IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

IEX Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?: दोस्तों, आपका एक बार फिर से हमारे ब्लॉग पर मैं स्वागत करता हु। यदि आप मेरे ब्लॉग पर पहली बार आए है तो आपको बता दूं की मैं इस ब्लॉग पर रोजाना शेयर मार्केट से संबंधित नई नई जानकारी पोस्ट करता रहता हु। 

आज मैं आपको बताऊंगा IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से। यदि आपको भी इसके बारे में जानना है, तो कृपया करके इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों शेयर बाजार एक ऐसा कुंवा है जो इस संसार के सभी लोगों का प्यास आसानी से बुझा सकता है, लेकिन यह बहुत मुश्किल है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको इसे पहले तो अच्छे से समझना होगा, फिर धीरे धीरे आए सीखते जायेंगे। 

मुख्य रूप से आपको एक ऐसे कंपनी का तलाश करना होता है, जो भविष्य में आपको अच्छा रिटर्न दे सके। आज मैं आपको जिस कंपनी के बारे में बताऊंगा, उस पर आप नजर रख सकते हैं, इसकी भविष्य के अवसर भी नजर आ रहे है।

तो चलिए दोस्तों, अब जानते है की IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से। लेकिन उससे पहले आपको मैं इस कंपनी के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी दे दूं, ताकि आपके मन में कोई भी सवाल या डाउट न रहें।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

IEX के बारे में जानकारी

IEX का पूरा नाम है Indian Energy Exchange Ltd. यह इंडियन का पहला Digital Trading Platform है, जो की आज के समय में Highly Profitable Monopoly Business है। इसकी स्थापना 2008 में किया गया था।

यदि आपको नहीं मालूम की Monopoly क्या है, तो बता दूं की Monopoly का मतलब होता है की इस सेक्टर में इनके टक्कर का और कोई दूसरी कंपनी नहीं है, पूरे मार्केट में इसी कंपनी यानी IEX का ही कब्ज़ा बना हुआ है।

यादि हम IEX Operating Profit Margin की बात करें तो 80 प्रतिशत से अधिक इसके Operating Profit Margin हैं और इसको CERC के द्वारा लाइसेंस भी प्राप्त है, जो की काफी अच्छी बात है। 

आपने NSE और BSE के बारे में तो सुना ही होगा, IAX भी इन्हीं की तरह ही एक डिजिटल एक्सचेंज है। जो की शेयर खरीदने और बेचने वालों को एक Trading Platform Provide करती है। साथ ही इसमें हम Power और Electricity की भी खरीदारी और बिक्री कर सकते हैं।

कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। कंपनी के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण गोयल कंपनी है और यही प्रबंध निदेशक भी हैं। 

IEX Share Price Target 2023 in Hindi

पावर ट्रेडिंग कंपनी के रूप में कार्य कर रही कंपनी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड का शेयर ₹138 से ₹145 के दायरे में ट्रेड कर रहा है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप. लगभग ₹ 14,900 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

इसका वर्तमान पी/ई अनुपात 41.52 है, कंपनी को यदि हम फंडामेंटली रूप से भी देखें तो यहां से भी यह काफी मजबूत फंडामेंटल वाली अच्छी कंपनी के रूप में नजर आती है। आने वाले वर्षों में हमें इसके शेयर प्राइस में अच्छी बढ़त देखने को मिलने की उम्मीद है।

मैने आपको अभी ही बताया की IEX के टक्कर में कोई दूसरी कंपनी नहीं है, यह बात एकदम सत्य है लेकिन HPX जो की पावर ट्रेडिंग बिज़नेस में अभी नयी हैं उन्होंने बयान जारी कर कहा के वो IEX की मोनोपॉली को पूरी तरह से समाप्त कर देगा। 

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की इन दोनों में किसका बिजनेस ठप होता है और कौन बेहतर ढंग से सरवाइव कर पाता है। लेकिन इसमें अभी बहुत टाइम है, 2023 तक IEX हमे तगड़ा रिटर्न देगी। 2023 का इसका पहला टारगेट 150 रुपए और दूसरा टारगेट 160 रुपए के आसपास होने की उम्मीद है। 

Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 3026, 2030

IEX Share Price Target 2024 in Hindi

आप नीचे Screenshot की सहायता से देख सकते हैं की इस कंपनी के शेयर होल्डिंग किसके पास अधिक है और किसके आस कम है। बहुत से लोगों का मानना है कि 2023 में IEX Share Price अपने सबसे High Target को छुएगी। 

हंलाकी यादि हम इसके बीते 1 वर्ष या 6 महीने के रिपोर्ट/ रिजल्ट को देखें तो इसमें केवल गिरावट देखी गई है। इसमें ग्रोथ 1% भी नजर नहीं आ रहा है, ऐसे में इन्वेस्टर्स के मन में यह सवाल है की वो इसमें निवेश करें या नहीं। 

अगर इस हिसाब से हम देखें, तो कंपनी कोई खास कमाल 2024 में भी नहीं कर सकती। IEX Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 में इसका पहला टारगेट 175 रुपए और दूसरा तारे 185 रुपए हो सकता है।

Read Also: Mishtann Foods Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

IEX Share Price Target 2025 in Hindi

स्टॉक निवेश के लिए कंपनी के वास्तविक निवल मूल्य का पता लगाने के लिए वित्तीय डेटा के सावधानीपूर्वक विश्लेषण की आवश्यकता होती है। यह आम तौर पर कंपनी के लाभ और हानि खाते, बैलेंस शीट और कैश फ्लो स्टेटमेंट की जांच करके किया जाता है। 

किसी कंपनी के प्रदर्शन के बारे में पता लगाने का सबसे आसान तरीका उसके वित्तीय अनुपात को देखा जाए, जो कंपनी के वित्तीय वक्तव्यों में पाई जा सकने वाली भारी मात्रा में जानकारी को समझने में मदद कर सकता है।

Indian Energy Exchange का P/E अनुपात 41.52 है जो की उच्च और तुलनात्मक रूप से अधिक मूल्यवान नजर आ रहा है। रही बात इसके ROA की, तो इसका ROA 23.08% है जो की भविष्य के प्रदर्शन के लिए एक अच्छा संकेत है। 

अगर IEX Share Price Target 2025 की और नजर डालें तो 2025 तक IEX हमें ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है। 2025 में इसका पहला टारगेट 200 रुपए और दूसरा टारगेट 210 रुपए के आसपास हो सकता है।

Read Also: Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

IEX Share Price Target 2026 in Hindi

Indian Energy Exchange Ltd. का ROE 50% से अधिक है, जो की काफी अच्छी बात है। कंपनी अपने बिजनेस को तभी बढ़ा सकता है जब ज्यादा से ज्यादा यूजर्स IEX के डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफोर्म पर Power और Electricity का लेनदेन करे।

जितना ज्यादा लेन देन होगा उतना ही ज्यादा कंपनी को ब्रोकरेज चार्ज मिलेगा। Indian Energy Exchange Ltd. लगातार अपने डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफोर्म को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए नए नए सुविधा जैसे Automatic Process और Artificial Intelligence जैसी तकनियों का उपयोग कर अपने सभी यूजर्स को बेहतर सुविधा देने की कोशिश कर रहा है। 

कंपनी की अच्छी सुविधा के कारण ही इसमें धीरे धीरे कस्टमर्स की संख्या बढ़ते जा रही है। भले ही अभी इसकी कीमत एकदम डाउन चल रही हो लेकिन एक समय ऐसे भी था जब इसकी कीमत 300 को छूने वाला था।

अगर हम 2026 की बात करें तो 2026 में IEX अच्छा कारोबार कर सकती है और रिटर्न भी अच्छा दे सकती है। 2026 में इसका पहला टारगेट 235 रुपए और दूसरा टारगेट 250 रुपए हो सकता है। 

Read Also: Yes Bank Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

IEX Share Price Target 2030 in Hindi

IEX ने बीते 3 वर्षों में 17.48 प्रतिशत की अच्छी खासी लाभ वृद्धि दिखाई है और इसने कंपनी पिछले 3 वर्षों में 48.72 प्रतिशत का बहुत अच्छा ROE भी बनाया हुआ है। IEX वर्चुअल रूप से एक कर्ज मुक्त कंपनी है, जो की बहुत ही अच्छी बात है।

कर्ज न होने के कारण इसके भविष्य में आगे बढ़ने के चांसेस काफी ज्यादा है। इसका इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो 138.14 का है, जिसे अच्छा माना जाता है। 2030 इन लोगों के लिए हो जाता है, जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते है। 

आर हम IEX Share Price Target 2030 in Hindi को देखें तो 2023 में इसका पहला टारगेट 850 रुपए और दूसरा टारगेट 900 रुपए हो सकता है। 

Read Also: MPS Infotecnics Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

2023 टारगेट₹150 से ₹160 तक
2024 टारगेट₹175 से ₹185 तक
2025 टारगेट₹200 से ₹210 तक
2026 टारगेट₹230 से ₹250 तक
2030 टारगेट₹850 से ₹900 तक

भविष्य के हिसाब से IEX

Indian Energy Exchange मोनोपोली बिज़नस होने के चलते आनेवाले समय में काफी अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है, इसकी पूरी उम्मीद दिखाई देती है। दोस्तों अभी तो Power की डिमांड बढ़ना सिर्फ शुरु हुआ है, अभी भी भारत बाकि देशो के मुकाबले काफी कम इसका उपयोग कर रहा है। 

जैसे जैसे लोग डिजिटल होते जाएंगे, पॉवर और इलेक्ट्रिसिटी का डिमांड भी कई तेजी से बढ़ते जायेगा, जिसके कारण IEX इस सेक्टर की एक अकेली ट्रेडिंग प्लातेफ़ोर्म होने के कारण इसमें अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए IEX में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।

FAQs:

1. क्या IEX कर्ज मुक्त कंपनी है?

जी हां! IEX कर्ज मुक्त कंपनी है।

2. क्या IEX हमें Future में अच्छा Return दे सकती है?

जी हां दोस्तों! इसके फ्यूचर के अवसर नजर आ रहे हैं, यह Future में अच्छा खासा Return दे सकती है।

3. क्या IEX में हमें निवेश करना चाहिए?

अब इसमें निवेश करना या नहीं करना वो आपके ऊपर है, आप चाहे तो कर सकते हैं क्योंकि Compony अच्छी है।

Conclusion (IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों, इस लेख में आपने जाना IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं आपको काफी कुछ समझ आगया होगा। मैने इसमें आपको IEX के बारे में काफी कुछ बता दिया है। 

अब इसमें निवेश करना और नहीं करना वो आपके ऊपर निर्भर करता है। आखिर में दोस्तों मैं आपसे कहना चाहूंगा कि यदि आपके मन में कोई सवाल या डाउट है, तो कृपया करके आप हमसे कॉमेंट करके पूछ लें, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। 

साथ ही यदि यह लेख आपको पसंद आया तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें, ताकि अन्य लोगों को भी IEX Share Price Target के बारे में पता चल सके। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment