ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है (2023) | Option Trading Charges in Hindi

ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है

ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है : भारत के फाइनेंशियल मार्केट में अभी तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है और इस मार्केट में प्रवेश करने वाले असंख्य रिटेल इन्वेस्टर शामिल है। इन इन्वेस्टर के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। वैसे इसे सबसे आसान ट्रेडिंग भी मान सकते है।

हालाकि दोस्तों कई लोग पहले से ही ऑप्शन ट्रेडिंग करते आ रहे होंगे और कुछ ने अभी शुरुआत की होगी।

तब वैसे लोगो में Option Trading Charges को लेकर बहुत ज्यादा Confusion होता है। और लगभग सभी Beginners को यह प्रोब्लम झेलनी ही पड़ती है। और इसके साथ उन्हें ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है , यानी उनको एक ट्रेड लेने पर कितना चार्ज देना होगा इसमें भी Confusion होती है।  

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आप लोगो को बताएंगे कि अगर आप एक नए और बेगीनर इन्वेस्टर है और आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है इसके बारे में आज हम विस्तार से जानकारी देने वाले है। इसलिए आज के इस हमारी लेख को आपको अंतिम तक जरूर पढ़ना चाहिए। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है (What is Option Trading in Hindi)

अगर आप एक नए निवेशक है तब हम आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है इसे बताने से पहले ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है इसके बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से जान लेते है ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और यह कैसे काम करती है

दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट है जिसमें आप शेयर को खास तरीके से खास कीमत पर खरीद सकते है, और खरीदने के बाद उसे आप अपने अनुसार किसी भी कीमत में बेच सकते है। बता दें की आप ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए बहुत ही कम लागत के साथ अधिक लाभ कमा सकते है वो भी कम जोखिम के साथ। 

ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत लोकप्रिय है क्योंकि यदि आप इंडेक्स निफ्टी या बैंक निफ्टी खरीदना चाहते है, तो आपको उसके कोई इंडेक्स के पूरे मार्जिन का भरपाई करनी नही पड़ती। आप मात्रा Premium अमाउंट देकर ही ऑप्शन Buy कर सकतें है। ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको दो तरह के ऑप्शन देखने को मिल सकता है कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन।

ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है

तो चलिए दोस्तों अब जान लेते है ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है तो दोस्तो ऑप्शन ट्रेडिंग के दौरान चार्जेस अलग अलग चीजों पर डिपेंड करता है जैसे की:-

  • आपका कौन सा स्टॉक ब्रोकर है
  • आपके एक ट्रेड में कितनी क्वांटिटी खरीदी या बेची है
  • आपने कौन सी स्ट्राइक प्राइस पर खरीददारी या बिक्री की है।
  • यानी खरीदी और बिक्री का मूल्य कितना है।
  • इंट्राडे कर रहे है या पोजीशन ट्रेडिंग

इस तरह दोस्तों आपको सबसे पहले अपने ट्रेडिंग प्रकार क्वांटिटी तथा स्टॉक ब्रोकर का अच्छे से पता लगा लेना है। तभी आप ऑप्शन ट्रेडिंग में लगने वाले चार्ज को अच्छे से कैलकुलेट कर सकेंगे। नीचे हमने कुछ ट्रेडिंग Application में कितना चार्ज लगता है इसके बारे में बताया है।

यह भी पढ़ें : कैसे पता करें की कोई कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं

Angal one Trading Charges in Hindi

एंजेल वन एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो लोगो को मुफ्त भारतीय शेयर बाजार में व्यापार और निवेश करने की अनुमति देती है। इस एप के रेटिंग भी काफी बढ़िया है। एंगल वन में आप ट्रेडिंग के दौरान म्यूचुअल फंड आज आईपीओ में भी निवेश कर सकते है।  

अगर आप एंजेल वन से बिना ट्रेडिंग करें पैसा कमाना चाहते है तो सबसे आसान तरीका Refer And Earn का है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बना लेना है। आपका एंगल वन में अकाउंट बन जाने के बाद Refer And Earn का ऑप्शन दिया जायेगा। 

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके आप Angle One डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही हमारे रेफरल कोड YA2720ARS का भी उपयोग करे ताकि एक्स्ट्रा बोनस भी आपको प्राप्त हो सके। दोस्तों इसमें अगर ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है इसके बारे में बात किया जाए तो ये कुछ इस प्रकार है

Charges
Account Opening Charges₹0
Executed Order Or₹20
Whichever Is Lower0.25%
NSE (Buy or Sell)0.05%
Demate Transaction₹0
GST18%
SEBI Charges₹10/Crore
STT0.0625%

यह भी पढ़ें : क्या शेयर बाजार एक जुआ है?

Groww App Trading Charges in Hindi

दोस्तों All in One Financial Investment Platform है। यह एप 2017 में इंडिया के लॉन्च हुआ था। इसका original registered company name: NextBillion Technology Private Limited है. Grow का CEO Lalit Keshre है। 

दोस्तों आप एक नए इन्वेस्टर है तब आपके लाए यह एप बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसमें आप बहुत ही आसनी से Demat और Trading, Account, Stock, F&O, US Stocks, Credit Loan, Mutual Fund, Direct MF, SIPs, ETFs, IPO, और भी बहुत कुछ इस्तेमाल कर सकते है,

दोस्तों अगर हम ग्रो ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है इसके बारे में बात करें ये कुछ इस प्रकार है

Charges
Account Opening Charges₹0
Equity Brokerage₹20 or 0.05%
Options Brokerage₹20
Pledge₹20 + ₹12 per request (CDSL Charges)
Transaction Charges₹8 + ₹5.50 (CDSL Charges) per ISIN
GST18%
SEBI Charges0.0001% or ₹10/Crore
STT0.0625%

यह भी पढ़ें : Share Market में कितना प्रॉफिट होता है? 

Zerodha Trading Charges in Hindi

दोस्तों Zerodha एक डिस्काउंट स्टॉकब्रोकर है जो इन्वेस्टर को कम ब्रोकरेज शुल्क पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की अनुमति प्रदान करती है। इस बैंकिंग फर्म की शुरुआत निथिन कामथ ने साल 2010 में की थी। यह बैंकिंग फर्म BSE, NSE, MCX, MCX-SX एक्सचेंज के साथ रजिस्टर्ड है। 

आज के समय में जेरोधा अपने शानदार Pricing Model और In-house Technology के कारण Active Customer के मामले में सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकर बन चुका है। इस प्लेटफार्म में रोजाना लगभग 5 मिलियन से अधिक लोग ऑर्डर देते है। इसके अलावा, Zerodha ने नए ट्रेडर्स और निवेशकों को सशक्त बनाने के लिए कई लोकप्रिय Open Online Educational और सामुदायिक पहल की शुरुआत भी किया है।

Zerodha ट्रेडिंग में चार्ज की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार है

Charges
Account Opening Charges₹200
Equity Options₹20
Call & Trade Charges ₹50 per executed order
Pledge₹30 + GST per request (CDSL Charges)
GST18%
SEBI Charges0.0001% or ₹10/ Crore
STT0.0625%

यह भी पढ़ें : क्या Trading करना चाहिए?

Upstox Trading Charges in Hindi

यह App आज के समय का सबसे पॉपुलर डिजिटल App है जिससे आप Trading, Share Market, Mutual fund, मे Investment कर सकते है। इस App को दो लोगो ने मिलकर बनाया था रवि कुमार और Shrini विश्वनाथ। आज के समय में सबसे अच्छी Trading Investment platform है। और यह एक ब्रोकरेज कंपनी भी है।

वैसे तो इससे आप पैसे कमाने के लिए इस नए फीचर Refer & Earn का प्रयोग कर सकते है। इस App को google play store में 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डावलोड किया है। इस एप की रेटिंग अभी प्ले स्टोर पर 4.6 है हालांकि यह ऊपर नीचे होता रहता है तथा 246K Review है।

Upstox में ट्रेड करने के चार्जेस कुछ इस प्रकार है

Charges
Account Opening Charges₹0
Equity Intraday, F&O, Currency & Commodity₹20 or 0.05%
Equity Devilry₹20 or 2.5%
GST18%
SEBI Charges₹10/ Crore
STT₹0

यह भी पढ़ें : ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम कौन कौन से हैं?

Mstock App Trading Charges in Hindi

दोस्तों m.Stock App एक ऐसा ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप किसी भी शेयर में पैसे निवेश कर सकते है, और इसमें अपना डीमैट अकाउंट ओपन करके आप किसी भी तरह की ट्रेडिंग कर सकते है। और इसमें अगर आप एक बार अकाउंट बना लेते है तो उसके बाद आपको तरह तरह के Transaction के लिए पैसे देने नही पड़ते।

इस एप की विषेताएं की बात करें तो इसमें कोई ऑर्डर लिमिट नही है, कोई ब्रोकरेज प्रतिबद्धता नहीं, कोई Expiry नहीं और कोई कॉल और Trade Charges नहीं लगता है। आप M Stock App में किसी भी तरह का काम कर सकते है जैसे म्यूच्यूअल फंड्स, आईपीओ, करेंसी इत्यादि। 

Charges
Account Opening Charges₹999
Call & Trade ChargesFree
Equity Devilry Brokerage₹0
Pledge Charges₹12 + GST per request
GST18%
SEBI Charges₹10/ Crore

यह भी पढ़ें : पहली बार शेयरों में कितना पैसा लगाना चाहिए?

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

ऑप्शन ट्रेडिंग शुल्क क्या है?

एक विकल्प (प्रीमियम और ट्रेडिंग चार्ज) प्राप्त करने की कीमत एक व्यापारी एकमुश्त शेयर खरीदने के लिए जितना खर्च करता है उसे ऑप्शन ट्रेडिंग शुल्क कहते है.

ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए मेरे पास कितनी पूंजी चाहिए?

देखिए अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत करना चाहते है तक इसके लिए आपको कोई बड़ी पूंजी की जरूरत नही है, आप काम पूंजी ₹100 से भी शुरू कर सकते है। 

ऑप्शन ट्रेडिंग से कितना कमा सकता हूं?

वैसे इसमें कमाई करने की कोई सीमा नही है। यदि आपके पास पर्याप्त पैसे के साथ आपकी कुशल रणनीति है तो 1 लाख रुपए प्रति माह या इससे अधिक है.

Conclusion (ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है)

आज के इस लेख में आप लोगो ने जाना की ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है आशा करते है की आपको यह लेख अच्छे समझ आया होगा। दोस्तों अगर आप एक नए ट्रेडर है तब ऑप्शन ट्रेडिंग के समय आपको इन चार्जेस का अधिक से अधिक ध्यान रखना चाहिए। चाहे आपका प्रॉफिट लॉस में हो या लाभ में। 

और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इस अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करें ताकि वे भी ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है इसके बारे में जान सके।  साथ ही इस पोस्ट को 5 Star Rating जरूर देवें। इसके अलावा आप चाहें तो हमारे साथ टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं।

कयूंकी वहां हम इसी तरह की जानकारी अक्सर शेयर करते रहते है।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top