वोडाफ़ोन-आइडिया में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आज काफी अच्छा दिन हो सकता है क्योंकि आज हम वोडाफोन आइडिया के बारे में एक खुशखबरी ले कर आए है। दरअसल, भारी भरकम कर्ज में डूबी इस दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का जनवरी-मार्च में एकीकृत शुद्ध घाटा गिर चुका है और 6,418.9 करोड़ रुपये ही रह गया है।
VI (वोडाफोन आइडिया) ने शेयर बाजारों को जो जानकारी दी है इसके मुताबिक एक वर्ष पहले की समान अवधि में उसको 6,563.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। एक वर्ष में कंपनी की सेवाओं से आय करीब 3% बढ़कर 10,506.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है जो को जनवरी-मार्च 2022 में यह ₹10,228.9 करोड़ रही थी।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है जैसे ही यह खबर आम निवेशकों तक पहुंचेगा वो इसमें निवेश करने दौड़ जायेंबे जिससे कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
पहली बार कंपनी की आय में हुई वृद्धि
वोडाफोन और आइडिया के मिलन के बाद पहली बार कंपनी की आए में वृद्धि देखी गई है। समाप्त वित्त वर्ष में VI का राजस्व 9.4% बढ़ गया है वो 42,133.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी का कुल Gross Dept (सकल कर्ज) 31 मार्च को घटकर 2.09 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले दिसंबर, 2022 तिमाही के आखिर में यही कर्ज 2.23 लाख करोड़ रुपये था।
Read Also: Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Vodafone Idea में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।