Hi friends, आज मैं आपको बताने वाला हूं की क्या Cryptocurrency Safe है? यदि आपको भी इस बारे में जानना है, तो कृपया इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें, आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Basically दोस्तों Cryptocurrency से आज हर कोई पैसे कमाना चाहता है। लेकिन यह उतना आसान नहीं है, यहां जोखिम भी काफी अधिक है। खैर इसके बार में भी हम आगे विस्तार से बात करेंगे की Cryptocurrency के फायदे कोई कौन से हैं और इसके नुकसान कौन कौन से हैं?
सबसे जरूरी बात यह है की इससे पैसे कमाने के लिए हमें इसमें निवेश करना होता है यानी की पैसे लगाने होते हैं लेकिन दोस्तों अब हमारा पैसा वहां लग रहा है तो यह जानने का हमारा पूरा हक बनता है की Cryptocurrency कितना सुरक्षित है?
जिसके बारे में इस लेख में मैं आपको विस्तार से बताऊंगा। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते हैं की क्या Cryptocurrency Safe है? और इसके फायदे और नुकसान कौन कौन से हैं? लेकिन उससे पहले मैं आपको बताऊंगा की Cryptocurrency क्या है?
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
Cryptocurrency क्या है?
Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है। जो की पूरी तरह से ब्लोकचैन टेक्नोलॉजी से बनी हुई है। हम इसे eCash भी कह सकते हैं। जैसे लोग किसी कम्पनी के स्टॉक्स में निवेश करते हैं और कुछ समय बाद अच्छा रिटर्न पाते हैं हा नुकसान मे चले जाते हैं,
ठीक उसी प्रकार आप Cryptocurrency में भी निवेश कर सकते हैं। आज के समय में काफी सारे लोग Crypto में निवेश कर रहे हैं, जिस प्रकार से आप अपने बैंक अकाउंट में करेंसी यानी INR को होल्ड करते हैं और इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से उसे चेक कर पाते हैं।
ठीक उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी भी एक करेंसी है जिसे आप अपने वर्चुअल वॉलेट में रख सकते हैं। यह पूरी तरीके से ऑनलाइन जी होता है, क्रिप्टो को आप असल जिंदगी में नहीं रख सकते और न ही ये आपको मिलेगा। आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर मोबाइल, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से इसे एक्सेस कर सकते हैं।
लेकिन उसके लिए आपको Crypto Exchange Apps डाउनलोड करना होगा और उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके Wazir X में अपना अकाउंट बना सकते हैं। Wazir X क्रिप्टो मार्केट में निवेश करने हेतु इंडिया का नंबर वन प्लेटफॉर्म है।
क्या Cryptocurrency Safe है?
अब बात आती है असल मुद्दे की, यानी की क्या Cryptocurrency Safe है? अभी तक के ट्रेंडके अनुसार क्रिप्टोकरेंसीज एक प्रकार का वोलाटाइल इंस्ट्रुमेंट हैं। इसका मतलब यह है कि इसमें काफी अधिक उतार और चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
अगर आप क्रिप्टो से गारंटीड रिटर्न चाहते हैं और आप इसके लिए इसमें पैसे लगाने की सोच भी रहे हैं तो फिर ये इंवेस्टमेंट विकल्प यानी क्रिप्टो करेंसी आपके लिए नहीं है। क्योंकि इसमें गारंटीड रिटर्न बिल्कुल नहीं मिलता,। जानकारी के लिए आपको ये बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी को भारत में किसी भी रूप से कानूनी वैधता नहीं मिली हुई है।
लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि क्रिप्टो में निवेश करना भारत में अवैध है। लेकिन, यह कोई लीगल टेंडर भी नहीं है, इसपर कोई सरकारी रेगुलेशन भी अभी तक नहीं लगाया गया है और अधिकतर देशों में ठीक यही स्थिति बनी हुई है।
इन Crypto Coins को ऑनलाइन माइनिंग करके जेनरेट किया जाता है, अधिकतर जेनरेशन काफी अधिक प्राइवेट होते हैं और इन कॉइन्स से ट्रांजैक्शन और मॉनेटरी सिस्टम पर कितना अस्थिरता आ सकता है, इसपर भी कोई साफ रूप से जानकारी मौजूद नहीं है।
शायद इसलिए भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कहना है कि वो भी अपना खुद का एक क्रिप्टो कॉइन चरणबद्ध तरीके से मार्केट में लॉन्च कर सकता है। दोस्तों यहां रिस्क काफी अधिक है, हां लेकिन यहां से जब अच्छा खासा रिटर्न मिलता है न,
तो रिटर्न पाने वाला व्यक्ति अंबानी भी बन सकता है। अगर आप खुद के दम पर जोखिम ले सकते हैं, तो आप इस तथ्य को ध्यान में जरूर रखें की पिछले साल कुछ माह में ही एक बिटकॉइन की कीमत 30,000 डॉलर से 60,000 डॉलर पर पहुंच गई थी।
मतलब की अगर आपने 10 से 15 साल पहले मात्र 1 बिटकॉइन खरीदे होते तो आज आपका वह 1 बिटकॉइन 30 हजार से 60 हजार डॉलर तक बिकता। अब सोचिए यदि आपने उसी समय इसमें 500, 5,000 या 50,000 निवेश कर दिए होते,
तो आज आपको कितना जबरदस्त रिटर्न देखने को मिलता। यही क्रिप्टो की पॉवर है।
Read Also: Share Market में कितना प्रॉफिट होता है?
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के फायदे
कई Cryptocurrency निवेश के पारंपरिक माध्यम की तुलना में काफी बेहतर रिटर्न दे देती हैं। कई लोगों ने पिछले साल इससे काफी अच्छा खासा पैसे भी बनाए। तब Crypto Market में Bull Run देखने को मिला था।
अप्रैल, 2020 में एक बिटकॉन की कीमत 6,640 डॉलर पहुंच चुकी थी और पिछले वर्ष अप्रैल में एक Bitcoin की कीमत 65,000 डॉलर पर पहुंच गई। इस तरह से एक साल में ही लोगों को Crypto से जबरदस्त मुनाफा कमाया।
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के नुकसान
दोस्तों आपने Crypto में निवेश करने के फायदे के बारे में जाना, अब आपको बताऊंगा इसमें निवेश करने के नुकसान के बारे में। 2022 के शुरुआत समय से लेकर अब तक क्रिप्टो मार्केट में जबरदस्त करेक्शन दिखाई दे रहा है।
अगर Bitcoin की ही बात किया जाए तो यह एक बार 30,455.45 डॉलर के स्तर पर आ गया है। जो की इसके हाईएस्ट प्राइस से लगभग 50 फीसदी कम है। इस तरह आप देख ही सकते हैं कि इस एसेट में निवेश कितना जोखिम भरा है।
इसके साथ ही इसकी दूसरी समस्या यह है कि आज के समय में इसे अधिकतर सामानों या सर्विस को खरीदने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार द्वारा अब तक कोई भी रेग्युलेशन नहीं बनाया गया है, ऐसे में इसमें एक तरह का ट्रस्ट इश्यू भी दिखाई देता है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या मैं Cryptocurrency में निवेश कर सकता हूं?
जी बिलकुल! आप Cryptocurrency में निवेश कर सकते है।
2. मैं Cryptocurrency में निवेश कैसे करूं?
आप Wazir X को सहायता से Cryptocurrency में निवेश कर सकते हैं।
Conclusion (क्या Cryptocurrency Safe है?)
तो दोस्तों इस लेख में मैने बताया की क्या Cryptocurrency Safe है? और इसमें निवेश करने के फायदे कौन कौन से हैं तथा इसके नुकसान क्या क्या है? आशा करता हूं की आपको इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गया होगा।
आखिर में दोस्तों आपसे बस यही कहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो Cryptocurrency को लेकर तो कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछे, हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास कर्मेगेँ और इस लेख को शेयर भी करें, तथा इसे रेटिंग देना न भूलें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Please provide me details of criptocirrency
Gud evening sir
Sir mujko
Trx crency ke bare me PTA krna h
Tron ka kya price hoga