Hello Friends, आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको बताऊंगा की Mishtann Foods Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है? यदि आपको भी इस बार में जानना है तो पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा की शेयर बाजार एक ऐसा समंदर है जहां पैसों की कमी बिल्कुल नहीं है। जो जितना सावधानी से और सही डिसीजन के साथ सही समय पर सही कंपनी में निवेश करता है वह व्यति इस समंदर से बाल्टी भर भर के पानी निकाल लेता है।
मेरे कहना का मतलब है की जो व्यक्ति सावधानी से और सही डिसीजन के साथ सही समय पर सही कंपनी में निवेश करता है वो हमेशा शेयर बाजार से अच्छा मुनाफा कमाता है। Warren Buffett और Rakesh Jhunjhunwala जैसे कई महान हस्ती मौजूद हैं।
जिन्होंने Share Market से अंधाधुन कमाई की है। आप भी ऐसे ही कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सही कंपनी में निवेश करना होगा। आज मैं आपको Mishtann Foods के बारे में बताऊंगा, की ये कंपनी निवेश करने योग्य है की नहीं।
साथ ही इसमें कितना रिस्क है, इसका भविष्य कैसा है और Mishtann Foods Share Price Prediction 2030 तक कितना जा सकता है? इसके बारे में भी बात करूंगा। लेकिन सबसे पहले मैं आपको इस कंपनी के बारे में बता दूं, ताकि आपके मन में कोई भी सवाल या डाउट न रहे।
Join Our Telegram Group | Click Here |
Mishtann Foods के बारे में जानकारी
Mishtann Foods भारत में 1981 में स्थापित किया गया था, जिसके CFO/Chairman/MD श्री हितेशकुमार पटेल जी हैं। इस कंपनी का मुख्यालय भारत में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में काफी सारे लोग कार्यरत हैं।
कंपनी का मुख्य कार्य मिष्टान फूड्स के ब्रांड नाम के तहत गेहूं, तूर-दाल, चावल जैसे तेजी से चलने वाले उपभोक्ता उत्पादों का निर्माण करना है। इसके चलन को देखते हुए हमें लगता है कि यह कंपनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
इसके अलावा भी यह कंपनी विभिन्न प्रकार के चावल उत्पादों को विभिन्न प्रकार के व्यवसायों जैसे सिग्नेचर, बटन, प्रिस्टिनो बासमती चावल, सफेद सेला, गोल्डन सेला, स्नोफ्लेक बासमती चावल, पन्ना बासमती चावल, क्रिस्टल बासमती चावल, जैस्पर और स्वर्णपारिवार बासमती चावल बेचती है।
मिष्टान फूड्स का IPO 17 अक्टूबर 2016 को बीएसई पर सूचीबद्ध था। वैसे Mishtann Foods में आपको अच्छा रिटर्न मिलने के चांस काफी ज्यादा हैं क्योंकि यह FMCG सेक्टर से जुड़ी कंपनी का स्टॉक है, इसके फंडामेंटल प्लस फाइनेंशियल भी अच्छे हैं।
तो आइए अब हम Mishtann Foods Share Price Prediction for 2023, 2024, 2025, 2030 पर नजर डालते हैं और जानने के कोशिश करते हैं को यह भविष्य में हमें कितना बेहतरीन रिटर्न दे सकती है।
Mishtann Foods Share Price Target 2023 in Hindi
किसी भी कंपनी के फ्यूचर शेयर प्राइस के बारे में जानने से पहले उसका पास्ट यानी इतिहास के बारे में जानना भी काफी जरूरी है। Mishtann Foods कम्पनी का नाम पहले HICS Cement Pvt Ltd Company था। आपको नाम से ही पता चल गया होगा की पहले यह कम्पनी कौनसे चीज का बिजनेस करती थी।
पहले यह कम्पनी सीमेंट की Manufacturing और सेल्स करने का काम करती थी। लेकिन बाद ने कम्पनी के प्रमोटर्स के बीच कुछ अनबन होने के कारण कम्पनी के कुछ प्रमोटर्स ने कम्पनी को छोड़ दिया। इसके बाद वर्ष 2015 में कम्पनी के नाम को बदल दिया गया।
केवल नामों को ही नहीं बल्कि साथ ही साथ कम्पनी के बिजनेस माडल में भी काफी बड़ा फेरबदल किया गया। Mishtann Foods कम्पनी अब FMCG Sector में काम करती है। अगर मैं इसके Share Price Target 2023 की बात करूं तो 2023 का इसका पहला टारगेट 15 रुपए और दूसरा टारगेट 20 रुपए होनी की उम्मीद है।
Read Also: Motherson Sumi Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?
Mishtann Foods Share Price Target 2024 in Hindi
आपको मैंने ऊपर ही बताया की कम्पनी अब चावल, गेहूं और दुसरे फुड्स की मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग के साथ साथ ट्रेडिंग करने का काम करती है। कंपनी है तो काफी अच्छी, इसके फ्यूचर में ग्रोथ होने के काफी अधिक चांसेस हैं। इसका P/E Ratio 21 है।
अगर हम कम्पनी के फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो बीते पांच सालों में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में 14% का जबरदस्त Compounded Sales Growth देखने को मिला है। मतलब की इस दौरान कम्पनी की सेल्स 255 करोड़ रुपए से बढ़कर 495 करोड़ रुपए हो गए है।
कंपनी का मार्केट कैप भी काफी बढ़िया है। इसका कुल मार्केट कैप 912 करोड़ रुपए है। अगर हम Mishtann Foods Share Price Target 2024 की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट 30 रुपए और दूसरा टारगेट 45 रुपए देखने को मिल सकता है।
Read Also: Yamini Investment Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Mishtann Foods Share Price Target 2025 in Hindi
कम्पनी इस समय यानी की वर्तमान में बासमती राइस पर ज्यादा ध्यान दे रही है। जानकारी के लिए बता दूं की कम्पनी ने आधा किलोग्राम और एक किलोग्राम वाले नमक के पैकेट भी तैयार कर लिया है और मार्केट में भी उतार लिया हैं।
कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले वक्त में अपने पोर्टफोलियो में इसी तरह की कुछ और भी नये नए प्रोडक्ट शामिल करतें हुए दिखाई देगी। जिससे इस कम्पनी के सेल्स में काफी अच्छी तेजी देखने को मिलने वाला है। अब कंपनी Ethanol Sector में भी कदम रखने वाली है।
इसके लिए कंपनी ने गुजरात में भारत की सबसे बड़ी अनाज आधारित एथेनॉल परियोजना के स्थापना के लिए गुजरात सरकार से एक डील फाइनल भी कर ली है। कम्पनी मैनेजमेंट इस परियोजना पर लगभग 2250 करोड़ रुपए इंवेस्टमेंट करने जा रहा है, जो की काफी बड़ी रकम है।
अगर हम Mishtann Foods Share Price Target 2025 की बात करें तो 2025 में इसका पहला टारगेट 60 रुपए हो सकता है और इसका दूसरा टेगर 80 रुपए के आसपास नजर आ सकता है।
Read Also: MFL India Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?
Mishtann Foods Share Price Target 2030 in Hindi
Mishtann Foods कम्पनी इस समय पर एक स्माल कैप कम्पनी के रूप में दिखाई देती है। लेकिन कम्पनी के पास FMCG Sector में ग्रोथ करने के अभी काफी सारे अवसर भी दिखाई देते हैं। लेकिन कम्पनी को भविष्य में KRBL और Hindustan Foods जैसी कम्पनियों से काफी कड़ी टक्कर मिलेगा।
अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बेहतरीन तरीके से मैनेज करने में कामयाब हो जाता है, तो कम्पनी की सेल्स के साथ साथ कम्पनी के स्टॉक प्राइस में भी काफी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है, इसके चांसेस काफी अधिक है और।
रही बात Mishtann Foods Share Price Target 2030 की तो 2030 उन लोगों के लिए है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। Mishtann Foods का 2030 का पहला टारगेट ₹240 और दूसरा टारगेट ₹300 होने के चांसेस हैं।
Read Also: Tata Motors Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना जायेगा?
Mishtann Foods Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table
2023 टारगेट | ₹15 से ₹20 तक |
2024 टारगेट | ₹30 से ₹45 तक |
2025 टारगेट | ₹60 से ₹80 तक |
2030 टारगेट | ₹240 से ₹300 तक |
Mishtann Foods में रिश्क
किसी कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना होता है की उसमें रिश्क कितना है। लेकिन दोस्तों Mishtann Foods में आपको रिश्क काफी कम देखने को मिलता है। Mishtann Foods का बेटी 3 वर्षों में रेवेन्यू ग्रोथ केवल 1.15 प्रतिशत ही रहा है।
कंपनी को अपने Sells को बढ़ाने के लिए नए Ideas पर काम करना होगा। यह फंडामनेटली काफी अच्छी कंपनी है, लेकिन अगर यह अपने Sells की वृद्धि न कर पाए तो इसका फ्यूचर में डूबना तय है।
Mishtann Foods का भविष्य
अब बात आती है Mishtann Foods के भविष्य का। सच कहूं तो इसका भविष्य काफी Bright नजर आ रहा है। कई एक्सपर्ट्स का भी कहना है की यह कंपनी भविष्य में एक Multibagger Penny Stock बन सकती है।
इसका मार्केट कैप भी हजार करोड़ रुपए के आसपास ही देखने को मिल रहा है। हंलाकी अभी इसका Share Price अपने Highest Price से काफी नीचे है। मगर कम्पनी के बिजनेस की बढोतरी यानी ग्रोथ को देखते हुऐ ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इसके Shares मे लम्बे समय के लिए पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं।
Note: दोस्तों ध्यान दें की यह केवल कंपनी का विश्लेषण कर निकाला गया शेयर प्राइस है। इसके संभव होने के चांसेस है भी और नहीं भी। हम गारंटी के साथ नहीं कह सकते हैं की Mishtann Foods के शेयर प्राइस उतने ही होंगे जितने हमने बताए है, उससे कम या ज्यादा भी हो सकता है। इसलिए आप इसमें जब भी निवेश करे, तो अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और खुद से रिसर्च कर लें, उसके बाद ही निवेश करें।
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQs:
1. क्या Mishtann Foods भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकती है?
जी हां दोस्तों! इसके भविष्य में बढ़ने के काफी अधिक चांसेस है।
2. Mishtann Foods का नाम पहले क्या था?
Mishtann Foods का नाम कुछ समय पहले तक HICS Cement Pvt Ltd Company था।
Conclusion (Mishtann Foods Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?)
तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना की Mishtann Foods Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है? आशा करता हूं की यह लेख आपको पसंद आया होगा। साथ ही इससे काफी कुछ नया जानने को भी मिला होगा।
दोस्तों मैने तो आपको इस लेख के माध्यम से Mishtann Foods Share Price Target के बारे में विस्तार से बता दिया है। अब आपके ऊपर है की इसमें आपको निवेश करना है या नहीं। अगर कंपनी आपको अच्छी लग रही है तो निवेश करें अन्यथा और भी कंपनियां है।
आखिर में दोस्तों आपसे मैं बस यही कहूंगा की अगर आपके मन में Mishtann Foods को लेकर कोई सवाल या Doubt है, तो कृपया करके हमसे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को रेटिंग देना न भूलें कर अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: