MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 खरीदे या बेचे

MPS Infotecnics Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

Hy friends, आज मैं आपको MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं। लेकिन उससे पहले आपका हमारे इस ब्लॉग में मैं स्वागत करता हूं। 

इस ब्लॉग पर मैं रोजाना शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां डालते रहता हूं। आपतो जानते ही होंगे की शेयर बाजार से पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है, यहां से आप जितना अधिक पैसा कमा सकते है उतना ही अधिक पैसा गंवा भी सकते हैं। 

मैं आपको यही सलाह दूंगा की यदि आप रिस्क लेने के लिए तैयार हैं, तभी शेयर बाजार में कदम रखें। आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसका शेयर प्राइस फिलहाल बहुत ही कम है। हम इस पोस्ट में इस कंपनी का पूरा विश्लेषण (Analysis) करेंगे 

और जानने की कोशिश करेंगे की क्या इसमें निवेश करना सही रहेगा और भविष्य में यह Stock हमें कितना रिटर्न दे सकता है। तो दोस्तों चलिए अब अधिक देरी किए बिना जानते है MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में 

लेकिन उससे पहले हम MPS Infotecnics के बारे में थोड़ बहुत जान लेते है, इससे हमें इसके फ्यूचर प्राइस प्रिडिक्शन को समझने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी और हम आसानी से विश्लेषण कर सकेंगे। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

MPS Infotecnics Company Details In Hindi

MPS Infotecnics इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी है, इसका मार्केट कैप भी फिलहाल कम है। मार्केट कैप अभी महज 249.54 करोड़ रुपए है। कंपनी का कारोबार IT Solutions और Products IT Enabled Services Telecommunication है।

कंपनी मुख्य रूप से Enterprise Solution, HARDWARE & NETWORK SOLUTIONS, E-Business और Application जैसी सेवाएं प्रदान करने का काम करती है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है की यह भविष्य में एक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरेगा।

अभी वर्तमान में इसकी कीमत 1 रुपए से भी कम है। हांलकी कुछ समय पूर्व इसकी कीमत 1.50 रुपए से भी अधिक हो गई थी। MPS Infotecnics Limited की स्थापना सन् 1989 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय दिल्ली, भारत में उपस्थित है। 

MPS Infotecnics Share Price Target 2023 in Hindi

आप तो यह जानते ही होंगे की Information Technology की डिमांड कितनी अधिक बढ़ चुकी है और कितने तेजी से लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसे में इस सेक्टर में काम कर रही कंपनियों का भी काफी मुनाफा हो रहा है और भविष्य में भी काफी अधिक मुनाफा होगा।

MPS Infotecnics Limited भी इसी Sector की उभरती हुई कंपनियों में से एक है। जानकारी के लिए बता दूं कि MPS Infotecnics भारत के साथ साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काम करती है। जहां इसके कई सारे अपने क्लाइंट्स मौजूद है। इसके बढ़ते हुए डिमांड को ध्यान में रखकर हम कह सकते हैं की यह 2023 तक हमें अच्छा रिटर्न दे सकता है।

अगर हम MPS Infotecnics Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 1.10 रुपए होने का उम्मीद है और वहीं दूसरा टारगेट 1.45 रुपए तक जा सकता है। इससे अधिक भी होने की संभावनाएं नजर आ रही है, लेकिन यह तो पूरी तरह से कम्पनी के ऊपर ही डीपेंड करता है। 

Read Also: Biogen Pharmachem Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

MPS Infotecnics Share Price Target 2024 in Hindi

जैसा की मैने आपको थोड़े देर पहले ही कंपनी के बारे में बताया था की यह कंपनी एक स्माल मार्केट कैप वाली कंपनी है, जो की फ्यूचर में Multibagger Penny Stock साबित हो सकता है। Penny Stocks की कीमत हमेशा काफी कम ही रहता है। 

और इनमें रिश्क भी बहुत रहता है। MPS Infotecnics में भी काफी अधिक रिस्क देखने को मिलता है। लेकिन इसी के जैसे ही कई और कंपनियों मौजूद है, जिन्होंने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। यह कंपनी पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है जिसके चलते इसके भविष्य में बढने के काफी अच्छे अवसर नजर आते हैं।

कस्टमर्स का कहना है की कंपनी के सेवाएं काफी अच्छी है, ये अपने सभी क्लाइंट्स के साथ अच्छे संबंध बनाए हुए हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं की 2024 में भी यह काफी अच्छी कमाई करके दे सकती है। MPS Infotecnics Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट 2.90 रुपए और दूसरा टारगेट 4.50 रुपए के आसपास ट्रेड कर सकता है।  

Read Also: Zeal Aqua Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

MPS Infotecnics Share Price Target 2025 in Hindi

टेक्नोलॉजी (Technology) से संबंधित कई बेहतर और अधिक मुनाफा देने वाले Projects इस कंपनी को फ्यूचर में मिल सकता है। हांलकी इसकी कीमत अभी बहुत कम है इसलिए अगर कीमत कभी बढ़ भी जाति है तो इसमें काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। 

कंपनी का PEG Ratio 0.98% है, जो की बहुत ही अच्छा माना जाता है। अगर हम MPS Infotecnics Share Price Target 2025 की बात करें तो यह कंपनी हमें 2025 में भी ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है। 

2025 के आखिर तक का इसका पहला टारगेट 6 रुपए रुपए और दूसरा टारगेट 7.20 रुपए होने की उम्मीद है। लेकिन दोस्तों मैं एक बार फिर से कहूंगा की यह पूरी तरह से कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है की वह अपने बिजनेस को कैस चलाती है क्योंकि इसी के आधार पे इसके Share Price बढ़ेंगे। 

Read Also: Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

MPS Infotecnics Share Price Target 2030 in Hindi

यदि हम कंपनी के क्वार्टरली रिज़ल्ट की ओर नजर डालें तो फिलहाल कंपनी अपने सभी क्वार्टर में नुकसान उठाते हुए ही नजर आ रही है। जो की स्माल कैप कंपनी के नजर से देखा जाए तो काफी इसके लिए यह सामान्य बात है, स्माल कैप कंपनियों में ऐसा अक्सर होते रहता है। 

अगर कंपनी वर्ष 2030 तक अच्छी तरह से मार्केट में अपनी पकड़ बना लेती है, तो यह 2030 में भी अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे सकती है। इसकी एक और सबसे खास बात यह है की कंपनी फिलहाल डेट फ्री है, जिसके चलते भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की संभावनाएं नजर आते हैं। 

पिछले कुछ सालों से ऐसा देखा गया है की It Sector की लगभग सभी कंपनियों ने Multibagger Return ही दिए है। अगर हम MPS Infotecnics Share Price Target 2030 की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 16 रुपए और दूसरा टारगेट 24 रुपए होने की संभावनाएं हैं।

Read Also: Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹1.10₹1.45
2024₹2.90₹4.50
2025₹6.00₹7.20
2030₹16₹24

MPS Infotecnics में निवेश करें या नहीं?

दोस्तों मैने आपको कंपनी के बारे में काफी कुछ बता दिया है, अब यह आपके ऊपर है की इसमें निवेश करना है या नहीं। लेकिन कंपनी के हिसाब से देखें, तो जी हां! इसमें निवेश किया जा सकता है, कंपनी निवेश करने योग्य है। 

एक्सपर्ट्स का कहना है की भविष्य में यह जरूर Multibagger Stock बनेगा। लेकिन इसमें रिस्क भी काफी हाई दिखाई देती है इसलिए आपको इसमें अपने Portfolio के 1 या 2 % से अधिक निवेश नहीं करना है। दोस्तों हम अभी से बता देते हैं की हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है।

इसलिए आप इस कंपनी में निवेश करने के पूर्व एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले लें और खुद से भी रिसर्च कर लें उसके बाद ही इसमें निवेश करें, अन्यथा आपको काफी अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए MPS Infotecnics में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. क्या इस कंपनी में हम निवेश कर सकते है?

जी हां! कंपनी निवेश करने योग्य है, आप इसमें निवेश कर सकते हैं।

2. क्या कंपनी भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकती है?

जी हां! यह कंपनी भविष्य में Multibagger Return दे सकती है।

Conclusion (MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi. आशा करता हूं कि यह लेख आप लोगों को काफी पसंद आया होगा और इससे आपको काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। 

आखिर में दोस्तों मैं आपसे यही कहूंगा की इसमें निवेश करने से पहले स्वयं ही अपनी संतुष्टि के लाइनर अधिक जानकारी के लिए कंपनी के बारे में रिसर्च कर ले, उसके बाद ही कोई कदम उठाए और यदि इस कंपनी को लेकर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है,

तो हमसे कॉमेंट करके जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे। साथ ही इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें। इससे उन्हें भी MPS Infotecnics कंपनी के बारे में पता चल सकेगा। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

2.7/5 - (3 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top