नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम जिंदल ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले है, जिसमें लगातार अपर सर्किट लगा जा रहा। और इसमें 7 जुलाई 2023 यानी की शुक्रवार को 5% की तेजी के साथ ₹698.05 रुपए पर बंद हुआ था, और यह लेवल इसका अब तक एक सबसे हाई स्तर हैं, यानी इसका 52 वीक हाई लेवल है, और वहीं इसका 52 वीक लो लेवल ₹77.50 है। बीते 3 साल में तो इसने निवेशकों को छप्पनफाड़ रिटर्न दिया है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
क्या है इस शेयर का नाम
दोस्तों बता दें आज हम आपको जिस कंपनी के बारे में बताने वाले है, उसका नाम JITF Infralogistics Ltd है। अभी इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लगा जा रहा है। बता दें यह जिंदल ग्रुप की कम्पनी है, जी वर्तमान में अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से भारत और विदेशों एम3 रेल, शहरी बुनियादी ढांचे और जल की व्यावसायिक गतिविधियों में लगी हुई है, और इसके साथ यह कंपनी तकनीकी, इंजीनियरिंग, प्रबंधन सलाहकार के रूप में कार्य करती है।
1 लाख रुपए का बना 78.25 लाख रुपए
दोस्तों BSE के आंकड़े के अनुसार यह शेयर 4 जुलाई 2023, मंगलवार की शाम को ₹625 भाव पर बाद हुआ था। अगर इसकी 3 साल की बात करें तो 3 साल में इसने अपने निवेशकों को 7725% का जोरदार रिटर्न दिया है। इसका मतलब अगर किसी निवेशक ने इसमें 3 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश करके उसे होल्ड करके रखा होता तो 7725% की उछाल के साथ वह ₹1 लाख ₹78.25 लाख हो जाती।
शेयर के प्रदर्शन के बारे में
दोस्तों अगर इस शेयर की प्रदर्शन की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को 1 महीने में 154% का रिटर्न, और इस साल में अभी तक इसमें 481.23% की तेजी आ चुकी है। दोस्तों एक्सपर्टों के मुताबिक इसमें लगातार अपर सर्किट लगा जा रहा है, अतः जिन लोगों के पास इसके शेयर मौजूद है तो इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए वे सभी निवेशक होल्ड करके रख है।
Read Also:- इलेक्ट्रिक बस बनाने वाले इस कंपनी को मिला ₹10,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर में आई तूफानी तेजी
कम्पनी के मार्च तिमाही नतीजे
दोस्तों अगर हम JITF Infralogistics Ltd के मार्च तिमाही की बात करें तो मार्च तिमाही में कंपनी में 56.89% के उछाल आया है और इसके साथ 634.66 करोड़ की शुद्ध बिक्री हुई है। जबकि बीते वित्त वर्ष में इसी तिमाही में यह ₹404.53 करोड़ था।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।