इस विदेशी बैंक के साथ Infosys ने किया बड़ा डील, अब होगा AI पर फोकस

इस विदेशी बैंक के साथ Infosys ने किया बड़ा डील, अब होगा AI पर फोकस

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में। आज हम आपको Infosys कम्पनी के बारे में बताएंगे। अगर आप इंफोसिस में निवेश करना चाहते हैं या निवेश कर लिया है तो आपको जानकर खुशी होगी की इस कम्पनी ने अभी हाल ही में एक विदेशी बैंक के साथ 5 सालों के लिए डील पक्की किया है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

मतलब की 5 वर्षों तक ये दोनों कंपनियां अब साथ मिलकर काम करेंगी। बता दूं की यह विदेशी बैंक डेनमार्क की बैंक है जिसका नाम Danske Bank. इस बैंक के साथ इंफोसिस न 45.5 करोड़ डॉलर की डील किया है, खबरें ऐसी भी हैं की इस डील की रकम बढ़ सकती है और बढ़कर 90 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकती है।

कम्पनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस डील को 4 वर्ष बाद रेन्यू भी किया जाएगा। इंफोसिस के CEO ने आगे बताया की Danske Bank मिलकर इंफोसिस उसके कोर बिजनेस हेतु डिजिटल, क्लाउड और डेटा से संबंधित क्षमताओं को बेहतर करेगी। इससे बैंक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का उपयोग काफी आसानी से कर सकेगा और अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा।

Read Related Articles:-

आपको बता दूं की देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी यानी इंफोसिस की प्रतियोगी कम्पनी TCS ने भी कुछ समय पहले कुछ ऐसा ही डील ब्रिटिश इकाई NEST के साथ 1.1 अरब डॉलर का ऐलान किया था।

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें। 
Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top