Motherson Sumi Share Price Target by 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जोरदार कमाई

Motherson Sumi Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Hello Friends, आप सभी का हमारे इस ब्लॉग पर स्वागत है। आज मैं आपको Motherson Sumi Share Price Target by 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi इसके बारे में अगर आपको भी जानना है तो लेख को आख़िर तक जरूर पढ़ें। 

दोस्तों मैने इससे पहले वाले पोस्ट में बताया था की आप कैसे Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपको मैं बताऊंगा की Motherson Sumi निवेश के लिए सही है भी या नहीं

और इसके Share Price भविष्य में कितने जा सकते है? इसके बार में भी बात करूंगा। किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हमें उसके बारे में अच्छे से जानना चाहिए, उसका भविष्य, उसमें कितना रिश्क है, उसके प्राइस कितने हो सकते हैं आदि चीजों पर भी ध्यान देना जरूरी है। 

आज के इस लेख में मैं आपको इन्ही सब बातों के बारे में बताऊंगा। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है की Motherson Sumi Share Price Target by 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 लेकिन उससे पहले आपको मैं इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहत बताना चाहता हैं, ताकि आपके मन में कोई भी डाउट न रहे। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Motherson Sumi Company Details In Hindi

1986 में Motherson Sumi की स्थापना विवेक चंद सहगल और स्वर्ण लता सहगल द्वारा किए गया गया था। Motherson Sumi Company का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में स्थित है। इसका IPO आज से लगभग 21 वर्ष पहले जनवरी 1999 में आया था। 

उस वक्त इसकी कीमत मात्र ₹0.080 थी। रही बात आज की तो आज इसके शेयर प्राइस में 800 गुना की भारी वृद्धि हो चुकी है। यह कंपनी Motherson Sumi Wiring की एक Subsidiary Company है। 2022 के आंकड़ों के हिसाब से इसमें लगभग 47,450 कर्मचारी काम करते हैं।

रही बात इसके मार्केट कैप की तो यह भी एक काफी बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी है। इसका मार्केट कैप ₹28,272.99 करोड़ है। साथ ही कंपनी केवल इंडिया में ही अपना बिजनेस नहीं करती बल्कि इंडिया के अलावा 41 अन्य देशों में भी यह काम करती है।

जहां इसके 256 से भी अधिक स्थानों पर Plants मौजूद है। कंपनी Auto Sector की कंपनी है, जो इस सेक्टर में तरह तरह के Components बनाने का काम करती है। अब ऐसा नहीं है की कम्पनी में लगातार वृद्धि हो रही है, इसमें भी हमे कभी कभी गिरावट देखने को मिलती है। 

Motherson Sumi Share Price Target by 2024 in Hindi

कंपनी का P/E Ratio जितना कम हो उतना अच्छा माना जाता हैं। Motherson Sumi के P/E Ratio 48.3 है। कंपनी ऑटो सेक्टर से जुड़ी चीजें जैसे Wiring, Modules & Polymer, Metal Products और Vision System आदि का निर्माण करती है। 

2024 में भी हमें इसका शेयर प्राइस ठीक ठाक नजर आ सकता है। कंपनी ने काफी बढ़िया ग्रोथ किया है मगर बीते कुछ वर्षों से इसकी ग्रोथ में काफी कमी देखी गई। इसका सबसे बड़ा कारण है Corona महामारी। लेकिन कोरोना के जाने के बाद से 

कंपनी में बिजनेस में थोड़ा बढ़ोतरी नजर आ रहा है और कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है उसकी डिमांड भी काफी अधिक बढ़ने लगे है। सरकार द्वारा भी समय समय पर ऑटो सेक्टर से जुड़ी योजनाएं लाती रहती है जिससे इन कम्पनियों की काफी सहायता होती है।

अगर हम Motherson Sumi Share Price Target by 2024 in Hindi की बार करें तो 2024 में भी यह हमें ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है। 2024 का इसका पहला टारगेट 70 रुपए और दूसरा टारगेट 90 रुपए के आसपास ट्रेड करते हुए नजर आ सकता है।

Read Also: GTL Infra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Motherson Sumi Share Price Target by 2025 in Hindi

सरकार की नई नई योजनाओं का कंपनी काफी अच्छे तरीके से फायदा उठाती है। ऑटो सेक्टर की इस लगातार बढ़ती ग्रोथ को देख एक्सपर्ट्स का कहना है की इस सेक्टर में काम कर रहे कंपनियों का भविष्य काफी बेहतर नज़र आ रहा है।

जिसमें Motherson Sumi भी शामिल है, जो की लबे समय में हमें धुआंधार कमाई करके दे सकती है। हानलकी वर्तमान में इसके शेयर प्राइस में हमें काफी गिरावट भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दूं की BMW और Jaguar Land Rover 

जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां इनके कस्टमर्स है। यानी की ये कंपनियां भी Motherson Sumi के बनाए हुए प्रोडक्ट्स का उपयोग करती है। आगे चलके जैसे जैसे ऑटो सेक्टर में बढ़ोतरी होगी वैसे वैसे ही कंपनी के फाइनेंशियल में और भी सुधार देखने को हमें मिल सकता है।

अगर हम Motherson Sumi Share Price Target by 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 में भी यह हमें ठीक ठाक नजर आ सकता है। 2025 का इसका पहला टारगेट 110 रुपए और दूसरा टारगेट 130 रुपए नजर आ सकता है। इससे अधिक भी होने की संभावनाएं हैं लेकिन यह पूरी तरह से कंपनी के ऊपर निर्भर करता हैं।

Read Also: Tilak Ventures Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

Motherson Sumi Share Price Target by 2026 in Hindi

जैसा की हमनें आपको बताया की कम्पनी के बनाए हुए Products को BMW, Mercedes, Audi जैसी कंपिनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, इसे देख ऐसा लगता है की यह कंपनी अपने सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी है जो काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

लगभग सभी बड़े बड़े ऑटो सेक्टर की कंपनियों द्वारा Motherson Sumi के बनाए Products का उपयोग करती है। जिसकी वजह से इसका मार्केट कैप काफी अधिक है और शेयर प्राइस काफी अधिक तो नहीं है मगर उम्मीद है की यह अच्छा Results जरूर दिखाए। 

कंपनी ने आने वाली वर्षों के लिए कई बड़े बड़े Target Fix किए हुए है। 2026 तक कंपनी ने अपने रेवेन्यू को 4x यानी 4 गुना बढ़ाने का टारगेट फिक्स किया है। वर्तमान में इसका शेयर प्राइस 63 रुपए में आसपास ट्रेड कर रहा है। 

अगर हम Motherson Sumi Share Price Target by 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 में इसका पहला टारगेट 180 रुपए और दूसरा टारगेट 210 रुपए होने की संभावनाएं नजर आ रही है। हांलकी एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है की 2026 तक इसी कीमत और अधिक हो जायेगी।

Read Also: HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Motherson Sumi Share Price Target by 2027 in Hindi

जिस तरह से Motherson Sumi अपने बिजनेस को Expand करने के लिए लगातार अन्य कंपनियों को Takeover कर रही है, उसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि यह कम्पनी जल्द ही अपने Targets को पूरा भी कर लेगी।

साथ ही कंपनी अपने बिजनेस को लगातार Diversify करने पर भी फोकस कर रही है। इसके लिए कंपनी ने Health Care, Aerospace, IT और Logistics जैसे Non Auto Business में भी प्रवेश किया है। 

अब देखना यह है की कंपनी अपने इन Non Auto Business को कैसे चलाती है। इससे इतना तो साफ है की यह अपने भविष्य को लेकर काफी अधिक सीरियस है और लंबे समय तक एक ही बिजनेस कर डिपेंड नहीं रहेगी। 

जैसे जैसे इन Non Auto Buiness में यह बाधितीर करेगी वैसे वैसे ही इसके शेयर प्राइस में भी बढ़ोतरी होगी। अगर Motherson Sumi Share Price Target 2027 by in Hindi की बात करें तो 2027 में इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 280 रुपए और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 350 रुपए होने की उम्मीदें हैं। 

Read Also : Gold Line Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

Motherson Sumi Share Price Target 2030 by in Hindi

आपको इतना तो मालूम ही ही के Electrick Vehicles की डिमांड भी काफी अधिक बढ़ रही है और भविष्य में पेट्रोल – डीजल से चलने वाली गाड़ियों के बजाय इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएगी। इसे देखते हुए Matherson Sumi ने भी

अपने Products में काफी Update किया है। Motherson Sumi अब नई टेक्नोलॉजी का उपयोग का इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए भी प्रोडक्ट्स बनाते हुए नजर आ रही है। Research And Development के मध्यम से

कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के ऊपर काफी अधिक जोर दे रही है। साथ ही कंपनी हमेशा Future के हिसाब से प्रोडक्ट को भी बनाती है जो की काफी अच्छी बात है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग जैसे जैसे बढ़ते जायेगा वैसे वैसे ही इस कम्पनी का भी रेवेन्यू भी बढ़ेगा।

अगर हम Motherson Sumi Share Price Target by 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 में इसका पहला टारगेट 400 रुपए और दूसरा टारगेट 470 हो सकता है। वैसे भी 2030 लंबे समय के हिसाब से है, ऐसे में लंबे समय में इसके शेयर प्राइस में और भी बाधोतर हो सकता है।

Read Also: Best Multibagger Penny Stocks For 2025

Motherson Sumi Share Price Target by 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 List in Table

Year1st Target 2nd Target
20247090
2025110130
2026180210
2027280350
2030400470

Motherson Sumi में रिश्क

कम्पनी के ऊपर रिस्क की बात किया जाए तो कंपनी ने अपने कुछ शेयर गिरवी रखे हुए है। हलाकि गिरवी रखे हुए शेयर्स की संख्या थोड़ी कम है। लेकिन अगर कंपनी अपने बिजिनेस को आगे बढ़ाने हेतु शेयर को और भी ज्यादा गिरवी रख देती है, तो शेयर में गिरावट का माहौल भी बन सकता है।

साथ ही कंपनी के ऊपर काफी कर्जा भी दिखाई देता है। लेकिन कंपनी द्वारा इसे कम करने के लिए काफी सारे अच्छे अच्छे कदम उठा रही है। इसकी फाइनेंसियल हालत भी थोड़ी बहुत अच्छी खासी देखने को मिलती है। अगर कंपनी अपने फाइनेंशियल हालत को थोड़ा और इम्प्रूव करती है,

तो इसमें रिस्क बेहद कम होता हुवा देखने को मिल सकता है। अब ये तो कंपनी के ऊपर ही है की वह अपने भविष्य के हिसाब से कैस कैस मैनेजमेंट तैयार करती है और बढ़ती डिमांड के हिसाब से Products कैसे बना पाती है। 

Motherson Sumi का भविष्य

इसमें कोई शंका नहीं है की ऑटो सेक्टर की कंपनी होने के चलते इसका भविष्य एकदम Bright नजर आ रहा है। क्योंकि कंपनी Fundamnetaly काफी मजबूत है और कंपनी के Costomer भी काफी Deversify देखने को मिल रहा है।

इसके Costomers पूरी दुनिया भर में फैले हुए हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक सेक्टर में भी कंपनी अपना कदम रख रही है जो इसको एक अलग ही लेवल पर ले के जा सकती है। कंपनी हमेशा भविष्य के हिसाब से ही काम करती है। 

भले ही आज इसके शेयर प्राइस में काफी कमी है लेकिन इसका भविष्य काफी बेहतर है। अगर कंपनी अपने कर्जे को कम करके रेवेन्यू और प्रॉफिट में और भी जायदा बढ़ोतरी करती है, तो जाहिर से बात है है की कंपनी निवेशकों की पहली पसंद बन सकती है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Motherson Sumi में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।

FAQs:

1. Motherson Sumi कौन कौन सा Products बनाती है?

Motherson Sumi Wiring, Modules & Polymer, Metal Products और Vision System जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है।

2. क्या Motherson Sumi में हम निवेश कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों कंपनी काफी बढ़िया है इसमें आप निवेश कर सकते हैं।

3. क्या Motherson Sumi केवल इंडिया ने बिजनेस करती है?

जी नहीं! Indian के साथ साथ यह कंपनी अन्य 41 देशों में भी अपना व्यापार फैला के रखी हुई है।

Conclusion (Motherson Sumi Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की Motherson Sumi Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi आशा करता हूं की यह लेख आपको पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया जानने के लिए भी आपको मिला होगा। 

दोस्तों मैने तो आपको कंपनी के बारे में काफी कुछ बता दिया है, अब इसमें निवेश करना या नहीं करना वो आपके ऊपर निर्भर करता है। अगर आपको कंपनी अच्छी लग रही है तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं अन्यथा आप दूसरी कम्पनियों के और भी अपना रुख मोड़ सकते हैं।

आखिर में दोस्तों आपको बस यही कहूंगा की अगर आपके मन में कोई भी सवाल या Doubt हो तो Please हमसे Comment करके पूछ लें। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे और अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे Rating देना न भूलें और अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

3.7/5 - (3 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top