Tata Stock : टाटा के इस कम दाम वाले शेयर को खरीद कर लटके निवेशक, लगा 5 प्रतिशत का अपर सर्किट, 64 रुपए पर आया भाव

Tata Stock Return : Tata Group की एक जो टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी हुई है, इस कंपनी का नाम है टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड। इसे आप TTML के नाम से भी जानते होंगे। TTML के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इसके शेयर आज शुक्रवार को भी अपर सर्किट में हैं। कम्पनी के शेयरों में आज 4.99% का धांसू अपर सर्किट है और इसका भाव 64 रुपये पर आ गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इसका पिछले 52 हफ्ते का निचला स्तर 49.80 रुपये है। वही, शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर की बात करें तो इसका सबसे हाईएस्ट प्राइस (Last 52 Week) 7 अप्रै 2022 को था। यह शेयर उस दिन 210 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। और अपने निवेशकों को काफी अच्छा मल्टीबैगर रिटर्न भी दे चुका है।

लेकिन इस के शेयर में पिछले एक साल में भारी बिकवाली के दौर से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। कंपनी के शेयर सालभर में करीब 79% तक टूट गए हैं। वहीं पिछले वर्ष जनवरी माह में TTML के शेयर 290 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। इस साल YTD में इसकी कीमतों में अब तक 34% तक की गिरावट आई है।

हालांकि, पिछले 5 कारोबारी दिनों में यह शेयर 15% तक बढ़ा भी है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

कंपनी पर है भारी भरकम कर्जा

बता दें कि दिसंबर तिमाही में टाटा समूह की इस कंपनी का नेट लॉस पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है। दिसंबर 2022 तिमाही में इसका Net Loss 279.79 करोड़ रुपये था। वहीं उसके एक साल पहले की इस तिमाही में कम्पनी का नेट लॉस 302.30 करोड़ रुपये था, यानी की ज्यादा था।

वित्त वर्ष 2021-22 के हिसाब से TTML पर 19,703.84 करोड़ रुपये का भारी भरकम कर्ज था। हाल ही में लोकसभा बैठक के दौरान दूरसंचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान द्वारा यह जानकारी दिया गया है कि एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के साथ साथ 6 टेलीकॉम कंपनियों पर वित्त वर्ष 2021-22 में Total 4.17 लाख करोड़ रुपये का भारी मात्रा ने कर्ज है।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए TTML में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
3/5 - (1 vote)

Leave a Comment