हैलो दोस्तो! आज मैं आपको बताऊंगा Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है, आशा करता हूं आप ठीक होंगे।
दोस्तों! यदि आप हमारे इस लेख को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आप भी शेयर बाजार में रुचि रखते है और आपको यह मालूम ही होगा कि शेयर बाजार से पैसे कमा पाना आसान नहीं है। काफी नॉलेज लगती है, यहां से पैसे कमाने के लिए।
ये नॉलेज आपको स्कूल या कॉलेजों में नहीं मिलेगी। आपको खुद से ही Internet के माध्यम से सीखना होगा की शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए। इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा स्टॉक चुनना होता है।
आज हम जिस स्टॉक के बारे में बात करेंगे, वह मार्केट में काफी लंबे समय से है और 2022 के शुरुआती समय में इसने काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है। खैर छोड़िए, चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं की क्या यह हमें 2025 और 2030 तक अच्छा रिटर्न दे सकता है या नहीं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Khoobsurat Company Details In Hindi
Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में जानने से पहले आपको मैं इस कंपनी के बारे में बताना चाहूंगा ताकि आपके मन में कंपनी को लेकर कोई भी सवाल या डाउट न रहे।
इस कंपनी की स्थापना सन् 17 अप्रैल 1982 में कोलकता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। Khoobsurat Ltd. एक स्माल कैप कंपनी है। इसकी कुल मार्केट कैप केवल 25.37 करोड़ रुपए है। यदि आप लार्ज मार्केट कैप वाली कंपनी की तलाश में हो तो यह कंपनी आपके लिए नहीं है।
यह कंपनी BSE पर लिस्टेड है। आप इसमें Upstox और Angle One जैसे इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म की सहायता से आसानी से निवेश कर सकते हैं।
Khoobsurat Share Price Target 2023 in Hindi
25 जनवरी 2022 को इसकी कीमत 1 रुपए थी जिसके कुछ ही महीनों बाद 15 मार्च 2022 को इसकी कीमत 4.57 रुपए पहुंच गई। यानी की यदि आपने इसमें जनवरी में 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो आपको मार्च तक जबरदस्त रिटर्न देखने को मिलता।
आपके 1 लाख मार्च में 4 लाख बन गए होते। हानलकी इसमें अभी गिरावट देखी गई है और इसकी कीमत अब 2 रुपए के आसपास पहुंच गई है। अगर हम बात करें Khoobsurat Share Price Target 2023 in Hindi की तो 2023 में इसका पहला टारगेट
3.50 रुपए और दूसरा टारगेट 5 रुपए के आसपास नजर आ सकता है।
Read Also: ITC Share Price Target 2023 से 2030
Khoobsurat Share Price Target 2024 in Hindi
एक समय ऐसा भी था जब इसकी कीमत 28 रुपए के आसपास थी। इसकी कीमत 28 रुपए 2014 के शुरुआती कुछ महीनों में थी। जिसके बाद काफी उतार चढ़ाव हुआ और अभी 2022 से इसमें फिर तेजी नजर आ रहा है।
कम्पनी बुक वैल्यू के 0.11 गुना के आधार पर बिजनेस कर रही है जो की काफी अच्छी बात है। अगर है इसके शेयर प्राइस टारगेट 2024 की बात करें तो 2024 में भी इसके थोड़े बहुत अवसर नजर आ रहे है, ज्यादा उम्मीद हम इससे नहीं कर सकते। 2024 तक इसके शेयर प्राइस 7 रुपए से 8 रुपए हो सकती है।
Khoobsurat Share Price Target 2025 in Hindi
यदि हम कंपनी के कारोबार की बात करें तो कंपनी शेयरों और प्रतिभूतियों में निवेश करने का कारोबार करती है, सूचीबद्ध और असूचीबद्ध होने के साथ-साथ यह वित्तपोषण गतिविधियां भी कर रही है। इसके अलावा व्यक्तियों और कॉर्पोरेट संस्थाओं दोनों की सेवा करना भी इसका काम है।
कंपनी के कुछ खराब प्रदर्शन:
- प्रमोटरों की हिस्सेदारी 0.45% पर कम है।
- कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) का ट्रैक रिकॉर्ड 0.07% खराब है।
- पिछले 3 वर्षों से कंपनी का ROCE 0.11% का खराब ट्रैक रिकॉर्ड है।
- PAT मार्जिन 45.55% सिकुड़ गया है।
- कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 0% की खराब लाभ वृद्धि दी है।
- प्रमोटर होल्डिंग 9.25% से घटकर 0.45% हो गई है।
यदि हम इसके शेयर प्राइस टारगेट 2025 की और देखें तो 2025 में इसकी कीमत 14 से 18 रुपए के आसपास नजर आ सकती है।
Read Also: Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Khoobsurat Share Price Target 2030 in Hindi
2030 उन लोगों के लिए है जो अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं। भले ही आज यह कंपनी नुकसान ने चल रही हो लेकिन कुछ समय बाद इसकी कीमत काफी बढ़ने की उम्मीद है। आप कंपनी के PAT Margin यानी लाभ मार्जिन जो देख सकते हैं,
आपका पता चल जायेगा की कंपनी अपनी लागत को कितने अच्छे से नियंत्रण करती है। साथ ही कंपनी का शुद्ध लाभ 0.01 करोड़ रुपए है। निवेशकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ईपीएस का आंकड़ा राजस्व संख्या की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि यह इंगित करता है कि कंपनी प्रबंधन उस दक्षता को बढ़ा रहा है जिसके साथ वह कंपनी चलाता है।
कंपनी वित्त वर्ष से कपड़ा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। कंपनी ने 2003-04 में खुद को टेक्सटाइल मार्केट में स्थापित किया है। कंपनी कोलकाता में अग्रणी आपूर्तिकर्ताओं/व्यापारियों में से एक है और पूरे पश्चिम बंगाल राज्य को सेवा प्रदान कर रही है।
कंपनी ग्रे क्लॉथ के साथ-साथ सिंथेटिक फैब्रिक, सूटिंग और शर्टिंग के साथ-साथ पारंपरिक बंगाली साड़ियों के कारोबार में है। अगर हम 2030 की बात करें तो कंपनी हमें 2030 तक अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है। 2030 में इसका पहला टारगेट 35 रुपए कर दूसरा टारगेट 50 रुपए होने की उम्मीदें है।
Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹3.50 | ₹5 |
2024 | ₹7 | ₹8 |
2025 | ₹14 | ₹18 |
2030 | ₹35 | ₹50 |
Khoobsurat में निवेश करें या नहीं
मैने आपको कंपनी के बारे में लगभग सभी जानकारी दे दी है। अब यह आपके ऊपर है की आपको इसमें निवेश करना है या नही। कंपनी का बिजनेस पहले के मुकाबले अभी थोड़ा ठीक ठाक चलते हुए नजर आ रहा है और इसके भविष्य के अवसर भी दिख रहे है।
आप चाहे तो इस स्माल कैप कंपनी में निवेश कर सकते हैं। यदि आप लंबे समय के लिए पैसे लगाना चाहते हैं तो इसमें लगा सकते हैं कयोंकि भविष्य में यह कंपनी अच्छा रिटर्न देने के काबिल है। हांलकी इसका मार्केट कैप काफी कम है।
अगर आपको कम मार्केट कैप वाली कंपनियां नहीं पसन्द तो आप इससे दूर रहे। साथ ही इसके काफी सारे खराब प्रदर्शन भी है, जिसके बारे में मैने आपको उपर बताया है।
Read Also: Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Khoobsurat में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. खूबसूरत कंपनी क्या बनाती है?
खूबसूरत कम्पनी कपड़ा बनाने का काम करती है।
2. क्या खूबसूरत कम्पनी भविष्य में छपान फाड़ रिटर्न दे सकती है?
जी नहीं! खूबसूरत कम्पनी भविष्य में छपान फाड़ रिटर्न नहीं दे सकती।
Conclusion (Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा।
आखिर में दोस्तों आपसे यही कहूंगा की यदि आपके मन में Khoobsurat Ltd. को लेकर कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सोसल मीडिया पर शेयर भी करें, ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चल सके।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
Very nice.
Thanks