OMG: IT Stocks में आई 50% तक की बड़ी गिरावट, ये निवेश का सुनहरा मौका है या फिर अभी करना होगा इंतजार, जानें क्या सही

मार्केट एक्सपर्ट के हिसाब से आईटी स्टाॅक्स में यह गिरावट अमेरिका के साथ साथ यूरोपीया देशों में सुस्ती के कारण आई है। आपको बता दूं की IT कंपनियों का काफी बड़ा कारोबार विदेशी देशों से ही आता है। फिलहाल भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। Sensex 60 हजार और Nifty 17 से 18 हजार के बीच दिख रहा है।

हालांकि, कई ऐसे सेक्टर भीहैं, जिनकी जबरदस्त पिटाई हो गई है। उन्हीं में से एक है आईटी सेक्टर, इस सेक्टर की कंपनियों के स्टाॅक्स में करीब 50% तक की काफी बड़ी गिरावट आई है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है की क्या इन स्टाॅक्स में निवेश करने का यही सही समय है या फिर अभी और इंतजार करना सही होगा। आइए, जातने हैं कि आपके लिए सही क्या है और गलत क्या है?

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

केवल लंबी अवधि के निवेशक ही करें निवेश

मार्केट एक्सपर्ट के हिसाब से आईटी स्टाॅक्स में यह भारी भरकम गिरावट अमेरिका समेत यूरोपीया देशों में सुस्ती के चलते हुई है। आईटी कंपनियों का अधिकतर कारोबार विदेशी देशों से ही आता है। अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था की बात करें तो, यह फिलहाल मंदी के दौर से गुजर रहा है। इसी के चलते इन आईटी कंपनियो में इतनी बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है।

IT StockAll Time High से कितने गिरे
Wipro 50%
Mphasis 51%
COFORGE LIMITED 34%
HCL Tech23%
Infosys 35%
LTIMindtree 43%
Persistent 15%
TCS 23%
Tech Mahindra 44%

ऐसे में शाॅर्ट टर्म में अभी कोई भी निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। हां, लेकिन जो निवेशक लंबी अवधि के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह काफी सुनहरा मौका है। क्योंकि अभी इनके प्राइस भी काफी कम हो चुके है जिससे फ्यूचर में तगड़ा कमाई हो सकता है, जब इसकी कीमत बढ़ेगी तो।

Read Also: ₹1950 के तक जाने वाला है इस प्राइवेट बैंक का शेयर प्राइस, जल्दी जानिए नाम, कहीं हो न जाए देर

लम्बी अवधि के निवेश इसमें थोड़े-थोड़े रकम लगाकर अपने निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। जैसे-जैसे ये स्टाॅक नीचे जाता जायेगा, निवेशकों को अपने पोर्टफोलियों में इन्हें एड करते जाना है और हां एक बात का यह ख्याल भी जरूर रखें कि आपको निवेश सिर्फ अच्छी कंपनियों में ही करना ताकि आपको लंबी अवधि में अच्छी कमाई हो सके।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Rate this post

Leave a Comment