क्या शेयर बाजार एक जुआ है | Is Share Market Gambling (2023)

क्या शेयर बाजार एक जुआ है? | Is Share Market Gambling (2023)

Hy Friends, आशा करता हूं कि आप बिलकुल ठीक होंगे, आज मैं आपको बताऊंगा की क्या शेयर बाजार एक जुआ है अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। लेकिन सबसे पहले आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है।

दोस्तों आपने जब यह सुना होगा की शेयर बाजार में हमें पैसे लगाने होते है जिसके कुछ समय पश्चात या तो वे पैसे बढ़ जाते हैं या डूब जाते है। इससे आपको ऐसा लगा होगा की यह तो एकदम जुए (Gambling) के जैसा ही है, उसमें भी ऐसा ही कुछ होता है। 

शेयर बाजार को जुआ कहना सही नहीं होगा लेकिन गलत भी नहीं होगा, क्यूंकि यह केवल उन्हीं लोगों के लिए जुआ है जो बिना किसी ज्ञान, नॉलेज के इसमें अपने पैसे लगा देते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति अच्छे से रिसर्च करके, प्रॉपर नॉलेज के साथ इसमें पैसे लगाता है, तो उसे हम इन्वेस्टमेंट कहेंगे, जुआ नहीं कहेंगे। 

चलिए दोस्तों इस बारे में हम विस्तार से चर्चा करते हैं, मैं आपको Is Share Market Gambling in Hindi को आसान शब्दों में और अच्छे तरीके से समझाने की कोशिश करूंगा। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

क्या शेयर बाजार एक जुआ है | Is Share Market Gambling (2023)

Basically दोस्तों, शेयर बाजार एक ऐसा माध्यम है जहां से हम किसी भी कंपनी के Shares/Stocks खरीद सकते हैं। शेयर बाजार को पूर्ण रूप से जुआ नहीं कहा जा सकता। यह एक मध्यम है किसी व्यापार में निवेश करके पैसे कमाने का। 

दोस्तों मैने आपको उपर बताया की शेयर बाजार उन लोगों के लिए जुआ है जो बिना प्रॉपर नॉलेज के, बिना कंपनी के बारे में रिसर्च किए किसी भी कम्पनी के शेयर्स खरीद लेते हैं यानी की शेयर बाजार में पैसे लगा देते हैं, उनके लिए शेयर बाजार एक जुआ है।

किंतु जो व्यक्ति अच्छे से कंपनी का रिसर्च कर इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेता है उसके बाद अपने बजट को ध्यान में रखकर किसी कम्पनी के शेयर्स खरीदता है, उसके लिए शेयर बाजार कोई जुआ नहीं है। उस व्यक्ति के लिए शेयर बाजार पैसे कमाने का एक सही और बेहतर तरीका है।

अब ऐसा इसलिए क्योंकि शेयर बाजार में रिश्क हमेशा बना रहता है। मान लीजिए की आपने किसी कम्पनी में निवेश किया (पैसा लगाया) है और उसके शेयर्स की कीमत अभी मात्र ₹1 हैं और आपने ₹1 के भाव से उसके 1000 Shares ₹1000 में खरीदे हैं।

अब कुछ महीनो/सालो बाद जब उस कंपनी के एक शेयर की कीमत ₹100 रुपए हो जाति है तो ऐसे में आपको ₹1000 के बदले ₹100,000 (एक लाख रुपए) मिलेंगे। इसी तरह शेयर बाजार काम करता है। लेकिन जुए में ऐसा नहीं होता।

जुए में आपको शर्त के तौर पर पैसे लगाने होते है, अगर जीत जाते हैं तो आपका मुनाफा होता है और अगर हार जाते हैं तो आपका काफी नुकसान होता है। 

Investment (निवेश) और Gambling (जुआ) में अंतर

दोस्तों आपने जाना मां क्या शेयर बाजार एक जुआ है? लेकिन अब मैं आपको इन दोनों के बीच के अंतर यानी Difference के बारे में बताता हूं, ताकि आपके मन में कोई भी Doubt न रहें-

  • शेयर बाजार में रिटर्न, रिश्क से काफी अधिक रहता है और जुआ में रिश्क, रिटर्न से काफी अधिक रहता है।  
  • शेयर बाजार हमें खरीदने और बेचने दोनो की सुविधा प्रोवाइड करता है लेकिन जुए में हम सिर्फ खरीद सकते है, बेच नहीं सकते।
  • शेयर बाजार में यादि नुकसान होता है, तो इसके भी चांसेस रहते हैं तो कुछ समय बाद आपको उसी शेयर से लाभ हो लेकिन जुआ में एक बार पैसा डूब गया, तो डूब गया अब लाभ की कोई उम्मीद नहीं रहती।
  • आज काफी सारे Tools Available है, जहां से हम किसी कंपनी का पूरा विश्लेषण कर सकते हैं और यह अंदाजा लगा सकते हैं की उसके Share Price Target कहां तक जा सकते हैं लेकिन Gambling में ऐसा कुछ नहीं है। 
  • Share Market पेसिव इनकम का एक बढ़िया रास्ता है, जबकि जुआ गैर कानूनी है। 

Read Also: क्या Trading करना चाहिए?

क्यों शेयर बाजार जुआ की तरह है

जब आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो, आप किसी व्यापार अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से निवेश कर रहे होते हैं। चाहे आप फिर निजी तौर पर उस व्यापार को नहीं कर रहे हो, इसके बाउजूद अगर आपको उस व्यापार की समझ है, उस बिजनेस की समझ है, तो आप आसानी से अपने पैसे को उस व्यापार में शेयर बाजार के जरिए लगा सकते हैं।

मगर आप किसी जुए में अपने पैसे लगते हैं, तो आपको यहां किसी तरह का कोई बीजे व्यापार नहीं दिखाई देता। यहां आपका लक कार्य करता है की आप जुए में लगाए पैसे हारने वाले हैं या जीतने वाले हैं। 

लेकिन ज्यादातर मामलों में जुए में अक्सर लोग हार जाते हैं और यही कारण है कि वह शेयर बाजार को भी जुआ समझते हैं। लेकिन आसान में ऐसा नहीं है, शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहां आपको किसी दूसरे के व्यापार में निवेश करने का अवसर प्रदान होता है। 

शेयर बाजार को लोग जुए का अड्डा क्यों बना देते है

शेयर बाजार में लोग निवेश तो करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पैसे को जुए की तरह उपयोग में लाते हैं और शेयर बाजार से अपना पैसा डूबा कर लौट आते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर्स को खरीदना भी पड़ेगा, जिसके बार उसे बेचना भी होगा।

लेकिन ध्यान रहे की आपको इसकी लत नहीं लगनी चाहिए वरना आप ऐसा रोजाना करने लगेंगे और आप अपने पैसे को गवा देंगे।

शेयर बाजार में निवेश कैसे करे

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले इस इस लिंक पर क्लिक करके Upstox एप डाउनलोड करे 
  • अब उसमें अपना अकाउंट बनाए
  • फिर जो कम्पनी आपको अच्छा लगे उसमें निवेश करे
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. क्या शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए?

जी हां! शेयर बाजार में बिल्कुल निवेश करना चाहिए, यह काफी अच्छा तरीका है पैसा कमाने का।

2. क्या शेयर बाजार से हम करोड़पति बन सकते हैं?

जी हां! शेयर से आप करोड़पति बन सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए Long Term के लिए निवेश करना होगा।

Conclusion (क्या शेयर बाजार एक जुआ है)

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना की क्या शेयर बाजार एक जुआ है – Is Share Market Gambling (2023) आशा करता हूं की आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी और अच्छे से समझ आया होगा की शेयर बाजार जुआ है या नहीं। 

दोस्तों शेयर बाजार पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, आपको सही तरीके से इसमें निवेश करना है। मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप जब भी निवेश करें, लॉन्ग टर्म के लिए करें। इससे आपको काफी अधिक फायदा होगा। 

आखिर में दोस्तों जाते जाते आपसे बस यही कहूंगा की इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और और यदि आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो कृपया करके हमसे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए

Read Related Articles:

5/5 - (3 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top