Best Multibagger Penny Stocks For 2025 – इनमें निवेश करोगे तो हो जाओगे मालामाल

Hello friends, आप सभी का हमारे इस वेबसाइट में स्वागत है। आज मैं आपको बताने वाला हूं Top Multibagger Penny Stocks For 2025 in Hindi. यादि आपको भी कोई अच्छा सा स्टॉक चाहिए जो 2025 तक अच्छा return दे सके तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों multibagger stock किसको नहीं पसंद सभी इन्वेस्टर्स इस तरह के multibagger stocks में इन्वेस्ट करना चाहते है। Multibagger stock उन स्टॉक को कहते हैं जो भविष्य में हमे अच्छा खासा रिटर्न दे सकते हैं। 

इस तरह के स्टॉक की पहचान करना काफी मुश्किल होता है। कभी कभी multibagger penny stock के बारे में किया गया भविष्यवाणी गलत साबित भी हो जाता है, जिससे उन stocks में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स का काफी नुकसान होता है।

लेकिन दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे multibagger penny stocks के बारे में बताऊंगा जिनमे आप निवेश कर सकते हैं। मैने इन stocks को काफी लम्बे समय के मेहनत से खोजा है और कई एक्सपर्ट्स ने भी इन स्टॉक्स के बार में अच्छे संकेत दिए है।

तो दोस्तों चलिए अब बिना देरी किए जानते है Multibagger Penny Stocks For 2025

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Multibagger Penny Stocks For 2025

Top Multibagger Penny Stocks For 2025 in Hindi निम्नलिखित है-

1. Urja Global Ltd. 

यह स्टॉक भारत में बहुत ही पॉपुलर है। इसमें निवेशकों का भरोसा भी काफी अधिक है। इसे आसानी से एक best multibagger penny stock for 2025 माना जा सकता है। Urja global का मार्केट कैप 604 cr. है, जो की काफी अच्छी बात है।

यह renewable power sector से जुड़ी हुई कंपनी हैं। यह अपने सेक्टर की एक उभरती हुई कंपनी में से एक है। अगर कंपनी के सोलर पॉवर सेगमेंट में देखा जाए तो यह डिजाईन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक सभी प्रकार की सेवाएं अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती हैं। 

आप भी देख रहे होंगे की प्रति दिन renewable energy की मांग बढ़ते हुई नजर आ रही है और इस क्षेत्र में urja global ने पहले से ही काफी मजबूत पकड़ बना ली है। जिसके चलते इसका future काफी ज्यादा bright नजर आ रहा है।

कंपनी का बिजनेस मैनेजमेंट भी बहुत स्ट्रॉन्ग है। जैसे जैसे इसकी डिमांड बढ़ते जायेगी कंपनी के बिजनेस को काफी फायदा होगा। जानकारी के लिए बता दूं की इसने Ministry of New and Renewable Energy के साथ partnership भी किया है।

जिससे हम urja global को future में सरकार के साथ renewable energy के क्षेत्र में काम करते हुए देख पाएंगे। साथ ही यह कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है और इलेक्ट्रिक गाड़ियां तो भविष्य में चलेंगी ही चलेंगी जिसे देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं होगा की urja global भविष्य में अपने निवेशकों को मालामाल करेगी। 

2. IRFC Ltd.

आप तो जानते ही होंगे की लोग stock कितना सुरक्षित है उसपे भी ध्यान देते है निवेश करने से पहले। ऐसे में अगर उन्हें कोई ऐसा stock दिख जाए जो सरकारी हो और भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता हो, तो लोग तुरंत ही उसमे निवेश करने लग जाते है।

ऐसा ही एक स्टॉक है जिसका नाम है IRFC Ltd. इसका पूरा नाम Indian Railway Finance Corporation Ltd. है। इस कंपनी की शुरुआत सन् 1986 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर भारत, दिल्ली में स्थित है। 

कंपनी का 86.36 प्रतिशत शेयर होल्डिंग सरकार के पास मौजूद है और बाकी का बचा हिस्सा आम लोगों के लिए है, जो share और mutual fund के रूप में है। आईआरएफसी कंपनी एक मोनोपोली कम्पनी है, जिसके चलते इसने निवेशकों का ध्यान अपने और खींचा है।

सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के future prediction काफी अच्छे नजर आ रहे है, इसमें रिस्क बिलकुल भी नहीं है यह कंपनी एकदम सुरक्षित है। यह 2025 तक काफी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती है। इसका मुख्य काम है भारतीय रेलवे को इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कामकाजों के लिए finance प्रदान करना।

सरकार भारतीय रेलवे के लेकर काफी बड़े बड़े कदम उठा रही है ऐसे में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़ी काम काजों के लिए IRFC ही एक ऑप्शन है और यह भविष्य में ऐसे ही काफी सारे प्रोजेक्ट्स में काम करते हुए नजर आएगी। जिससे इसका काफी अच्छा ग्रोथ होते हुए दिखेगा। 

Read Also: Top 4 Defence Stock in India

3. Vinati Organics Ltd.

Multibagger Penny Stocks For 2025 की लिस्ट में तीसरे नंबर है आता है Vinati organics ltd. यह केमिकल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है इसने आपने निवेशकों को छप्पन फाड़ रिटर्न दिया है। एक समय ऐसा भी था जब इसके share price मात्र 75 पैसे थी

यानी की 1 रुपए से भी कम लेकिन अब इसकी कीमत ₹2000 से भी ज्यादा हो चुकी है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की विनती ऑर्गेनिक्स कितना बढ़िया स्टॉक है निवेश के लिए। यह कंपनी काफी अच्छी है लेकिन इसके बारे में अभी भी ज्यादा लोग नहीं जानते।

कंपनी की स्थापना 1990 में हुई थी, इसका बिजनेस मैनेजमेंट भी बहुत ही मजबूत है, जिसके चलते यह लगते ग्रोथ कर रही है। हांलकी कोरोना महामारी के समय इसके बिजनेस में थोड़ा बहुत कमी हुई थी लेकिन अब यह फिर से बढ़ने लग गई है। 

इस शेयर ने 2 लाख प्रतिशत का रिटर्न अब तक दिया है, जो को किसी भी स्टॉक के लिए बहुत ही अच्छी बात हैं। इसे multibagger penny stock मानना भी गलत नहीं होगा। इसने 2022 के फरवरी महीने में ही 17% का जबरदस्त रिटर्न दिया था।

Read Also: ITC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

4. South Indian Bank Ltd.

South Indian Bank ltd. की स्थापना वर्ष 1928 में हुआ था। इसका आज का शेयर मूल्य 8.85 रुपए के आसपास चल रहा है। इसका वर्तमान बाजार पूंजीकरण 1854.17 करोड़ रुपये है। जो की काफी अच्छा है। 

Multibagger Penny Stocks For 2025 के लिए साउथ इंडियन बैंक काफी अच्छा है। आप इसके बार में और भी जानकारी गूगल से हासिल कर सकते है, आपको पॉजिटिव जानकारी ही मिलेगी। 

कंपनी के अनुसार उसका सकल बिक्री रु  73054.45 करोड़ रुपये और सामान्य आय 84909.22 करोड़ रुपये है। इसके प्रबंधन में बेनी पी थॉमस, राधा उन्नी, जिमी मैथ्यू, आर ए शंकर नारायणन, पॉल एंटनी, प्रदीप एम गोडबोले, एम जॉर्ज कोराह, वीजे कुरियन, पराइल जॉर्ज जॉन थरकन, मुरली रामकृष्णन, सलीम गंगाधरन जैसे लोग शामिल हैं।

हांलकी इसने अभी तक ज्यादा रिटर्न नहीं दिया है लेकिन रिटेल इन्वेस्टर इसकी तरफ काफी आकर्षण हो रहे है क्योंकि उन्हें इसके उम्मीद नजर आ रही है, की भविष्य में south indian bank काफी अच्छा penny stock बन सकता है करके। 

Read Also: सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर

5. Facor Alloys Ltd:

यह भी बहुत ही बढ़िया multibagger penny stock है। 2025 तक इसमें काफी अच्छी ग्रोथ दिखने की उम्मीद है, यह कंपनी मुख्य रूप से फेरो अलॉयज का बिजनेस करती है। यादि आपको फेरो अलॉयज के बारे में नहीं पता तो

मैं बता दूं की इसका ज्यादातर उपयोग स्टील और स्टेनलेस स्टील की मैन्युफैक्चरिंग करने हेतु किया जाता है। कंपनी सिर्फ भारत में ही बिजनेस नहीं करती बल्कि यह अपने product को भारत के साथ साथ Korea, Japan, China, Italy, Usa, Turkey जैसे बहुत सारे देशों में भी एक्सपोर्ट करता है।

जिससे कंपनी को काफी अच्छा मुनाफा बाहर की देशों से भी मिलता हैं और आप तो जानते ही होंगे की प्रति वर्ष इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी काम काज में वृद्धि होते जा रही है। स्टील की डिमांड में भी काफी तेजी देखी गई है ऐसे में इस कंपनी का भविष्य में काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।

Read Also: ( Top 10) Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi

6. Airan Ltd:

हमारी Multibagger penny stocks for 2025 की लिस्ट में 6वें स्थान पर है Airan ltd. जो को IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। IT सेक्टर के क्षेत्र में इस कंपनी का नाम सब से पहले सुनने को मिलता है। अगर आप कंपनी के बिजनेस के बारे में जानेंगे तो चौंक जाएंगे,

क्यंकि इसका बिजनेस काफी स्ट्रॉन्ग है और Airan IT सेक्टर की बहुत सारी सेवाएं भी प्रदान करती है जैसे की -E-Stamping Certificate Fee Collection, Back Office Management, software development Services, Cash Management Services, Doorstep Banking & Pickup Services, Account Opening Forms Processing – Banking इत्यादि।

इन सब चीजों को कंपनी काफी अच्छे तरीके से हैंडल कर लेती है। जिससे इसका बिजनेस दिन ब दिन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और 2025 तक और भी ऊंचाइयों को छीन की उम्मीद है। इस कंपनी ने देश के काफी सारे बड़े बड़े बैंकों और कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी किया हुआ है।

बढ़ती तकनीकी के साथ साथ आईटी प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ते जा रही है ऐसे में भविष्य में यह काफी अच्छा बिजनेस जरूर करेगी और अपने निवेशकों को मालामाल भी करेगी। 

7. Bajaj Hindusthan Sugar Ltd.

अब बारी है सुगर बनाने वाली कंपनी की। यह कंपनी शुगर बनाने के साथ साथ एथेनाल प्रोडक्शन का काम भी कर रही है। हीएक जिस कंपनी की बात कर रहे है उसका नाम है Bajaj Hindusthan Sugar जो को काफी अच्छी कंपनी है।

जबसे भारत सरकार ने एथेनाल का उपयोग पेट्रोल और डीजल पर करने का आदेश दिया और इसका उपयोग बढ़ा है तब से एथेनाल की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ते हुए देखने को मिल रही है और इसका  फ़ायदा कंपनी धीरे धीरे उठाते हुए भी नजर आ रही हैं।

सरकार का कहना है की आनेवाले कुछ वर्षों में और भी और भी बड़ी मात्रा में पेट्रोल और डीजल में एथेनाल का उपयोग किया जायेगा। जिसके चलते एथेनाल की डिमांड और भी तेजी के साथ बढ़ेगी। 

Bajaj Hindusthan Sugar मार्किट में एथेनाल की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए लगातर अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ा रही है। जिसकी वजह से आनेवाले समय इस कंपनी के बिज़नस में काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 

Read Also: 2022 के सबसे सस्ते शेयर कौन से है?

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Multibagger Penny Stocks For 2025 List in Table

क्रमांकStocks
1.Urja Global Ltd.
2.IRFC Ltd.
3.Vinati Organics Ltd.
4.South Indian Bank
5.Favor Alloys Ltd.
6.Airan Ltd.
7.Bajaj Hindustan Sugar Ltd.

Investment Rules of Multibagger Penny Stocks

दोस्तों मैने आपको Top 7 Best Multibagger Penny Stocks For 2025 in Hindi के बारे ने विस्तार से बताया है। जिन पर आप निवेश कर सकते हैं। लेकिन आपको मैं अब कुछ rules बताऊंगा जिन्हे आपको निवेश करते हुए पालन करना है।

तभी आप खुद से भी कोई अच्छा सा multibagger penny stock खोज सकेंगे और उसमे भी निवेश कर सकेंगे। ये रूल निम्लिखित है –

➡️ छोटी छोटी मात्रा में खरीददारी करना चाहिए

किसी भी penny stock या multibagger stock में निवेश करने का सबसे पहला investment rules यह है, की आपको हमेशा उन शेयर में छोटी छोटी मात्रा यानी की कम रुपए ही निवेश करना चाहिए। 

क्योंकि जब आप किसी भी penny stock में निवेश करते हो तो तो अन्य शेयर के तुलना में इसमें सबसे ज्यादा रिस्क भी होता हैं, इसलिए आपको कभी भी किसी एक ही स्टॉक में पूरा पैसा नहीं लगाना है, क्योंकि यह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है।  

अपने investment का पूरा पैसा किसी भी penny stock में निवेश करना बिल्कुल भी सही नहीं है, यादि आप ऐसा करते हैं, तो आप कभी भी नुकसान में जा सकते है। इसलिए हमेशा छोटी छोटी रकम से ही निवेश करना चाहिए। 

➡️ हर गिरावट में खरीदारी करना चाहिए

लम्बे समय में किसी भी penny stock से multibagger रिटर्न कमाई करने हेतु आपको अच्छी growth वाली कंपनीयों में हमेशा share price की हर गिरावट का फ़ायदा उठाना चाहिए और उसमे थोड़ा थोड़ा रकम लम्बे समय के लिए निवेश करते रहना चाहिए। 

जब आप गिरावट के समाय किसी stock में निवेश करोगो तब आपका शेयर प्राइस का औसत बहुत ही कम प्राइस पर होने के कारण आपको लम्बे समय में जबरदस्त मुनाफा होते हुए देखने को मिलनेवाला हैं। मेरे कहने का आशय है है की जब लोग किसी stock से से दूर जा रहे हों तो आपको पास जा के उसे खरीद लेना है।

➡️ बिज़नस की ग्रोथ को देखकर खरीदारी करना चाहिए

हमेशा penny stock में निवेश करने के पहले आपको उस कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ और सभी फाइनेंसियल पदर्शन को भी अच्छी तरह से एनालिसिस करना पड़ता है, यह बहुत जरूरी होता है। सिर्फ खरीददारी करने से पहले ही नहीं बल्कि खरीददारी करने के बाद भी आपको उसके बिजनेस पर नजर बनाए रखना होता है।

जब आपके द्वारा निवेश किए गए कंपनी बिज़नस ग्रोथ होता हुआ नजर आए तब आपको उन penny stocks में थोड़ा थोड़ा करके अपने निवेश अमाउंट को बड़ाना है। जिसके कारण लम्बे समय में आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलते हुवे नजर आएंगे।

Read Also: Best Low Price Shares To Buy In 2023

➡️ यह भी देख लें कि कंपनी क्या काम करती है

दोस्तों सिर्फ अच्छा बिजनेस मॉडल या किसी दूसरे व्यक्ति को बातों में आकर आपको किसी भी कंपनी के share नहीं खरीदना है। बल्कि आपको एक बार खुद से रिसर्च कर लेना है उसके बाद ही उस पर निवेश करना है, अन्यथा आप शेयर बाजार से पैसा नहीं बना पाओगे।

आपको सबसे पहले तो यह देखना है की कम्पनी किस सेक्टर में काम करती है यानी की किस चीज पर काम कर रही है। ताकि आपको उसका future prediction हो जाए, की आने वाले समय में यह कंपनी चलते रहेगी या इसकी डिमांड कम होने के वजह से बंद हो जाएगी।

जब आप कंपनी के बार में अच्छे से रिसर्च कर लें तो उसके बाद ही उसमें निवेश करने की सोचें।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Read Also: Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

FAQs:

क्या शेयर बाजार में निवेश करना गलत है?

अगर आप रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तो आप थोड़ी मात्रा में जरुर penny stocks में निवेश करने के लिए सोच सकते हो और इसमें निवेश करना कोई गलत बात नहीं है।

Penny Stocks में कितना निवेश करना चाहिए?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आपका बजट कितना है, आपको किसी भी penny stock में बहुत ही ज्यादा निवेश नहीं करना है, आपको थोड़ा थोड़ा करके निवेश करते रहना है। ताकि आपको अगर नुकसान भी हो जाए तो ज्यादा फर्क न पड़े।

शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न कैसे पाएं?

अच्छी ग्रोथ वाली कंपनीयों और भविस्य को ध्यान में रखकर काम करनेवाली कंपनियों में यादि आप लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं, तो लम्बे समय में आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देखने को मिल सकता हैं।

Conclusion (Multibagger Penny Stocks For 2025)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Top Multibagger Penny Stocks For 2025 उम्र करता हूं की यह लेख आपको अच्छी लगी होगी। मैने आपको यहां कुछ बढ़िया penny stock के बारे में बताया है जिन पर आप निवेश कर सकते हैं।

इसमें कोई शक नहीं है की penny stock हमें बहुत ही अमीर बना सकता है और penny stock ही हमें कंगाल भी कर सकता है। इसमें बहुत ही रिस्क होता है। अगर आप बताए हुए invedtment rules को ध्यान में न रखते हुए निवेश करते है, तो आप इससे पैसे नहीं बना पाओगे।

इसलिए निवेश करने से पहले खुद कंपनी का अच्छा से एनालिसिस कर लें। आप इन सभी stocks में निवेश करने के लिए angle one या upstox जा उपयोग कर सकते हैं, ये काफी अच्छे app है निवेश करने के लिए। 

आखिर में दोस्तों जाते जाते आपसे बस यही कहना चाहूंगा कि इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरुर करें, ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में जान सके और यादि आपके मन में कोई सवाल या डाउट है, तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (6 votes)

8 thoughts on “Best Multibagger Penny Stocks For 2025 – इनमें निवेश करोगे तो हो जाओगे मालामाल”

Leave a Comment