमेंट में साझा करे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। 

आखिर में दोस्तों जाते जाते आपसे केवल यही कहना चाहूंगा की इस लेख को अपने सभी दोस्तों और अपने सभी सोसल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी करें। ताकि अन्य लोग इस बैंक के बारे में जान सके और वो भी अच्छा मुनाफा कमा सके। साथ ही इस लेख को रेटिंग देना बिल्कुल न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top