किस कम्पनी के शेयर खरीदे (2024) | ऐसे चुनिए मल्टीबैग स्टॉक, होगा तगड़ा मुनाफा

किस कम्पनी के शेयर खरीदे 2023

Kis Company Ke Share Kharide, किस कम्पनी के शेयर खरीदे, किस Company के Share खरीदे, किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023, किस कंपनी के शेयर खरीदे Today

Hello Friends, आज मैं आपको बताऊंगा की किस कम्पनी के शेयर खरीदे जो भविष्य में तगड़ा रिटर्न दे और आपको मालामाल कर दे। 2022 में बाजार गतिविधियों से भरा हुआ था, जो कई वर्षों से नहीं देखी गई थी। इस वर्ष बाजार में काफी अधिक उतार – चढ़ाव देखने को मिला है।

वर्तमान का दौर वही दौर है जब अधिकतर लोग शेयर बाजार में अपनी रुचि दिखा रहे है, कोई Trading की ओर जा रहे हैं तो कोई Investment. खैर यह तो निवेशक के ऊपर निर्भर है। मगर नए निवेशकों के लिए यह जानना काफी जरूरी है की उन्हें किस कम्पनी का शेयर खरीदना चाहिए

यानी की किस कम्पनी के शेयर खरीदें जो भविष्य में नुकसान न करें और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा के दे। दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में नए है तो यह पूरा लेख आपके लिए ही है। क्योंकि आज मैं आपको एकदम सही और सटीक तरीका बताऊंगा एक अच्छी कम्पनी पहचानने का। 

पहले ही बता दूं की पोस्ट थोड़ा सा लम्बा है, इसलिए आपका थोड़ा एक्स्ट्रा वक्त लगेगा। लेकिन दोस्तों पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा क्योंकि इसमें आपको मैं को जानकारी दूंगा उसकी मदद से आप एक अच्छी कम्पनी यानी एक अच्छे स्टॉक का पता लगा सकेंगे। हो सके तो इस पोस्ट को Bookmark कर लें, ऐसे में जब जरूरत पढ़ेगा तब आप इसे पढ़ सकेगे। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

किस कम्पनी के शेयर खरीदे (Which Company’s Shares To Buy)

यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं तो इसका मतलब है की आप उस कंपनी के बिजनेस में पैसा लगा रहे हैं। इसलिए आपको अपने पैसे सोच-समझकर ही एक बढ़िया कंपनी में लगाना चाहिए। मैं अब आपको किसी भी शेयर को खरीदने हेतु एक Checklist बता रहा हूं। 

जिसकी सहायता से आप एक बढ़िया कंपनी अपने निवेश के लिए चुन सकते हैं। पोस्ट के आखिर में मैं आपको कुछ बढ़िया कंपनियों के नाम भी बता दूंगा, ताकि आपके लिए और भी आसानी हो जाए अच्छी कम्पनी ढूंढने में।

1. किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उसका मैनेजमेंट देखें।

किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आपको उसके बिजनेस मॉडल यानी मैनेजमेंट के बारे में अच्छे से मालूम होना चाहिए। जैसे की

  1. कंपनी कैसे काम करती है?
  2. कम्पनी कौन-सा प्रोडक्ट या सर्विसेस बेचती है?
  3. मार्केट में कंपनी का ब्रांड कैसा है?
  4. कंपनी अपना माल इंडिया के साथ साथ और कौनसे देश में एक्सपोर्ट करती है?

सबसे पहले तो आपको कम्पनी के बारे में इन सभी सवालों के जवाब पता होना चाहिए। (किस कंपनी के शेयर खरीदें) चलिए इसे एक उदाहरण द्वारा समझने का प्रयास करते हैं। मान लीजिए Adani Group को एक कम्पनी है Adani Power, जिसमें अप निवेश करना चाहते हैं। 

तो आपको Adani Power के मैनेजमेंट के बारे में जानना होगा। किसी भी कम्पनी के मैनेजमेंट या बिजनेस मॉडल के बारे में जानने का सबसे बढ़िया तरीका है इसका Annual Report पढ़ लो। इसके लिए आप Google में “Adani Power Annual Report 2023 ” ऐसा सर्च कर सकते हैं। 

_

जैसे ही आप “Adani Power Annual Report 2022” सर्च करोगे तो आपको “Investor-Download” लिखा दिखेगा, उसमें क्लिक करना है। उसके बाद –

AGM Presentation – FY22′ पर क्लिक कीजिए। बस दोस्तों इतना ही करना है फिर आपके मोबाइल पर एक PDF Download होगा, उसे पढ़ लीजिए आपको Adani Power के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप चाहे तो FY21 वाले Option पर क्लिक करके 2021 के Data निकाल सकते हैं। 

