इन्वेस्टमेंट क्या है और कैसे करे : Hello दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे Investment Meaning in Hindi के बारे में। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज मैं आपको इंवेस्टमेंट के बारे में A to Z सभी चीजें बताएंगे।
Investment का सीधा अर्थ होता है की अपने पैसों को किसी अच्छे व्यापार में लगाना ताकि फ्यूचर में अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त हो सके और इंवेस्टमेंट को हिंदी में निवेश करना बोलते है। केवल व्यापार में ही नहीं बल्कि आप Crypto, Gold, Mutual Fund आदि में भी निवेश यानी इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।
दोस्तों आपको मैं पोस्ट के आखिर में यह भी बताऊंगा की High Return पाने के लिए किन चीजों में निवेश करना चाहिए। साथ ही निवेश कैसे करें के बारे में भी आपके साथ Discus करूंगा। लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं Investment Meaning in Hindi के बारे में।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Investment Meaning in Hindi – इंवेस्टमेंट का हिंदी अर्थ क्या है
इंवेस्टमेंट का अर्थ होता है निवेश करना। यानी की अच्छे रिटर्न के लिए किसी बिजनेस में पैसा लगाना। साथ ही निवेश करने वाला व्यक्ति निवेशक (Investor) कहलाता है। फिलहाल शेयर बाजार में निवेश करना काफी ज्यादा फेमस हो गया है।
वहीं अगर आप कंपनियों का पोर्टफोलियो बना लेते हैं और फिर उसमें निवेश करते हैं तो फिर इसे Portfolio Investment कहेंगे। अगर आप किसी बिजनेस के खुलने के समय में उसमें पैसा लगाते हैं तो इसे Angle Investment कहा जायेगा। पैसे लगाने की इस पूरे प्रक्रिया को ही इन्वेस्टिंग कहते हैं।
बता दूं की निवेश करना कोई आसान काम नहीं है बल्कि निवेश करने से पहले काफी सारी चीजों का ध्यान रखना होता है। जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। दोस्तों आपने जाना की इन्वेस्टमेंट क्या होता है लेकिन यदि अभी भी आपको यह समझ नहीं आया तो कोई बात नहीं, चलिए इसे उदाहरण द्वारा समझने जा प्रयास करते हैं।
Investment का उदाहरण – Example of Investment in Hindi
समझने के लिए मान लीजिए की आपने आज किसी कम्पनी में 1 हजार रुपए निवेश किया और 2 दिन बाद ही आपका निवेश 1.5 हजार रुपए हो गया तो यहां आपको 2 दिनों में 50% का रिटर्न यानी 500 रुपए मिला, यह होता है इन्वेस्टमेंट।
जरूरी नहीं की आप हजार रुपए ही निवेश करें, आप चाहें तो लाखों करोड़ो भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Gross Profit Meaning in Hindi
निवेश के प्रकार क्या है – Types of Investment in Hindi
निवेश के एक नहीं बल्कि ढेर सारे प्रकार होते है और निवेश करने का तरीका भी अलग अलग होता है। ऐसे में आपका इसके बारे में जानना काफी जरूरी है।
1. Stock Investment in Hindi
स्टॉक से मेरा मतलब है शेयर बाजार, यानी की शेयर बाजार में पैसे लगाना भी इंवेस्टमेंट का प्रकार है। बता दूं की यह सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला इन्वेस्टमेंट भी है। हांलकी इसमें आपको निवेश करने से पहले काफी सारे चीजों को ध्यान में रखना होता है।
अन्यथा आपका जोरदार नुकसान भी हो सकता हूं। जी हां दोस्तों, आपने बिलकुल सही पढ़ा यहां रिश्क काफी ज्यादा होता है जिसके चलते नुकसान भी काफी ज्यादा हो सकता है। साथ ही शेयर बाजार में आप इंवेस्टमेंट के बजाय ट्रेडिंग करके भी अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं, लेकिन यहां भी रिश्क होता है।
इसलिए कम्पनियों का फंडामेंटल और टेक्निकल विश्लेषण जरूर करें ताकि आपको पता चल सके की कौनसा कम्पनी आपका पैसा बढ़ा सकता है और कौन सा कम्पनी आपका पैसा डूबा सकता है। आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
Angle One आपको वो सभी सुविधा देता है जो आपके इन्वेटस्मेंट को और आसान बना देता है और इसका उपयोग काफी ज्यादा Easy भी है। साथ ही हमारे रेफरल कोड YA2720ARS का उपयोग करें, ताकि आपको एक्स्ट्रा बोनस प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें : EBITDA Meaning in Hindi
2. Mutual Fund Investment in Hindi
शेयर बाजार के बाद जो इन्वेस्टमेट का तरीका सबसे ज्यादा फेमस है वो Mutual Fund ही है। जो लोग शेयर बाजार में नए हैं उन लोगों को Mutual Funds की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इसमें रिश्क काफी हद तक कम हो जाता है। जैसे जैसे आपका प्रॉफिट बढ़ता जाए
आप Stocks में भी निवेश करने की सोच सकते हैं। म्यूचुअल फंड में आपको केवल पैसे लगाने होते हैं उसके बाद एक्सपर्ट्स द्वारा आपके पैसे सही स्टॉक्स ने लगाए जाते है, बदले में आपके प्रॉफिट का कुछ हिस्सा आपको दिया जायेगा। इस प्रकार म्यूचुअल फंड काम करता है।
यह भी पढ़ें : Trading Meaning in Hindi
3. Portfolio Investment in Hindi
कुछ कंपनियों के शेयरों के समूह को पोर्टफोलियो कहते है। मतलब जब आप शेयर मार्केट ने अपना अकाउंट खोलते है और कुछ कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट करते है तो जिन कंपनी के शेयर आपके पास मौजूद होते है उनका एक पोर्टफोलियो बन जाता है।
सभी के investment पोर्टफोलियो भिन्न-भिन्न हो सकते है क्योंकि कई लोग IT company के शेयर ने निवेश करते तो कुछ banking stocks में निवेश करते है। वर्तमान में देखे तो smallcase जैसे बने बनाए पोर्टफोलियो आ गए है और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है।
इसकी सहायता से आप आपने पसंदीता सेक्टर में एक ही जगह से निवेश कर सकते है। मतलब, किसी एक ही सेक्टर की कंपनियों में निवेश करना Portfolio investment कहलाता है।
4. Real Estate Investment in Hindi
रियल एस्टेट सबसे पुराना इन्वेस्टमेंट है, जिसका अर्थ जमीन खरीदना या रेंट के लिए निवेश करना है। अगर आप रियल एस्टेट में पैसा निवेश करते है तो पैसे का लम्बे समय तक बढ़ते रहने का काफी चांस होते है। क्योंकि यह एक ऐसा एसेट है जिसमे आपका कैपिटल कभी डूब भी सकता।
लेकिन Real Estate में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास बहुत सारा धन होनी चाहिए। क्योंकि इसके बहुत पैसे की जरूरत पढ़ती है, और इसको आप आसानी से बेच में नही सकते है। इसलिए अगर आपके पास अधिक धन की सुविधा है तब आपको रियल एस्टेट में निवेश करना चाहिए, लेकिन इसके भी आपको कई चीजों को देखना चाहिए जैसे,
लोकेशन, ट्रांसपोर्ट, मार्केट, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल आदि यानी आपके द्वारा खरीदी गई जमीन या बिल्डिंग के आसपास है भी या नहीं।
यह भी पढ़ें : Share Meaning in Hindi
5. SIP Investment in Hindi
Investment Meaning in Hindi के इस पोस्ट को इन्वेस्टमेंट का पांचवा प्रकार है SIP. इसका पूरा नाम ‘Systematic Investment Plan’ और हिंदी अर्थ ‘रेगुलर तरीके से निवेश करना’ है। यानी जब आप एक सिस्टेमिट तरीके से निवेश करते है तो उसे SIP investment कहते है।
SIP करने का मतलब, आपको एक निश्चित तारीख पर पैसा जमा करना होता है, और इसका रिटर्न लॉन्ग टर्म में मिलता है। आप अपने अनुसार किसी अच्छे कम्पनी के शेयर ने SIP कर सकते है। इसने केवल हर हफ्ते या हर महीने आपको एक निश्चित अमाउंट निवेश करना है, और उसके बाद आपका पैसा लॉन्ग टर्म में कंपाउंड होकर बढ़ता रहता है।
अगर आप बिना किसी जोखिम या काम जोखिम में अपना पैसा बढ़ाना चाहते है तो आपके लिए SIP investment सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
6. Crypto Investment Meaning in Hindi
