हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज मैं आपको बताने वाला हूं NFL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। अगर आपको भी NFL का पूरा विश्लेषण चाहिए तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों मैने अपने पिछले पोस्ट में आपको एक American Company के Share Price Target के बार में बताया था, उसके साथ यह भी बताया था की आप कैसे India में घर बैठे US के Stocks और Mutual Funds में निवेश कर सकते हैं।
नीचे उस पोस्ट का लिंक दे दूंगा आप चाहें तो पढ़ लेना। आज मैं जिस कम्पनी की बात करने वाला हूं वो एक Small Cap कम्पनी है, जो की उर्वरक क्षेत्र की कम्पनी है। NFL का कुल मार्केट कैप 3,087 करोड़ रुपए का ही। फिलहाल इसकी शेयर प्राइस 70 रुपए से कम है।
तो दोस्तों चाहिए अब विस्तार से इस कम्पनी का पूरा विश्लेषण करते हैं लेकिन दोस्तों सबसे पहले मैं आपको इस कम्पनी के बारे में जानकारी देना चाहूंगा, ताकि आपके मन में कोई भी सवाल या डाउट न रहे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं……..
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
NFL के बारे में जानकारी
NFL जिसका पूरा नाम है National Fertilizers Limited इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1974 में किया गया था। कम्पनी काफी अच्छी बढोतरी कर रही है। शेयर मार्केट के साथ साथ घरेलू मार्केट में भी कम्पनी का अच्छा खासा पहचान नजर आ रहा है।
बेट तीन वर्षों में इसके शेयर प्राइस में 200% तक की वृद्धि आई है जो की बहुत बड़ी बात है। बता दें की यह कम्पनी BSE Small Cap Index का हिसा भी है। पिछले वर्ष यानी 2022 में एक्सपर्ट्स के साथ साथ आम निवेशकों और ट्रेडर्स का नजर भी इस कम्पनी पर काफी अधिक रहा है।
इसने एक महीने में करीब 25 प्रतिशत और बीते 3 महीनों में 50 प्रतिशत से भी अधिक की बढोतरी की है। हांलकी कम्पनी अभी अपने Highest Price पर नहीं है। एक समय ऐसा भी था जब इसकी कीमत 137.80 Rupees Per Share था।
NFL Share Price Target 2023 in Hindi
दोस्तों अभी थोड़े देर पहले मैंने आपको बताया की इसकी अब तक की सबसे अधिक कीमत 137.80 रुपए थी और अभी 70 रुपए से भी कम चल रही है। इसका ये मतलब नहीं है की कम्पनी अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पाई। बल्कि जो हाईएस्ट कीमत थी वो 2012 की है।
जिसकी काफी साल बीत चुके हैं और अभी कुछ सालों में इसने अच्छा खासा बिजनेस किया है। उसके तिमाही रिजल्ट्स भी काफी अच्छे निकल के आए हैं। कम्पनी के Sells में भी लगातार ग्रोथ आ रही है, जिससे इसका प्रॉफिट भी बढ़ रहा है।
ऐसे में उम्मीद है की 2023 के आखिर तक यह अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है। अगर हम NFL Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 70 रुपए और वहीं इसका दूसरा टारगेट 80 रुपए के आसपास नजर आ सकता है।
Read Also: XXII Stock Price Target 2023, 2025, 2030
NFL Share Price Target 2024 in Hindi
इस कम्पनी ने एक वर्षों में 33.29% की जबरदस्त Sells Growth दिखाई है। हालाकि कम्पनी Debt Free कम्पनी है। इसकी प्रॉफिट भी माइनिस में ही चल रहे है, जो की बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। अगर हम इसके शेयर होल्डिंग्स की बात करे तो।
74.71% Pramotors के पास, 12.74% Dll के पास, 12.35% Public के पास और 0.03% Fll के पास Share Holdings मौजूद है। कम्पनी के प्रमोटर्स के पास सबसे अधिक शेयर होल्डिंग्स है, जो दर्शाता है की कम्पनी के प्रमोटर्स को इसके ऊपर काफी भरोसा है।
ऐसे में अगर हम NFL Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो इस वर्ष भी यह काफी बढ़िया रिटर्न दे सकती है। 2024 का इसका पहला टारगेट 95 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 110 रुपए के आसपास ट्रेड करते हुए नजर आ सकता है।
Read Also: GTL Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
NFL Share Price Target 2025 in Hindi
उर्वरक क्षेत्र की यह कम्पनी अपने क्षेत्र में काफी पॉपुलर है। हालाकी कुछ और कंपनियां है जो इस सेक्टर में अच्छा खासा व्यापार करती है लेकिन फिलहाल के लिए NFL ही इस सेक्टर की सबेर अच्छी और सबसे पॉपुलर कम्पनी के रूप में दिखाई देती है।
एक तरफ जहां Lockdown के समय लगभग सभी कम्पनियां डूब रही थी तब भी इसकी काफी अच्छा व्यापार किया था। इस कम्पनी के Fertilizer की बिक्री Lockdown के वक्त 71 प्रतिशत तक बढ़ गई थी, जो की बहुत बड़ी बात है। कम्पनी ने पिछले वर्ष हर माह लाखों टन उर्वरक बेचें हैं।
ऐसे में उम्मीद है की 2025 तक इसके शेयर प्राइस में और वृद्धि हो जाए। अगर हम NFL Share Price Target 2025 in Hindi की बेस्ट करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 130 रुपए और दूसरा टारगेट 150 रुपए के आसपास नजर आ सकता है।
Read Also: FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
NFL Share Price Target 2030 in Hindi
दोस्तों अब बात आती है 2030 की, तो बता दूं की 2030 उन निवेशकों के लिए है जो लंबे समय के लिए अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं। दोस्तों अगर आप इस कम्पनी में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो आपको जानकर खुशी होगी की इसमें President of India ने भी निवेश किया हुआ है।
President of India की Holding Value 2,455.75 करोड़ रुपए है। साथ ही यह कम्पनी समय समय पर जॉब वेकेंसी भी निकालती रहती है। जिससे कइयों को रोजगार प्राप्त होता है। All Over बोलें तो कम्पनी अच्छी खासी नजर आ रही है। इसमें निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
अगर हम NFL Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 400 रुपए होने की उम्मीदें है और दूसरा टारगेट 450 रुपए तक जा सकता है। इससे अधिक भी हो सकता है लेकिन यह पूरी तरह से कम्पनी के ऊपर ही डिपेंड है।
Read Also: Reliance Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
NFL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table
2023 Target | ₹70 – ₹80 |
2024 Target | ₹95 – ₹110 |
2025 Target | ₹130 – ₹150 |
2030 Target | ₹400 – ₹450 |
NFL में रिश्क कितना है?
रिश्क को बात करें तो इसमें रिश्क तो उतना खास नहीं है। मगर कम्पनी Fundamentally थोड़ी से कमजोर जरूर है। इसके मैनेजमेंट में पहले से काफी बेहतर सुधार भी हो चुका है। कम्पनी की ग्रोथ धीरे धीरे हो रही है, इससे अनुमान है लंबे समय के इसकी कीमत काफी बढ़ जाए।
साथ ही इसके प्रॉफिट में कोई खास बढ़ोतरी नहीं दिख रही है और रेवेन्यू भी कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। इन चीजों के अलावा कोई खास रिश्क या जोखिम इस कम्पनी में हमें नजर नहीं आ रहा है।
NFL का भविष्य कैसा है?
दोस्तों अगर हम इसके फ्यूचर की हार करें तो इसका फ्यूचर काफी अच्छा हो सकता है। कम्पनी के फ्यूचर ग्रोथ के काफी अधिक चांसेस भी है। क्योंकि इसको सरकार की ओर से भी अच्छा खासा सहायता मिल जाता है। जिसके चलते भविष्य में बढ़ने के उम्मीद और बढ़ जाती है।
साथ ही यह उर्वरक क्षेत्र की कम्पनी है और आप तो जानते ही होंगे की किसानों के लिए उर्वरक कितने जरूरी होते है। खेती किसानी के उर्वरकों का काफी अधिक उपयोग किया जाता है। कम्पनी कई प्रकार के उर्वरक उत्पाद करती है जिसको किसानों द्वारा काफी अच्छा भी माना जाता है।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए NFL में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
FAQs:
1. NFL का पूरा नाम क्या है?
NFL का पूरा नाम National Fertilizers Limited है।
2. क्या NFL हमें भविष्य में कमाई करके दे सकती है?
जी बिलकुल! NFL आपको भविष्य में अच्छा खास कमाई करके दे सकती है।
Conclusion (NFL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना NFL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की आपको यह लेख पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया जानने को भी मिला होगा।
दोस्तों मैने तो आपको इस कम्पनी के बारे में लगभग सभी चीजें बता दी है। चाहें तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं। आखिर में दोस्तों आपसे मैं केवल यही कहूंगा की यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें
और 5 Star Rating देना भी न भूले। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई डाउट हो तो कृपया कॉमेंट करके जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: