Hello दोस्तों, मैं अपने इस Blog में आपका स्वागत करता हूं। आज मैं आपको बताऊंगा IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। यानी की इस लेख में आपको IRCTC का पूरा विश्लेषण मिलेगा।
अगर आप भी इस स्टॉक में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। आज मैं केवल आपको यही नहीं बताऊंगा की फ्यूचर में इसके शेयर प्राइस कितने होंगे,
बल्कि यह भी बताऊंगा की इस कंपनी में कर्ज कितना है, इसमें रिस्क कितना है, इसका भविष्य कैसा है और क्या इसमें निवेश करना सही है? आदि । तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में।
लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कंपनी के बारे में कुछ बताना चाहता हूं, ताकि आप आसानी से समझ सके इसके मैनेजमेंट को और आपको इस कम्पनी में निवेश करने में कोई भी परेशानी न हो। इससे आपको IRCTC कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
IRCTC Company Details In Hindi
सबसे पहले मैं आपको IRCTC का पूरा नाम बताऊंगा, इसका पूरा नाम है Indian Railway Catering and Tourism Corporation. आप यूं मान के चलो की जब तक देश में रेलगाड़ियां चलेंगी तब तक IRCTC का बिजनेस भी चलेगा।
हांलकी इस कम्पनी के शेयर भाव में उतार चढ़ाव होते रहेगा, लेकिन यह काफी बेहतर सेंगमैंट में बिजनेस करती है। यह कंपनी इंडियन रेल्वे, गवर्मेंट ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ रेल्वे के अंतर्गत आती है, जो कि टिकट, टुरिसम और कैटरिंग सर्विस जैसी सर्विसेस प्रोवाइड है।
इस कंपनी की शुरुआत 27 सितंबर 1999 में किया गया था जिसके काफी सालों बाद यानी वर्ष 2019 में इस कंपनी को NSE पर लिस्ट किया गया। कंपनी के अधिकतर ओनरशिप हिस्सा इंडियन गवर्नमेंट के पास ही मौजूद है। अब आपको पता चल ही गया होगी की यह एक सरकारी कम्पनी है।
इस कंपनी ने बीते कुछ वर्षों में Onlime माध्यम से काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई Mobile Apps और Websites भी तैयार किए हैं, जिन्होंने भारतीय रेल यात्रा को काफी आसान बना दिया है।
लोगों को पहले समय में टिकट के लिए काफी लंबी लाइन लगाना पड़ता था किंतु अब IRCTC के चलते लोग ऑनलाइन ही टिकट बुक कर लेते हैं और यही कारण है की जब इसे पहली बार शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था तभी से इसने काफिया छा रफ्तार पकड़ लिया था।
IRCTC Share Price Target 2023 in Hindi
Online टिकट के अलावा कई और भी सेवाएं हैं जिनके चलते यह कंपनी ग्रोथ कर रही है। शुरुआती समय में तो कंपनी को केवल रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को Catering और Hostatility जैसी सेवाएं प्रोवाइड करने हेतु बनाया गया था।
किंतु बाद में जब कंपनी का दायरा बढ़ता गया तब कंपनी ने Online Ticketing और Packaged Drinking Water जैसी सुविधाएं भी यह देने लगी। इसके अतिरिक्त अन्य निजी और सार्वजनिक कमोनियों के साथ मिलकर
इसने Travel And Tourism Sector में भी अपना कदम रखा है। इससे India में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है। अगर आपने इस कंपनी में निवेश करने का मन बना लिया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
अच्छी खबर यह है की IRCTC एक Monopoly Company है। Monopoly का अर्थ होता है मार्केट में इसका कंपीटीशन है ही नहीं। अगर होगा भी तो न के बराबर, जिसके चलते यह पूरे मार्किट में आसानी से कब्जा कर सकता है।
अगर मैं IRCTC Share Price Target 2023 in Hindi की बात करूं तो 2023 में भी यह अच्छा रिटर्न दे सकती है। 2023 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 625 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 635 रुपए के आसपास।
Read Also: Deepak Fertilizers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
IRCTC Share Price Target 2024 in Hindi
दोस्तों IRCTC भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है जिसमें 67% से भी अधिक की हिस्सेदारी केवल भारत सरकार की ही है। इस कंपनी का बिजनेस काफी Diversified नजर आता ही, जो की अच्छा भी है।
यह भारत के काफी सारे रेलवे स्टेशन में अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं। मुख्य से बड़े बड़े शहरों में स्थित बड़े बड़े Stations में इसकी सेवाएं जरूर देखने को मिलती है। इसकी कमाई का काफी बड़ा हिस्सा सिर केटरिंग बिजनेस से आ जाता है।
Monopoly होने के चलते यह अपने बिजनेस को बढ़ाने में काफी ज्यादा ध्यान दे रहा है। 2020 और 2021 में जब कोरोना आया था तो उसके चलते इसके बिजनेस में काफी गिरावट देखा गया था, किंतु अब कंपनी फिर से ग्रोथ करने लगी है।
अगर मैं IRCTC Share Price Target 2024 in Hindi की बात करूं तो 2024 में भी यह काफी अच्छा कमाल दिखा सकती है। 2024 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 650 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता 675 रुपए के आसपास।
Read Also: Route Mobile Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
IRCTC Share Price Target 2025 in Hindi
कंपनी ने वर्तमान समय में काफी अच्छी ग्रोथ हासिल कर चुकी है जिसके चलते इसका कुल Market Cap. 499.51 Billion INR है। यानी की कम्पनी काफी बड़ी (अधिक) मार्केट कैप वाली कंपनी है। Online Food को बढ़ती मांग के चलते IRCTC के व्यापार में काफी बढ़िया ग्रोथ नजर आ रहा है।
आने वाले समय में भी इस कंपनी के पास कई बेहतर अवसर होंगे, अपने व्यापार को बढ़ाने के। कंपनी की Financial स्थिति भी बहुत मजबूत है। IRCTC धीरे धीरे अपने बिज़नस को पुरे देशभर में फैलाने के लिए देश के लगभग सभी रेलवे प्लेटफार्म पर सर्विस देने की कोशिश कर रहा है।
अभी देखें तो पुरे देशभर में काफी सारे रेलवे स्टेशन ऐसे है जहा पर IRCTC अपने सर्विसेज नहीं दे पा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने बिज़नस को इन स्टेशन पर बढ़ाना चाह रही है और कंपनी के पास अपने बिज़नस को काफी तेज गति से ग्रो करने के लिए काफी अच्छे अवसर भी है।
अगर हम IRCTC Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 तक यह काफी बेहतर रिटर्न आसानी से दे सकता है। 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 700 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 735 रूपए के लगभग।
Read Also: Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
IRCTC Share Price Target 2026 in Hindi
अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर Service ऑफर करने के लिए और अधिक से अधिक लोगों तक अपने सर्विसेज को पहुंचाने के लिए IRCTC धीरे धीरे अपने सभी सर्विसेज को बेहतर तकनीकियों के साथ जोड़ रहा है, जो की काफी अच्छा डिसीजन हैं। कम्पनी फ्यूचर को देखते हुए काम कर रही है,
और यही मुख्य वजह है इसके ग्रोथ की। पिछले कुछ पुराने रिवार्ड्स को देखें तो IRCTC ने नई तकनीकियों की मदद से अपने ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से बहुत सारे अलग अलग Services ऑफर करते हुए दिखाई दे रहा है और कंपनी को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा भी मिलते हुए नजर आ रहा है।
इसकी एक और खास बात यह है की यह कम्पनी दुसरे कंपनीयों के साथ अच्छे तरीके से पार्टनरशिप भी कर रही है और पार्टनरशिप करके नई टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत सारे बेहतरीन ऑफर भी प्रदान करने लगी है। बेहतरीन कस्टमर सर्विस के चलते ज्यादा से ज्यादा लोग
IRCTC के प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे है। अगर हम IRCTC Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 इस कम्पनी के लिए काफी अच्छा वर्ष सहित हो सकता है। क्योंकि इस वर्ष इसका पहला टारगेट 800 रुपय होने की उम्मीद है और दूसरा टारगेट 830 रूपए हो सकता है।
Read Also: IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
IRCTC Share Price Target 2030 in Hindi
अब बात आती है IRCTC Share Price Target 2030 की, तो बता दूं की 2030 उन निवेशकों के लिए होने वलाहै जो लंबे समय के लिए किसी कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं। अगर आप भी Long Term Investment हेतु कोई
बेहतरीन कम्पनी की तलाश कर रहे हो तो आपको IRCTC में निवेश करने के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए। यह कम्पनी लंबे समय में जरूर काफी तगड़ा बिजनेस कर सकती है। कम्पनी से उम्मीदें काफी अधिक है, अब देखना ये है की क्या यह कम्पनी हमारे उम्मीदों पर खरा उतर पता है की नहीं।
कम्पनी को भारत के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों तक अपनी सेवाएं पहुंचानी होंगी, तभी यह अपना विस्तार कर सकेगी, अन्यथा काफी मुश्किल होगा कम्पनी को ग्रो करने में। हालाकि इसके प्रतियोगी कंपनी कोई भी नहीं है, जिसके चलते मार्केट मे IRCTC का तबादला बिल्कुल नहीं हो सकता।
ऐसे में कम्पनी के पास काफी अधिक समय और अच्छा मौका है अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए। अगर मैं IRCTC Share Price Target 2030 in Hindi की बात करूं तो 2030 ने इसका पहला टारगेट हो सकता है 1180 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 1250 रुपए के आसपास।
Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 3026, 2030
IRCTC Share Price Target 2035 in Hindi
अभी के जो निवेशक है वें अधिकतर 2030 तक अच्छा रिटर्न मिल जायेगा यह सोचकर ही किसी भी कम्पनी में निवेश कर रहे है। IRCTC के निवेशकों का भी यही हाल है, किंतु कई निवेशक ऐसे भी हैं जो 2035 या 2040 तक के लिए निवेश करने की सोचते हैं।
यानी की Long Term के लिए। कम्पनी को देख कर इतना तो कोई भी कह सकता है की 2035 तक यह कम्पनी अपने निवेशकों को मालामाल कर देगी। क्योंकि कंपनी धीरे धीरे नए नए सेगमेंट में कदम भी रख रही है, आपको मैने यही बताया की यह रेल टिकट बुक करने में सहायता करती है।
परंतु ऐसा नहीं है, IRCTC आपको ऑनलाइन एयर टिकट भी बुक करने का मौका देता है। Air Tickets Booking हेतु इसने अपना एक नया वेबसाइट भी लॉन्च किया है और यह वेबसाइट गूगल की सबसे बड़ी Transaction Volume Website बन चुकी है।
अगर मैं IRCTC Share Price Target 2035 in Hindi की बात करूं तो 2035 तक यह काफी बढ़िया रिटर्न दे सकती है। 2035 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 1550 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 1690 रुपए के आसपास।
Read Also: Lloyd Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 3026, 2030
IRCTC Share Price Target 2040 in Hindi
अब बात करते है 2040 की। 2040 तक अगर इस कम्पनी के जैसे ही कोई और कंपनी आ जाए और अगर वो अच्छा बिजनेस कर जाए तो IRCTC के लिए यह काफी खतरा बन सकता है। परंतु ऐसे होने के चांसेस एकदम न के बराबर है।
क्योंकि यह एक सरकारी कम्पनी है जिसने भारत के कई रेलवे स्टेशनों में अपना सर्विस लॉन्च कर दिया है और लगातार अन्य रेलवे स्टेशनों की तरफ बढ़ते जा रहा है। ऐसे में यह कंपनी जैसे जैसे नए नए स्टेशनों पर कब्जा जमाएगा, इसके रेवेन्यू के भी बढ़ोतरी होगा।
साथ ही शेयर प्राइस भी बढ़ेगा। अगर हम IRCTC Share Price Target 2040 in Hindi की बात करें 2040 तक इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट हो सकता है 2100 रुपए और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट हो सकता है 2500 रुपए के आसपास।
Read Also: Motherson Sumi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2035, 2040 List in Table
2023 टारगेट | ₹625 से ₹635 तक |
2024 टारगेट | ₹650 से ₹675 तक |
2025 टारगेट | ₹625 से ₹635 तक |
2023 टारगेट | ₹800 से ₹830 तक |
2030 टारगेट | ₹1180 से ₹1250 तक |
2035 टारगेट | ₹1550 से ₹1690 तक |
2040 टारगेट | ₹2100 से ₹2500 तक |
IRCTC में रिश्क कितना है?
फिलहाल तो इस कम्पनी में किसी भी प्रकार के कोईबाड़ी रिश्क देखने को नहीं मिल रही है। Monopoly होने के चलते इसके भविष्य में बढ़ने के कई अवसर नजर आ रहे हैं। साथ सरकार द्वारा भी इस कम्पनी की सहायता की जाती है।
अगर फ्यूचर में कहीं कोई और कम्पनी आ जाए तब की बात अलग है। लेकिन वर्तमान में ऐसा कुछ भी नहीं है जो कम्पनी के लिए जोखिम बने। लेकिन दोस्तों यह कंपनी अधिकतर रूप से रेल्वे के ऊपर ही निर्भर है, अगर भविष्य में रेलवे से जुड़ी पॉलिसी
में परिवर्तन की जाती है, तो देखना होगा की इस परिवर्तन का असर IRCTC पर कैसा पड़ता है।
IRCTC का भविष्य कैसा है?
आपको भी मालूम है रेलवे बहुत ही बढ़िया और सुरक्षित तरीका है एक जगह से दूसरे जगह ट्रैवल करने हेतु। साथ ही इसमें खर्चा भी कम आता है और कई विकल्प भी मौजूद होते है। ऐसे में इस सेक्टर की कम्पनी यानी की IRCTC का काफी बड़ा मुनाफा तो जरूर होगा।
साथ ही कंपनी के पास काफी अधिक अवसर भी है आपके बिजनेस का विस्तार करने के लिए। इससे साफ पता चलता है की इसका फ्यूचर काफी अच्छा है, इसमें निवेश जरूर करना चाहिए। साथ ही सरकारी कम्पनी है, जिसकी चलते इसमें कर्जे की भी कोई गुंजाइश नहीं है।
वर्तमान में इसका बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है, मैनेजमेंट भी काफी मजबूत हैं। अगर कम्पनी भविष्य में इसी तरह के अच्छे अच्छे डिसीजन लेता रहा और अपने बिजनेस का विस्तार सही ढंग से किया तो जाहिर से बात है निवेशकों को तगड़ा फायदा होगा।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए IRCTC में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या IRCTC भविष्य में तगड़ा रिटर्न दे सकता है?
जी हां! IRCTC भविष्य में अपने निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
2. IRCTC की स्थापना कब किया गया था?
IRCTC की स्थापना 27 सितंबर 1999 में किया गया था।
3. क्या IRCTC में हमे निवेश करना चाहिए?
जी बिलकुल! आप इस कम्पनी में निवेश कर सकते हैं, लेकिन अपने रिश्क में।
Conclusion (IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की यह लेख आप लोगों को काफी पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया भी आपको जानने को मिला होगा।
मैने आपको काफी अच्छे तरीके से और विस्तार से IRCTC के बारे में बताया है। लेकिन इसके बाजूद अगर आपको इस पोस्ट में कुछ Mistake या कमी नजर आए तो कृपया करके केमेंट में हमें जरूर बताएं। साथ ही अगर आपके मन में कोई डाउट हो
या कोई सवाल ही शेयर बाजार से संबंधित, तो आप मुझ से कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश जरूर करूंगा। साथ ही अपना प्यार दिखाने हेतु इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें और इस पोस्ट को रेटिंग देना न भूलें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: