हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपको में IOC Share Price in 1994 के बारे के बताऊंगा। मतलब की IOC का शेयर प्राइस 1994 में कितना था के बारे में। अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों India में कई सारे शेयर्स ऐसे हैं जिनका शेयर प्राइस काफी अधिक है। जैसे की MRF, यह इंडिया का Highest Price वाला Stock है। वहीं कुछ ऐसे भी स्टॉक्स है जिनकी कीमत अभी काफी कम है लेकिन वे कंपनियां काफी लंबे समय से कारोबार कर रही है।
उदहारण के तौर पर IOC (Indian Oil Corporation Ltd.) जो की इंडिया की सबसे बड़ी और पुरानी एनर्जी कंपनी (Energy Company) है। यह कम्पनी पेट्रोल डीजल गैस जेट फ्यूल का उत्पादन करती है।
साथ ही यह 32% वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जिसके पास कुल 51% का मार्केट शेयर मौजूद है। तो चलिए दोस्तों अब सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं यानी की IOC Share Price in 1994 के बारे में जानते हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
IOC Share Price in 1994 in Hindi
30 June सन् 1959 केपी IOC कंपनी की स्थापना हुई थी। रही बात IOC Share Price in 1994 की तो बता दूं की यह कम्पनी 1994 में शेयर बाजार में लिस्ट ही नहीं हुई थी। जिसके चलते इसका 1994 का कोई भी शेयर प्राइस नहीं है।
हमने इंटरनेट पर काफी ज्यादा रिसर्च किया बौजुद इसके, 1999 से पहले का डाटा नहीं मिला। इससे इतना तो साफ है की यह कम्पनी 1999 में ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। अगर इससे पहले लिस्ट हुई होती तो उसका डाटा निकल जाता, जो अभी नहीं निकल रहा।
1 जनवरी 1999 से वर्तमान तक का ही इसका शेयर प्राइस आपको दिखेगा। 1 जनवरी 1999 को इसका शेयर प्राइस 11.86 रुपए था।
क्या IOC का Share Price और बढ़ेगा?
यदि कंपनी के शेयर के भविष्य के बारे में बात किया जाए तो कंपनी जिस तरह से भविष्य को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए काम कर रही है उसके हिसाब से यही लगता है की कंपनी के शेयर प्राइस आने वाले समय में अच्छी खासी उछाल देखने को मिल सकती है।
क्योंकि भविष्य में इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों का उपयोग और अधिक मात्रा में होने वाला है और उन्हें चार्जिंग करने हेतु इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन की काफी ज्यादा जरूरत पड़ेगी। तो इस क्षेत्र में सबसे आगे हमें IOC Company ही दिखाई देती है।
बता दूं की इस कम्पनी का मार्केट कैप अभी ₹1,39,729.65 करोड़ रुपए है। वहीं उसके सेल्स में भी अच्छी खासी तेजी दिखाई दी है, जिसका असर इसके शेयर प्राइस में भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही कम्पनी की एक और खास बार यह है की इसमें 51.51% होल्डिंग सिर्फ प्रमोटर्स का ही है।
बाकी बचा 31.15% , 9.76% और 7.56% होल्डिंग क्रमशः Dll, Public ओर Fll का है। यानी की उह कम्पनी प्रमोटर्स के होल्डिंग के हिसाब से एक अच्छी कम्पनी मानी जा सकती है। हानलकी इसके रेवेन्यू में कोई खास बढ़ोतरी नहीं दिखी है।
जानकारी के लिए आपको बता दूं की IOC कंपनी का कहना है है कि फर्श 2030 तक कम्पनी 22000 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगी। हर 25 किलोमीटर के दायरे पर 50 किलोवाट का EV Charging Station बनाए जायेंगे।
Read Also: MRF Share Price In 2021
IOC में रिश्क कितना है?
IOC Share Price in 1994 के इस पोस्ट में अब मैं आपको IOC में कितना रिश्क है उसके बारे में बताने वाला हूं। दोस्तों इस कम्पनी में जो सबसे बड़ा रिश्क यानी जोखिम दिखाई डेटा है वह इसका कर्ज है। इस कम्पनी के रूप ₹1,10,798.50 करोड़ का भारी भरकम कर्ज है।
इसके अलावा कम्पनी को शेयर बाजार में कुस्त हुए काफी अधिक साल हो चुके हैं। लेकिन अभी इसका इसका प्राइस 100 रुपए से भी कम है। मतलब की इस कम्पनी ने अभी तक कोई खास रिटर्न नहीं दिया है, हांलकी कभी कभी ठीक ठाक रिटर्न ही दिया है।
बड़े बड़े Technical Analysers द्वारा इस शेयर में पैसे लगाकर लॉन्ग टर्म हेतु होल्ड करने की सलाह दिया गया है। साथ ही IOC अच्छा खासा Dividend भी अपने निवेशकों को देती रहती है। शेयर प्राइस में कोई खास उतार चढ़ाव न दिखाना ओर भारी भरकम कर्ज हो इसका सबसे बड़ा रिश्क है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए IOC में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
FAQs:
1. क्या IOC एक सरकारी कम्पनी है?
जी हां दोस्तों, IOC एक सरकारी कम्पनी है जिसे भारत सरकार के नेतृत्व में चलाया जाता है।
Conclusion (IOC Share Price in 1994 in Hindi)
तो दोस्तों इस लेख में आपने IOC Share Price in 1994 in Hindi के बारे में विस्तार से जान लिया। उम्मीद है की आपको इस कम्पनी के बारे में काफी कुछ मालूम पड़ा होगा। दोस्तों मैने कोशिश किया है की मैं आपको सही और सटीक जानकारी प्रोवाइड करूं।
अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या डाउट हो तो कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी IOC Share Price in 1994 के बारे में पता चल सके। इसके अलावा अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जुड़े।
साथ ही इस पोस्ट पोस्ट को 5 Star Rating देना बिल्कुल भी न भूलें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: