Hello दोस्तों! स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको फिर से एक एक कंपनी के बारे में बताऊंगा। जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे MRPL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में।
यानी की इस पोस्ट में MRPL का पूरा विश्लेषण मैं करूंगा और आपको इसके फ्यूचर, रिश्क, प्राइस टारगेट, बिजनेस, प्रॉफिट मार्जिन आदि के बारे में बताऊंगा। अगर आप भी इस कम्पनी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।
आपको हम सही और सटीक जानकारी देंगे। Basically Friends किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले हमें उसके फ्यूचर के बारे में जानना जरूरी होता है, यह बहुत ही इंपोर्टेंट पैरामीटर है। आज मैं इस कम्पनी का न केवल Fundamental Analysis करूंगा
बल्कि Technical Analysis भी करूंगा। इससे हमें इसके Future Price Prediction के बारे में आसानी से पता चल सकेगा। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते हैं MRPL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
MRPL के बारे में जानकारी
MRPL कंपनी एक Oil और Gas क्षेत्र से जुड़ी हुई काफी अच्छी कंपनी है। यह कम्पनी भारत के पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के अंतर्गत आती है। बता दें की इस कंपनी की स्थापना सन् 1988 में किया गया था। जिसके बाद 2007 में भारत सरकार ने इस कंपनी को मिनी रत्न कंपनी भी घोषित किया था।
MRPL की रिफाइनरी कटिपल्ला में स्थित है। MRPL का पूरा नाम Mangalore Refinery And Petrochemical Limited है। आज की बात करें तो वर्तमान में इस शेयर में काफी अधिक उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। अभी कुछ समय पहले से इसके शेयर आसमान छू रहे थे,
परंतु अभी थोड़े से नीचे गिर गए है। इस कंपनी के शेयर प्राइस फिलहाल 60 रुपए से भी कम है कि सस्ते Share के चलते इसने काफी सारे इन्वेस्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कम्पनी वैसे काफी अच्छी है, इसमें निवेश किया जा सकता है।
MRPL Share Price Target 2023 in Hindi
Experts द्वारा आए दिन इस स्टॉक को लेकर कुछ न कुछ Predictions किए जाते है। Live Hindustan जैसी साइट्स पर भी इस शेयर के बारे में काफी कुछ देखने को मिल जाता है। फिलहाल यह एक Penny Stock है, जो की आपके निवेश के लिए सही भी नजर आता है।
इसके द्वारा जारी किए गए क्वार्टर रिजल्ट्स के हिसाब से कम्पनी काफी बढ़िया दिखाई देती है। कम्पनी ने काफी बढ़िया ग्रोथ किया है और अगर इसी तेजी से ग्रोथ करता रहा तो यह अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है। आप भी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद चाहे तो इसमें निवेश कर सकते हैं।
अगर हम MRPL Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो इसका 2023 का पहला टारगेट हो सकता है 58 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 65 रुपए के आसपास। इससे अधिक होने की संभावनाएं भी हैं लेकिन यह पूर्ण रूप से कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है।
Read Also: Indian Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
MRPL Share Price Target 2024 in Hindi
कम्पनी का विश्लेषण करते समय उसके Share Holdings Percentage को जरूर देखा जाता है। MRPL Company में 88.58% Shareholdings इसके Promoters के पास ही मौजूद है, पब्लिक कर पास 10.07% और बाकी बढ़ा हिस्सा Fll और Dll के पास मौजूद है।
अब इसमें अच्छी बात यह है की कम्पनी के लगभग सभी शेयर होल्डिंग्स उसके प्रमोटर्स के पास ही है। वैसे दोस्तों यह कम्पनी एक Small Cap Company है। इसका Total Market Cap 94.64 Billion INR है। कम्पनी का प्रॉफिट हर वर्ष बढ़ते हुए ही दिखाई दे रहा है।
ऐसे में अगर हम MRPL Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 75 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 90 रुपए के आसपास।
Read Also: Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
MRPL Share Price Target 2025 in Hindi
कम्पनी लगातार वृद्धि कर रही है तो इसका यह मतलब नहीं है की इसने नुकसान नहीं उठाया। कम्पनी ने काफी नुकसान भी उठाया है लेकिन यह उसे लगभग रिकवर भी कर चुकी है। पेट्रोल और गैस के क्षेत्र में आपके व्यापार को बढ़ाने हेतु कम्पनी का मैनेजमेंट काफी जोरो सोरों से बिजनेस कर रहा है।
इसके व्यापार को देखते हुए लोगों का भरोसा इसके ऊपर बढ़ता जा रहा है। दोस्तों कम्पनी के ऊपर काफी कर्ज भी है जिसे कम्पनी का मैनेजमेंट कम करने का काफी प्रयास कर रहा है। कम्पनी का मैनेजमेंट काफी अच्छा है, लेकिन दोस्तों यह जिस सेक्टर में काम करता है उसमें थोड़ा रिश्क है, जिसके बारे में मैं आपको आगे बताऊंगा।
अगर मैं MRPL Share Price Target 2025 in Hindi की बात करूं तो 2025 इस कम्पनी के लिए अच्छा साल साबित हो सकता है। 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 115 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 130 रुपए के आसपास।
Read Also: Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
MRPL Share Price Target 2026 in Hindi
दोस्तों मैने अभी थोड़े देर पहले आपको कहा कि यह कम्पनी जिस सेक्टर में कार्य करती है उसमें रिश्क है। दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा की धीरे धीरे अब बिजली से चलने वाली गाड़ियां यानी की Electric Vehicles की मांग बढ़ते जा रही है।
ऐसे में इतना तो कन्फर्म है की MRPL कम्पनी को फ्यूचर में काफी अधिक नुकसान होने वाला है। ऐसा भी हो सकता है की फ्यूचर में यह कम्पनी पूरी तरह से डूब जाए। क्योंकि फ्यूचर में पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां पूरी तरह से बंद हो जाएंगी।
अगर हम MRPL Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 140 रुपए दूसरा टारगेट 160 रुपए के आसपास दिखाई दे सकता है। वैसे 2026 तक इससे अधिक होने की भी संभावनाएं हैं।
Read Also: Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
MRPL Share Price Target 2030 in Hindi
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना के तहत भारत के सभी घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाया गया है, जिसके चलते आने वाले समय में भारत में गैस सिलेंडर की मांग तो काफी अधिक बढ़ने वाली है। इसके अलावा भी यह कम्पनी अपने नए नए प्रकार के वाहन डिजाइन करने में लगी हुई है।
भले ही कंपनी का पेट्रोलियम बिजनेस ठप हो जाए परंतु इसका को गैस का बिजनेस है वो काफी अच्छा चल सकता है। MRPL कंपनी के अध्यक्ष भी Future में इस प्रकार की संभावनाओं को देखते हुए अपने कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने पर काफी ध्यान दे रहे हैं।
इसलिए इस कम्पनी ने काफी नुकसान के बावजूद अपने नए प्लांट की शुरूआत कर दी है। अगर कंपनी की यह रणनीति अच्छे तरीके से काम करती है, तो आने वाले वक्त में मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल (MRPL) कंपनी के बिजनेस के साथ इस कंपनी के शेयर में काफी उछाल देखने को मिलेगा।
अगर हम MRPL Share Price Target 2030 in Hindi को बात करें तो उसका 2030 का पहला टारगेट हो सकता है 500 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 585 रुपए के आसपास।
Read Also: Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
MRPL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table
2023 Target | ₹58 – ₹65 |
2024 Target | ₹75 – ₹90 |
2025 Target | ₹115 – ₹130 |
2026 Target | ₹140 – ₹160 |
2030 Target | ₹500 – ₹585 |
MRPL में रिश्क कितना है?
तो दोस्तों अब बात करेंगे MRPL ने कितना रिश्क है उसके बारे में। कंपनी में जो सबसे पहले रिश्क दिखाई देता है वो यह है की इसमें थोड़ा बहुत कर्जा है। हांलकी इस कर्जे को कम करने की कोशिश भी यह कम्पनी काफी अधिक कर रही है।
पिछले कुछ सालों में Company के Equity Returns में थोड़ी बहुत कमी देखी गई है, जी की बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं हैं। साथ ही पिछले 5 वर्षों में इस कंपनी के बिक्री दर में भी गिरावट देखी गई है। इसके अलावा इस कम्पनी में उतना अधिक कर्ज देखने को नहीं मिलता।
MRPL का भविष्य कैसा है?
इस कम्पनी के भविष्य को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि Oil और गैस के सेक्टर में इस कंपनी में काफी अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं। अगर कंपनी अपने ऊपर लगे कर्जे को कम करके अपने व्यापार का विस्तार करती है, तो कम्पनी काफी अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकती है।
इसके लिए MRPL कंपनी के मैनेजमेंट को लगातार अच्छे अच्छे निर्णय लेने पड़ेंगे। यदि कंपनी ऐसा करने में सफल हो जाति है तो कम्पनी का मुनाफा भी अच्छा खासा Increase होने लगेगा और कंपनी के पास अन्य बिजनेस में निवेश करने के लिए अच्छा खासा पैसा भी रहेगा।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए MRPL में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
FAQs:
1. MRPL का पूरा नाम क्या है?
इसका पूरा नाम Mangalore Refinery And Petrochemical Limited है।
2. क्या MRPL हमें अच्छा रिटर्न दे सकता है?
जी हां! यह कम्पनी आपको फ्यूचर में काफी अच्छा रिटर्न दे सकती हैं।
Conclusion (MRPL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना MRPL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। दोस्तों मैने आपको इस लेख के माध्यम से MRPL के बारे में काफी कुछ बता दिया है।
अब आप चाहें तो इसमें निवेश कर सकते हैं। अन्यथा आपकी मर्जी, बाकी यह कम्पनी तो काफी बढ़िया है। इसका फ्यूचर भी काफी अच्छा है। आखिर में दोस्तों मैं आपसे कहना चाहूंगा कि इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
साथ ही इस पोस्ट को 5 Star Rating देना बिल्कुल भी न भूलें और अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो तो कृपया करके कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: