Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi

हेलो दोस्तों! आशा करता हूं की आप बिल्कुल ठीक होंगे, आज कई आपको बताने वाला हूं Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में।

शेयर बाजार से एक हर कोई पैसे कमाना चाहता है, लेकिन इससे पैसे कमाना आसान नहीं है। शेयर बाजार से आप जितना अधिक धन कमा सकते हैं उतना ही गंवा ही सकते है। यहां रिस्क भी काफी अधिक होता है, लेकिन जहां रिस्क है वहीं तो इश्क है। 

भले ही यहां कितना भी रिस्क क्यों न हो लेकिन यदि आप सही समय पर, अच्छे से रिसर्च करके, अच्छी कंपनी की खोज करके उसमें निवेश करते हैं, तो आपको नुकसान नहीं होने वाला, आप यहां से लाखों – करोड़ों रूपए कमा सकते हैं।

Indian Hotels, जो की Tata Group का ही एक हिस्सा है, यानी की इसी ग्रुप की यह कंपनी है, जो काफी अच्छी है निवेश करने के लिए। जहां बात Tata Group की होती है, वहां लोग आंख बंद करके ही इसके ऊपर भरोसा कर लेते है

क्योंकि Tata Group India की Number 1 कंपनी है। जो काफी लंबे समय से यहां बिजनेस कर रही है। आज हम इस लेख में इसी ग्रुप का एक भाग Indian Hotels के बारे में बात करेंगे, हम जानेंगे की 2030 तक यह हमें कितना रिटर्न दे सकती है। 

तो चलिए दोस्तों! अब ज्यादा देरी किए बिना जानते है Indian Hotels (IHCL) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi लेकिन उससे पहले जान लेते हैं के Indian Hotels क्या और इसका बिजनेस कैसा है, ताकि आपके मन में कोई भी डाउट न रहे।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Indian Hotels (IHCL) Company Details In Hindi

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Limited) की स्थापना सन् 1868 में जमशेदजी टाटा द्वारा किया गया था। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। साल 1903 में, कंपनी ने अपना पहला Hotel द ताज महल पैलेस एंड टॉवर मुंबई खोला।

इस कंपनी को भारत के प्रतिष्ठित टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी के रूप में मैनेज किया जा रहा है। अगर बाजार पूंजीकरण की बात करें तो, इसके हिसाब से यह दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है। यह मुख्य रूप से BSE और NSE पर सूचीबद्ध (Listed) है।

वर्तमान में श्री पुनीत छतवाल कंपनी के CEO के पद पर हैं और श्री एन चंद्रशेखरन कंपनी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हैं। Indian Hotels Company Ltd. एक भारतीय हॉस्पिटैलिटी कंपनी है जो होटल, रिसॉर्ट, पैलेस,  स्पा, जंगल सफारी और इन-फ्लाइट कैटरिंग सेवाओं के पोर्टफोलियो का प्रबंधन करने का काम करती है। 

जानकारी के लिए बता दूं की प्रसिद्ध ताज होटल इंडियन होटल लिमिटेड के अधीन है। कंपनी के पास 4 महाद्वीपों में 10 से अधिक देशों के 100 से अधिक स्थानों में 20,000 से अधिक कमरों के साथ 200 से अधिक होटल हैं। 

रही बात Restaurant की तो कंपनी के पास 400 से भी ज्यादा Restaurant मौजूद है। सभी में कुल रूप से 28,000 से अधिक कमरे है जिनका प्रबंधन करने हेतु इन होटलों में 28,000 से अधिक कर्मचारी भी मौजूद हैं।

ब्रांड्स

  • Taj
  • SeleQtions
  • Vivanta
  • Ginger

Retail Services

  • Jiva
  • Khazana
  • Salon
  • Food & Beverages

Other Services

  • Taj Holidays
  • Taj Experiences Gift Card

Indian Hotels Share Price Target 2023 in Hindi

कोरोना महामारी के कारण लगभग सभी होटलों के कारोबार में काफी ज्यादा गिरावट हुई थी। जिसके चलते इसके शेयर प्राइस में भी काफी कमी हुई थी। लेकिन जैसे जैसे कोरोना महामारी का प्रभाव कम हुआ, इसकी कीमतों में फिर से उछाल होने लगी।

देश के सबसे बड़े इन्वेस्त्टर राकेश झुनझुनवाला जो की अब हमारे बीच नहीं रहे है उन्होंने एक बार कहा था की “आनेवाले दिनों में होटल सेक्टर की कंपनियों के बिज़नस में बहुत ही अच्छी ग्रोथ होने वाली हैं।” वर्तमान में इसकी कीमत 420 रुपए से ज्यादा है।

Indian Hotels Share Price Target 2023 की बात करें तो 2023 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 425 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 435 रुपए के आसपास। लेकिन कई एक्सपर्ट्स का कहना है की 2023 लास्ट तक इसकी कीमत 440 रुपए से अभी अधिक हो जायेगी। 

Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Indian Hotels Share Price Target 2024 in Hindi

Indian Hotels भारत की सबसे पुरानी होटल होने के साथ साथ सबसे पुराना बिजनेस भी है। कंपनी ने अपने सेक्टर में अपने बिजनेस को काफी अच्छे से मैनेज करके रखा है, जिससे इस क्षेत्र में इसका दबदबा भी बन गया है। 

कंपनी लोगों के डिमांड के हिसाब से Taj, SeleQtions, Vivanta, Ginger जैसे ब्रांड्स के साथ अलग अलग सेंगमेंट में काम करते हुए नजर आ रही है। जिसके चलते इसके Taj Brand को साल 2022 में Brand Finance की ओर से सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में सम्मानित भी किया गया।

इसका बिजनेस मैनेजमेंट तो काफी ज्यादा मजबूत है। जिसके चलते यह लगता ग्रोथ कर रही है और भविष्य में भी एस ही ग्रोथ करने वाली है। रही बात 2024 की, तो 2024 में Indian Hotels Share Price Target 460 रुपए से 480 रुपए के आसपास ट्रेड कर सकती है। 

Read Also: Finolex Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Indian Hotels Share Price Target 2025 in Hindi

कंपनी का प्लान है की वो आने वाले समय में और भी स्थानों में अपने होटल बनाए इससे इसके बिजनेस में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। जानकारी हेतु बता दूं कि इस कम्पनी में भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की काफी बड़ी हिस्सेदारी है।

यानी की राकेश झुनझुनवाला जी ने कंपनी के जागी सारे Shares खरीद के रखे है। बेट कुछ वर्षों से कंपनी दुनिया भर में अपना विस्तार कर रही है और होटलों की संख्या में लगातार वृद्धि करते जा रही है। संभावना है आने वाले वर्षों में होटल व्यवसाय में काफी उछाल आएगा।

अगर हम 2025 की बार करें तो Indian Hotels Share Price Target 2025 में भी काफी अच्छी कमाई करके दे सकती है। 2025 में इसका पहला टारगेट 520 रुपए और दूसरा टारगेट 600 रुपए हो सकता है।

Read Also: Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Indian Hotels Share Price Target 2026 in Hindi

धीरे धीरे कंपनी जिस प्रकार से अपने बिज़नस की नेटवर्क बढ़ाती जायेगी Indian Hotels के Revenue की ग्रोथ भी उसी के अनुसार बढ़ने वाला है। जैसे जैसे आप Long Term के लिए भारतीय होटल सेक्टर के बिज़नस की ओर देखते हो लोगो में lifestyle बदलने के साथ साथ धीरे धीरे लोग घरों से बाहर निकलना भी शुरु करेंगे। 

जिसके कारण इस होटल सेक्टर में काफी अच्छी तेजी होने की पूरी उम्मीद नजर आती है। Indian Hotels इस सेक्टर की एक मजबूत और बेहतरीन कंपनी होने के कारण आनेवाले सालों में इस तेजी का सबसे अधिक फ़ायदा उठाते हुए नजर आनेवाला है।

साथ ही यह ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाने के लिए अलग अलग कंपनी के साथ पार्टनरशिप करते हुए नजर आ रहा हैं। जिससे 2026 तक भी अच्छी खासी रिटर्न मिलने के उम्मीद हैं। 

यदि हम 2026 की बात करें तो 2026 में इसका पहला टारगेट 640 रुपए और दूसरा टारगेट 720 रुपए नजर आ सकता है। इसकी पूरी उम्मीद भी जताई जा रही है। 

ReAd Also: Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Indian Hotels Share Price Target 2030 in Hindi

अब बारी आती है 2030 की, तो 2030 उन लोगों के लिए है जो long term इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे है। निवेश चाहे लॉन्ग टर्म के लिए हो या शॉर्ट टर्म के लिए फायदा तभी होता है जब आप सही स्टॉक में निवेश करते है। 

Indian Hotels आपके लिए एकदम बेस्ट गई। Tata ग्रुप के कंपनी होने के चलते इससे और भी अधिक उम्मीदें जताई जा रही है। 2030 को लेकर भी एक्सपर्ट्स ने काफी सारे Price Prediction लगाए है।

इससे तो आप परिचित होंगे की 2030 तक इंडिया काफी बदल जायेगा, जिसके चलते Indian Hotels के बिजनेस में अच्छा खासा वृद्धि नजर आएगा। 2030 का इसका पहला टारगेट 1100 रुपए और दूसरा टारगेट 1300 रुपए होने की संभावनाएं है।

Read Also: Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi

Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹425₹435
2024₹460₹480
2025₹520₹600
2026₹640₹720
2030₹1100₹1300

Indian Hotels में रिस्क

Tata Group की कम्पनी है इसका मतलब यह नहीं है की इसमें रिस्क है ही नहीं, इसमें भी रिस्क आपको रिस्क देखने को मिलेगा। कंपनी पर फिलहाल 2,591.79 करोड़ रुपए का कर्जा है। साथ ही बीते 3 वर्षों में औसत बिक्री वृद्धि -24.03% है।

अगर प्रॉफिट की बात करें तो इसने पिछले 3 सालों में -252.57% का खराब प्रॉफिट दिखाया है। जो की किसी भी कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं है। इसके अलावा भी कुछ और रिस्क इसमें आपको देखने को मिल जायेंगे। 

Indian Hotels में निवेश करें या नहीं

यादि हम कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो आपको यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखेगा। क्यंकि महामारी के चलते FY 2021 कंपनी के बिज़नस थप होने कारण नुकशान में ही इसके खराब रिजल्ट दिखाते नजर आए। 

जिसके चलते Indian Hotels के फाइनेंसियल पदर्शन अच्छा दिखाते हुए नजर नहीं आए। साथ ही लंबे समय के रिजल्ट्स में भी कंपनी उतना अच्छी स्थिर ग्रोथ दिखाने में कामियाब नहीं हुआ हैं। कंपनी के ऊपर कर्ज भी लगातार बढ़ते ही नजर आ रहा हैं। 

जिसके चलते यह सवाल उठता है की इसमें अब निवेश किया जाए या नहीं क्योंकि कंपनी के रिस्क है लेकिन मैंने आपको जिस तरह से Price Prediction बताया है, वो तब ही मुमकिन है जब कंपनी अपने बिजनेस को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाती है

और अपने ऊपर बढ़ने वाले कर्ज को कम करने में ध्यान देती है। भविष्य में इसकी डिमांड काफी अधिक है, अब कंपनी के ऊपर है की वह क्या निर्णय लेती है अपने बिजनेस का और भी ज्यादा विस्तार करने हेतु।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Indian Hotels में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. Indian Hotels के CEO का नाम क्या है?

Indian Hotels के वर्तमान CEO का नाम Puneet Chhatwal है।

2. क्या Indian Hotels टाटा ग्रुप का हिस्सा है?

जी हां! Indian Hotels टाटा ग्रुप का ही एक हिस्सा है।

3. Indian Hotels भारत के अलावा और कितने देशों में चलती है?

Indian Hotels विदेशों में भी अपना व्यापार चलाती है, भारत के अलावा 11 से अधिक देशों में इसका बिजनेस चलता है।

4. क्या Indian Hotels कर्ज मुक्त कम्पनी है?

जी नहीं! यह कर्ज मुक्त कंपनी नहीं है, इसके ऊपर 2,591.79 करोड़ रुपए का कर्जा है।

Conclusion (Indian Hotels Share Price Target in Hindi)

तो दोस्तों! इस लेख में हमने पूरी तरह से Indian Hotals का विश्लेषण किया है और आपको Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में बताया है।

उम्मीद करता हूं की आपको यह लेख अच्छी लगी होगी। साथ ही कई चीजें सीखने और जानने को भी मिली होगी। अब आप चाहे तो इसमें निवेश कर सकते हैं, नहीं तो आपकी इच्छा। मैने आपको इसमें कंपनी के बारे में सभी चीजें बताया है।

आखिर में दोस्तों, आपसे यह कहना चाहूंगा की एक पोस्ट लिखने में काफी समय लगता है। मैने काफी रिसर्च करने के बाद इस लेख को आपको लिए लिखा है, इसलिए आपसे निवेदन है की इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूले।

इससे मुझे मोटीवेशन मिलेगा और मैं इसी तरह की जानकारी लिख सकूंगा। साथ ही यदि आपके मन में Indian Hotels को लेकर कुछ सलाव या डाउट है तो उसे भी कॉमेंट करके हम पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Disclaimer: दोस्तों आपको मैने जो भी कंपनी के बारे में बताया है वे सत्य है लेकिन इसके Price Prediction i mean Share Price Target उनकी कोई गारंटी नहीं है की वो भी उतना ही होगा, वो सिर्फ कंपनी का विश्लेषण कर निकाला गया डेटा है। जो सत्य हो भी सकता है और नहीं भी, यह पूरी तरह से कंपनी के ऊपर निर्भर करता है। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

Rate this post

About The Author

2 thoughts on “Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top