हेलो दोस्तों, आज हम आपको NACH के बारे में बताएंगे। यानी की NACH Full Form in Hindi के बारे में आपको बताने वाले है। यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
इसमें आपको NACH का पूरा नाम क्या है के बारे में तो बताएंगे ही लेकिन NACH से संबंधित सभी जरूरी चीजों के बारे में बात करेंगे। ताकि आपके मन में नाच से जुड़े कोई भी संदेह या सवाल न रहे। जिस तरह अब बड़ी बड़ी कंपनियां, अपने सभी कर्मचारियों की सैलरी एक साथ ही भेज देते हैं।
ठीक उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड वाली कंपनियां भी अपने सभी ग्राहकों के बिल का भुगतान एक ही दिन और एक ही समय पर काट लेती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि बैंक भी किसी निश्चित तारीख को सभी लोन की किस्त एक साथ काट लेते हैं। ये प्रक्रिया पेमेंट सिस्टम में ECS और NACH के आने बाद से ही संभव हो सका है।
कुछ साल पहले तक इस तरह के भुगतान (Payments) या धन प्राप्ति वाले सभी काम ECS (Electronic Clearance Service) के माध्यम से होते थे। लेकिन अब यह काम NACH के माध्यम से होते हैं। चलिए अब नाच का पूरा नाम क्या है के बारे में जानते हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
NACH Full Form in Hindi
NACH पेमेंट सेक्टर में उपयोग होने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा है, जिसके चलते एक साथ और एक ही समय पर पैसों को ट्रांसफर आसानी से किया जा सकता है। NACH का पूरा नाम National Automated Clearing House है। जिसका हिंदी अर्थ राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह है।
यह ECS System का Upgraded Version है, जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। जहां एक तरफ ECS की प्रक्रिया में एक अकाउंट से बहुत सारे अकाउंटों के बीच पेमेंट के प्रक्रिया Clearing Houses के कर्मचारियों द्वारा पूरा किया जाता था वहीं अब NACH सिस्टम में Payment Transfer की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर की मदद से अपने आप ही पूरी हो जाती है।
NACH क्या है (What is NACH in Hindi)
NACH एक सुविधा है जिसने बड़ी बड़ी कंपनियों, बैंको, कॉरपोरेट आदि के लिए पेमेंट प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। बता दूं की ECS सिस्टम को RBI के Regional Clearing Houses के जरिए संचालित किया जाता था। लेकिन NACH को NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) के राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह के माध्यम से संचालित किया जाता है।
नाच का पूरा सिस्टम इंटरनेट की मदद से ही चलता है, जिसे देश के किसी भी कोने में स्थित संस्था, कंपनी या किसी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। इस प्रकार, बड़े बड़े बैंकों के बीच लेन-देन के लिए, पहले से मौजूद ECS सिस्टम की जगह, ज्यादा सुविधाजनक और Fast System उपलब्ध कराने के लिए, NACH (National Automated Clearing House) को लाया गया है।
बता दें की इसका उपयोग हर कोई नहीं कर सकता, Core Banking की सुविधा प्रोवाइड करने वाले बैंकों को पहले NACH की सदस्यता लेनी पड़ती है। उसके बाद ही वे इसका उपयोग कर सकते हैं। फिलहाल, सभी बड़े बैंक NACH को अपना चुके हैं।
जिन सभी बैकों ने NACH System को अपना लिया है, उनसे ECS Mandate को हटा लिया गया है।
NACH Payment क्या है और कैसे होता है
नाच पेमेंट की बात करें तो यह भारत सरकार के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यह एक सुविधा है जो कि मुख्य आप से इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम पर अपना काम करती है। इसी पेमेंट की सहायता से भारत सरकार पेंशन, वर्कर की महीने की तनख्वाह, किस्त और ब्याज को अपने बैंक खाते से एलिजिबल लोगों के बैंक अकाउंट में एक साथ भेजती है।
NACH का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके द्वारा गवर्नमेंट एक साथ लाखों और करोड़ों रुपए एलिजिबल लोगों के खाते में आसानी से ट्रांसफर करती है। किसान सम्मान निधि जैसी काफी सारी योजना मौजूद है जिनमें एक साथ करोड़ों लोगों के खाते में अरबों – खरबों रुपए का पेमेंट किया जाता है, जो की इसी NACH सिस्टम के द्वारा किया जाता है।
क्या नाच ट्रांसफर सिक्योर है?
आपने NACH Full Form in Hindi के बारे में जान लिया , अब आपको NACH Secure है या नहीं के बारे में बताएंगे। अगर हम इसके द्वारा पैसे भेजने के बारे में बात करें तो यह पूरी तरह से सुरक्षित (Secure) है क्योंकि भारत सरकार द्वारा भी इसका उपयोग किया जाता है।
अगर यह सिक्योर नहीं रहता तो, सरकार इसका उपयोग नहीं करती। सिर्फ यही नहीं बल्कि गवर्नमेंट की जो सहयोगी संस्थाएं हैं, से भी इसी का उपयोग करती हैं। इसीलिए नाच पेमेंट सिस्टम को ऑनलाइन पेमेंट हेतु बहुत ही सुरक्षित माना जा रहा है।
NACH के फायदे (Benefits of NACH in Hindi)
यदि आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो अभी तक आपको NACH के फायदों के बारे में पता चल ही गया होगा। लेकिन चलिए हम एक बार फिर Short में आपको नाच के कौन कॉन से फायदे है के बारे में बता देते हैं। तो दोस्तों, नाच के निम्नलिखित फायदे हैं –
- बल्क में पेमेंट किया जा सकता है।
- संडे के दिन भी सैलरी आती है।
- बिजली बिल, टेलीफोन बिल, वाटर के बिल जैसे बिलों की भुगतान आसानी से किया जा सकता है।
- म्यूचुअल फंड में भी पैसे लगा सकते है।
- गवर्नमेंट इसके द्वारा करोड़ो लोगो को अरबों खरबों रुपए एक साथ भेज सकती है।
- बड़ी बड़ी कम्पनियां अपने सभी कर्मचारियों को एक साथ सैलरी दे सकती है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. बैंकों में नाच का क्या अर्थ है?
बैंको में नाच का अर्थ है National Automated Clearing House जो की बड़े बड़े पेमेंट्स को आसानी से करने का सुविधा प्रोवाइड करता है।
2. देश के कौनसे बैंक NACH को प्रमोट करते है?
देश में बहुत से बैंक ऐसे हैं जो की NACH को प्रमोट करते है। जैसे की SBI, ICICI, CITI, HSBC, HDFC, PNB, Canara Bank, Bank of India, Bank of Baroda और Union Bank of India।
3. NACH की शुरुआत किसके द्वारा किया गया है?
NACH की शुरुआत और गठन National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा किया गया है।
Conclusion (NACH Full Form in Hindi)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने NACH Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। साथ ही NACH Meaning in Hindi के बारे में भी हमने आपको बड़े आसान शब्दों में बताया है। लेकिन अगर अभी भी आपके मन में नाच से संबंधित कुछ सवाल या डाउट है,
तो आप कॉमेंट के जरिए हमसे जरूर पूछें। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को शेयर करे ताकि अन्य लोग भी NACH का पूरा नाम क्या है के बारे में जान सके और इस इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम में जरूर जुड़े। साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग जरूर दें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles :
- Binance Meaning in Hindi
- Dividend Meaning in Hindi
- Bond Meaning In Hindi
- Provision Meaning in Hindi
- Revenue Meaning in Hindi
- SIP Meaning in Hindi
- Net Profit Meaning in Hindi
- Corporate Meaning in Hindi