हैलो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। आज के इस टॉपिक के हम जानेंगे की Multibagger Stock क्या है और 2023 में Multibagger Stock कैसे चुने , कैसे आप भविष्य में अच्छा मुनाफा देने वाले स्टोक को पहचान सकते है ताकि आने वाले समय में आपकी अधिक कमाई हो।
सभी निवेशकों का यह सपना होता है की वो जो भी Stock या Share खरीद रहे है, वो अच्छा प्रदर्शन करे और भविष्य में उसका काफी अच्छा Return उन्हे मिल सके, लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता। अगर आप भी यह सोचकर निवेश कर रहे है की आपको भविष्य में Share Market से काफी ज्यादा रिटर्न मिल सके
तो फिर आपके पास एक Multibagger Stock का होना अनिवार्य है। Multibagger Stock से आप बहुत ही कम Investment में काफी अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है की Multibagger Stock Kya Hai और 2023 में Multibagger Stock Kaise Chune
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Multibagger Stock क्या है (What is Multibagger Stock in Hindi)
Basically हम लोग Stocks में Invest करते है, कुछ Stocks का हमे फायदा होता है तो कुछ का फायदा नहीं होता और ऐसे Stocks जो हमे बहुत ही अच्छा Return देते है चाहे 1 महीने, 2 महीने, 6 महीने या 1 साल में हो। उन्हें Multibagger Stock (मल्टीबैगर स्टॉक) कहा जाता है।
ऐसे Stock जो काम समय में ही आपको आपके इन्वेस्टमेंट का 100 प्रतिशत Return देता है, उन Stocks को मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है। जैसे की आपने 100 रुपए इन्वेस्ट किया है और कुछ ही समय बाद आपको 200 रुपए मिल गए, तो ऐसे केश में हम इस Stock को मल्टीबैगर स्टॉक कहेंगे।
अक्सर ये Stocks मार्केट में छिपे रहते हैं जिन्हे ढूंढना काफी मुस्किल काम है। जिसके बारे में आगे मैं आपको बताऊंगा की मल्टीबैगर स्टॉक कैसे चुने
मल्टीबैगर स्टॉक के कुछ उदाहरण –
अगर हम भारत की बात करें तो भारत में मल्टीबैगर स्टॉक के उदाहरणों में काफी सारे Stocks शामिल है जैसे की- यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज। यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज ने वर्ष 2015 में अपने Investors को सिर्फ एक ही साल में 1400% तक का Return दिया था।
साथ ही Deepak Nitrite भी काफी बढ़िया स्टॉक है जिसने पिछले 13 वर्षों में 10,778% का Multibagger Return दिया है।
Multibagger Stock कैसे चुने (How to Find Multibagger Stock in Hindi)
किसी भी Stock को अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक बनने से पहले ही पहचान लेते है तो आने वाले समय में आप जबरदस्त मुनाफा हासिल कर सकते हैं, यानी की आपको करोड़पति बनने से अब कोई नहीं रोक सकता। बता दूं की राकेश झुनझुनवाला, वारेन बफेट, राधाकृष्ण दमानी आदि जैसे निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक्स
में ही निवेश कर करोड़पति बने हैं। इन निवेशकों को शेयर बाजार का काफी नॉलेज है और शुरुआती समय में भी था जिसके चलते इन्होंने Multibagger Stocks को ढूंढ लिया और उनमें निवेश भी कर लिया। आपको अभी मैं कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप भी एक अच्छा मल्टीबैगर स्टॉक चुन सकते है।
Multibagger Stock चुनने के लिए आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा-
1. Emerging Sector
आपको सबसे पहले Emerging Sector को खोजना होगा की कौन सा Sector नया है और कौनसा Emerging है। क्योंकि मल्टीबैगर स्टॉक आपको Emerging Sector में ही मिलेगा। बता दूं की Share Bazar में इनके काफी ज्यादा मांग होते है।
जैसे की- Department Store, Restaurant, Internet Catalogue, Asset Management Company, Small Finance Bank, General Insurance इत्यादि। ये कुछ Emerging Sectors है।
लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की इनके अलावा भी और भी Emerging Sectors नहीं होंगे। मार्केट में काफी सारे इमर्जिंग सेक्टर्स मौजूद है जिन्हे आपको खोजना है और फिर अपने बजट के हिसाब से उनमें निवेश करना है।
Read Also: किस कम्पनी के शेयर खरीदे
2. Sales Growth
हम Stocks की Sales Growth को देख कर भी यह आइडिया लगा सकते है की भविष्य में कोई स्टॉक मल्टीबैगर बनेगा की नही। जानकारी के लिए बता दूं की भारत का GDP ग्रोथ औसतन 8% है, तो हमे किसी ऐसे कंपनी को खोजना होगा जो India के GDP की Outperform कर सके।
इसका मतलब की जिस कंपनी का Sales हमारे GDP ग्रोथ से भी अधिक हो। अब यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है की कितना प्रतिशत ग्रोथ होना चाहिए? तो मैं बता दूं की मेरे मुताबिक कम से कम 15 प्रतिशत तक का ग्रोथ तो होना ही चाहिए।
यानी आपको ऐसे कंपनी को ढूंढना है जिसका CAGR Sales Growth कम से कम 15 प्रतिशत तक हो। क्योंकी इससे हमें यह पता चलता है की कंपनी जो Product बना रही है उस Product का Market में डिमांड है भी की नहीं।
यदि आपको कोई ऐसा कम्पनी मिल गया जिसका सेल बढ़ रहा है तो आप समझ जाइए की उस कम्पनी का Profit भी बढ़ेगा और इसी के चलते Share Price भी बढ़ेगा।
3. Profit Growth
Stock के Sales Growth के बाद आपको उसके Profit Growth को भी देखना होगा। इससे आपको यह पता चलेगा की कम्पनी का लाभ हर वर्ष बढता है की नही बढ़ता। क्योकी Sales से ज्यादा Profit Volatile होता है।
यदि आपको किसी स्टॉक पर दस वर्षों में एक या दो बार लाभ कम होता हुआ भी दिखाई दिया तो भी वह चेलगा और Profit Growth काम से कम 15% से ज्यादा ही होना चाहिए क्योंकि इसका सीधा संबंध Per Share की Earning से है। इसे ही Earning Per Share (EPS) भी कहा जा सकता हैं।
Read Also: Best Multibagger Penny Stocks For 2025
4. High Net Profit Margin
Profit Growth के बाद आपको उस स्टॉक के Net Profit Margin पर ध्यान देना चाहिए। Net Profit Margin से आप यह मालूम कर सकते है की कंपनी जितना सेल कर रही है उसका कितना हिस्सा अपने पास रख रही है। यानी कितना हिस्सा लाभ में परिवर्तित हो रहा है।
जितना High Net Profit Margin होगा उतना ही ज्यादा निवेशकों के लिए अच्छा है। इससे कम्पनी के मैनेजमेंट की काबलियत का पता लगाया जा सकता है। यदि आपको किसी स्टॉक का Net Profit Margin निकालना है तो आप इस सूत्र का उपयोग कर सकते हैं-
Net Profit Margin = (Profit X 100)/ Sales
5. High Return On Equity
अब बारी है Return On Equity (ROE) की। Net Profit Margin के बाद हमे Return On Equity देखना चाहिए। ये जितना ज्यादा होंगे उतना ज्यादा ही अच्छा है। आपको सबसे पहले उस Sector के अन्य कंपनियों को देखना होगा की कौनसे कंपनी के ROE सबसे अधिक है।
जिस कंपनी का ROE सबसे अधिक होगा उसी से आपको इसका Comparison करना है। इससे आप यह पता लगा सकते है की ऐसी कौन सी कम्पनी है जो कम Equity से अधिक मुनाफा कर पा रही है।
6. High Interest Coverage Ratio (Debt Free Status)
Multibagger Stocks को पहचानने का अगला तरीका है Interest Coverage Ratio. इससे यह पता चलता है की कंपनी के ऊपर कितना कर्जा है और कंपनी Interest दे सकती है की नहीं। क्योंकि यदि उस कम्पनी के उपर कर्जा ज्यादा होगा तो वह कम्पनी अपने प्रॉफिट को कर्जा चुकाने में ही लगा देगी।
जिससे Net Profit मार्जिन कम हो जायेगा और इसका असर हमें EPS पर देखने को मिलेगा। यानी की EPS कम होने लगेगा और Share Price भी घटने लगेंगे इसलिए कंपनियों का कर्ज मुक्त होना बहुत ही जरूरी है। तो आपको कोई भी कंपनी चुनने से पहले यह जरुर देख लेना चाहिए की उस कंपनी के उपर कितना ज्यादा कर्जा है।
आप ऐसी ही कम्पनी में ही निवेश करें जिनमें या तो कर्ज हो ही न, हा फिर कर्ज एकदम कम यानी न के बराबर हो। साथ ही Interest Coverage Ratio ज्ञात करने हेतु आओ नीचे दिए फार्मूले का उपयोग कर सकते हैं-
Interest Coverage Ratio = (Sales – Expenditure)/Interest
Read Also: डिविडेंड का मतलब क्या होता है और कैसे मिलता है?
7. Share Holding Pattern
चलो मान लेते है की आपको एक कंपनी मिल गई जो कर्ज मुक्त है इसके बाद आपको यह देखना होगा की उस कंपनी के Promoters के पास कम्पनी के कितना प्रतिशत शेयर मौजूद है। कभी कभी ऐसा भी हो जाता है के प्रमोटर्स शेयर को गिरवी रख देते है। तो आपको इन कंपनियों से भी बच के रहना है।
दोस्तों मेरे हिसाब से पर्मोटर के पास कम से कम 50% तो होना ही चाहिए। आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा की जिस कम्पनी में आप निवेश करना चाहते है उस कंपनी में Foreign Investor और Mutual Funds का भी निवेश हो रहा है की नहीं। इसके लिए आप BSE वेबसाइट पर जा सकते है.
8. Future Stick Business
यह किसी भी कम्पनी के ग्रोथ में अहम भूमिका निभाने वाला फैक्टर है। अगर कम्पनी वर्तमान में कोई प्रोडक्ट बना रही है जिससे उसको काफी अच्छा फायदा भी हो रहा है, तो यह काफी अच्छी बात है। लेकिन अगर इस प्रोडक्ट का डिमांड समय के अनुसार कम होने लगा, तो फिर कम्पनी को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
इसलिए आप जब भी कोई Multibagger Stock का चयन करें तो यह जरूर देखें की वह कम्पनी को बिजनेस कर रही है, क्या उसका डिमांड फ्यूचर में बढ़ेगा या और घटेगा। अगर कम्पनी फ्यूचर स्टिक बिजनेस करती है, तब तो एकदम सही है मगर डिमांड फ्यूचर में कम होता हुआ नजर आए तो उस कम्पनी से दूर ही रहना सही है।
9. Price to Earning Ratio (P/E Ratio)
सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं की Multibagger Stock चुनने में Price to Earning Ratio बिलकुल भी मदद नही करता लेकिन जब ऊपर में बताएं गये सभी गुण किसी शेयर में आपको मिल जाते है तो आप यह समझ जाइयेगा की वे शेयर भविष्य में Multibagger Stock बन सकता है।
ज्यादातर लोग यही गलती करते है की कम P/E वाले शेयर के चक्कर में वे ख़राब शेयर को चुन लेते है। तो हमे किसी शेयर की Quality से कभी भी Compromise नही करना चाहि। क्योंकि अच्छी कंपनियों का Price to Earning Ratio हमेशा ज्यादा होगा।
Read Also: Best Low Price Shares To Buy In 2023
Multibagger Stock में निवेश कैसे करे
दोस्तों, आपको एक जबरदस्त Stock मिल जायेगा उसके बाद जो समस्या आपके सामने होगा वह यह होगा की उस स्टॉक को कैसे खरीदें यानी Multibagger Stock में निवेश कैसे करें? चलो इसके बारे में भी मैं आपको बता देता हूं।
Internet पर काफी सारे Platforms है जैसे की Angle One ओर Upstox. मैं आपको Angle One Prefer करूंगा। आप Angle One की सहायता से आसानी से किसी भी Stock में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना है,
उसके बाद उसमें अपना Free Account Create करना है। इतना कर लेने के बाद आपको जितना रकम निवेश करना है उतना रकम अपने Wallet में Add कर लें, फिर Search Stock वाले Option में जाकर आपने जिस भी Multibagger Stock को चुना है उसका नाम सर्च करें।
फिर जब वह स्टॉक आपके सामने आयेगा, उसमें क्लिक करके निवेश करें। बस दोस्तों इतना ही करना है, उसके बाद आपका काम हो गया।
Multibagger Stock में कितना Invest करना चाहिए
आप जितने भी स्टॉक को भविष्य के लिए चुनेंगे उसमे आपको इन्वेस्ट किए गए पूरे राशि का 5% से ज्यादा एक ही शेयर में बिल्कुल भी इन्वेस्ट नहीं करना है। आपको यदि कोई स्टॉक बहुत ही अधिक पसंद आगया तो भी से आपको उसमे अनुशासन के साथ इन्वेस्ट करना सही हैं।
जब भी उस कंपनी का Result अच्छा निकले तो आप अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट को धीरे धीरे बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार से आप किसी कम्पनी में निवेश कर सकते हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. मल्टीबैगर स्टॉक से आप क्या समझते हैं?
‘मल्टीबैगर’ शब्द का उपयोग सबसे पहले पीटर लिंच ने अपनी एक किताब ‘वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट’ में किया था, जो को उन शेयरों का जिक्र करता है जो निवेशक द्वारा किए गए निवेश से कई गुना ज्यादा रिटर्न देते हैं मतलब 100% से ज्यादा का रिटर्न।
2. आपको मल्टीबैगर शेयरों में निवेश क्यों करना चाहिए?
मल्टीबैगर स्टॉक इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि ये आपके धन को कई गुना बढ़ा देते हैं, क्योंकि इस तरह के निवेश पर निवेशकों को रिटर्न जबरदस्त मिलता है। Multibagger Stock थोड़ा वक्त तो लेता है मगर मालामाल करके ही जाता है।
3. आनेवाले कौन से Sector में ज्यादा Multibagger Stock देखने को मिलेगा?
दोस्तों Solar और Electric Vehicle जैसे कई सारे Sectors है जो आने वाले समय Multibagger Stock बन सकते है।
4. क्या Penny स्टॉक में निवेश कर चकते है Multibagger रिटर्न के लिए?
जी हां! आप उसमे Invest कर सकते है लेकिन मेरे द्वारा बताए गए सभी गुण उनमें होना चाहिए।
5. Multibagger Stock में कितने समय के लिए निवेश करना चाहिए?
यदि आपको Multibagger Stock से काफी अच्छा Return हासिल करना है तो आप कम से कम 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो 10 सालों के लिए भी निवेश कर सकते हैं।
Conclusion (Multibagger Stock क्या है)
तो दोस्तों यह था Multibagger Stock क्या है और 2023 में Multibagger Stock कैसे चुने मुझे पूरी उम्मीद है कि यह Post आपको जरूर पसंद आया होगा। साथ ही Multibagger Stocks के बारे में काफी कुछ नया जानने को भी मिला होगा।
अगर आप इन सभी स्टेप्स को Follow करते है तो आप आनेवाले दिनों में बड़ी आसानी से अच्छी कमाई कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत तो करना ही होगा। अपने काम को समय भी देना होगा, बिना मेहनत किए आप शेयर मार्केट से पैसे नहीं कमा सकते।
आशा करता हूं की इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Multibagger Stock के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि अभी भी आपको लगता है की इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो आप कमेंट करके अपनी राय बता सकते हैं।
साथ ही इस पोस्ट को Social Media और अपने सभी दोस्तों के साथ Share करना न भूलें और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग भी दें। वहीं अगर आपको इस तरह को जानकारी अच्छी लगती है, तो फिर हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर जरूर जुड़े।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ♥️
Read Related Articles:
- सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर
- Fundamentally Strong Penny Stocks in Hindi
- Best Share Market Books In Hindi
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर लिस्ट
- 2023 के 10 सबसे अच्छे एथेनॉल स्टॉक्स