इस प्रकार आप किसी भी कम्पनी का Annual Report निकाल सकते हैं और उसके Management के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। हांलकी कभी कभी Annual Report में कम्पनी तरह तरह की चीजों के बारे में भी लिख देती है, जिसे पूरा कोई नहीं पड़ता।

इसलिए आपको केवल Main चीजों पर ही फोकस करना है, आप चाहें तो पूरा पढ़ भी सकते हैं, यह आपके लिए और भी अच्छी बात है। लेकिन आप नीचे दिए गए Points को ध्यान में रखेंगे, तो आपको इस रिपोर्ट के पूरा पढ़ने को कोई जरूरत नहीं होगी। 

2. कम्पनी के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में भी अच्छे से पता कर लें।

कम्पनी के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में पता करना काफी जरूरी है। क्योंकि आपको मालूम होना चाहिए की आप जिस कम्पनी में पैसा लगा रहे हैं, वो कम्पनी किस तरह की प्रोडक्ट्स, कौन कौन से प्रोडक्ट्स और कौन कौन से सर्विस प्रोवाइड करती है। क्योंकि कम्पनी का पूरा व्यापार

प्रोडक्ट और सर्विस पर ही चलती है, अगर कम्पनी का प्रोडक्ट का सर्विस ही बेकार रहा तो, निश्चित है की वह कम्पनी फ्यूचर में कोई खास कमाल नहीं दिखा पायेगी और आपका भी काफी नुकसान कर देगी। कई कंपनियां केवल कुछ सर्विसेज देती है, जैसे की विश्व प्रसिद्ध कम्पनी Amazon, 

जिसके पास अपना कोई प्रोडक्ट नहीं है। यह लोगों को अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने की सुविधा प्रोवाइड करती है। वहीं कई कंपनियां प्रोडक्ट्स बनाकर उसकी बिक्री करती है। जैसे उदाहरण के लिए Nestle को ही ले लो। यह एक Indian कम्पनी है, जो कई प्रकार की Products बेचती है। 

ऊपर Image में आप देख ही सकते हैं की Nestle Company कितनी सारी प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। आपने Maggi तो खाया ही होगा, कुछ वक्त पहले खबर आई थी की Maggi में कुछ गलत चीजों को मिलाया जाता है, जिसके वजह से इसके Sells में काफी गिरावट आई थी, मगर कम्पनी के Stock Price और Business पर 

इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि Nestle एक ही प्रोडक्ट पर निर्भर नहीं है। इसके पास कई Products है। हांलकी Maggi के बारे में उस वक्त जो खबर Viral हुई थी वो झूठ थी, उसमें कोई सच्चाई नहीं थी। आपको इसी तरह की कम्पनी में निवेश करना है, जो एक प्रोडक्ट के भरोसे न रहे। 

लेकिन दोस्तों जो कंपनियां केवल 2 से 3 Products बनाती है, वे भी काफी अच्छा व्यापार कर लेती है और आप इन कम्पनियों में भी निवेश कर सकते हैं। मगर बता दूं की इनमें रिश्क थोड़ा सा अधिक देखने को मिलेगा। क्योंकि ये कम्पनी 2 से 3 प्रोडक्ट या सर्विस पर ही निर्भर है,

अगर इनमें से किसी एक की बिक्री में कमी आई तो कम्पनी के व्यापार और स्टॉक प्राइस पर गहरा असर दिखेगा। इसलिए सोच समझकर ही निवेश करें। 

3. शेयर खरीदने से पहले यह भी पता कर लें की कंपनी का Import और Export कितना है?

किस कम्पनी के शेयर खरीदे – शेयर खरीदने से पहले आपको यह भी जानना होगा की कंपनी जो प्रोडक्ट बनाती है उसके लिए कितना माल विदेशों से मंगवाती है और कितना माल कितने देशों में बाहर बेचती है। इससे ज्ञात होगा को कम्पनी के Connections किन किन देशों में फैले हैं। 

और कम्पनी की निर्भरता का भी ज्ञात किया जा सकेगा। मेरे कहने का मतलब है की अगर कम्पनी अमेरिका और रूश जैसे देशों से कच्चा माल मंगाती है, लेकिन भविष्य में कोई कारणवश ये देश कच्छा माल देने से मना कर दें या यहां कच्चा माल खत्म हो जाए तब ऐसी स्थिति में कम्पनी पर कितना बुरा प्रभाव पड़ सकता है, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। 

जैसे- TCS (टाटा कंसलटेंसी सर्विस) टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी IT Outsourcing कंपनी है जो पूरे 46 देशों में अपने सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करती है और इन देशों से TCS को अच्छा खासा रिवेन्यू भी प्राप्त होता है। यह जानना काफी जरूरी है क्योंकि जिस देश में यह कंपनी व्यापार करती हैं उस देश कोई क्राइसिस (Crises) आता है या Economy में कोई समस्या आती है

तो इसका सीधा असर टीसीएस या जो भी कंपनी एक्सपोर्ट करती है उसके Profit पर होगा। इसके अलावा अगर कोई स्माल कैप कंपनी किसी बड़ी कम्पनी के साथ व्यापार करती है, मतलब की उसे अपने प्रोडक्ट या सर्विस बेचती है तो फिर यह उसके लिए 1 Plus Point है।

इस प्रकार की कंपनीयां भले ही स्मॉल कैप यानी छोटी होती है लेकिन इनमें ग्रोथ की अच्छी खासी संभावना भी होती है और उनमें से कुछ कंपनियां तो भविष्य में मल्टीबैगर भी बन जाते हैं।

4. कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले देखें कि कम्पनी पर कर्ज कितना है?

यह काफी जरूरी चीज है, आप जिस कम्पनी में निवेश करने वाले हैं उसके ऊपर कितना कर्ज है, यह आपको जरूर मालूम होना चाहिए। क्योंकि कर्जे के वजह से कई कम्पनियां अपना दम तोड देती हैं और पूरी तरह से डूब जाती है, इससे उसमें निवेश करने वाले निवेशकों को काफी अधिक नुकसान उठाना पड़ता है।

किसी कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज (Debt) है यह जानने के लिए मैं आपको एक Tool Suggest करूंगा जिसका नाम ही Ticker. इसे इंडिया के Finance Experts प्रांजल कामरा ने बनाया है। यह टूल आपको सभी इंडियन कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी प्रोवाइड कर देता है। 

इसके माध्यम से आप किसी कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है, उसका मार्केट कैप कितना है, उसका 52 Week High Price, 52 Week Low Price, P/E Ratio, ROE, Current Share Price, Competitors, Big Investors आदि के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं। 

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में “Ticker” लिखकर सर्च करना है। उसके बाद जो पहला वेबसाइट आएगा उसमें क्लिक करना है और आप जिस कम्पनी के बारे में जानना चाहते हैं उसका नाम लिख कर Ticker में सर्च करना है। उसके बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा। 

उसमें काफी सारी जानकारी आपको दिखेगी। वहीं नीचे की ओर आपको Debt जा Option दिखेगा, जिसमें लिखा होगा की कम्पनी के ऊपर फिलहाल कितना कर्ज है। जैसा की आप नीचे दिए गए Image में देख ही सकते हैं। 

आपको उन्ही कम्पनी में निवेश करना है, जिनमें कर्ज न के बराबर हो या फिर कर्ज हो ही नहीं। क्योंकि कम्पनी अपने होने वाले प्रॉफिट का अधिकतर भाग आपने व्यापार का विस्तार करने में नहीं लगा पाती और कर्ज चुकाने में ही लगा देती है। इससे कम्पनी अपनी Growth अच्छे से नहीं कर पाती। 

5. निवेश करने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट पढ़ें। 

किसी भी कंपनी का Fundamental Analysis करने के लिए यह उसका Financial Statement सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसके अंदर तीन चीजें आती हैं-

  1. बैलेंस शीट (Balance Sheet)
  2. प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट (P&L Statement)
  3. कैश फ्लो स्टेटमेंट (Cash Flow Statement)

ये तीन चीजें सभी कंपनी की फाइनेंसियल हेल्थ (Financial Health) को दर्शाती हैं। कोई कंपनी व्यापार करने में कितनी सक्षम है इस बारे में आप इन फाइनेंसियल स्टेटमेंट को पढ़ने के बाद ही पता लगा सकते है। चलिए अब इन तीनो को विस्तार से जानते हैं।

➡️ 1. बैलेंस शीट (Balance Sheet)

Balance Sheet के माध्यम से आप किसी भी कम्पनी को आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगा सकते हैं। साथ ही कम्पनी के पास कितने एसेट्स हैं और कितने लायबिलिटीज हैं, इस बारे में भी आप Easily पता लगा सकते हैं। 

  • Assets:- एसेट्स उन चीजों को बोलते हैं जो कम्पनी को आगे बढ़ने में मदद करती है। मतलब की कम्पनी को बिजनेस करने के लिए कुछ जरूरी चीजों को जरूरत होती हैं और इन्हीं चीजों को ही Assets कहते हैं। जैसे – फैक्ट्री, मशीन, उपकरण, कंप्यूटर आदि।
  • Liabilities:- लायबिलिटीज उन चीजों को बोलते हैं जो कम्पनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दे। इसमें वे चीजें होती हैं जो कंपनी के ऊपर बोझ बन जाति है। इसमें कर्ज प्रमुख रूप से शामिल है। 

आशा करता हूं आपको Assets और Liabilities अच्छे से समझ आ गए होंगे। इनके बारे में प्रत्येक कंपनी की Balance Sheet पर विस्तार से लिखा होता है।

➡️ 2. प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट (P&L Statement)

इसे Income Statement या P&L Account कहते हैं। किसी भी कंपनी का P&L Statement उसके प्रत्येक वर्ष के प्रॉफिट और लॉस को दर्शाता है। ये प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट प्रत्येक वर्ष अलग अलग बनाया जाता है जिसमें कंपनी के इनकम और खर्चो के बारे में विस्तार से लिखा होता है।

और कंपनी को कितना प्रॉफिट या लॉस हुआ है यह भी बताया गया होता है। इस प्रॉफिट और लॉस की तुलना आप उसके पिछले वर्ष के इनकम स्टेटमेंट से कर सकते है। इससे आपको ज्ञात होगा को कम्पनी ने पिछले वर्ष की तुलना कितना अधिक प्रॉफिट या लॉस हासिल किया है। 

P&L Statement प्रत्येक वर्ष बनाया जाता है जबकि Balance Sheet जब से कंपनी की शुरुआत हुई थी तब से लेकर वर्तमान स्थिति तक का पूरा लेखा-जोखा बैलेंस शीट पर लिखा गया होता है।

➡️ 3. कैश फ्लो स्टेटमेंट (Cash Flow Statement)

Kis Company Ke Share Kharide – किसी कंपनी का P&L Statement उस कम्पनी का पूरा पिक्चर नहीं दिखाता है। मेरे कहने का मतलब है को कंपनी के पास कितना नगद कैश है और कितना कैश बाहर गया है यह नहीं बताता, इसकी जानकारी केवल कम्पनी के Cash Flow Statement में दी गई होती है।

चलिए इसे उदाहरण द्वारा समझने के कोशिश करते हैं- अगर ABC कंपनी ने इस वर्ष किसी को 1 लाख रुपये का कोई चीज उधार बेचा हो, जिसका नगद पैसा उसे कुछ वर्षों बाद मिलेगा, तब कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट में 1 लाख रुपये की Sale तो दिखाई देगी किंतु ऊसमें हमें यह पता नहीं चलता कि कंपनी के पास कुछ Cash आया भी है या नही।

6. कंपनी का शेयर खरीदने से पहले यह भी पता कर लें की कम्पनी का ताकत और कमजोरी क्या क्या है?

किस कम्पनी के शेयर खरीदे – किसी कंपनी के के शेयर खरीदने के पूर्व आपको उस कम्पनी के Strength और Weakness के बारे में मालूम होना चाहिए, यह बहुत ही इंपोर्टेंट फैक्टर है। किसी भी कंपनी की ताकत दिखाता है की वह कम्पनी फ्यूचर में कितने अच्छे से Groww कर सकती है और वहीं उसकी कमजोरी

दिखाता है की, उस कम्पनी में क्या क्या चीजें हैं जो इसकी Growth में रुकावट पैदा कर सकती है। इसलिए आपको कम्पनी की कमजोरी और ताकत पर भी ध्यान देना है। बता दूं की किसी कम्पनी की ताकत ही उसे उसके सेक्टर का लीडर बनाता है। जैसे: Hindustan Unilever का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क ही उसकी ताकत है और Apple Company का ब्रांड और उसके प्रोडक्ट्स की प्राइसिंग उसकी ताकत है।

अब आपके मन में सवाल होगा की किसी कम्पनी की कमजोरी और ताकत का पता कैसे लगाया जा सकता है, तो इसके लिए भी आप Ticker का उपयोग कर सकते हैं। यह Tool आपको सभी जानकारी आसान शब्दों में दे देगा, जैसा की आप नीचे Image में देख ही सकते हैं। 

मैने किसी कम्पनी को Ticker में सर्च किया तो, उसका कुछ डेटा मेरे सामने आया जिसमे उसके Strength और Limitations के बारे में लिखा गया था। इस प्रकार आप किसी भी कम्पनी के ताकत और कमजोरियों का पता आसानी से लगा सकते हैं। 

दोस्तों, अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लग रहा होगा, तो इसे आगे भी पढ़ते रहें और कॉमेंट के माध्यम से इस पोस्ट के बारे में कुछ आवश्य लिखें, ताकि हमें अच्छा मोटिवेशन मिले और हम इसी तरह की जानकारी आपके लिए समय समय पर लाते रहें, साथ ही इस पोस्ट को 5 Star Rating जरूर दें। 

7. कंपनी में Invest करने से पहले उसके Future Plans के बारे में भी जानना जरूरी है?

किसी कम्पनी का Future उसके Future Plans पर भी निर्भर करता है, अगर कम्पनी सभी रूप से मजबूत है मगर उसके Future Plans कुछ खास नहीं है तो ऐसे में आने वाले समय में कम्पनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको निवेश करने से पहले

उस कम्पनी के Future Plans के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसके काफी सारे उदाहरण आपको मिल जायेंगे जैसे की- 

  • घड़ी बनाने वाली एक कंपनी जिसका नाम टाइटन है उसके शेयर को राकेश झुनझुनवाला जी ने उस समय खरीदा था जब टाइटन कंपनी बहुत छोटी थी।
  • तो इस टाइटन कंपनी के शेयर्स उन्होंने केवल इसलिए खरीदा होगा क्योंकि उन्हें मालूम था की फ्यूचर में यह काफी ग्रोथ करेगा। उन्होंने यह अंदाजा तभी लगाया होगा जब, उन्होंने अच्छे से कम्पनी का Research किया होगा। 

बता दूं की Multibagger Return भी, इसी तरह की कंपनियां देती है। यानी की आप निवेश करने से पहले किसी कम्पनी का अच्छे से रिसर्च करते हैं तो आपको एक ऐसी कम्पनी मिलती है जिसके फ्यूचर ग्रोथ के काफी अधिक चांसेस होते हैं क्योंकि उनका Future Plan काफी अच्छा होता है।

8. किसी कम्पनी में निवेश करने से पहले यह भी जान लें की वह जिस प्रोडक्ट का निर्माण करती है, उसकी डिमांड भविष्य में है भी या नहीं?

Kis Company Ke Share Kharide – यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि मैंने आपको पहले भी कहा है की कोई कम्पनी आज ही आपको मालामाल नहीं करेगी, यह Long Term Proccess है, इसमें काफी अधिक समय लगता है। यानी की अगर आप निवेश आज करते हैं, तो उसका नुकसान या फायदा 

आपको फ्यूचर में होगा। Future में फायदा तब होगा जब वह कम्पनी Future Stick Business करें। मेरे कहने का मतलब है की अगर कम्पनी किसी प्रोडक्ट का निर्माण कर उसकी बिक्री करने का काम करती है लेकिन उस प्रोडक्ट का डिमांड धीरे धीरे खत्म हो रहा है, फ्यूचर में उसका डिमांड है ही नहीं, तो कम्पनी उसे चाहे कितना भी अच्छा बना ले वह प्रोडक्ट बिकेगा नहीं।

इससे कम्पनी को मुनाफा नहीं होगा। लेकिन अगर वहीं, कम्पनी कोई अच्छा सा प्रोडक्ट बनाती है, जिसका Future में काफी अधिक डिमांड हो, तो कम्पनी आज जितना बिजनेस कर रही है, उससे ज्यादा बिजनेस फ्यूचर में करेगी। इसलिए दोस्तों हमेशा इसी तरह की कम्पनियों में निवेश करने की सोचें। 

जैसे कि Bajaj Auto Limited यह गाडियां बनाने का काम करती है, लेकिन अभी अभी कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट्स में एक नए प्रोडक्ट को जोड़ा है, जिसे Electric Vehicle (EV) कहते हूं। इलेक्ट्रिक गाडियां का डिमांड बीते हुए समय में बिल्कुल नहीं था, मगर वर्तमान में काफी अधिक है

और यह बात सबको मालूम है की फ्यूचर में EV की डिमांड और बढ़ जाएगी। ऐसे में जाहिर सी बात है की Bajaj Auto का प्रॉफिट भी बढ़ेगा, क्योंकि डिमांड बढ़ रही है तो बिक्री बढ़ेगी और बिक्री से कमाई। तो दोस्तों इस प्रकार आप कंपनी के Future को Analysis कर सकते हैं। 

9. निवेश करने से पहले उस कम्पनी के Share Holdings भी पता कर लें।

किस कंपनी के शेयर खरीदे – इस सवाल एक और बड़ा उत्तर यह है की कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की जानकारी भी प्राप्त कर लें। किसी भी कंपनी का Share Holding Pattern ये बताता है कि कंपनी के शेयर किस – किस के पास कितने – कितने मात्रा ने स्थित हैं? यह भी काफी Important Factor है। 

शेयर होल्डिंग पैटर्न में आपको यह देखना है कि कम्पनी के शेयर्स का कितना प्रतिशत हिस्सा प्रमोटर्स के पास स्थित है। प्रमोटर्स के पास जितना अधिक मात्रा में Shares का हिस्सा होगा, कम्पनी के लिए उतना ही अच्छा माना जाता है। अगर कंपनी के प्रमोटर्स के पास अधिक शेयर होल्डिंग होगी तो माना जाता है कि उन्हें कंपनी के मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है। 

आदर्श रूप से देखें तो किसी कम्पनी के प्रमोटर्स के पास कम्पनी का कम से कम 50% Shares तो जरूर होने चाहिए। अगर ये प्रतिशत ज्यादा हो तो इसे ओर भी बढ़िया माना जाता है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है की Promoters Holding निजी बैंको (Pvt. Banks) पर बिलकुल भी लागू नहीं होती। 

साथ ही ऐसी कंपनियां जिन्हें बड़े स्टेक होल्डर्स द्वारा चलाई जाती हैं वहां भी Share Holding Pattern का कोई खास महत्व नहीं रहता। जैसे की CDSL, IEX, ITC आदि कम्पनियां। साथ ही Pledge Stocks या गिरवी रखे हुए शेयर्स की स्थिति का पता भी जरूर चेक करे। 

और यह भी देखे की कंपनी के शेयर कहीं गिरवी थोड़ी रखे गए हैं। अगर किसी कंपनी के स्टॉक्स को गिरवी रख दिया गया हो तो ये कंपनी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता। प्रमोटर्स के अलावा आपको FII और DII की हिस्सेदारी भी आपको जरूर देखनी चाहिए। बता दूं की FII और DII की हिस्सेदारी जितनी अधिक होती हैं कम्पनी के लिए उतना बढ़िया सकते माना जाता हैं।

आप प्रमोटर् होल्डिंग का पता Ticker से ही लगा सकते हैं, यह काफी आसान है। इसके लिए आपको केवल Ticker के Office Site को Open करना है और उसमें कोई कम्पनी, जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं उसको लिख के सर्च करना है। फिर नया पेज ओपन होगा जिसे स्क्रॉल करके नीचे जाना है, उसके बाद आपको उस कम्पनी के Promoters Holding दिख जायेगा। 

आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए – किस कंपनी का शेयर खरीदे Today 

यह सवाल भी काफी सारे लोगों के मन में होता है की उन्हें आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए जिससे इन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिल सके। तो दोस्तों, अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो आपको बता दूं की आप सबसे पहले मेरे बताए गए सभी तरीकों को Follow करें और एक अच्छा स्टॉक ढूंढे।

जब आपको एक अच्छा स्टॉक मिल जाए और आपके अंदर से आवाज आए की अब इसे खरीद लेना चाहिए तो, आप उसे अपने बजट को ध्यान में रखते हुए खरीद सकते हैं। मैंने यहां पर आपके अंदर से आवाज आए तब खरीदना इसलिए कहा क्योंकि ऐसा तभी होता है आज आपको कम्पनी के ऊपर भरोसा होता है। 

अगर आपको कम्पनी के ऊपर भरोसा नहीं है, तो आपके मन में कुछ न कुछ सवाल या डाउट होगा ही, लेकिन जब आप अच्छे से Research और Analysis करके कोई कम्पनी ढूंढते हैं, तब आपके मन में कोई सवाल नहीं रहता आपको एक अच्छी कम्पनी मिल जाति है। 

उसके बाद ही आपको उसमें पैसा लगाना है। मैं आपको सलाह दूंगा की आप जब भी निवेश करें Long Term के लिए ही निवेश करें। इससे आपको काफी जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है और बड़े बड़े निवेशक भी Long Term के लिए ही निवेश करना प्रेफर करते है। 

Fundamentally Strong कंपनी का शेयर कैसे खरीदे

Fundamentally Strong कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले उस कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट पढ़ना चाहिए। सिर्फ यही नहीं बल्कि उस कम्पनी के बारे में एक एक चीज पता कर लें। उसके पश्चात आप Angle One या फिर Upstox के माध्यम से Fundamentally Strong कंपनी का शेयर खरीद सकते है। 

Angle One और Upstox दोनों ही Investment Platform है, जहां से आप किसी भी कम्पनी में निवेश कर सकते हैं। बता दूं की ये दोनों अलग अलग App है आपको दोनों की जरूरत नहीं है, आप इनमें से किसी एक में ही निवेश कर सकते हैं। आपको मैं इनका लिंक नीचे दे दूंगा, 

जहां से आप Angle One और Upstox, जो आपको पसंद हो उसे इंस्टॉल करें। उसके बाद आपको अपना डीमेट अकाउंट बना कर उसे KYC करना है। बस दोस्तों इतना ही करना है उसके बाद आप किसी भी Fundamentally Strong कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं। 

Angle One👉 Click Here
Upstox👉 Click Here

शेयर बाजार में किस कम्पनी का शेयर सबसे अच्छा है

दोस्तों शेयर बाजार में हजारों कम्पनी है, जिनके शेयर अच्छे हैं। लेकिन निवेश आपको करना है इसलिए आपको ही रिसर्च करना होगा और एक अच्छे कम्पनी का तलाश करना होगा। जिस अपनी के ऊपर कर्ज न के बराबर हो या कर्ज हो ही न, प्रमोटर्स की होल्डिंग अधिक हो, प्रोडक्ट्स मजबूत हो, मार्केट में मजबूत पकड़ हो,

फ्यूचर प्लांस अच्छे हो, प्रोडक्ट फ्यूचर स्टिक हो आदि जैसे चीजें आपको अगर किसी कम्पनी में मिल जाय तो मान लीजिएगा की शेयर बाजार में उसी कम्पनी का शेयर सबसे अच्छा है। आप चाहें तो उसमें अब निवेश भी कर सकते हैं, यह आपके ऊपर है। आपको एक और टिप्स देना चाहूंगा की,

अगर किसी कम्पनी के बारे में और अच्छे से जानना है तो Google में इस कम्पनी का नाम लिखें और फिर उसके आगे “Share Price Target Paisa Verse” जोड़ दे। मान लीजिए की आपको Adani Power के बारे में जानना है, तो आपको गूगल में “Adani Power Share Price Target Paisa Verse सर्च करना है।

उसके बाद जो पहला रिजल्ट आएगा उसमें क्लिक करें, इसी आप हमारी साइट पर आ जायेंगे, जहां Adani Power के बारे में आपको Complete जानकारी मिल जाएगी। दोस्तों शेयर बाजार से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो गूगल में उसे लिखकर उसके आगे सिर्फ Paisa Verse जोड़ दे, आपको सही और सटीक जानकारी मिल जाएगी। 

यूरोपीय और यूके में कौनसे कंपनी के शेयर खरीदे

दोस्तों, मैने आपको किस कम्पनी के शेयर खरीदे के जो तरीके बताएं वे सिर्फ इंडियन कंपनियों पर ही लागू नहीं होंगे बल्कि यूरोपीय और यूके के कंपनियों में निवेश करने से पहले आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन विदेशी कम्पनी में निवेश करने के लिए आपको INDmoney App की जरूरत होगी। 

इस App के माध्यम से आप India के बाहर के कोंपनियों में निवेश कर सकते हैं। यूरोपीय और यूके में आप निम्नलिखित कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं – 

  1. ASML Holdings (ASML)
  2. UnitedHealth Group (UNH)
  3. LVMH (LVMH)
  4. Amazon (AMZN)

दोस्तों मैं आपको यूरोप और यूके में निवेश करने के लव कुछ बेहतरीन कम्पनियों के नाम बताएं हैं, लेकिन आपको केवल नाम सुनकर ही इनमें निवेश नहीं कर है, बल्कि खुद से रिसर्च करने के बाद निवेश करना है, क्योंकि जहां निवेश होता है वहां रिश्क भी होता है। 

ऐसी कंपनियों के शेयर भूलकर भी ना ख़रीदे

(i) High Debt Companies: ऐसी कंपनियां जिनके ऊपर काफी अधिक मात्रा में कर्जा हो, उन कम्पनियों के शेयर्स आपको बिलकुल भी नहीं खरीदना है। क्योंकि ज्यादा कर्जे वाली कंपनी को भविष्य में काफी अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी कंपनियों का अधिकांश पैसा ब्याज चुकाने में ही चला जाता है।

(ii) High Promoter Pledging Companies: ऐसी कंपनी जिनके प्रमोटर्स की होल्डिंग बहुत ही कम या उन्होंने कम्पनी के शेयर्स शेयर ऋण लेने के लिए गिरवी रख दिए हो और साथ ही प्लेज्ड शेयर्स का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है तो आपको इस प्रकार की कंपनीयौ से दूरी बनाए रखना है। 

यदि कंपनी के Promotors ने अपने शेयर्स गिरवी रख कर अपना आख़िरी दांव चलाया हैं तो फिर उस बिज़नेस का भविष्य काफी ज्यादा संकट में हैं।

(iii) 52 Week Low Companies: 52 Week Low की तुलना में 52 Week High वाले शेयर्स में निवेश करना बढ़िया माना जाता है। यदि आप किसी खराब चीज को बहुत ही सस्ते दाम में खरीद लेते हैं तो भी से आपको इसका कुछ फायदा नहीं होगा। इसीलिए इस प्रकार की कंपनियों में भी निवेश करने से परहेज करें।

वैसे किसी शेयर में करेक्शन आना बाजार के हिसाब से एक आम बात है, परन्तु शेयर का लगातार नीचे गिरते रहना ख़तरे की घंटी के समान होता है। 

(iv) Loss Making Company: यदि आप लम्बे समय यानी Long Term के लिए किसी कम्पनी में निवेश कर रहे हैं तो आपको ऐसी कंपनियों से दूरी बना लेना चाहिए जो की लगातार नुकसान में चल रही है, ये कम्पनियां आपका पूरा पैसा डूबा सकती है। 

(v) Declining Sales: जिस कंपनी की सेल्स में लगातार कमी आ रही है, उसमें भी निवेश करना कोई समझदारी का काम नहीं माना जाता, इसलिए आपको ऐसी कम्पनियों से भी दूर रहना है जिनके सेल्स में वृद्धि नहीं हो रही। 

आप नीचे दिए कंपनियों के शेयर्स खरीद सकते है

किस कम्पनी के शेयर खरीदे – दोस्तों आपको मैने ऊपर बताया था की मैं इस पोस्ट के आखिर में आपको कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताऊंगा जो काफी अच्छे हैं, मतलब की निवेश करने योग्य है। तो दोस्तों अब वह वक्त आगया है और मैं आपको इन कम्पनियों के बारे में बताने वाला हूं। 

लेकिन पहले ही बता दूं की इनके नाम सुनते ही इनमें निवेश करने के लिए न चले जाएं, बल्कि आप पहले ये देखें की इन कम्पनियों में मेरे द्वारा ऊपर में बताय गए गुण हैं की नहीं, अगर आपको ये कम्पनियां सही लगे तो आपके रिश्क में आप इनमें निवेश कर सकते हैं। यहां पर मैंने रिश्क इसलिए कहा क्योंकि

आप किसी बिजनेस में अपने पैसे लगा रहे हो ऐसे में आपका नुकसान भी हो सकता है। इसलिए खुद से रिसर्च करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें, तब जा के निवेश करें। अन्यथा आपको नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। ये शेयर्स कुछ इस प्रकार हैं –

  1. Infosys
  2. TCS
  3. HDFC Bank
  4. Hindustan Unilever
  5. Reliance Industries
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए इनमें निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. किसी कम्पनी में निवेश करने से पहले रिसर्च करना क्यों जरूरी है?

किसी कम्पनी में निवेश करने से पहले रिसर्च करना जरूरी है क्योंकि इससे उस कम्पनी के बारे में जानकारी मिलती है और मालूम पड़ता है आप जिस कम्पनी में पैसे लगाने वाले है वो कैसा है और उसका बिजनेस कैसा है। साथ इस कम्पनी के फ्यूचर का भी पता चलता है, इसलिए निवेश से पहले रिसर्च बहुत ही जरूरी है।

2. अमेरिकी शेयर मार्केट में Konse Share Kharide?

अमेरिकी शेयर मार्केट में Microsoft Corporation, Amazon, Tesla, Google और Johnson & Johnson जैसी कम्पनियों के शेयर्स खरीद सकते हैं, मगर खुद से रिसर्च करने के बड़ा ही कोई कदम उठाएं और अपने वित्तीय सलाहकार से भी एक बार सलाह ले लें।

3. शेयर बाजार में शेयर कैसे खरीदे?

आप किसी भी Stock Broker जैसे Angle One और Upstox उसके पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं वो किसी भी कंपनी के शेयर की खरीद- दारी और बिक्री कर सकते हैं।

Conclusion (2024 ने किस कम्पनी के शेयर खरीदे)

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना की किस कम्पनी के शेयर खरीदे आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और स्टॉक मार्केट के साथ साथ कम्पनियों के रिसर्च के बारे में काफी कुछ नया जानने ओर सीखने को भी मिला होगा। मैने आपको इस पोस्ट के माध्यम से एकदम सही

और सटीक जानकारी देने की कोशिश की है। इसलिए अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे धार करें और हमारा उत्साहन बढ़ाने के लिए 5 स्टार रेटिंग भी दें। साथ ही इसी तरह को जानकारी पाते रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर भी जुड़ जाएं, इससे आपको नई जानकारी सबसे पहले मिलेगी। 

लेकिन दोस्तों अगर आपके मन में Kis Company Ke Share Kharide से संबंधित कोई Doubt या Questions हैं तो आप इस बार में कॉमेंट कर सकते हैं, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

4.2/5 - (6 votes)

About The Author

2 thoughts on “किस कम्पनी के शेयर खरीदे (2024) | ऐसे चुनिए मल्टीबैग स्टॉक, होगा तगड़ा मुनाफा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top