म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं (2023) करोड़पति बनने का आसन तरीका

म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं (2023) करोड़पति बनने का आसन तरीका

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज की इस नए आर्टिकल में म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के क्या फायदे हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले है। यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया करके इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

दोस्तों वैसे बचत पैदा (Generate Savings) करने के किसी भी तरीके या निवेश योजना के अपने फायदे होते है और यह या तो कम समय या अधिक समय के लिए हो सकते है। 

दोस्तों अगर आप पहली बार निवेश करने के बारे में सोच रहे है तब आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से शुरुआत करना चाहिए, क्योंकि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) का मेनेजर आपको Investment का ज्ञान बारीकियों से देता है।

और वह भविष्य में आपके संभावित प्रॉफिट और लॉस का आकलन करके, आपके पैसे को इस प्रकार निवेश करता है की आपको कम से कम नुकसान हो और अच्छा रिटर्न मिल सके। इसलिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट (Financial Expert) भी पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह देते है।

इसलिए आज हम इस लेख में म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे है के बारे में जानने वाले है। लेकिन उससे पहले एक बार आपको मैं Mutual Fund क्या है , के बारे में बता देता हूं ताकि आपको और अच्छे से समझ आ सके।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

म्यूचुअल फंड क्या है – What is Mutual Fund in Hindi

दोस्तों आज आप इस लेख में म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं इसके बारे में तो जानने वाले ही है, लेकिन इससे पहले जान लेते है म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) होता क्या है?

म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) का हिंदी मतलब पारस्परिक निधि होता है। सरल भाषा में बोला जाए तो कई लोगो के द्वारा साझा किए रकम को म्यूचुअल फंड कहा जाता है। दरअसल म्यूचुअल फंड लोगों के पैसे को इकट्ठा करके शेयर बाजार और निवेश योजनाओं में लगाता है। 

इस तरह म्यूचुअल फंड आपके साझा पैसे का सामूहिक निवेश (Group Investment) करता है और उससे जो भी मुनाफा होता है उसे आपके और अन्य लोगो के निवेश के मुताबिक बांट दिया जाता है। 

म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं

आप लोगो ने तो म्यूचुअल फंड क्या होता है इसके बारे में जान ही किया होगा। तो चलिए दोस्तों अब म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं उसके बारे में जान लेते है –

म्यूचुअल फंड से क्या क्या फायदे हो सकते है, इसके बार में जानकारी हमने विस्तार से नीचे में दे रखा है-

1. Diversification मिलता है

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से क्या लाभ है , इसमें बता दें की इक्विटी म्यूचुअल में जोखिम का अपना एक हिस्सा होता है क्योंकि इनका प्रदर्शन शेयर बाजार के गतिविधियों पर आधारित होता है। इसलिए फंड मैनेजर आपके निवेश पैसे को विभिन्न उद्योगों और विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों में लगता है, इस पूरे प्रकिया को विविधीकरण (Diversification) कहते है।

दोस्तों म्यूचुअल फंड आपको अपने पैसे को कई सेक्टर में निवेश करने का मौका प्रदान करता है। इसलिए एक एसेट वर्ग में होने वाले नुकसान का प्रबंधन दूसरे क्षेत्र या परिसंपत्ति वर्ग में हुए लाभ से आसानी से किया जाता है। इसमें आपका पैसा हार उस सेक्टर में निवेश होता है जिसकी ग्रोथ फ्यूचर में हो सकती है। 

जिससे आपको काफी तगड़ा फायदा होता है, यहां देखते देखते कोई फंड करोड़ो रूपए का फंड भी बन जाता है। 

Read Also: Share Market और Mutual Fund में अंतर

2. लागत कम होता है

म्यूचुअल फंड की लागत भारत में फिलहाल काफी कम है। म्यूचुअल फंड द्वारा ली जाने वाली फंड प्रबंधन फीसमहज 1 से 2.50 प्रतिशत ही होती है, जो की काफी कम और अच्छा है। दोस्तों म्यूचुअल फंड में लागत काफी कम है और इसके बावजुद यह अधिक रिटर्न देता है। 

ऐसा नहीं है की आपको इसमें हजारों या लाखों रुपए लगाने है, आप ₹100 से भी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। मतलब की यदि आपका बजट कम है तो आप अपने बजट को ध्यान में रखकर ही इसमें पैसे लगा सकते हैं। यह म्यूचुअल फंड में निवेश करने का काफी अच्छा Benefit है। 

3. Tax भी कम लगता है

म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं : कर योजना, इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम या एलआईसी एक ऐसा टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट है, जिसपर कोई भी व्यक्ति आसानी से निवेश कर सकता है। जो की आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के अंतर्गत प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपए तक के Tax की कटौती के लिए योग्य है। 

हालकिन 1 लाख रुपए से अधिक के दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ (LTCG) पर 10% का ही Tax लागू है। जिसका फायदा म्यूचुअल फंड से अधिक रिटर्न प्राप्त करने वाले लोगों को काफी ज्यादा होता गई। 

4. निवेश में सुविधा

दोस्तों म्यूचुअल फंड का पेमेंट मोड अन्य इंवेस्टमेंट तरीकों की तुलना में काफी सुविधानजक होता है। पूरा प्रोसेस डिजिटल (Digital) रूप से ही यानी कॉन्‍टेक्‍टलेस (Contactless) तरीके से ही होता है। आपको केवल मंथली निवेश की लिमिट ही फंड हाउस को होता है। 

जिससे आपने अपने जिस बैंक खाते को लिंक किया है वहां से हर मंथ उतना पैसा कट जाता है। हंलाकी आपको नियंत्रण भी इन चीजों में बना रहता है लेकिन  ये ऑटोमेटिक ही पेमेंट हो जाता है, जो काफी अच्छी और सुविधा जनक बात है। 

इसके आलावा आप अपने मोबाइल ऐप से भी आसानी से म्यूचुअल फंड की पेमेंट कर सकते है।

Read Also: Mutual Fund क्या है और Mutual Fund में निवेश कैसे करे

5. Transparency 

दोस्तों म्यूचुअल फंड में निवेश में पूरी तरह से ट्रांसपेरेंसी यानी की पारदर्शिता रहती है। फंड मैनेजर आपका कितना पैसा लगा रहा है, इसकी पूरी डिटेल आप ऑनलाइन जब चाहे तब देख सकते है। इसके अलावा आप रोजाना अपनी स्कीम की परफॉर्मेंस भी चेक कर सकते है।

6. छोटी रकम से कर सकते है निवेश की शुरुआत

दोस्तों थोड़े देर पहले मैने आपको बताया था की आप निवेश की शुरुआत छोटी रकम यानी महज ₹100 के बचत से भी कर सकते है। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के कुछ स्कीमो में लगभग ₹100 के Monthly SIP निवेश किया जा सकता है। 

और बता दें अगर SIP में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जाए तो ही वो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और यहां कई सारे ऐसे फंड भी होते है जो मंथली निवेश से करोड़ो का फंड तैयार कर देते है और अभी तो निवेशकों को रोजाना एसआईपी ऑप्शन मिल रहा है। जिसका मतलब अब निवेशक हर रोज SIP के जरिए निवेश कर सकता है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. म्यूचुअल फंड में कितना प्रशितक ब्याज मिलता है?

दोस्तों लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में 12% से 15% तक का सालाना रिटर्न मिलता है, जबकि स्माल कैप फंड में 20% से 25% ब्याज मिलता है।

2. म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं?

आपको म्यूचुअल फंड में पैसा तब लगाना चाहिए जब आपका निवेश पोर्टफोलियो लाल रंग का हो।

3. म्यूचुअल फंड को कितने साल तक रखना चाहिए?

लॉन्ग टर्म की बात करें तो म्यूचुअल फंड को आपको कम से कम 5 से 10 साल तक रखना चाहिए।

4. म्यूचुअल फंड से नुकसान कब होता है?

म्यूचुअल फंड से नुकसान तब होता है, जब शेयर बाजार में गिरावट आती है। इसलिए आपको बाजार पर खासकर से ध्यान रखना चाहिए।

Conclusion (म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं) 

तो दोस्तों! आज आपने इस पोस्ट के मध्यम से म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं के बारे में विस्तार से जाना है। इस पोस्ट में हमने आपको विस्तार से जानकारी दिया है, की म्यूचुअल फंड में निवेश करने से क्या लाभ है। 

दोस्तों म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक अच्छी बात है। अगर आप इस पर निवेश समझदारी से करते है तो आपको यह काफी बढ़िया मुनाफा दे सकता है। बता दें की म्यूचुअल फंड में निवेश करने से आप अमीर बन सकते है, लेकिन सिर्फ Long Term में। 

अगर आपके मन में म्यूचुअल फंड से संबंधित कोई Doubt या Question हो तो कृपया हमारे साथ शेयर जरूर करें और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें। साथ ही हमारे साथ सोसल मीडिया पर जुड़े और इस पोस्ट को शेयर करना तो बिल्कुल भी न भूलें। 

धन्यवाद! 

हमेशा सीखते रहिए ❤️

3.7/5 - (4 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top