हेलो मेरे दोस्तों! आज मैं आपको बताऊंगा JTEKT India के बारे में। हम इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे JTEKT India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। यदि आपको भी इसके बारे में जानना है, तो पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों! शेयर बाजार से पैसे कमाना आसान काम नहीं है। इसमें कइयों ने अपना लाखों रुपए गंवाया है तो कइयों ने लाखों करोड़ों रुपए कमाया भी है। आप शेयर बाजार से तभी पैसे कमा सकते हैं, जब आपको मालूम हो कि इसमें निवेश कैसे किया जाता है
और किस तरह के स्टॉक्स में निवेश किया जाता है। आज मैं आपको जिस कंपनी के बारे में बताने वाला हूं, यह कंपनी काफी अच्छी है, इसके भविष्य के अवसर नजर आ रहे है, आप चाहे तो इसमें निवेश कर सकते हैं।
लेकिन इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। तो चलिए दोस्तों अब हम देरी किए बिना जानते है JTEKT India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
JTEKT India Company Details In Hindi
JTEKT एक जापानी Multi-billion Corporation है जिसे जनवरी 2006 में कोयो सेको कं, लिमिटेड, एक विश्व स्तरीय असर निर्माता, और टोयोडा मशीन वर्क्स, लिमिटेड, एक मशीन टूल निर्माता के विलय के माध्यम से बनाया गया था।
जो की विश्व-अग्रणी मशीनिंग प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्ट है। दोनों कंपनियों के सबसे उन्नत तकनीकों और विनिर्माण जुनून को मिलाकर, आज JTEKT स्टीयरिंग सिस्टम, ड्राइवलाइन घटकों, बीयरिंग, मशीन टूल्स, इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण उपकरण, घरेलू सहायक उपकरण इत्यादि जैसे अभिनव उत्पादों का निर्माण करता है।
जो पूरे देश में सबसे अधिक मांग वाले ग्राहकों को संतुष्ट करने में सक्षम है। चार प्रमुख उत्पाद प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित गतिविधियों के साथ: बेयरिंग, स्टीयरिंग सिस्टम, ड्राइवलाइन घटक और मशीन टूल्स, JTEKT का उद्देश्य अपने ग्राहकों की उच्च अपेक्षाओं को पूरा करना और समाज का विश्वास जीतना है।
फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप है ₹3,373.83 करोड़ रुपए का और Interprice Value है ₹3,394.82 करोड़ रूपए। रही बात P/E Ratio की, तो इसका P/E Ratio है 40.94
JTEKT India Share Price Target 2024 in Hindi
दोस्तों आपने जान लिया की की यह कंपनी निवेश करने के लिए ठीक ठाक है, परंतु अब आपको मैं बताऊंगा JTEKT India Share Price Target 2024 in Hindi के बारे में। वैसे तो दोस्तों इसके शेयर प्राइस पहले के तुलना में
फिलहाल थोड़ कम है लेकिन अभी यह बढ़ता हुआ भी नजर आ रहा है, ऐसे में इसमें निवेश करना तो बनता ही है, क्योंकि मार्केट थोड़ा डाउन भी चल रहा है। Indian के दिग्गज इन्वेटर Mukul Agrawal जी ने भी इसमें निवेश किया है।
उन्होंने ने इस कंपनी में 37.79 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। अगर बात की जाए इसके 2024 के टारगेट की तो 2024 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 140 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 145 रुपए के आसपास।
Read Also: Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
JTEKT India Share Price Target 2025 in Hindi
कंपनी के प्रॉफिट में भी लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन इसका खर्चा भी बढ़ गया है क्यूंकि कंपनी अपने बिजनेस में ग्रोथ ला रही है, ऐसे में खर्चा बढ़ना तय है। यह आपको 2024 के End तक ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है।
क्योंकि इसकी कीमतों में उतर चढ़ाव काफी ज्यादा हो रहा है, इसने अभी तक कोई खास रिटर्न भी नहीं दिया है। खास रिटर्न नहीं दिया है इसका मतलब यह नहीं है की इसमें निवेश नहीं कर सकते, इसमें निवेश कर सकते हो लेकिन शॉर्ट टर्म में अधिक रिटर्न की उम्मीद मत करना।
कंपनी लंबे समय से इंडिया में बिजनेस कर रही है। कंपनी कुछ ब्रांड्स के साथ मिलकर काम कर रही है जैसे की Koyo और Toyoda. रही बात 2025 की तो 2025 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 150 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 170 रुपए।
Read Also: Share Market और Mutual Fund में अंतर?
JTEKT India Share Price Target 2026 in Hindi
आप इसके Shareholding Pattern को नीचे दिए गए Image के माध्यम से देख सकते हैं।

कंपनी के ताकत (Strength) की बात करें तो कंपनी का PEG Ratio 0.29 है, कंपनी के पास 23 दिनों का एक कुशल नकद रूपांतरण चक्र है और कंपनी के पास उच्च प्रमोटर होल्डिंग भी है, जो की काफी अच्छी बात है।
अगर कंपनी के Negetive’s की बात करें, तो कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 10.64% की खराब प्रॉफिट दिखाई है, कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में काफी खराब राजस्व वृद्धि भी दिखाई है। इसकी सबसे बड़ी नुकसान वाली बात यह है की इसका P/E Ratio 49 के आसपास है।
कंपनी 49 के ऊंचे पीई पर कारोबार कर रही है। अच्छी कंपनी का P/E Ratio हमेशा कम रहता है। अगर हम बात करें JTEKT India Share Price Target 2026 in Hindi की तो 2026 में इसका पहला टारगेट 220 रुपए और दूसरा टारगेट 250 रुपए हो सकता है।
Read Also: Bajaj Hindustan Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030
JTEKT India Share Price Target 2030 in Hindi
भारतीय ऑटो उद्योग पूरे विश्व के 5 सबसे बड़े उद्योगों में से एक है और JTEKT India Limited भी इसी Sector में काम काम करती है। मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है की Auto उद्योग सेक्टर का फ्यूचर कैसा है?
आप इससे परिचित ही होंगे की फ्यूचर में ऑटो उद्योग क्षेत्र में कितना बदलाव होने वाला है, ऐसे में कम्पनी से उम्मीद किया जा सकता है की 2030 तक यह अच्छा खासा रिटर्न दे दे। 2030 उन लोगों के लिए है जो लंबे समय के लिए अपने पेस किसी कंपनी में निवेश करने की सोच रहे है।
सरकार भी इस ऑटो उद्योग के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों का जमकर समर्थन कर रही है। जिससे उम्मीद बन जाती है की यह 2030 में ठीक ठाक रिटर्न दे सके। JTEKT India Share Price Target 2030 में इसका पहला टारगेट 350 रुपए और दूसरा टारगेट 400 रुपए होने की संभावनाएं है।
Read Also: Indian Hotels Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030
JTEKT India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
2024 | ₹140 | ₹145 |
2025 | ₹150 | ₹170 |
2026 | ₹220 | ₹250 |
2030 | ₹350 | ₹400 |
JTEKT India में रिस्क
दोस्तों इसका सबसे बड़ा रिस्क यह है की यह एक जापानी कंपनी है, जो अपने देश के साथ साथ इंडिया में भी कारोबार कर रही है। लेकिन आज के समय में लोगों के स्वदेशी चीजें ज्यादा पसंद है और इस Sector में पहले से ही कई इंडियन कंपनीज मौजूद है
जो की काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। ऐसे में यदि यह कंपनी कोई अच्छा कदम उठाकर लोगों का दिल जीत लेती है और अपने बिजनेस का विस्तार अच्छे तरीके से करती है, तो इसमें निवेश करना सही रहेगा अन्यथा यह हमारे लिए घाटे का सौदा भी हो सकता है।
JTEKT India में निवेश करें या नहीं
दोस्तों यदि आपको लंबे समय में काफी अच्छा रिटर्न चाहिए तो आपके लिए यह कंपनी ठीक नहीं है। फिलहाल कंपनी को देखते हुए हम ऐसा कह सकते है की यह आपको उतना ज्यादा रिटर्न नहीं दे सकती है।
लेकिन यदि कंपनी भविष्य में कोई सही निर्णय लेती है, जिससे इसके कस्टमर संतुष्ट हो जाए, तब जा के अधिक रिटर्न की उम्मीद किया जा सकता है। आप चाहे तो इसी सेक्टर के अन्य कंपनियों में भी निवेश करने की सोच सकते हैं, अगर आपको अधिक रिटर्न चाहिए तो।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा आरएजिस्टर्ड कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए JTEKT India में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या JTEKT India कर्ज मुक्त कम्पनी है?
जी नहीं! JTEKT India कर्ज मुक्त कम्पनी नहीं है, इस कम्पनी के ऊपर 66 करोड़ से अधिक का कर्जा है।
2. क्या JTEKT India हमारा पैसा दुबाएगी?
अभी इसके बारे में तो कुछ साफ साफ कहा नहीं जा सकता लेकिन यह ठीक ठाक रिटर्न जरूर दे सकती है।
Conclusion (JTEKT india Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों, इस लेख में मैने आपको बताया JTEKT india Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आपने भी यदि लेख को पूरा पढ़ा है तो अच्छे से अब इस कंपनी के बारे में जान लिया होगा।
दोस्तों यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो एक बार खुद से रिसर्च जरूर कर लें क्योंकि हम कोई शेयर मार्केट एक्सपर्ट नहीं है और न ही कोई वित्तीय सलाहकार हैं। हमने केवल कंपनी का विश्लेषण कर यह डाटा निकाला है जो की एक अनुमानित डाटा है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च जरूर कर लें।
आखिर में दोस्तों, आपसे सिर्फ यही कहूंगा की इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही आपके मन में यादि कोई सवाल या डाउट है तो कृपया करके कॉमेंट करके जरूर पूछें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- Share Market Holiday List 2024 in Hindi
- Suzlon Energy Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030
- Himadri Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030
- Best Multibagger Penny Stocks For 2025