अगर आप बिटकॉइन, एथेरिअम या dogecoin जैसी क्रिप्टो करेंसी में पैसा निवेश करते है तो उसे क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट कहते है। लेकिन क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना बहुत रिस्की माना जाता है, क्योंकि इनका प्राइस बहुत कम समय में बढ़ भी सकता है आज बहुत कम समय में घट भी सकता है।
इसके अलावा हम बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसी की कोई Tangible या Real value की कैलकुलेट भी नही कर सकते है। इसलिए क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट को बहुत रिस्की माना जाता है जिसके कारण कई देशों में इसे Ban भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Binance Meaning in Hindi
7. Gold Investment Meaning in Hindi
सभी कीमती धातुओं में निवेश के लिए सबसे लोकप्रिय सोना (Gold) है। निवेशक ज्यादातर जोखिम कम करने के लिए सोने में निवेश करता है। हांलकी यहां भी गोल्ड की कीमतों में उतार चढ़ाव होते रहता है। लेकिन फोल्ड के निवेशक काफी अच्छा प्रॉफिट प्राप्त करते है।
सोने का बाजार अन्य बाजारों की तरह अटकलों और अस्थिरता के अधीन है।
इंवेस्टमेंट के फायदे – Benefits of Investment in Hindi
दोस्तों Investment के एक नहीं बल्कि काफी सारे फायदे है। जो निम्नलिखित है –
- डिविडेंड इनकम का लाभ
- इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़ने पर फायदा
- किराये का पैसा रियल एस्टेट निवेश से आता है
- निवेशित धन पर रिटर्न मिलता है
- कंपाउंडिंग का फायदा
चलिए अब इनके बारे में एक एक करके विस्तार से हां लेते हैं।
यह भी पढ़ें : Dividend Meaning in Hindi
1. डिविडेंड इनकम का लाभ
डिविडेंड वह पैसा होता है जो कंपनियां शेयरहोल्डर को अतिरिक्त लाभ के रूप में प्रदान करती है। शेयर मार्केट ने अगर आप किसी कम्पनी का शेयर खरीदते है तो आपको डिविडेंड का फायदा जरूर मिलता है। इसलिए अगर आप भी डिविडेंड वाली कंपनी के शेयर में पैसा निवेश करते है, तो प्राइस की ग्रोथ के साथ साथ आपको हर साल डिविडेंड इनकम का भी लाभ होगा
2. इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़ने पर फायदा
इन्वेस्टमेंट यानी निवेश का सबसे अच्छा फायदा तब होता है, जब आप किसी कंपनी में, गोल्ड में, ब्रांड में या फिर किसी ब्लू चिप वाली कंपनी के शेयर में निवेश करते है। तो समय से साथ साथ आपका इन्वेस्टमेंट भी बढ़ता है। जैस अगर आप किसी बिजनेस के शुरुआत में ही उसमें पैसा लगाना शुरू कर देते हैं तो भविष्य में कंपनी का बिजनेस बढ़ने से आपका इन्वेस्टमेंट की वैल्यू भी बढ़ती है।
3. किराये का पैसा रियल एस्टेट निवेश से आता है
अगर आप किसी कम्पनी को छोड़कर रियल एस्टेट यानी बिल्डिंग या जमीन में निवेश करते है तब उसे रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट कहते है। और यह काफी ज्यादा भरोसेमंद भी है। हम सब जानते है की लम्बे समय में रीयल एस्टेट का दाम बढ़ता है, इससे आपको कैपिटल अप्रिशिएशन का मुनाफा होता है।
इसके अलावा अगर आप कोई building या flat को किराए पर देते हैं, तो इससे आपको हर महीने Rent का पैसा भी प्राप्त होता है।
4. निवेशित धन पर रिटर्न रिटर्न मिलता है
अगर आप इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको कई तरह से रिटर्न मिलता है, जैसे Fixed Deposit, Bond, Mutual Fund आदि। इन सभी में आपको 6% से लेकर 12% तक आसानी से Return मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप SIP Investment करके भी फ्यूचर में जबरदस्त रिटर्न कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Bond Meaning In Hindi
5. कंपाउंडिंग का फायदा
कंपाउंडिंग आपके निवेश को बढ़ाने का सबसे बड़ा श्रोत हो सकता है। आप जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत करते है उतनी ही जल्दी आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। इसके आलावा यदि आप लंबी अवधि के लिए किसी Mutual Fund के ग्रोथ प्लान में निवेश करते हैं तो इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।
इसको आपको ऐसे समझ सकते है की अगर अपने ₹10,000 मथली SIP का प्लान 10 साल के लिए किया है, तो अगर आपको 12% सलमा रिटर्न मिलता है तो 10 साल बाद आपको ₹11.2 लाख का फंड मिलेगा।
अमीर लोग इन्वेस्टमेंट क्यों करते है – Why Rich People Do Investment in Hindi
अमीर लोग केवल अपने पैसे को बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट करते है और उन पैसों से वे Assets यानी इसी चीज खरीदते है जो उन्हें और पैसे कमाकर देती है। इसके विपरित गरीब लोग पैसे आने पर liabilities को खरीद लेते है इसलिए इनका पैसा निवेश करने पर भी घटता जाता है।
‘Rich dad Poor dad’ के लेखक Robert kiyosaki ने अपने इस बुक में कहा है की Assets वो चीज है जो आपको पैसे कमा कर देती है, जैसे Mutual Fund, brand, रियल एस्टेट में पैसा निवेश करना, किसी व्यापार में पैसा लगाना या high growth कंपनियों के शेयर खरीदना आदि assets के उदाहरण हैं।
जबकि अच्छी फोन, घड़ी या महंगी कार, अच्छे कपड़े आदि यानी luxury वाली चीजें liabilities होती है। क्योंकि ये आपके पैसे को बढ़ाने के बाहर दिन-ब-दिन काम करते जाता है।
इसलिए अमीर लोग जितना भी पैसा कमाते है उसमे से अधिकांश पैसे से Assets खरदीने का काम करते है न के लायबिलिटीज। अमीर लोगो को अमीर उनकी mindset ही बनाती है, और गरीब लोग को गरीब उनकी mindset बनाती है। इसलिए सभी अमीर आदमी इन्वेस्टमेंट को ज्यादा महत्व देते है, जबकि गरीब लोग केवल show-off या दिखावा के चक्कर में liabilities खरीद कर और गरीब हो जाते हैं।
अगर आप दुनिया के सभी अमीर आदमी केके Biography पढ़ेंगे तो उसमे आपको एक चीज कॉमन नजर आ जायेगी और वो है investment करने की habit। ये आदम सभी अमीर आदमी में देखने को मिल सकती है।
दुनिया के सबसे रिच इन्वेस्टर ‘वारेन बफेट’ भी इन्वेस्टमेंट करके ही आज 10870 करोड़ डॉलर से अधिक Net Worth के मालिक है। आज वे इतने अमीर है जिसका क्रेडिट वह सिर्फ एक ही किताब ‘The Intelligent Investor’ को देते है। वारेन बफेट कहना है की इस किताब ने उनकी जिंदगी ही बदल दी है।
इसलिए एक अच्छा इन्वेस्टर बनाने के लिए हर किसी को यह किताब को जरूर पढ़ना चाहिए। अगर आप भी इस किताब को पढ़ना चाहते है तो नीचे Download लिंक दिया हुआ है, जिससे आप बहुत आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते है।
अब तक आप लोगो ने ये तो जान ही लिया होगा की Investment kya hai, investment meaning in hindi, और इसके साथ अमीर लोग इन्वेस्ट क्यों करते है इसके बारे ने भी अपने जान लिया है। चलिए अब जान लेते है आपके लिए इन्वेस्टमेंट करना क्यों जरूरी है
यह भी पढ़ें : Bond Meaning In Hindi
इन्वेस्टमेंट करना क्यों जरूरी है – Why it is important to do investment in hindi
आज के इस मंहगाई वाली जीवन में सभी लोगो के लिए इन्वेस्टमेंट करना बहुत जरूरी हो गया हैं। अगर आप inflation से बचना चाहते हैं तो आपको इनवेस्ट करनी ही चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा नही करेंगे तो आगे चलकर आपका पैसा बढ़ने की जगह कम हो सकता है। और इससे आपको ही भरी नुकसान हो जायेगा।
इन्वेस्टमेंट करना क्यों जरूरी है इसे आप उदाहरण से समझ सकते है –
#1 उदाहरण: यहां सभी लोग जानते है को महंगाई हर साल बढ़ती जाती है, और इंडिया में मुद्रास्फीति दर 7% (Inflation Rate 7%) है। यानी इंडिया के हर साल 7% मंहगाई बढ़ जाती है। इसका मतलब आप अपना पैसा बैंक या FD में जमा करते है, जिसमे केवल 4% से 7% तक का ही ब्याज मिलता है, तो इसमें आपका पैसा बिलकुल भी नहीं बढ़ सकता।
या हो सकता है आप बैंक में अपना पैसे को जमा करके खुद का ही नुकसान कर रहे हों। क्योंकि महंगाई की दर 7% है और बैंक की ब्याज दर 4-7% है यानी इसमें आपको हर फायदे के जगह नुकसान हो रहा है।
#2 उदाहरण: मानलो अभी आपके पास 1 लाख रुपए मौजूद है। जिसे आप कहीं निवेश करना नही चाहते है बल्कि अपने पास ही रखना चाहते है। अगर ऐसा आप करते है तो बता दें ऐसे में आप जानबूझकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार दी है यानी अपने पैसे को कम कर रहे हैं। क्योंकि inflation समय के साथ साथ आपके पैसे के वेल्यू को भी कम कर सकता है।
मतलब आज आपके पास 1 लाख रुपए है जिसे आपने कहीं निवेश न करके अपने पास ही रखना चाहते है तो कुछ सालों में महंगाई के कारण उसकी वैल्यू ₹100 से भी कम हो सकता है। क्योंकि महंगाई दर बढ़ने से पैसे की वेल्यू नही बढ़ती, बल्कि और कम होते जाता है।
#3 उदाहरण: कुछ साल पहले 1 किलो गेहूं की कीमत 2₹ हुआ करता था। और अब उसी 1 कोलोग्राम गेहूं की कीमत लगभग ₹20 है। इसी प्रकार आपको चावल, चीनी, दाल या रोजमर्रा की किसी भी चीज को देख लें सब के दाम बढ़ गए हैं जिसका कारण है
कुछ साल पहले 1 किलो गेहूं 2 रुपये का जाता था और अब उसी 1 kg गेहूं की कीमत लगभग 20 रुपये है। इसी प्रकार आप चावल, चीनी, दाल या रोजमर्रा की किसी भी चीज भी चीज में बढ़े हुए दाम नजर आएंगे। और इसका जिसका है ‘महंगाई’
अगर बात करें महंगाई बढ़ने का असल कारण की तो आज के समय में महंगाई बढ़ने का मुख्य कारण माँग और पूर्ति में असंतुलन है। कोरोना प्रभाव के कारण अभी तक उत्पादक इकाइयां अपनी पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर पा रहीं हैं, जो मूल्य बृद्धि का कारण बनती जा रही है।
उम्मीद करता हूं की अब आप समझ ही गए होंगे की इन्वेस्टमेंट एक व्यक्ति के लिए कितना जरूरी है। और अगर आप इन्वेस्टमेंट नही करते है तो आपका कितना बढ़ नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको इन्वेश अवश्य करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Provision Meaning in Hindi
इन्वेस्टमेंट कहां करे – Where Should I Invest Money in Hindi
इन्वेस्टमेंट करना क्यों जरूरी है यह तो आप लोगो ने अब जान ही लिया होगा। लेकिन अब सवाल आता है की इन्वेस्टमेंट कहां करें के हमारा पैसे बढ़े? तो दोस्तों इसका जवाब है आपको इन्वेसमेंट इसी जगह करनी चाहिए कहा आपके पैसे पर अच्छा रिटर्न मिल सके। अगर आप नए निवेशक है तो आपको म्यूचुअल फंड, एसआईपी, गोल्ड, बॉन्ड या फिर रीयल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए।
हम आपको बैंक या एफडी में निवेश करने की सलाह बिलकुल भी नहीं दे रहे है। क्योंकि इसमें आपका पैसा महंगाई को भी नहीं हरा सकता। इसीलिए आपको जगह पर इन्वेस्ट करना चाहिए, जहां आपको inflation से अधिक रिटर्न मिले।
आप यह तो जरूर जानते ही होंगे की सेविंग अकाउंट में पैसा जमा रखने पर 3-4% का सालाना ब्याज मिलता है। Fd की बात करें तो इसमें अधिकतम 8% तक का ब्याज जबकि म्यूचुअल फंड में एक साल में ही 12% से अधिक की ब्याज मिलने की उम्मीद होती है। इसके अतिरिक्त आसानी से अच्छी blue chip कंपनियों के stocks में आपको long term में 20% से भी ज्यादा Return मिल जाते हैं।
भारत में अधिकतर लोग इन 3 चीजों में ही इंवेस्टमेंट करना पसंद करते हैं–
- Gold
- Real Estate
- Stock Market
इंवेस्टमेंट कैसे करे इन हिंदी
अभी तक आप लोगो ने इन्वेस्टमेंट के बारे मे सभी चीजे जान लिए है, तो आइए दोस्तों अब बात करते है इंवेस्टमेंट कैसे करे। दोस्तों हम आपको Angle One में इन्वेस्टमेंट करने के तरीका बताने वाले है। एंजल वन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।
आप एंजल वन एप के जरिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है। एंजल वन से शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें आपको पैसा Add करना होगा। अगर आपके वॉलेट में पैसा नही है, तो ऐसे में सबसे पहले तो आपको पैसा एड कर लेना है।
उसके बाद आप आसानी से अपने काम के आगे बढ़ा सकते है। इसके बाद आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदकर या ट्रेडिंग करके लाभ के रूप में काफी सारा पैसा बना सकते है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको ये बात मालूम होनी चाहिए की इसमें आपका पैसा कई गुना तक बढ़ सकता है, अगर शेयर में वृद्धि हो रही है तो।
लेकिन अगर शेयर में गिरावट आ रही है तो इससे आपका नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आपको शेयर मार्केट में जिखिम यानी फायदे और नुकसान को देखकर ट्रेडिंग करनी चाहिए।
इसके आलावा एंजल वन म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने का भी ऑप्शन देता है। इसमें भी इन्वेस्टमेंट करके आप अच्छा पैसा बना सकते है। अगर आप म्यूचुअल फंड से पैसा कामना चाहते है तो इसमें आपको एक लंबे समय तक पैसा निवेश करके रखना होगा। वैसे म्यूचुअल फंड में शेयर बाजार से कम जोखिम होता है।
आप एंजल वन एप से Refer & Earn प्रोग्राम के जरिए भी इसके आप बिना पैसा इन्वेस्टमेंट किए काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। यह प्लेटफॉर्म आपको एक रेफर पर ₹500 देता है। इसके आलावा जो व्यक्ति रेफर एंगल वन लिंक पर क्लिक करके रेफर कोड डालकर अपना अकाउंट ओपन करता है तो उसे ₹1500 तक का बोनस मिल जाता है।
इस तरह देखे तो इन्वेस्टमेंट और पैसे कमाने के लिए एंगल वन काफी बेहतरीन प्लेटफार्म है। अगर आप भी इसे डाउनलोड करके इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो नीचे हमने लिंक दे रखा है, जिसमें क्लिक करके आप आसनी से इसे डाउनलोड कर सकते है-
साथ ही रेफरल कोड YA2720ARS का उपयोग करें, इससे आपको एक्स्ट्रा वोनस प्राप्त हो सकेगा।
यह भी पढ़ें : Revenue Meaning in Hindi
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए आप इनमें निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
FAQs:
1. मुझे निवेश क्यों करना चाहिए?
Ans. निवेश का मुख्य उद्देश्य आपके धन को बढ़ाना और संपत्ति बनाना होता है। निवश आपको अपने शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है।
2. हर महीने पैसा कैसे निवेश करें?
Ans. हर महीना पैसा निवेश करने के लिए आपको ये काम करना चाहिए- बजट बनाएं, लक्ष्य तय करें, अपने लक्ष्य और आर्थिक स्थिति के लिए साहूकार योजना चुने।
3. निवेश का सबसे सुरक्षित साधन क्या है?
Ans. निवेश का सबसे सुरक्षित साधन, पोस्ट ऑफिस एफडी, पीपीएफ और सरकारी बैंक में सेविंग एकाउंट है।
Conclusion (Investment Meaning in Hindi)
तो दोस्तों Investment Meaning in Hindi के बारे में आपने विस्तार जाना। उम्मीद करता हूं की आपको Investment Meaning in Hindi अच्छे से समझ में आया होगा। और अब आप इसका इस्तेमाल करके अपने महंगाई को कम कर सकेंगे।
हमारी यही कोशिश रहती है की आप लोगो को पूरी विस्तार से नॉलेज दे, ताकि आपको इंटरनेट पर और उस टॉपिक के बार में सर्च करना ना पढ़े। तो यदि आपके मन में कोई भी डाउट या कोई परेशानी हो तो उसे कॉमेंट बॉक्स में साझा जरूर करे, हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।
इसके आलावा यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें आज इसे 5 रेटिंग देना न भूले और अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है, तो हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जरूर जुड़े।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles :