क्या Cryptocurrency लीगल है : हेलो दोस्तो, स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग में। आशा करता हूं की आप बिल्कुल ठीक होंगे। आज मैं आपको बताऊंगा की भारत में Kya Cryptocurrency Legal Hai यह काफी जरूरी Question है और अगर आप Cryptocurrency में
निवेश करते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। दोस्तों आज भी कई लोग ऐसे है जो इसमें निवेश तो करना चाहते हैं मगर इसे गैर कानूनी यानी Illegal मान कर इससे दूर हो जाते हैं और निवेश नहीं करते हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है की,
Cryptocurrency Legal नहीं है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि आपको आज मैं Crypto के बारे में काफी कुछ बताऊंगा, जिससे आपकी रुचि इसमें बढ़ जाएगी और आप भी इसमें निवेश करके अच्छा खासे नोट छाप सकेंगे।
तो दोस्तों चलिए अब बिना देरी किए जानते हैं की Kya Cryptocurrency Legal Hai लेकिन उससे पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूं की Cryptocurrency क्या है और कैस काम करता है? ताकि आपके मन में इससे संबंधित कोई भी Doubt न रहे।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Cryptocurrency क्या है (What is Cryptocurrency in Hindi)
यह भी हमारी करेंसी यानी रुपया की तरह ही एक करेंसी है, जो की वास्तव में उपलब्ध नहीं है इसे केवल डिजिटल रूप से प्राप्त किया जा सकता है। आसान शब्दों में कहूं तो Cryptocurrency एक Digital Currency है और मार्केट में एक नहीं बल्कि कई सारे डिजिटल करेंसी मौजूद है।
जिनके नाम भी अलग अलग है और कीमत भी अलग अलग है। जैसे की Bitcoin, Shiba Inu, Ethereum, Dogecoin आदि। ये काफी ज्यादा पॉपुलर Cryptocurrency है। इसमें शेयर बाजार की तरह ही आप निवेश कर सकते हैं और अच्छा खासा नोट छाप सकते हैं।
लेकिन दोस्तों Crypto Market में भी काफी रिश्क पाया जाता है। इसलिए आप इनमें जब भी निवेश करें सोच समझ कर ही निवेश करें। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की Crypto Currency को कोई भी नहीं चलता। यानी कोई इसका मालिक नहीं है, इसे माइनिंग के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
क्या Cryptocurrency लीगल है
तो दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा की क्या Cryptocurrency Legal है Cryptocurrency को कई देशों में लिगिल कर दिया गया है लेकिन यह अभी भी भारत में लीगल नहीं है। सरकार द्वारा इसे रेगुलेट करने का विचार किया जा रहा है।बी
वहीं काफी सारे देशों ने इसे पूरी तरफ से बैन भी कर दिया है। कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के रिसर्च हेड श्री गौरव गर्ग बताते हैं कि वर्ष 2008 की मंदी से उबरने के लिए सतोशी नाकातोशी नमक एक व्यक्ति द्वारा क्रिप्टोकरेंसी का कॉन्सेप्ट लाया गया था।
मंदी से उबारने के लिए कंपनियों द्वारा अच्छा खासा लोन भी दिया जाता था, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग में लगभग 10 फीसदी राशि लग जाता था जिसके चलते लोन लेने के वाले व्यक्ति के पास केवल 90 फीसदी राशि ही पहुंच पाती थी।
इन्हीं सब खामीयों को देखते हुए Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) का जन्म हुआ। Cryptocurrency में कोई भी रूप से कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगते है। कोई भी व्यक्ति कहीं से भी डिजिटल रूप से इसके जरिए लेनदेन कर सकता है।
जबकि कैपिटल वाया के ही क्षितिज पुरोहित द्वारा यह कहा गया है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर न तो बैन/ रोक लगाई गई है और न ही इसे पूरी तरह से खुला रखा गया है। फिलहाल भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार के लिए एक नए प्रकार का कानून पेश करने की योजना बना रहा है।
हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक ने धोखाधड़ी पर ध्यान रखते हुए इसे बैन करने की काफी ज्यादा मांग की थी। लेकिन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों द्वारा कोर्ट में मुकदमा दायर किया और मार्च 2020 में वे केश जीत भी गए। इसे गैर कानूनी बनाने का मांग इसलिए भी उठता है क्योंकि डार्क वेब जैसे जगहों में लोग इसका उपयोग गैर कानूनी कामों में करते हैं।
इन देशों में है Cryptocurrency गैर कानूनी –
दोस्तों हक ऊपर बताया की Kya Cryptocurrency Legal Hai लेकिन अब मैं आपको बताने वाला हू की की देशों में है Cryptocurrency गैर कानूनी। तो Cryptocurrency निम्न देशों में है लीगल है-
अल्जीरिया, बोलीविया, बांग्लादेश, मिनिकन गणराज्य, घाना, नेपाल, मैसेडोनिया गणराज्य, कतर, वनुआटू देश मुख्य रूप से शामिल हैं।
FAQs:
1. Kya Cryptocurrency India में लिगल है?
जी नहीं! यह इंडिया में लीगल तो नहीं है, लेकिन इलिगिल भी नहीं है इसलिए आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
2. Cryptocurrency में निवेश कर प्रॉफिट होने पर कितना TAX देना होता है?
33%
3. Cryptocurrency में निवेश कोनसे प्लेटफॉर्म के जरिए करें?
Conclusion ( क्या Cryptocurrency लीगल है)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना की Kya Cryptocurrency Legal Hai आशा करता हूं की यह पोस्ट आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा, और इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। दोस्तों मैने इसमें Crypto के लीगल होने और न होने के बारे में विस्तार से बताया है।
आशा करता हूं की आपको पूरी जानकारी मिली होगी। लेकिन इसमें आप अपने हिसाब से ही निवेश करें, हो सके तो एक्सपर्ट्स या अपने किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। इससे आप काफी ज्यादा नुकसान से बच सकते हैं।
आखिर में दोस्तों आपसे मैं बस यही कहूंगा कि इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इस बारे में पता चल सके। साथ ही आपके मन में अगर कोई सवाल या डाउट हो तो उसे कॉमेंट करके जातुर बताएं और इस पोस्ट को रेटिंग देना न भूलें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❣️
Read Related Articles: