520 रुपए तक जा सकता है ITC का शेयर प्राइस, इस दिन मिलेगा शेयरहोल्डर्स को 950% का बंपर डिविडेंड

ITC ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है लेकिन इसके बाद भी इसके शेयरों में आज कोई खास हलचल नहीं हो रही है। बता दूं की इसका 52 Week High Price 433 रुपए है। साथ ही Q4 में आईटीसी कंपनी का प्रदर्शन बाजार द्वारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक रहा है। कम्पनी के सिगरेट बिजनेस का ग्रोथ ठीक रहा है।

वहीं होटल बिजनेस में थोड़ी मजबूती दिखी है और FMCG बिजनेस में कुछ खास ग्रोथ नहीं दिखा है। जिसके बाद कई ब्रोकरेज हाउसेस ने इसको लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जेफरीज का तो कहना है कि यह स्टॉक 500 से अधिक यानी 520 तक (ITC Share Price Target) पहुंच सकता है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

ITC का सिगरेट बिजनेस

ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि सिगरेट पर Tax में बदलाव नहीं होने का फायदा आने वाले कुछ तिमाहियों में देखने को मिलेगा। नॉन-सिगरेट FMCG और अपने होटल बिजनेस में कम्पनी ने हेल्दी ग्रोथ दिखाया है और यह ट्रैक पर लंबे समय के लिए बने रहने का अनुमान है। इसकी सहायता से अगले दो वर्षों तक कंपनी का Revenue और Net Profit डबल डिजिट में ग्रोथ करेगा।

इस दिन देगी Dividend

Q4 रिजल्ट के साथ ही ITC ने प्रति शेयर ₹6.75 के फाइनल डिविडेंड और ₹2.75 के स्पेशल डिविडेंड का घोषणा किया है। कुल डिविडेंड 9.5 रुपए होने वाली है। डिविडेंड का भुगतान 14 से 17 अगस्त के बीच किया जायेगा। लेकिन उससे पहले AGM से परमिशन लेना बाकी है। वहीं रिकॉर्ड डेट 30 मई को निश्चित किया गया है।

Read Also: Yes Bank News In Hindi | यस बैंक की ताजा खबर हिंदी में

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment