निवेशकों को दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न, अब बोनस बांटने का ऐलान, कीमत बन गया रॉकेट

स्मॉल कैप नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी जिसका नाम मुफिन ग्रीन फाइनेंस है उसने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही 2:1 Bonus Shareकी सिफारिश भी की है।लेकिन इस बीच, शुक्रवार को कम्पनी के शेयर में करीब 3 प्रतिशत की जोरदार तेजी आई। कारोबार दिन के अंत में शेयर की कीमत 2.86 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹131.15 थी।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

क्या कहा कंपनी ने

मुफिन ग्रीन फाइनेंस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के निदेशक मंडल ने 2:1 Retio से बोनस शेयर बांटने की बात की है। जो की शेयरधारकों के मंजूरी के अधीन है। फिल्हाल तो रिकॉर्ड तिथि के बारे में अभी कुछ कहा नहीं गया है। वहीं मार्च तिमाही में कंपनी ने 11.15 करोड़ रुपए के आय की जानकारी दी।

मार्च 2022 को अंतिम तिमाही के वक्त ₹1.10 के लॉस के मुकाबले प्रॉफिट 2.65 करोड़ रुपए रहा, जो 341.44% का Return दिखाता है।

Read Also: दुनिया के दिग्गज निवेशकों ने Zomato में निवेश किया, जानिए पूरी खबर

बता दूं कि मुफिन ग्रीन फाइनेंस के कीमत ने 25 जनवरी 2023 को ₹143.40 के 52 Week High Price और 26 मई 2022 को ₹36 के 52 Week Low Price को छू लिया है। जिसके चलते शेयर ने अपने 1 साल के निचले स्तर से 264.30 प्रतिशत से ऊपर का कारोबार किया है और कर भी रहा है।

Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का प्रदर्शन दिया है। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment