Midhani Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है? मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Hello Friends, आपका मेरे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज मैं आपको Midhani Share Price Target 2023, 2025, 2030 in Hindi के बारे में बताने वाला हूं। अगर आपका भी इंट्रेस्ट इसमें है तो कृपया इस लेख को आखिर तक पूरा जरूर पढ़ें। 

दोस्तों शेयर बाजार में कई अच्छी कंपनियां होती है, तो कई खराब कंपनियां। कौन सी कम्पनी अच्छी है और कौन सी कम्पनी खराब है इस बात की जानकारी आप उनका विश्लेषण कर पता लगा सकते हैं। मैं भी आज Midhani कम्पनी का विश्लेषण करूंगा और आपको बताऊंगा की ये कम्पनी कैसी है। 

तो दोस्तों चलिए अब ज्यादा देरी बिना जानते हैं Midhani Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है,? लेकिन इससे पहले मैं आपको इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी दूंगा ताकि आप इसके व्यवसाय को अच्छे से समझ सके। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Midhani के बारे में जानकारी

सबसे पहले तो दोस्तों आपको मैं बता दूं की इस कम्पनी का असली नाम Midhani नहीं है बल्कि इसका असली नाम Mishra Dhatu Nigam Ltd. है। इसलिए अगर पोस्ट में कहीं पर Midhani के बजाय Mishra Dhatu Nigam लिखा हुआ दिखाई दे तो घबराएगा नहीं। 

मिश्र धातु निगम कम्पनी लौह एवं इस्पात उत्पाद क्षेत्र की काफी अच्छी कम्पनी है। कंपनी एक स्माल मार्केट कैप वाली कंपनी है, जिसका कुल मार्केट कैप ₹3,763 करोड़ रुपए है। फिलहाल इसकी शेयर प्राइस 200 रुपए के उपर चल रही है।

इस कम्पनी को स्थापना वर्ष 1973 में किया गया था, यानी को यह एक बहुत ही पुरानी कम्पनी है। कम्पनी का मैनेजमेंट काफी बढ़िया है, आप इसमें निवेश कर सकते हैं क्योंकि इसका फ्यूचर काफी अच्छा होने की उम्मीदें हैं। कम्पनी के शेयर प्राइस में भी काफी अच्छी वृद्धि हो रही है। 

Midhani Share Price Target 2023 in Hindi

दोस्तों मैने आपको उपर बताया की Midhani लौह इस्पात क्षेत्र की कम्पनी है। अब यह कम्पनी एयरोस्पेस पार्ट्स के लिए रॉ मटेरियल के विकास के लक्ष्य से Boeing India के साथ मिलकर काम करने वाली है। इससे कम्पनी का और भी अधिक फायदा होगा। 

बता दें की Midhani सरकार के स्वामित्व वाली कम्पनी है, इसलिए इसको सरकार की ओर से काफी अधिक मदद मिल जाति है। कुछ समय पहले जैसे ही इन्वेस्टर्स को यह पता चला की अब Midhani कम्पनी Boeing India के साथ Partnership करने वाली है, तो इसके शेयर प्राइस में 7% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी।

इसे देखते हुए हम कह सकते हैं की यह कम्पनी 2023 के आखिर हम अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है। अगर हम Midhani Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 208 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 212 रुपए के आसपास।

Read Also: ये Penny Stocks भविष्य में बनाएंगे करोड़पति

Midhani Share Price Target 2025 in Hindi

रही बात कम्पनी के Sales Growth की, तो इसके सेल्स में काफी अच्छा ग्रोथ हो रहा है साथ ही प्रॉफिट में भी काफी बढ़िया वृद्धि देखने को मिल रही है। यानी की इस कम्पनी की मार्केट स्ट्रेटजी काफी अच्छी है। यह फंडामेंटली और टेक्निकली बहुत अच्छी कम्पनी है। 

अगर हम इसके होल्डिंग्स की बात करें तो 74% Holdings इसके प्रमोटर्स के पास, 13.77% Holdings Dll के पास, 11.71% Holdings Public के पास और बाकी बचा होल्डिंग्स Fll के पास मौजूद है। यहां हमे प्रमोटर्स की होल्डिंग काफी अधिक देखने को मिलती है, 

जो की यह दर्शाती है की कम्पनी के प्रमोटर्स को अपने ऊपर कम्पनी के ऊपर पूरा भरोसा है। ऐसे में अगर हम Midhani Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट 218 रुपए और दूसरा टारगेट 225 रुपए होने की उम्मीदें हैं। 

Read Also: GTL Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Midhani Share Price Target 2030 in Hindi

दोस्तों अब बारी आती है 2030 की, बता दूं की 2030 उन निवेशकों के लिए है जो लम्बे समय तक किसी कम्पनी में निवेश करना चाहते हैं और अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं। अगर आपको भी Long Term में बेहतर Return चाहिए, तो आप Midhani कम्पनी में निवेश कर सकते हैं। 

अगर आपने इसमें निवेश करने का सोच लिया है तो आपको जानकर खुशी होगी की यह कम्पनी डिफेंस और स्पेस प्रोग्राम के लिए एलॉय भी बनाती है। कम्पनी जितना भी उत्पाद करती है उसका अधिकतर हिस्सा सरकार द्वारा ही खरीद लिया जाता है। यानी सरकार इसके उत्पाद का सबसे बड़ा खरीददार है। 

ऐसे में 2030 तक यह और भी बड़े पैमाने पर उत्पाद करेगी जिससे इसका व्यापार काफी बढ़ जाएगा और Share Price में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। अगर मैं Midhani Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तू, इसका 2030 का टारगेट 430 रुपए से 450 रुपए तक होने की उम्मीदें है। 

Read Also: FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Midhani Share Price Target 2023, 2025, 2030 List in Table

Midhani के शेयर्स में रिश्क कितना है?

वैसे तो दोस्तों इस कम्पनी में ज्यादा रिश्क नहीं है। यह बहुत ही कम रिश्क वाली कम्पनी है। Experts के साथ साथ लगभग 95 प्रतिशत निवेशकों के कहना है की यह 100 परसेंट भविष्य में जबर्दस्त Return देगी। सरकार इसका सबसे बड़ा कस्टमर है, जो इसके रिश्क को और भी कम कर देती है। 

Midhani का भविष्य कैसा है?

कम्पनी का भविष्य काफी बढ़िया है, कोई बड़ी बात नहीं अगर यह भविष्य में Multibagger Return दे दे। कम्पनी Fundamentally और Technicali काफी मजबूत है। इसका मैनेजमेंट भी सही निर्णय लेने में एक्सपर्ट्स है। 

कम्पनी हर तरह से एक जबरदस्त कम्पनी नजर आती है। इसके Share Price में भी धीरे धीरे काफी वृद्धि हो रही है। कम्पनी का उद्देश्य है की वह भारत रक्षा के लिए जरूरी सामग्री का निर्माण करे ताकि भारत परमाणु, वैमानिकी और अंतरिक्ष के लिए धातु उत्पादन और आपूर्ति में आत्मनिर्भर बन सके।

साथ ही इसका मुनाफा भी लगातर बढ़ता जा रहा है, जो इसी और संकेते करता है की यह काफी अच्छी कम्पनी है। इसके निवेशकों को भी इस कम्पनी के ऊपर काफी भरोसा है। इसने अभी तक अपने निवेशकों का खास कुछ नुकसान नहीं करवाया है। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Midhani में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

FAQs:

1. Midhani का मुख्यालय कहां है?

Midhani का मुख्यालय हैदराबाद के कंजनबाग में है।

2. Midhani का भविष्य कैसा है?

Midhani का भविष्य एकदम बढ़िया है।

Conclusion (Midhani Share Price Target 2023, 2025, 2030 in Hindi) 

तो दोस्तों इस पोस्ट में मैने आपको Midhani Share Price Target 2023, 2025, 2030 in Hindi के बारे में हर चीज बता दी है। आशा करता हूं की यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। 

दोस्तों मेरा काम था आपको कम्पनी का अच्छे से विश्लेषण कर सही जानकारी Provide करना, जो मैंने बखूबी किया है। अब इसमें निवेश करना या नहीं वो आपके ऊपर निर्भर है, आप चाहें तो निवेश कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते। 

आखिर में दोस्तों मैं केवल आपसे यही कहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है, तो कृपया करके हमसे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो,

इसे 5 स्टार रेटिंग जरूर दें और अपने दोस्तों के साथ सोसल मीडिया पर शेयर करें, ताकि उन्हें भी Midhani के बारे में पता चल सके और वे भी इसमें निवेश करके अच्छा खासा पैसा कमा सके। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles: 

1/5 - (1 vote)

Leave a Comment