हेलो दोस्तों! आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पर। आज मैं आपको बताऊंगा की कीवर्ड रिसर्च करने में कितना समय लगता है? साथ ही keyword के बारे में कुछ और बातें विस्तार से जानेंगे।
Bloggers के लिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके बिना blogging में success पाना मुश्किल है, हालांकि वर्तमान में web stories आ चुका है जिसने bloggers के नजरिए को ही बदल दिया।
लेकिन सिर्फ web storie ही जरूरी नहीं है। आपको blog post भी लिखना पड़ेगा। जिसके लिए keyword research करना भी काफी जरूरी है। तो चलिए दोस्तों अब जानते है की कीवर्ड रिसर्च करने में कितना समय लगता है?
कीवर्ड रिसर्च करने में कितना समय लगता है?
Basically दोस्तों कीवर्ड रिसर्च करने में ज्यादा समय नहीं लगता। आप 5 से 10 मिनट में ही कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए अच्छा सा कीवर्ड ढूंढ सकते हैं। लेकिन कभी कभी 15 से 20 मिनट या 25 मिनट भी इसमे लग जाते है।
समय कितना लगेगा ये उस टूल के ऊपर निर्भर करता है, जिसका आप उपयोग कर रहे हैं और आपके keyword के ऊपर भी समय निर्भर करता है। जैसे की आप semrush का उपयोग करोगे तो आपको semrush जल्दी जल्दी रिजल्ट्स दिखाएगा।
वहीं ubersuggest में ये काफी धीमी गति से होता है। साथ ही यदि आप कोई keyword search करते हो और उसमें अगर high competition या low search volume दिख जाए तो आपको दूसरे कीवर्ड को देखना पड़ता है।
इसलिए इसमें भी आपका थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा समय लग जाता है।
Conclusion
तो दोस्तों! इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना की कीवर्ड रिसर्च करने में कितना समय लगता है? उम्मीद करता हूं की आपको अब इसके बारे में पता चल गया होगा। आप खुद भी कीवर्ड रिसर्च करके देख सकते हैं, आपको पता चल जायेगा की इसमें कितना समय लगता है।
आखिर में दोस्तों मैं आपसे बस यही कहूंगा की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूलें, ताकि अन्य लोगों के भी इस बारे में पता चल सके साथ ही यदि आपके मन में कोई सवाल या doubt है तो हमसे कॉमेंट करके जरूर पूछें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️