Lloyd Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Lloyd Steel Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Hello दोस्तों, आप सभी का स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर। आज मैं आपको बताऊंगा की Lloyd Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

मैने आपके इस ब्लॉग में Lloyd के अलावा और भी कई सारे Companies का विश्लेषण किया हुआ है। लेकिन मेरे ब्लॉग में Lloyd Steel पहली ऐसी कंपनी है जो Steel निर्माण करने का काम करती है यानी इसी Sector में कार्यरत है। 

आज मैं आपको Lloyd Steel Ltd. का पूरा विश्लेषण कर बताऊंगा की इसके Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 कितना हो सकता है? साथ ही इसमें कितना रिश्क है और इसका भविष्य कैसा रहेगा?

इस बारे में भी आपसे बातें करूंगा। लेकिन सबसे पहले हम इस कंपनी के बारे में थोड़ा बहुत जान लेते हैं की कम्पनी की स्थापना कब हुई, इसका मालिक कौन है आदि बातों के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं………

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Lloyd Steel Company Details In Hindi

भारत के सबसे अमीर शहर मुंबई, जिसे सपनों की नगरी कहा जाता है। Lloyd Steel कम्पनी की स्थापना 1974 में मुंबई में ही हुई रही। यह कंपनी अन्य कंपनियों के लिए Engineering Equipment Manufacturing करने का काम करती है। 

Lloyd Steel Marine Sector के लिए Oil & Gas, Process Industries और Power Equipment Design and Manufacturing करने का काम जोरो सोरो से करती है। कंपनी की खास बात यह है की इसे EIL, Mecon, BUIS, LRIS द्वारा अपने Engineering Skills की Service Provide करने का। अप्रुवल किया गया है। 

इंडिया के अलावा भी कम्पनी ने फ्रांस की FMC Technologies के साथ Truck, Wagon Loding Arms, Marine और इटली के साथ Steering Gears, Fine sitablizer और इंडिया में नेवी शीप के साथ Collaboration किया है।

कंपनी है तो काफी अच्छी और ग्रोथ भी काफी बेहतर कर रही है। ROCE और ROE भी कंपनी का बहुत अच्छा नजर आ रहा है और अब Lloyds Steels एक डेट फ्री कंपनी बन चुकी है। 

Lloyd Steel Share Price Target 2023 in Hindi

इंजीनियरिंग उपकरणों की डिमांड को बढ़ते हुए देख हम के सकते हैं कि भविष्य में कंपनी का प्रॉफिट भी काफी अधिक बढ़ सकता है। Lloyd Steel एक स्माल कैप कंपनी है जिसके कारण इसमें रिस्क तो हमेशा बना ही रहेगा। 

कंपनी के शेयरों में हमें उतर चढ़ाव भी देखने को मिलता है। लेकिन कंपनी का बिजनेस मैनेजमेंट काफी अच्छा है, जो की यह दर्शाता है की कम्पनी अपने निर्णय काफी सही तरीके से लेती है वो भी फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए और ऐसा कभी कंपनियों को करना भी चाहिए। 

अगर मैं Lloyd Steel Share Price Target 2023 in Hindi की बात करूं तो 2023 का पहला टारगेट हो सकता है 21 रुपए और इसका दूसरा शेयर प्राइस टारगेट हो सकता है 28 रुपए के आसपास। 

Read Also: Mishtann Foods Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Lloyd Steel Share Price Target 2024 in Hindi

कंपनी की Sells Growth और Net Profit पिछले कई सालों से लगातार बढ़ते हुए ही नजर आ रहा है। इसको देखते हुए हम कह सकते हैं की कंपनी 2024 में काफी अच्छी ग्रोथ कर सकती है। जैसा की मैने आपको पहले ही बताया था की यह कम्पनी एक स्मॉल कैप कंपनी है।

इसका टोटल मार्केट कैप वर्तमान में ₹1,735.17 करोड़ है। साथ ही इसका Face Value और Book Value भी काफी अच्छा है जो क्रमशः 1 और 1.76 है। साथ ही इसका प्रॉफिट ग्रोथ काफी दमदार है जो की 1,080.70% का है। 

अगर हम Lloyd Steel Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका फर्स्ट टारगेट प्राइस हो सकता है 35 रुपए और दूसरा प्राइस टारगेट हो सकता है 46 रुपए के आसपास, इससे अधिक भी हो सकता है लेकिन यह पूरी तरह से कंपनी के ऊपर निर्भर है। 

Read Also: Motherson Sumi Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Lloyd Steel Share Price Target 2025 in Hindi

इसकी एक और खास बात यह है की इसमें प्रमोटर्स की Holding 57.65 प्रतिशत है जो की एक बेहतर कंपनी की पहचान है। इसकी पब्लिक होल्डिंग 42.3 प्रतिशत है और ये भी अच्छा ही है। साथ ही इसके प्रॉफिट में पिछले तीन सालों में 27.42 प्रतिशत की अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली है। 

इसका Interest Coverage Ratio भी 12.88 है जो काफी बेहतर नज़र आ रहा है। दोस्तों हमने इसके पिछले 3 सालों की प्रॉफिट की बात अभी ऊपर में किया ही है लेकिन इसके पिछले 3 सालों का रेवेन्यू -19.97 प्रतिशत है।

अगर हम Lloyd Steel Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 60 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 75 रुपए के आसपास। 

Read Also: Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Lloyd Steel Share Price Target 2030 in Hindi

यदि कंपनी के फंडामेटल पर नजर डाला जाए, तो अभी फिलहाल यह फंडामेंटली बहुत अच्छी कंपनी के रूप में नजर आ रही है। कंपनी में Growth की काफी अधिक संभावना भी देखी जा रही है। साथ ही भविष्य में बाहरी उपकरणों और मशीनरी प्रोडक्टों की डिमांड हमेशा बनी रहेगी,

जिसके चलते कंपनी में ग्रोथ की भी पूरी संभावना देखी जा रही है। रही बात 2030 की, तो 2030 उन लोगों के लिए है जो Long Term Investment करते है और Long Term Investment के लिए कोई अच्छी कंपनी ढूंढ रहे है। 

अगर हम Lloyd Steel Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 210 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 250 रुपए। इससे अधिक भी हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से कम्पनी और इसके बिजनेस के उपर निर्भर करती है। 

Read Also: MPS Infotecnics Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Lloyd Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table

2023 टारगेट₹21 – ₹28
2024 टारगेट₹35 – ₹46
2025 टारगेट₹60 – ₹75
2030 टारगेट₹210 – ₹250

Lloyd Steel का भविष्य कैसा रहेगा?

इस समय कंपनी के Stocks अच्छे खासे Growth करते हुए नजर आ रहे हैं और इसके Stock Price में भी काफी बेहतर बढोतरी नजर आ रही है। कंपनी तो फंडामेंटली काफी बेहतर है और इसके बिजनेस को देखते हुए इसका इसका भविष्य भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। 

Lloyd Steel अन्य कंपनियों के लिए अन्य कंपनियों के लिए Engineering Equipment Manufacturing करने का काम करती है और अच्छा खासा प्रॉफिट जनरेट करती हैं। साथ ही भविष्य में इसके Multibagger बनने का भी चासेंस नजर आ रहा है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Lloyd Steel में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 

FAQs:

1. क्या Lloyd Steel Future के Multibagger Stock बन सकती है?

जी बिलकुल! Lloyd Steel के भविष्य में एक Multibagger Stock बनने के काफी चांसेस नजर आ रहे हैं।

2. Lloyd Steel का भविष्य कैसा है?

भविष्य को देखें तो इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं है और यह भविष्य में बढ़िया Return दे सकती है।

3. Lloyd Steel एक डिविडेंड देने वाली कम्पनी है?

जी नहीं! वर्तमान समय में यह कंपनी कोई भी डिविडेंड नहीं देती।

Conclusion: (Lloyd Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना की Lloyd Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi आशा करता हूं की यह लेख आपको पसंद आई होगी। साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी आपको मिला होगा। 

मैंने आपको कम्पनी के बारे में सही और सटीक जानकारी दी है। अब इसमें निवेश करना या ना करना वो आपके ऊपर निर्भर है, अगर कंपनी आपको अच्छी लगी तो कर लीजिए इसमें निवेश अन्यथा मार्केट में और भी कम्पनियां हैं।

आखिर में दोस्तों आपसे मैं बस यही कहूंगा कि इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चल सके। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो कृपया करके कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछे और पोस्ट को रेटिंग देना भी न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (1 vote)

About The Author

6 thoughts on “Lloyd Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 अच्छी कमाई”

  1. Dileep Sinh Champavat

    Very informative & perfect analysis by you. Will you provide some good penny stocks which r near to going break out. Then provide me. Is there any charges for it. Let me know.

  2. I like your information about stocks it is very good for investment in pany stocks may be in small/mid/ macro/large cap.

  3. महोदय जी आपकी जानकारी काफी लाभप्रद होती है… आपका सभी की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद🙏💕

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top