नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए फ्रेश ब्लॉग में स्वागत है। आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से टाटा समूह की एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले है, जिसमें शुक्रवार के दिन भारी तेज़ी दर्ज हुई है। बता दें दोस्तों इस शेयर पर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने बड़ा निवेश किया है, और इस शेयर झुनझुनवाला परिवार को काफी अच्छी फायदा भी मिला है। और बता दें की झुनझुनवाला के पास अभी टाटा समूह की इस शेयर का 5.29% शेयर है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
तो दोस्तों अगर आप भी इसके बारे में जानने की रुचि रखते है तब आपको इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से इसी के बार में विस्तार से बताने वाले है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से इसके बारे के विस्तार से जान लेते हैं –
क्या है टाटा के इस शेयर का नाम
दोस्तों आज हम जिस टाटा स्टॉक के बारे में बताने वाले है, उसका नाम टाइटन कम्पनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) है। इसका वर्तमान प्राइस ₹3,052.00 है। साथ ही दोस्तों यह शेयर अभी कुछ दिन पहले यानी की 7 जुलाई को 3% की तेजी के साथ ₹3,211.30 पर ट्रेंड कर रहा था, यानी यह शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल पर ट्रेंड का रहा था। और बता दें इस साल अभी तक इस शेयर में 18.95% की तेज़ी आई है।
दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला का निवेश
दोस्तों दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इस कम्पनी पर करोड़ों का निवेश किया है, जिसके कारण झुनझुनवाला परिवार को इससे कॉफी ज्याता मुनाफा हुआ है। दरअसल, दोस्तों इस कंपनी के शेयर में शुक्रवार के दिन ₹105.40 की तेजी आई थी, जिसके कारण रेखा झुनझुनवाला का निवेश एक ही दिन 495 करोड़ रूपए हो गया। बता दें राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कम्पनी के कुल 46945970 शेयर है, और यह कंपनी की कुल पूंजी का 5.29% है।
जानिए टाटा टाइटन के बारे में
दोस्तों अब आपको मालूम ही होगा को इस शेयर में शुक्रवार के दिन 105.40 रूपए की तेजी आई थी, जिसके कारण रेखा झुनझुनवाला ने इससे एक ही दिन में ₹495 करोड़ कमा लिए। अब बता दें की इस शेयर में इतनी तेज़ी आने का वजह कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-2024 की पहली तिमाही में 20% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है।
Read Related Articles:-
- Rakesh Jhunjhunwala का यह शेयर करेगा आपको मालामाल, जानें पूरी डिटेल्स
- जल्दी करिए, अडानी ग्रुप का ये नया शेयर कर रहा कमाल, 5 दिन में ही दिया 28% का रिटर्न
- झुनझुनवाला का यह मन पसंद शेयर जल्द देने वाला है Dividend, जल्दी जानिए नाम, कहीं हो न जाए देरी
कम्पनी के बारे में
दोस्तों टाइटन के आभूषण खंड में जून 2023 तिमाही में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किया गया, जबकि कृषि खंड में 13 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि देखने को मिली। इस कम्पनी ने बिक्री में साल-दर-साल 10% की वृद्धि दर्ज की है और फ्रेगरेंस और फैशन एसेसरीज सेगमेंट में सालाना आधार पर 11% की तेजी दर्ज हुआ है। दोस्तों इस कम्पनी में एक साल में 40% से अधिक की तेजी आई है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।