Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 ताबड़तोड़ कमाई

हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपको बताने वाला हूं Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। अगर आपको भी इसके बारे में जानना है, तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें, आपको पूरी जानकारी दी जायेगी।

दोस्तों, Infosys एक ऐसी कम्पनी है जिसके निवेशकों ने जमकर कमाई की है, यानी की इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा Return देकर मालामाल किया है। यह हमेशा चर्चा में रहता है, इस पर Experts के साथ साथ रिटेल निवेशकों का भी नजर रहता है, कम्पनी का बिजनेस भी काफी बढ़िया है। 

कम्पनी टेक्निकली और फंडामेंटली भी काफी मजबूत कम्पनी के रूप में दिखाई देती है। हंलाकी सही ढंग से यह कह पाना की Infosys कम्पनी फ्यूचर में ही ऐसा कमाल दिखाने में सक्षम हो पाएगी या नहीं, यह तो मुमकिन नहीं है। लेकिन आज हम कम्पनी का अच्छे से विश्लेषण करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि

क्या हमें इसमें निवेश करना चाहिए और इस कम्पनी में कोई जोखिम तो नहीं। तो चलिए दोस्तों, अब हम ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं Infosys Share Price Prediction 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है? उसके बारे में लेकिन इससे पहले मैं आपको इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी देना चाहता हूं।

ताकि आप आसानी से इसके विश्लेषण को समझ सके और आपके मन में इस कम्पनी से संबंधित कोई भी Doubt या सवाल न रह सके। तो चलिए शुरू करते हैं…..

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Infosys के बारे में जानकारी 

महामारी (कोरोना) से पहले तक IT कम्पनियां ठीक ठाक चल रही थी परंतु महामारी के बाद से इन कम्पनियों में काफी अधिक तेजी आ गई है और हम आज जिस कम्पनी की बात कर रहे है यानी की Infosys, यह भी एक IT कम्पनी ही। जो की अपने सेक्टर की काफी बड़ी कम्पनी है। 

Infosys की स्थापना 2 जुलाई वर्ष 1981 को हुई थी। इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है। वहीं इसके चेयरमैन में बात करें तो इसके चेयरमैन नंदन नीलेकणी जी हैं। अगर भारत की सबसे बड़ी कम्पनियों का जिक्र कहीं होता है, तो वहां Infosys कम्पनी का नाम जरूर आता है।  

इस कम्पनी का नाम TCS और Wipro कम्पनी के साथ लिया जाता है। पूरे India में इसके कुल 9 Office और दुनिया भर में लगभग 30 कार्यलय मौजूद है। कम्पनी अधिकतर रूप से युनिवर्सल बैंकिंग डोमेन सेवाएं प्रोवाइड करती है। इसकी सबसे अधिक प्राइस अभी तक 1,929.35 रुपए तक गई थी।

वर्तमान में इसकी कीमत 1392.00 रुपए चल रही है। इसके शेयर प्राइस से आप अंदाजा लगा ही सकते हैं की इसने अपने निवेशकों को कितना जबरदस्त रिटर्न दिया होगा। कम्पनी का मार्केट कैप भी काफी अधिक है, इसका कुल मार्केट कैप 6,28,042.85 करोड़ रुपए है, जो काफी बड़ी रकम होती है। 

Infosys Share Price Target 2023 in Hindi

Infosys ने शुरू से अभी तक 11,910.35% की दमदार रिटर्न दिया है। वहीं बीते 5 वर्षों में इसने 138.44% का ताबड़तोड़ रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 5 वर्ष पहले इसकी कीमत महज 583 रुपए के आसपास ही थी। इसने 5 वर्षों में काफी तेजी से ग्रोथ किया है। 

IT Sector की काफी अधिक डिमांड बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। Infosys भी इस बढ़ती हुई डिमांड का अच्छा खासा फ़ायदा उठाते हुए नजर आ रहा है। लोग जैसे जैसे IT Sector से जुड़ी चीजों और सेवाओं का उपयोग करने लगेंगे वैसे वैसे ही इस कम्पनी की ग्रोथ भी बढ़ते जायेगी। 

इसके बिजनेस में अभी काफी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। Infosys का मैनेजमेंट भी काफी बेहतर है, जो सही समय पर सही निर्णय लेना जानता है। यह कंपनी आईटी सर्विसेज, आउटसोर्सिंग, कंसलटेंट एवं सर्विस मैनेजमेंट सेक्टर में ही व्यापार करती है। 

इसने अपने वर्तमान में जैसे तेजी दिखाई है, उम्मीद है की वैसी ही तेजी यह 2023 में भी दिखाए। अगर हम Infosys Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 1450 रुपए और दूसरा टारगेट 1580 रुपए हो सकता है। 

Read Also: Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Infosys Share Price Target 2024 in Hindi

Infosys Limited एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी (Indian Multinational Company) है। यदि Forbes Global Ranking (फोर्स ग्लोबल रैंकिंग) 2000 की माने तो Infosys पीसीएस के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT Company है और पूरी दुनिया में 602 वें नंबर की सबसे बड़ी कंपनी हैं। 

यह कंपनी बीते कई वर्षों से लगातार अपने आप को मजबूत बनाती हुई नजर आ रही है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले कुछ वर्षों में यह और भी अच्छा खासा व्यापार करती हुई नजर आएगी। इसकी कम्पनी की सबसे खास बात यह है की यह Debt Free (कर्ज मुक्त) कम्पनी है। 

बता दें कि इस कम्पनी के कई प्रतियोगी कंपनी भी है जैसे की TCS, HCL Tech, Wipro, Tech Mahindra, Tata Elxsi इत्यादि, इतनी सारी कंपनियों का मार्केट में अच्छा खासा दबदबा बना हुआ है, इसके बावजूद Infosys अपने अच्छे सर्विसेज, प्रोडक्ट्स और मैनेजमेंट के चलते मार्केट में टीका है।

अगर हम Infosys Share Price Target 2024 in Hindi मां बात करें तो इसका 2024 का पहला टारगेट 1700 और दूसरा टारगेट 1850 रुपए तक जा सकता है। इससे अधिक भी होने की उम्मीदें है, लेकिन यह पूरी तरह से इस कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है। 

Read Also: Midhani Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Infosys Share Price Target 2025 in Hindi

कम्पनी अपने Sells में लगातार ग्रोथ कर रही है, जिसके चलते इसके प्रॉफिट और शेयर प्राइस में जबरदस्त वृद्धि हो रही है। अगर हम Infosys के होल्डिंग्स के ऊपर नजर डालें तो इसका Holding Pattern अन्य कम्पनियों से काफी अलग है। 

अक्सर कंपनियों में यह पाया गया है की या तो पब्लिक होल्डिंग अधिक रहती है या प्रमोटर होल्डिंग अधिक रहती है। परंतु यहां Fll और Dll की Holdings काफी अधिक है। 36.28% Fll के पास, 32.7% Dll के पास, 15.91% Public के पास और बाकी बचा 15.11% Promoters के पास है। 

Ticker के मुताबिक कंपनी की कोई भी  Limitations (सीमाएं) नहीं है। यानी की वृद्धि को रोकने वाली कोई भी बाधा फिलहाल नजर नहीं आ रही। इसमें रिश्क बिल्कुल भी नहीं है, रिश्क के बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। इसने अपने ग्राहकों और शेयर होल्डर्स का भरोसा जीता हुआ है। 

ऐसे में उम्मीद है की 2025 तक इसके शेयर प्राइस में अच्छा खासा वृद्धि देखने को मिल जाए। अगर हम Infosys Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 2000 रुपए और दूसरा टारगेट 2200 रुपए तक जा सकता है।

Read Also: NFL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Infosys Share Price Target 2026 in Hindi

भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT Sector की कंपनी होने के साथ ही पूरे दुनियाभर में लगभग 46 देशो में इसका व्यापार फैला हुआ है, जो अपने बिज़नस को लगभग 200 से भी अधिक लोकेशन से संचालित करता है। रेवेन्यू के मामले में Infosys को देखें तो कल्पना 61.60% से भी सिर्फ नार्थ अमेरिका पर निर्भर करता है, 

और इसकी बाकि की Revenue अन्य अलग – अलग देशो से आता है। हंलाकी कम्पनी Indian है, लेकिन इसके बाउजुद यह दूसरे देशों में इंडिया से अधिक व्यापार करता है। इसका बिजनेस काफी तेजी के साथ Growth कर रहा है। कम्पनी अपने व्यापार को और भी अधिक देशों में फैलाने के प्लान में है।

इससे आनेवाले कुछ वर्षों में Infosys का बिज़नस काफी तेजी से बढ़ते हुए नजर आनेवाला है। जब भी IT Sector की कंपनी की बात आती है, तो इनका बिज़नस कई अलग अलग इंडस्ट्री में काफी ज्यादा फैला हुआ होता हैं। IT Sector की कम्पनी होने के कारण यह निवेशकों का ध्यान और भी तेजी से अपनी ओर खींच लेता है।

रही बात Infosys के बिज़नस की, तो इसका बिजनेस मुख्य रूप से Insurance & Banking, Retail, Communication, Energy इत्यादि जैसे कई अलग अलग इंडस्ट्री, कंपनी के Revenue को बढ़ाने में सबसे ज्यादा सहयोग करते हुए नजर आते हैं।

अगर हम Infosys Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट 2300 और इसका दूसरा टारगेट हो 2550 रुपए तक जाने की उम्मीदें हैं। आप हमें कॉमेंट में जरूर बताइएगा के मेरे द्वारा किया गया Price Prediction आपको सही लगता है या गलत। 

Read Also: XXII Stock Price Target 2023, 2025, 2030 (हिंदी)

Infosys Share Price Target 2030 in Hindi

अब बात आती है 2030 की, यह उन निवेशकों के लिए है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। अगर आप भी लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप भी Infosys के बारे में सोच सकते हैं। बता दें की दुनियाभर के Top 500 Fortune List के लगभग 191 Industry Infosys के ग्राहक के रूप में देखने को मिलते हैं। 

आप इसी से ही अंदाजा लगा सकते हैं की कंपनी का Market कितना अधिक फैला हुआ है। Infosys के इसी बढ़ते हुवे मार्किट शेयर और अपने फैले हुए बिज़नस पोर्टफोलियो (Business Portfolio) की सहायता से आनेवाले वर्षों में दुनियाभर में इस कम्पनी का व्यापार फैला हुआ है। 

जैसे जैसे आप लंबे समय के अंतराल में इस कम्पनी के Share को देखते है, तो आपको इसके बिज़नस में अच्छी खासी उछाल के साथ जबरदस्त ग्रोथ इसके शेयर प्राइस में भी देखने को मिलता है। इसका एक और कारण यह भी है की IT Sector की मांग भी काफी बढ़ रही है।

बढ़ती मांग को देखते हुए हम कह सकते हैं कि 2030 तक यह भी काफी जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। अगर हम Infosys Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 8000 रुपए और दूसरा टारगेट 10000 रुपए तक हो सकता है।

Read Also: GTL Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

2023 Target₹1450 – ₹1580
2024 Target ₹1700 – ₹1850
2025 Target ₹2000 – ₹2200
2026 Target₹2300 – ₹2550
2030 Target ₹8000 – ₹10000

Infosys में रिश्क कितना है?

अगर हम इसके Fundamental और Technical Analysis कि बात करें, तो यह फिलाल तो काफी अच्छी दिखाई दे रहा है। आप अगर IT Sector की बात करें तो इसे आप अपने सेक्टर की मार्केट लिडर भी कह सकते हैं। जो नये और पुराने इन्वेस्टर्स हैं उनमें किसी को भी अगर आपको यह सलाह जरूर देगा की

“Infosys काफी अच्छा Share है, आप उसमें निवेश कर सकते हैं।” इसमें रिश्क भी दिखाई नहीं दे रहा, जो की और भी अच्छी बात है। चाहे Sells हो या Net Profit इन दोनों में ही अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कंपनी के Cash Reserve में भी अच्छी मजबूती दिखाई दे रही है, 

इससे Infosys को जब भी आनेवाले समय में अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए पैसों की जरुरत होगी तो वह आसानी से इसे मैनेज करते हुए नजर आ सकता है। इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा की Infosys एक रिश्क फ्री कंपनी है।

Infosys का भविष्य कैसा है?

भविष्य के हिसाब से देखें तो भविष्य के लिए Infosys का अच्छी कम्पनी है। यह काफी मजबूत कम्पनी है। कंपनी अपने बिज़नस को Updated रखने के लिए काफी अधिक मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुए भी दिखाई पड़ता है। इससे ग्राहकों को समय – समय पर अपडेट मिलती रहती है

और यह भी एक कारण है जिससे इसके ग्राहक इस कम्पनी से लंबे समय तक जुड़े रहते हैं। भारत में भी IT Sector की डिमांड बढ़ रही है ऐसे में इसका पूरा फायदा Infosys को जरूर होगा। सीधी भाषा में कहूं तो, Infosys भविष्य के हिसाब से काफी अच्छी कम्पनी है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Infosys Ltd. में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।

FAQs:

1. क्या Infosys कर्ज मुक्त कम्पनी है?

जी हां! Infosys एक कर्ज मुक्त कम्पनी है।

2. क्या Infosys हमें फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकता है?

जी हां! यह फ्यूचर के हिसाब से काफी बढ़िया शेयर है, जो आपको बहुत ही बढ़िया रिटर्न दे सकता है।

Conclusion (Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट मे मैने आपको Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आशा करता हूं की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया सीखने और नया जानने को मिला होगा। 

दोस्तों मैने आपको विस्तार से इस कम्पनी के बारे में बताया है और मेरी यह कोशिश भी हमेशा से रही है की मैं आपको सही और सटीक जानकारी प्रोवाइड करूं। लेकिन इंसान हूं कुछ गलतियां हो ही जाती है, अगर आपको इस पोस्ट में मेरी कुछ गलती या खामी नजर आए तो कृपया कॉमेंट करके जरूर बताएं।

साथ ही अगर Infosys को लेकर आपके मन में कुछ सवाल या डाउट है, तो भी से Comment करके जरूर पूछें। हम आपकी पूरी हेल्प करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा एक आखिरी रिक्वेस्ट यह है की अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो, तो इसे 5 स्टार रेटिंग जरूर दें

और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप पर अवश्य जुड़े और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें ताकि उन्हें भी Infosys Share Price Target के बारे में पता चल सके।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

4.7/5 - (3 votes)

Leave a Comment