जानें कब आ रहा है Tata Technologies का IPO और कैसा है GMP

जानें कब आ रहा है Tata Technologies का IPO और कैसा है GMP

नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको इस ब्लॉग की सहायता से टाटा टेक्नोलॉजीज के बारे में बतलाने वाले है। आपको तो मालूम ही होगा की SEBI में इसे IPO के लिए मजूरी दे दिया है। और अब निवेशकों के मन में यही सवाल है की ये आईपीओ कब आने वाला है? और GMP का क्या हाल है? तो चलिए दोस्तों आइए दोस्तों विस्तार से जानते है-

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

Tata Technologies IPO

दोस्तों अब पूरे 19 सालों के बाद टाटा का IPO आने जा रहा है। इससे पहले 2004 में टाटा की जानीमानी कम्पनी TCS का IPO आया था। TCS को अगर मार्केट कैप के अनुसार देखे तो यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी। और इसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया हैं। 

शायद यही वजह है की अब लोग टाटा के इस कम्पनी का भी आईपीओ आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अगर हम सूत्रों की माने तो 11 जुलाई 2023 को यह आईपीओ खुल सकता है। लेकिन बता दें की अभी कम्पनी की ओर से कोई पक्की जानकारी नही मिली है। वैसे भी इसे SEBI से आईपीओ के मजूरी इसी हफ्ते ही मिली है।

Tata Technologies GMP

अब GMP (Good Manufacturing Practice) की बात करें तो Tata Technologies IPO GMP शेयर मार्केट में ₹100 पर कारोबार कर रहा है। दोस्तों बता दें शेयर मार्केट में GMP जितना अधिक होता है, उतना पता चलता है की आईपीओ से तगड़ा मुनाफा होने वाला है।

Tata Technologies IPO Detail 

बात दें दोस्तों टाटा का ये आईपीओ पूरी तरह से OFS (Offer for sale) होने वाला है। टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की 74.70% का शेयर है। जिसको अब टाटा मोटर्स इस आईपीओ के जरिए 20% शेयर बेचने वाली है। इस आईपीओ में कुल 9,57,08,984 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किये जाने वाले है।

Read Related Articles:

टाटा टेक्नोलॉजीज में निवेश करने के लिए 35% रिटेल कोटा, 15% NIL कोटा और 50% QIB कोटा है। जिसमें प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू ₹2 का होने वाला है। वहीं इस आईपीओ की साइज ₹4000 करोड़ का हो सकता है।

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें। 
5/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top