ये 2 शेयर पर करें निवेश, देंगे झोली भर के रिटर्न, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस इतना रखा

ये 2 शेयर पर करें निवेश, देंगे झोली भर के रिटर्न, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस इतना रखा

नमस्कार दोस्तों आगर आप भी एक ऐसे शेयर की तलाश में है, को आपको अच्छा मुनाफा कमा के दें, तो आज की हमारी यह पोस्ट बिलकुल आप ही के लिए है। आज मैं आप लोगो को 2 से शेयर के बारे में बताने वाला हैं, और दोस्तों इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आ रहें हैं, और इसके लिए टारगेट प्राइस भी तय किए है। जिसके साथ एक्सपर्टों ने इसके लिए खरीदने की सुझाव दिया है। तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवाए जल्दी से जान लेते है, उन दोनो शेयर के नाम – 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Tata Power Share: दोस्तो हमारी पहली कम्पनी का नाम टाटा पावर कम्पनी लिमिटेड है। इस शेयर पर यस सिक्योरिटीज बूलिश है, और इसे खरीदने के लिए से नया टारगेट प्राइस रखा है। तो दोस्तों आपको बता दें की टाटा पावर का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 48% से बढ़कर ₹939 करोड़ रहा है। और वहीं पिछले साल यही रकम ₹634 करोड़ था। इसी के साथ कंपनी का रेवेन्यू 6% से बढ़कर ₹12,755 करोड़ का हुआ है, जो की एक साल पहले ₹12,085 करोड़ था। 

दोस्तों ब्रायरेज फर्म यस सिक्योरिटीज ने इसे खरीदने मतलब टाटा पावर को खरीदने के लिए नया टारगेट प्राइस ₹230 का रखा है। और इसी के साथ ₹190 के स्टॉप लॉस के साथ शेयर खरीदने की साल दिया है। वर्तमान में यह शेयर 0.09% के रफ्तार के साथ ₹212.59 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने पिछले एक साल में नेगेटिव 9.02% का रिटर्न दिया है। और इस बीच शेयर का 52 वीक हाई प्राइस ₹251.16 और 52 वीक लो प्राइस ₹183.36 है।

Read Also:- Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Bharti Airtel: ब्रोकरेज द्वारा चुना गया द्वारा स्टॉक भारती एयरटेल हैं। जिसमें यस सिक्योरिटीज और भी ज्यादा बुलिष नजर आ रहें हैं। इस कंपनी का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 50% से बढ़कर ₹3006 करोड़ रूपए रहा है। और कम्पनी की कुल रेवेन्यू 14.3% से बढ़कर ₹36,010 करोड़ की हुई है। बोर्ड मेंबर ने ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है। जो की शेयरहोल्डर द्वारा मजूरी कर दिया जायेगी।

दोस्तों यस सिक्योरिटीज ने टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती ऑल के लिए शेयर प्राइस ₹875 रखा है। शेयर को ₹798 के स्टॉप लॉस के आधार पर खरीदने की साल दिया है। और ये शेयर अभी के समय में 0.41% की तेजी के साथ अपना कारोबार कर रहा हैं। इसने बीते का साल में 17.01% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसी बीच इस शेयर की 52 वीक हाई प्राइज ₹888.85 और 52 वीक लो प्राइस ₹628.80 है। 

Desclemaier :- यहां हमें केवल स्टॉक का प्रदर्शन किया है, यहां निवेश का सलाह नही है, अच्छा होगा की आप निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लें। 
3.3/5 - (3 votes)

About The Author

2 thoughts on “ये 2 शेयर पर करें निवेश, देंगे झोली भर के रिटर्न, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस इतना रखा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top