Mutual Fund क्या है और Mutual Fund में निवेश कैसे करे (2024)

Mutual Fund क्या है

Mutual Fund क्या है : Mutual Fund का मतलब है बहुत से लोगों का पैसा, कंपनी इस पैसे को कई जगहों पर निवेश करती है, जिससे risk कम हो जाता है और रिटने अच्छा मिलता है, जिन लोगों को शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी नहीं है और ऐसे लोग अपने पैसे को अच्छी जगह पर निवेश करना चाहते है

उनके लिए म्यूचुअल फड एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प होता है। बाजार के अंदर आज के समय में निवेश करने के लाखो तरीके उपस्थित है लेकिन उनमें से म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा तरीका है जिसकी तरफ आज के समय में लोग बहुत ही तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।

क्योंकि यह एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दे रहा है, जिसकी वजह से लोगों का रुझान म्युच्युअल फंड की तरफ बढ़ने लगा है और खासकर इसके अंदर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लाना (SIP) के माध्यम से लोगों के निवेश करने की संख्या कुछ समय से बहुत ही तेजी से बढ़ी है

क्योंकि जिन लोगों को शेयर मार्केट का अधिक ज्ञान नहीं होता है, ऐसे लोग बहुत ही आसानी से और सुरक्षित तरीके से म्युचुअल फंड के अंदर निवेश कर सकते हैं।

लेकिन अब सवाल यह उठता है कि यह Mutual Fund क्या होता है और इसके अंदर किस तरह से पैसे निवेश किए जाते हैं और किस तरह से बेहतर रिटर्न पा सकते हैं और कम समय के अंदर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इस लेख म्युचल फंड क्या है को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Mutual Fund क्या है – What is Mutual Fund in Hindi

Mutual Fund को आमतौर पर common fund भी कहाँ जाता है. इसके अंदर बहुत से लोगों के पैसे को इकट्ठा करके रखे जाते हैं और इस इकट्ठा किए हुए funds को हम Asset Under Management (AUM) कहते हैं और इस पैसे को अच्छी से अच्छी जगह पर निवेश किया जाता है, जहां से अच्छा रिटर्न मिल सके।

दोस्तों हर एक म्युच्युअल फंठ को मैनेज करने के लिए प्रोफेशनल होते हैं जिनको कि हम फड मैनेजर भी कहते हैं, म्युच्युअल फंड के अंदर कलेक्ट किए हुए fhinds का कहा पर निवेश करता है और कहा पर निवेश नहीं करना है और कितना निवेश करना है, यह पूरी तरह से फंड मैनेजर के ऊपर निर्भर करता है।

निवेशकों के द्वारा जो भी पैसा म्यूचुअल फंड के अंदर लगाया जाता है, उस फंड को फंड मैनेजर, शेयर मार्केट के अंदर कंपनियों के अंदर, बांड के अंदर निवेश करते हैं।

कहने का मतलब है कि म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड होता है जहां पर लोगों का बहुत अधिक पैसा होता है और उस पैसे को अलग-अलग कंपनियों के अंदर या अलग-अलग जगहों पर लगाया जाता है और यह कोशिश रहती है कि उस पैसे से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए जाए,

जिससे म्यूच्यूअल फंड खुद भी लाभ प्राप्त करें और उसके अंदर निवेश किए हुए निवेशकों को भी लाभ मिले। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि अगर हम म्यूचुअल फंड के अंदर कैसे लगाते है तो कहीं हमारे पैसे डूब तो नहीं जाएंगे? क्या म्यूचुअल फंड के अंदर पैसे लगाना जोखिम से भरा होता है? तो चलिए जानते हैं

क्या Mutual Fund सुरक्षित है?

म्यूच्यूअल फड, सिक्योरिटी एड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के अंदर पंजीकृत होती है, जो म्यूच्यूअल फंड को नियंत्रित करती है. अगर आप कोई भी पैसा म्यूच्यूअल फंड के अंदर लगाते हैं तो उसकी जिम्मेदारी SEBI के अंतर्गत होती है।

अगर कोई कंपनी SEBI के द्वारा पंजीकृत होती है, तो वह कंपनी कभी भी किसी का भी पैसा लेकर नहीं भग सकती है और ना ही कोई धोखा कर सकती है।

म्यूच्यूअल फंड, भारत के अंदर बहुत ही लंबे समय से है लेकिन लोगों को इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है लेकिन अब धीरे-धीरे लोग इसके बारे में जागरूक हो रहे हैं और म्यूचुअल फंड के अंदर निवेश औ कर रहे हैं।

समय के साथ लोगों का रुझान म्यूच्यूअल फंड की तरफ बढ़ता जा रहा है इसलिए अगर आप भी सोच रहे हैं म्यूचुअल फंड के अंदर निवेश करने के बारे में तो आप पूरी तरह से आश्वस्त होकर म्युचुअल फंड के अंदर पैसे निवेश कर सकते हैं।

म्यूच्यूअल फंड कितने प्रकार का होता है

दोस्तों आपने जाना की Mutual Fund क्या है लेकिन उसके प्रकारों के बारे में नहीं जाना है, मैं अब आपको म्यूचुअल फंड के कितने प्रकार होते है यह बताने वाला हूं। म्यूचुअल फंड के वैसे तो कई प्रकार होते हैं लेकिन हम इसको मुख्य रूप से दो भागों के अंदर बांटते हैं और उनमें एक तो संरचना के आधार पर होता है और दूसरा Asset के आधार पर म्युचुअल फंड होता है।

  • Structure के आधार पर Mutual Funds
  • Asset के आधार पर म्युचुअल फंड

ऐसेट म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करने से निवेशकों को अच्छा लाभ मिलता है और उनकी आई के अंदर समय के अनुसार बढ़ोतरी होती रहती है।

म्यूच्यूअल फंड के अंदर कैसे निवेश करे

जब भी म्यूचुअल फंड के अंदर निवेश करने की बात आती है तो आपकी बाजार के अंदर बहुत सारे Apps मिल जाएंगे, जिनकी मदद से जाप म्यूचुअल फंड के अंदर निवेश कर सकते हैं जैसे कि Groww, Ktrack, Investap Mycams आदि।

दोस्तों मैं Groww Mutual Fund app की मदद से म्यूचुअल फंड के अंदर निवेश कर रहा हूं और अभी तक मुझे इस एप्लीकेशन के अंदर कोई भी समस्या नहीं हुई है।

आप जब इसके अंदर एक बार अकाउंट बना लेते हैं तो आप आसानी से इसके अंदर अपने पैसे निवेश कर सकते है यह एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है और जब एक बार आप इसके अंदर अकाउंट बना लेते हैं तो आप को निवेश करने में जलकर कोई भी समस्या नहीं आती है क्योंकि यह ऑटोमेटिक काम करता है।

Mutual Fund के फायदे

1. प्रधान प्रणाली

म्युच्युअल फंड़ के अंदर जितना भी पैसा लगाया जाता है उसको मैनेज करने के लिए एक मैनेजमेंट सिस्टम होता है, जिसकी मदद से सारे पैसे को अच्छी तरीके से मैनेज किया जाता है और उस मैनेजमेंट सिस्टम के अंदर बहुत सारे अनुभवी लोग होते हैं जिनकी अनुभव और हुनर से उस पैसे को ऐसी जगह पर निवेश किया जाता है जहां से अच्छा रिटर्न प्राप्त होते हैं।

2. विविधता के साथ पैसों का निवेश

म्यूच्यूअल फल के अंदर जो भी पैसा होता है उसको कभी भी एक जगह पर नहीं लगाया जाता है बल्कि उसको अलग-अलग जगह पर लगाया जाता है, इसका फायदा यह होता है कि अगर एक जगह से नुकसान होता है तो से बाकी की जगह से अच्छा मुनाफा मिलता है, इसलिए म्यूचुअल फंड के अंदर पैसा लगाना सुरक्षित होता है।

3. बहुत ही कम पैसों से निवेश करना शुरू कर सकते है

आज की इस महंगी दुनिया के अंदर पैसे कमाना और पैसे निवेश करना मुश्किल होता जा रहा है लेकिन म्यूचुअल फंड के अंदर आप 2500 के साथ निवेश कर सकते हैं और आप हर महीने इतनी ही धनराशि के साथ अपने निवेश को जारी रख सकते हैं

और अविष्य के अंदर अगर आप अपनी इस धनराशि को बढ़ाना चाहते है तो आप आसानी के साथ बढ़ा सकते हैं।

4. अधिक विकल्प के साथ निवेश कर सकते है

म्यूच्यूअल फंड के अंदर आप अलग अलग तरीके से निवेश कर सकते हैं, अगर आप कम समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको म्यूचल फंड के अंदर वह विकल्प मिल जाता है और अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो वह विकल्प भी आपको मिल जाता है।

आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फंड़ का चुनाव कर सकते हैं।

5. SIP और LUMP SUM

म्यूच्यूअल फंड के अंदर आप दो तरह से निवेश कर सकते है अगर आप हर महीने कुछ ना कुछ धनराशि निवेश करना चाहते हैं तो आप SIP के माध्यम से कर सकते हैं और अगर आप एक साथ पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप lump-sum के माध्यम से कर सकते हैं।

6. Long Term निवेश कर सकते हैं

अगर आप म्यूचुअल फंड के अंदर लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको इसका बेहतरीन फायदा मिलता है क्योंकि लंबे समय के लिए निवेश करने पर इसके अंदर कंपाउंडिंग शामिल हो जाती है और आप अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप कम अवधि के लिए पैसे निवेश करते हैं तो आपको बहुत ही कम रिटर्न मिल पाता है, इसलिए म्यूच्यूअल फंड के अंदर लंबे समय के लिए निवेश करे।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है?

15 फीसदी सालाना रिटर्न

क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?

म्यूच्यूअल फंड में मैनेजर की गलती की वजह से आपका पैसा डूब सकता है। आपका पैसा गलत शेयरों में इन्वेस्ट होने से आपका नुकसान हो सकता है। Mutual Fund में लिक्विडिटी ना होने की वजह से भी पैसा डूबने की संभावनाएं रहती है। म्यूचुअल फंड को नेगेटिव रेटिंग मिलने की वजह से भी फंड का परफॉर्मेंस डाउन हो सकता है।

Conclusion (Mutual Fund क्या है)

तो दोस्तों आशा करता हू आपको यह लेख पसंद आया होगा साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। मैने इसके विस्तार से बताया है की Mutual Fund क्या है और यह कितने प्रकार का होता है

साथ ही यदि आपके मन के कुछ और सवाल या डाउट है तो हमसे आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

अगर आपको इस लेख के माध्यम से म्यूचुअल फंड के बारे में अगर कोई भी जानकारी सीखने को मिली है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

4/5 - (5 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top