MRF Share Price In 1980 | जानिए 1980 में कितने रुपए थे MRF के शेयर प्राइस

MRF Share Price In 1980

Hello दोस्तों, आज हम आपको बताने वाले है की MRF Share Price In 1980 यानी की 1980 में कितने रुपए थे MRF के शेयर प्राइस यदि आपको भी इसके बारे में जानना है तो कृपया इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

बता दूं की MRF केवल India ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे Popular शेयरों में से एक है। इस कम्पनी ने अपने निवेशकों को अभी तक काफी जबरदस्त Return दिया है। कहते हैं कि शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है, जहां अगर सही कंपनी मिल जाए तो निवेशक काफी आसानी से कम समय में ही करोड़पति बन सकता है। 

वर्तमान में ऐसे कई निवेशक हैं जिन्होंने सही समय में किसी सही कम्पनी में निवेश कर करोड़ो रुपए छापे हैं। शेयर बाजार से करोड़ों – अरबों छापने वाले लोगों में वारेन बफेट और राकेश झुंझनूवाला जैसे लोग काफी लोकप्रिय है। लेकिन इन लोगों के बारे में कभी और बात करेंगे, फिलहाल हम MRF Share Price In 1980 के बारे में जानेंगे। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

MRF Company Details In Hindi

अगर बात किया जाए MRF कंपनी की तो, शुरुआती समय में इस कम्पनी के शेयर प्राइस 15 रुपए से भी कम थे लेकिन आज इसकी कीमत 1,05,000 रुपए से भी अधिक हो चुका है। इस बात में कोई शक नहीं की कुछ समय बाद इसके शेयर प्राइस 1.50 लाख रुपए को भी पार कर जाए। 

MRF का पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है। जो की आज की तारीख में India का सबसे महंगा शेयर बन गया है। MRF की Journey के बारे में जानकर हर कोई हैरान जो जाता है। MRF की शुरुआत 1946 में मद्रास शहर में एक केएम मामेन मप्पीलई ने की थी। जब इस कम्पनी की शुरुआत हुई थी, 

तब यह मात्र खिलौने के बैलून बनाने का कार्य करती थी। जिसके बाद इसने ने काफी अधिक लंबे सफर के बाद 1990 में अपना IPO भी लॉन्च कर दिया। 1990 के बाद से अब तक यह कम्पनी शेयर बाजार में Listed है और काफी अच्छे से ग्रोथ भी कर रहा है। 

वर्तमान में इसका मार्केट वैल्युशन भी बहुत ही अधिक है। इसके मार्केट कैप का पता आप इसके शेयर प्राइस ही लगा सकते है। चलो मैं ही बता देता हूं की इसका Market Cap कितना है, इसका मार्केट कैप ₹41,164.83 करोड़ है। वहीं इसके ऊपर ₹1,995.21 करोड़ का कर्ज भी है। 

MRF Share Price In 1980 – 1980 में कितने रुपए थे MRF के शेयर प्राइस

दोस्तों 1980 में यह कम्पनी शेयर बाजार में लिस्ट ही नहीं हुआ था, जिसके चलते 1980 में इसका शेयर प्राइस “शून्य रुपए” था, यानी एक भी रुपए नहीं। जब कम्पनी शेयर बाजार में लिस्ट ही नहीं हुआ होगा तो उसका शेयर प्राइस शून्य ही रहेगा, ठीक MRF की तरह। 

यह कम्पनी तो 1990 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था, शुरुआत में जब MRF का IPO आया था तब यानी 1990 में इसके Share Price मात्र 11 रुपए प्रति शेयर के अनुसार ही ट्रेड कर रहे थे। वहीं आज इसके शेयर प्राइस आसमान छूने लग गए हैं, इसके 1 शेयर की कीमत आज एक लाख रुपए होने से मात्र कुछ ही कदम पीछे है। 

कंपनी फिलहाल टायर बनाने का काम काफी जोरो शोरो से कर रही है। जानकारी के लिए बता दूं की कम्पनी को इस काम के लिए काफी सारे पुरस्कार भी मिल चुके है और अब यह कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लगभग हर कोने में अपना कब्जा कर चुकी है। मतलब की कम्पनी का व्यवसाय अब पूरी दुनिया में चलता है। 

मौजूदा वक्त में कंपनी स्पॉन्सरशिप और कार रेसिंग जैसे चीजों में भी काफी ध्यान दे रही है। अगर हम India के Top 10 High Share Price Stocks की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर MRF ही आता है। वहीं दूसरे नंबर पर हनीवेल ऑटोमेशन कम्पनी ने कब्जा बनाया हुआ है। 

इन दोनों कंपनियों के बाद क्रमशः श्री सीमेंट लिमिटेड, पेज इंडस्ट्रीज, 3M India Limited. नेस्ले इंडिया लिमिटेड, अबॉट इंडिया लिमिटेड, टेस्टी बाइट्स इटेबल्स लिमिटेड, बॉश लिमिटेड, प्रोक्टर और गेंबल तथा भारत रसायन लिमिटेड जैसे स्टॉक्स लिस्ट में स्थित है। ये सभी इंडिया के सबसे अधिक शेयर प्राइसेज वाली कंपनियां है।

इन कंपनियों के शेयर प्राइस न्यूनतम ₹10,000 से शुरू होकर ₹80,000 प्रति शेयर तक है। हांलकी इनमें थोड़ी-बहुत उतार चढ़ाव हमेशा होती रहती है। 

Read Also: MRF Share Price In 1990

Future में और बढ़ेगा MRF का Share Price

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार इस शेयर में अभी और अच्छा खासा ग्रोथ देखने को मिलने वाला है। आनंद राठी डरा MRF Share Price Target 1,04,823 रुपये का रखा गया था। जो की सच भी साबित हुआ और MRF के शेयर प्राइस न काफी तेजी से इस टारगेट को छू लिया।

ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि घरेलू बाजार में किसी शेयर का भाव 5 अंकों में पहुंचा हो। जैसा की आपको मालूम है की MRF हमारे देश का सबसे महंगा शेयर है। Brokerage House के मुताबिक FY21-23 के वक्त कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 18 प्रतिशत की जबरदस्त CAGR ग्रोथ दिखने की उम्मीद है।

वहीं इसकी कमाई में 23 प्रतिशत की ग्रोथ आ सकती है।

ये है दुनिया का सबसे महंगा शेयर

MRF Share Price in 1980 : दोस्तों MRF पूरे भारत में सबसे अधिक प्राइस वाला शेयर है लेकिन पूरी दुनिया की बात करें तो यहां MRF का नाम पहले स्थान पर नहीं आता। हंलाकी World’s Top 10 High Price Stocks की लिस्ट में MRF का नाम जरूर दिखता है, जैसा की आप नीचे देख ही सकते हैं –

10. Alphabet Inc. (Google)

9. Madras Rubber Factory Limited (MRF)

8. Market Corporation

7. Amazon Inc.

6. Booking Holdings Inc.

5. NVR Inc.

4. Seaboard Corporation

3. Next PLC

2. Lindt & Sprüngli AG

1. Berkshire Hathaway 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. MRF का पूरा नाम क्या है?

MRF का पूरा नाम मद्रास रबड़ फैक्ट्री है।

2. MRF Share Price in 1980 ?

MRF Company 1980 में शेयर बाजार पर लिस्ट ही नहीं हुआ था। जिसके चलते 1980 का इसका कोई शेयर प्राइस नहीं है।

3. क्या MRF भविष्य में कभी एक लाख रुपए तक जायेगा?

जी बिलकुल! चांसेस काफी अधिक है को MRF भविष्य में एक लाख रुपए तक जायेगा।

Conclusion (MRF Share Price in 1980)

तो दोस्तों आपको मैने विस्तार से इस Post में MRF Share Price In 1980 in Hindi के बारे में बता दिया है। उम्मीद करता हूं की आपको MRF कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। दोस्तों मैने इस लेख को काफी अर्यधित रिसर्च करके लिखा है,

अगर इसके बाद भी आपको इसमें थोड़ा बहुत खामियां नजर आता है तो आप हमें कॉमेंट करके इस बारे में जरूर बताएं, हम अपनी गलतियों को सुधार करने की कोशिश करेंगे। लेकिन आपके मन में यदि कोई सवाल है MRF कम्पनी से संबंधित तो आप अपने सभी सवाल और डाउट को भी कॉमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते है। 

साथ ही इस Post को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्पर शेयर जरूर करें, इससे अन्य लोगों को भी यह मालूम पड़ सकेगा की MRF Share Price In 1980 in Hindi कितना था और इस लेख को 5 स्टार रेटिंग देना भी न भूलें। इसके अलावा अगर आपको इस तरह की जानकारी पसंद है, तो हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles

5/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top