Stock to BUY : इन 4 शेयरों में करें निवेश, मिल सकता है 50% तक का रिटर्न, जानें कब खरीदें और किस भाव पर बेचें

Stocks to BUY : शेयर बाजार में लिस्टेड प्रायः प्रायः सभी कंपनियां इन दिनों अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते जा रही है साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान कर रही है। ब्रोकरेज फर्मों से लेकर रिटेल निवेशक तक कम्पनी के इन नतीजों को काफी बारीकी से देखा जा रहा हैं। क्योंकि इन नतीजों से कंपनियों के बीते हुए समय के वित्तीय प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।

आज मैं आपको यहां 4 ऐसी ही कंपनियों के बारे में बताऊंगा, इन चारों ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजे जनता के सामने जारी किए हैं। ब्रोकरेज फर्मों द्वारा मार्च तिमाही के नतीजों को ध्यान में रखते हुए इनके शेयरों में 50 फीसदी तक की तेजी आने की संभावनाएं जताई है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

1. क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves)

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयरों में वर्तमान कीमत से 50.32 फीसदी तक की दमदार तेजी आने की उम्मीद जताई हैं ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए ₹400 के टारगेट प्राइस के साथ ही इसे खरीदने की सलाह दी है। Crompton Greaves के शेयर मंगलवार को NSE पर 266.10 रुपये के भाव पर बंद हुए।

2. बालाजी एमाइंस

कंपनी के टॉप-मैनेजमेंट से इस्तीफों के बाद इस कम्पनी के शेयरों में हाल ही में काफी तेजी से गिरावट आई थी। लेकिन ब्रोकरेज फर्म इडलवाइज (Edelwiss) के मुताबिक बालाजी एमाइंस के शेयरों में मौजूदा भाव से 40 फीसदी तक की जोरदार तेजी आ सकती है। ब्रोकेरज द्वारा इस शेयर को ₹3090.00 के टारगेट प्राइस के साथ BUY करने की सलाह दी है।

3. सारेगामा इंडिया (Saregama India)

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने सारेगामा इंडिया के शेयरों पर खरीद की सलाह अभी तक बरकरार रखी है। ब्रोकरेज द्वारा इस शेयर को ₹400 के टारगेट प्राइस की उम्मीद की जा रही है जो को इसके मौजूदा स्तर से 27.63 फीसदी अधिक है। सारेगामा के शेयर प्राइस मंगलवार को NSE पर 313.40 रुपये के कीमत पर बंद हुए।

Read Also: Best Multibagger Penny Stocks For 2025 – इनमें निवेश करोगे तो हो जाओगे मालामाल

4. जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infraprojects).

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ‘कीनोट कैपिटल्स’ ने भी एक स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है, इस स्टॉक का नाम गई GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स  इसके शेयर को Get App ‘BUY’ रेटिंग दी गाई है और इसके लिए ₹1363.00 का टारगेट प्राइस भी तय किया गया है। जो की इसके शेयरों में मौजूदा प्राइस से करीब 23.03 फीसदी की जोरदार तेजी आने की संकेत देता है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
Rate this post

Leave a Comment