ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम : नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको Option Trading करने के सभी Rules के बारे में विस्तार से बताने वाले है। यदि कोई ट्रेडर Option Trading से Loss से बचकर अच्छा Profit कमाना चाहता है तो उसे इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ना चाहिए।
क्योंकि आज हम आपको Option Trading के कुछ बेहतरीन Rules के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आप Follow करते है तो नुकसान कम हो सकता है। अभी देखे तो ज्यादातर Option Trading करने वाले ट्रेडर के नुकसान ही हो रहा है।
इसका कारण यह है की वह किसी Strategy या RULES को Follow किए बिना ही सिर्फ Premiere Price को बढ़ता हुआ देखकर निवेश कर देता है। जबकि Professional Traders Option Trading के नियम फॉलो करके ही Trade Execute किया करते हैं।
जिसके कारण उन्हें नुकसान न के बराबर होता है। हम किसी भी काम को करते है या कुछ भी नया सीखते है, तो उसमे कुछ न कुछ नियम या Rules बने ही होते है जिसे हमे Follow करना ही होता है। अगर हम इन नियमों को फॉलो नहीं करते है तो इससे हमारा वह काम ठीक से नही ही पाता है या हम उस काम को सिख नहीं पाते है। ठीक इसी तरह Option Trading भी है।
Option Trading में जाने से पहले आपको इसके कुछ बेतरीन Rules अच्छे से मालूम होनी चाहिए। दोस्तों अगर आपने Option Trading Rules in Hindi को अपने जीवन में उतार लिया या अच्छे से समझ लिया, तब आप यकीन मानिए आपको Options Trading से Profit कमाने से कोई नही रोक सकता है।
लेकिन इसके लिए ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को फॉलो करना है। अगर आप Trading के क्षेत्र में नए है या फिर पहले से ही ट्रेडिंग करते आ रहे है और अगर आपको Option Trading करने के Rules के बारे में नही मालूम है तो इसके लिए बस आपको इस लेख को अंतिम तक पढ़ना है।
क्योंकि आज हम आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से बिना समय गंवाए जान लेते है की कौन कौन से वो ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम है जिसे आप Follow करके इससे लाभ कमा सकते है। ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम जानने से पहले ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है इसके बारे के जान लेते है –
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Option Trading क्या है – What is Option Trading
Option Trading वह कॉन्ट्रैक्ट होता है, जो किसी निश्चित तारीख पर किसी खास मूल्य पर किसी शेयर की खरीदी कर बिक्री करने का अधिकार प्रदान करता है। Option Trading का फायदा यह है की आप उस सिक्योरिटी/ शेयर का प्रीमियम देकर खरीदने या बेचने के लिए बाध्य नहीं होते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो ऑप्शन ट्रेडिंग का मतलब- आप पहले ही कुछ तय धनराशि देकर Future के लिए शेयर खरीद या बेच सकते है। इसी तय धनराशि को ऑप्शन प्रीमियम कहते है। यहां ज्यादातर लोग इंडेक्स जैसे की निफ्टी और बैंकनिफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग करते है। क्योंकि उनमें प्रीमियर राशि कम देना होता है।
लेकिन आप अपने इच्छानुसार किसी भी शेयर में ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते है।
ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम – Option Trading Rules in Hindi
अब आप लोगो ने तो Option Trading क्या है इसके बारे में जान ही लिया होगा, तो चलिए अब जान लेते है ऑप्शन ट्रेडिंग करने के नियम कौन कौन से है –
1. बिना नॉलेज के ऑप्शन ट्रेडिंग कभी न करे
ऑप्शन ट्रेडिंग का पहला नियम आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। आपको किसी भी हालत में बिना नॉलेज के ट्रेडिंग नहीं करना है। आपको हमारे इस पोस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग करने के नियम को पढ़कर भी ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से जानें और सीखे बिना मार्केट में उतरना नहीं है।
क्योंकि ज्यादातर लोग अपने आदत से मजबूर होते है और उन्हें लगता है की शेयर बाजार एक सट्टा मार्केट है, यहां बस हमे सट्टा लगाना है। लेकिन दोस्तों आपको बता दें यह सोच गलत है। अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको अंदाजा भी नहीं होगा की ये ऑप्शन ट्रेडिंग आपके लिए कितना नुकसानदाय हो सकता है।
ज्यादातर लोग ऐसे होते है जो Option Trading Rules पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और ट्रेडिंग करने के लिए मार्केट में कूद पड़ते है। लेकिन हमारी राय यह की आपको इन नियमों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देगी चाहिए। क्योंकि अर्निंग से ज्यादा लर्निंग महत्वपूर्ण होती है।
2. अपना पूरा पैसा ट्रेडिंग में एक साथ कभी ना लगाए
इस ऑप्शन ट्रेडिंग करने के नियम के अनुसार आपको अपना पूरा पैसे एक साथ ट्रेडिंग में नही लगना है। इस गलती तो ज्यादातर शुरुआती ट्रेडर अधिक करते है। लेकिन अगर आप भी ऐसा करते है तो आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में मालूम नहीं होगा की ऐसा करते से आपकी सम्पूर्ण कैपिटल (संपति/ धन) खत्म हो सकती है।
इसलिए आपको इस गलती को भूलकर भी नहीं करना है। मान लीजिए की अभी आपका कुल कुल कैपिटल ₹10,000 है और आप पूरा पैसे एक साथ ट्रेडिंग में लगाकर ट्रेड करते है। और अगर आपका पहले बार में ही 100% Profit यानी की ₹10,000 के ₹20,000 बन जाते है।
तब ऐसे में आपका मन बोलेगा की एक बार और इसके पूरा पैसा लगाकर देखना चाहिए। जिसके बाद आप पुनः ₹20,000 लगाएंगे, ताकि और ऐसा ही मुनाफा हो सके। मान लीजिए की आपने दूसरी बार भी अपनी पूरा पैसे ट्रेडिंग में लगा दी और इस बार भी आपको 100% प्रॉफिट हो जाता है और आपके पास ₹40,000 हो जाते है।
तब आप सोचिए की अब आपके दिमाग में क्या ख्याल आएगा। आपके मन में जरूरी ही और ट्रेड करने के ख्याल आ रहे होगें। लेकिन कुछ पैसे बचा लेने का ख्याल नहीं आ रहा होगा। दोस्तों ऐसा ही अक्सर सभी नए ट्रेडर्स करते हैं। जब तक उन्हें मुनाफा होता रहता है और आखिर में पूरा पैसा हार जाते है।
उनका पूरा कैपिटल ₹0 हो जाता है। क्योंकि वो मार्केट में नए रहते है उन्हें ज्यादा कुछ मालूम नहीं रहता शुरू में सिर्फ इत्तेफाक से रिटर्न मिल जाता है। किंतु हर बार रिटर्न तभी मिलेगा जब आपको ट्रेडिंग को अच्छे से सीख जाओगे। इसलिए दोस्तों आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के इस नियम को फॉलो जरूर करना चाहिए।
आपको कभी भी अपने सारे पैसे एक साथ ट्रेडिंग में लगानी नहीं है। आप थोड़ा थोड़ा करके ट्रेड करे जिससे की आपकी कैपिटल नेटवर्क में ग्रो होने की संभावना होती है।
3. बिना स्ट्रेटेजी बनाए ऑप्शन ट्रेडिंग न करे
Option Trading Rules in Hindi तीसरा : आपको बिना कोई स्ट्रेटर्जी बनाए ट्रेडिंग नहीं करना है। यहां स्ट्रेटजी का मतलब Technical Analysis से है। क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग एक Art/कला है। इसलिए आपको इसे सीखकर और सही स्ट्रेटेजी बनाकर ही ट्रेडिंग करना चाहिए।
अगर आप एक सफल ट्रेडर बनना चाहते है और ट्रेडिंग के बारे ने थोड़ा भी नॉलेज रखते है तब आपने यह जरूर देखा होगा की लोग किसी स्टॉक या ऑप्शन के ग्रोथ को देखकर उसे खरीद लेते है, जिससे खरीदते ही उसे प्राइस में गिरावट आने लगती है। या फिर कई बार Nifty या Bank Nifty का Call आने से उसमे कहा जाता है यह स्टॉक का Analysis अच्छा है इसलिए आपको इसे खरीदना चाहिए,
ऐसा कहने से आप बिना अपने द्वारा Analysis की ही उसके द्वारा बताए स्टॉक को खरीद लेते है। ऐसा करने से आपको जोरदार नुकसान हो सकता है। यदि आप निवेश करते हैं तो आपने देखा होगा की निवेश करने के तुरंत बाद ही शेयर प्राइस कम हो जाते है। जिसके बाद आपको समझ में ही नही आता है की जैसे ही आप किसी स्टॉक को खरीदते है,
वैसे ही उसका शेयर प्राइस क्यों नीचे कि ओर चला जाता है। यदि इसका मुख्य करना की बात करें तो वह है बिना टेक्निकल एनालिसिस किए किसी के बातों में या अच्छी Growth Chart को देखकर स्टॉक खरीद लेना। जिससे स्टॉक गिरने के और भी ज्यादा चांसेज बढ़ जाते है।
क्योंकि इसे आपने रेजिस्टेंस के नजदीक वाले स्टॉक को खरीद लिया होगा। जिसके कारण जैसे ही आप स्टॉक खरीदते है वैसे ही वह रेजिस्टेंस से टकराकर नीचे गिरने लगता है।और आपका नुकसान होने लगता है। इसलिए आपको किसी भी स्टॉक या ऑप्शंस को खरीदते समय पहले उसके सपोर्ट और रेजिस्टेंस को जरूर चेक कर लेना चाहिए।
इसके अलावा आपको किसी न किसी स्ट्रेटजी का उपयोग जरूर करना चाहिए। आपको कभी भी किसी Option Trading Strategy के Call या Put Option की राय से खरीददारी नही करनी चाहिए। मतलब ऑप्शंस को खरीदने के पीछे कुछ ना कुछ Valid Reason जरूर होना चाहिए।
तो दोस्तों उम्र है की Option Trading का यह नियम भी आपको अच्छे से समझ आया होगा और आपको इसे जरूर फॉलो करना चाहिए। चलिए अब ऑप्शन ट्रेडिंग के अगले नियम के बारे में जाने।
4. उधार के पैसे या लोन से ट्रेडिंग न करे
ऑप्शन ट्रेडिंग करने का यह नियम भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां बहुत सारे ऐसे ट्रेडर्स मौजूद है जो की ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए लोन या किसी से उधार ले लेते है। क्योंकि कई ट्रेडर की यह सोच होती है की हम लोन लेकर या पैसे उधार लेकर ऑप्शन ट्रेडिंग करेंगे फिर मुनाफा होने पर उधर चुका देंगे।
लेकिन दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग में कोई गारंटी नहीं होती है के उसमे पैसा लगाने के बाद वह हमें अच्छा मुनाफा कराए। कई बार यह हमारा काफी अधिक नुकसान भी करा देता है। वैसे दोस्तों जब भी हम किसी से लोन या पैसे उधार लेते है तो यहां पर हमारे इमोशन कुछ अलग ही प्रकार से काम करते है।
क्योंकि हमारे दिमाग में कहीं ना कहीं ये चलता रहेगा की यह पैसे हमें वापस भी लौटाने हैं और वो भी ब्याज के साथ। लेकिन अगर फिर भी आपने लोन के पैसे या उधार के पैसे को मार्केट में लगा दिया और इसका आपको अच्छा मुनाफा नहीं हुआ तो जरा स्वयं सोचिए की इससे आप पर क्या प्रभाव पढ़ने वाला है।
उसके बाद शायद आपको एक के बाद एक गलत कदम भी उठाने पढ़ सकते है। इस तरह दोस्तों अगर आप ऐसे परेशानियों में फंसना नहीं चाहते तो खुद के ही पैसों का निवेश करे। आपको उतना ही निवेश करना चाहिए जितना अगर नुकसान भी हो जाता है तो इससे आपको कुछ ज्यादा प्रभाव न पड़े।
वैसे सभी बेहतर ट्रेडर भी लोन या उधार के पैसों का ट्रेड करने के लाए मना करते है और इसलिए आपको भी लोन या उधार के पैसों का ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको केवल Loss ही होगा। मुनाफे की कोई भी गारेंटी नहीं है।
5. एक साथ ज्यादा ट्रेड कभी भी न रखे
दोस्तों यह बात सुनने में तो काफी आम लगता है, लेकिन यह बहुत खतरनाक है क्योंकि एक साथ कई ट्रेडों को मैनेज करना बहुत मुश्किल काम हो सकता है। अगर कोई शुरुआती ट्रेडर है तब तक उसके एक साथ एक से ज्यादा ट्रेड करना और कठिन हो जाता है। इसलिए आपको एक से ज्यादा ट्रेड कभी भी नहीं रखना या करना चाहिए।
अगर हम एक प्रोफेशनल ट्रेडर की बात करें तो वह ज्यादा से ज्यादा एक साथ 2 से 3 ट्रेड ही रखता है, क्योंकि उसे अच्छी तरह मालूम होता है की इतने सारे ट्रेड को एक साथ मैनेज करना आसान काम नही है। इसलिए आपको भी अपने ट्रेड को अच्छे से मैनेज करना आना चाहिए।
कभी कभी हम अपने शेयर को अच्छे से मैनेज नही कर पाते है जिसके कारण से हमें बाद में भारी नुकसान होता है। इसलिए आपको पहले तो ये देख लेना है की जो हमारे पास अभी करंट पोजीशन है उसे बदला जा सकता है या नहीं। अगर उसे बदला जा सकता है तो पहले इसे बदल लें।
अगर आप एक सफल ट्रेडर बनने की चाह रखते है तो ऐसे में आपको एक साथ 2 से 3 ट्रेड ही लेना चाहिए। क्योंकि इसे मैनेज करना बहुत ही ज्यादा मुस्किल काम हो जाता है और अगर ऐसे स्थिति में कोई गलती होती तो इससे बहुत बड़ा लॉस हो सकता है। इसलिए इस Option Trading करने के नियम के मुताबिक अगर आप एक शुरुआती ट्रेडर है तो आप एक ही ट्रेड ले।
फिर भी अगर ज्यादा ट्रेड चाहते है तो 2 पोजीशन बना लें। लेकिन शुरुआत में ही 2 से ज्यादा पोजीशन नहीं बनानी चाहिए।
6. Holding का समय निर्धारित करे
ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम : देखिए जब भी हम किसी भी स्टॉक या इंडेक्स में ट्रेड करते है तब हमे सबसे पहले यह सुनिश्रीत कर लेना चाहिए की हम किस एक्सपायरी का चयन कर रहे है। यानी आपको पता होना चाहिए की आप ऑप्शन में इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले है या फिर पोजीशनल ट्रेडिंग।
क्योंकि जब भी आप किसी स्टॉक को खरीदते है तो वह जैसे जैसे अपने एक्सपायरी के नजदीक आता है वैसे वैसे उसकी वैल्यू थीटा डीके (Theta DK) के कारण कम होने लगता है और ऑप्शन जितना अपने एक्सपायरी के नजदीक होगी उतनी ही तेजी से ऑप्शन की ट्रेडिंग कम होने लगती है।
इसलिए आप जब भी ऑप्शन खरीदते है तो एक्सपायरी से दूर का ही खरीदना चाहिए और इससे थीटा डीके भी धीरे धीरे होगा और जिसके कारण आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादा जोखिम नहीं होगा और आपका ऑप्शन ट्रेडिंग भी बहुत कम समय के लिए होना चाहिए।
साथ ही आपको ट्रेड से जल्दी बहार निकलना आना चाहिए ताकि आपको ज्यादा थीटा डीके का सामना न करने पड़े, ऐसे में आप नुकसान से बच सकते हैं
7. हर समय ट्रेड मत करे
अगर आप एक ट्रेडर है तो आपको भी यह मालूम ही होगा की मार्केट में हर समय ट्रेड नही करना चाहिए और ये अच्छा मौका भी नही होता है। क्योंकि कभी कभी मार्केट एक रेंज में लंबे समय के लिए ट्रेड करती रहती है। कभी कभी मार्केट Sideways से चला रहा होता है और एक ट्रेडर यह सोचकर ट्रेड करता रहता है की मार्केट ऊपर जायेगा।
लेकिन बता दें की ऐसा करने से नुकसान हो सकता है। क्योंकि Sideways में मार्केट नीचे के ओर भी जा सकता है। इसमें प्राइस कुछ समय तक मार्केट के ही रेंज में धूमा करती है और थीटा के कारण आपका प्रीमियर भी कम हो जाता है। जिससे अंत में आपको आपके ऑप्शन को बेचना भी पढ़ सकता है।
इसलिए अगर आप ट्रेड करते है तो आपको मार्केट के Uptrend या Downtrend होने पर ही ट्रेडिंग करनी चाहिए। यही ऑप्शन ट्रेडिंग से अच्छे पैसे कमाने का ऑप्शन होता है। मनलो आपका ट्रेडिंग करने से ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है या आप अधिक पैसा बना पा रहे है तो ऐसे में आपको और प्रॉफिट की लालच में आकर लागतार ट्रेडिंग करते नही रहना है।
इसी तरह आप अगर Loss में चल रहे है तो आपको Loss Recovery करने के लिए भी लगातार ट्रेड नही करते रहना है। क्योंकि ऐसा करने से आप अपने Emissions (भावनाओं) पर कंट्रोल नही कर पाएंगे और आपके लॉस में और भी वृद्धि होती जायेगी। इसी अलावा अगर आपको अपनी बनाई स्ट्रेटेजी में पूरा विश्वास है तो ही ट्रेड करे।
इसलिए दोस्तों इस ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (Option Trading Rules in Hindi) को जरूर याद रखे। आपको हर समय ट्रेड नही करना है आपको केवल उसी समय ट्रेड करना है जब आपको अच्छे से पता हो की मार्केट अब ऊपर की ओर जाने वाला है या नीचे की ओर।
8. Limit Losses – घाटे को सीमित करे
दोस्तों अगर आप ट्रेडिंग में होने वाले Loss को कम करना चाहते है तो आप इस ऑप्शन ट्रेडिंग करने के नियम को फॉलो कर सकते है। इसके अनुसार अगर आप एक नए ट्रेडर है तो आपको एक दिन में अपनी Total Capitol पर 2% से ज्यादा का रिश्क नही लेना चाहिए।
मान लीजिए की आपका total capital ₹30,000 है। तो इसमें आपको केवल 2% का रिश्क लेना है। यानी 30,000 का 2% ₹600 होता है। इस तरह आपको अपने पूरे एक दिन में 600₹ तक का ही रिश्क लेना है। दोस्तों आपको दिन के शुरुआत में यही सोचकर चलना है मुझे केवल ₹600 का ही रिश्क लेना है।
आपको यह मानकर चलना होगा की मेरे 1 महीने में ₹12,000 loss में चले गए हैं और 2000 किसी ब्रोकरेज के पास चले गए है। दोस्तों मानलो आपको पहले ट्रेड करने से ₹300 का Loss हो जाता है। तो वहीं दूसरी ट्रेड में आपको ₹300 को प्रॉफिट हो जाता है, तब आपको अपनी तीसरी ट्रेड में उसी 300 का ही लॉस लेना होगा।
इसके बाद आपको चौथा ट्रेड में मार्केट में रहना ही नही है। इस तरह से आप लॉस होने से बच सकते है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आपको पहले ट्रेड में प्रॉफिट नहीं हुआ और दूसरे ट्रेड में प्रॉफिट हुआ तब आपको तीसरे ट्रेड के लिए कदम आगे बढ़ाना है।
लेकिन अगर आपको पहले ट्रेड में Loss और दुसरे ट्रेड में भी Loss हो गया तब आपको तीसरे ट्रेड के लाए कदम नहीं बढ़ाना है। लेकिन अगर आपका पहले और दूसरे दोनो ट्रेड में ही अच्छा मुनाफा हो गया तब तो आपको मार्केट से निकल जाना चाहिए। या आपको उस ट्रेड से प्राप्त 80% प्रॉफिट को आपके अकाउंट बैलेंस में जमा कर लेना है।
अब आपको बचे 20% का ट्रेड करते रहना है। आप इस 20% का ट्रेड प्रॉफिट होने तक कर सकते है लेकिन अगर आपका नुकसान हो जाता है तो आपको मार्केट मार्केट से बाहर निकलना ही ठीक रहेगा। अगर आप एक नए ट्रेडर है तब आपको एक दिन में 3 से 4 ही ट्रेड करनी चाहिए। क्योंकि जो सफल ट्रेडर्स है वो भी यही करते है।
चाहे उसे लॉस हो या प्रॉफिट वह एक दिन में 2 से 3 ही ट्रेड करता है। आपको इस Option Trading Rules in Hindi को जरूर फॉलो करना करना चाहिए।
9. मार्केट में किसी न्यूज़ आने पर ट्रेडिंग से बचे
ऑप्शन ट्रेडिंग के इस नियमानुसार आप अगर ट्रेडिंग करते है तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए और वो है अगर मार्केट में कोई न्यूज़ चल रही है चाहे फिर वह पॉजिटिव न्यूज हो या नेगेटिव न्यूज आपको उसे देखना जरूर है लेकिन उससे किसी पर्टिकुलर स्टॉक्स में निवेश नही कर देना है।
क्योंकि अक्सर जिस भी स्टॉक की न्यूज आ रही है उस स्टॉक के ऑप्शन में कॉफी ज्यादा वोलैटिलिटी होती है। जिनके कारण स्टॉक हर रोज की तरह अलग बिहेव (व्यवहार) करने लगता है। हाई वोलैटिलिटी के कारण स्टॉक का प्राइस भी अधिक या कम हो सकता है और आपके साथ ट्रैप होने की संभावनाएं रहती है।
इस तरह देखे तो एक ट्रेडर को न्यूज पर ध्यान ज्यादा नही देना है और अगर आप भी ट्रेडिंग करते है तब आपको न्यूज़ के हिसाब से ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए।
10. Trailing Stop Loss का उपयोग करे
आगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आपको Stop Loss क्या होता है यह जरूर मालूम होगा। इसका इस्तेमाल ट्रेडिंग के समय किया जाता है। लेकिन स्टॉप लॉस जितना जरूरी है उससे ज्यादा महत्पूर्ण ट्रेलिंग स्टॉप लॉस है।
ट्रेलिंग स्टॉप लॉस का मतलब है की आपको स्टॉप लॉस तो लगाना ही है लेकिन जैसे जैसे प्राइस में गति आती है तो आपको उस गति के मुताबिक ही स्टॉप लॉस को चेंज करना है और ऐसे चेंज करने की प्रकिया को ही Trailing Stop Loss कहा जाता है। चलिए इसे थोड़ा डिटेल से समझते है।
10.1. ट्रेलिंग स्टॉप लॉस कैसे काम करता है?
मानलो अभी किसी काल ऑप्शन का प्राइस 100 रूपए है और आपने स्टॉप लॉस 90 रुपए लगा रखा है। लेकिन अब कुछ समय बाद उस काल ऑप्शन का प्राइस बढ़कर 120 रुपए हो जाता है, तो अब ऐसे में आपको भी अपनी स्टॉप प्राइस को बढ़ाकर 110₹ कर देना है।
इस प्रकार जैसे जैसे शेयर के प्राइस में वृद्धि होती जाति है वैसे वैसे आपको भी आपके स्टॉप प्राइस की कीमत पर वृद्धि करनी है। क्योंकि ऐसा करने से नुकसान होने के संभावना काफी कम हो जाती है। मतलब आगर आपके ट्रेंडिंग करते समय ट्रेलिंग स्टॉप लॉस का प्रयोग किया तो आपको ट्रेडिंग में कभी नुकसान नही होगा।
इसलिए आपको इस ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को फॉलो जरूर करना चाहिए।
10.2. ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस का क्या महत्व है?
देखिए Stop Loss वह मूल्य है जो शेयर मार्केट में ट्रेडर को ज्यादा नुकसान होने से बचाता है। यह ट्रेडर्स के जोखिम को कम कर उन्हें सही समय पर मार्केट से बाहर निकलने की अनुमति देता है और अगर आपने स्टॉप लॉस नही लगा के रखा है तो ऐसे में आपका पूरा प्रीमियम खत्म हो सकता है।
जब आप बैंक निफ़्टी जैसे इंडेक्स में ट्रेडिंग करते है तो आपको पता ही होगा की वहां वोलैटिलिटी बहुत फास्ट होती है। जिसके कारण स्टॉप लॉस को लगाना काफी ज्यादा अनिवार्य हो जाता है। लेकिन अगर आपने बिना स्टॉप लॉस लगाए ट्रेड किया है तो फिर आप ट्रेड को एग्जिट नहीं कर सकते है।
11. ओवर ट्रेडिंग कभी भी ना करे
ऑप्शन ट्रेडिंग के इस नियम के अनुसार आपको कभी भी ट्रेडिंग में ओवर ट्रेडिंग नही करना चाहिए। कई बार आप ज्यादा लालच में या जबरदस्ती बहुत सारे ट्रेड एक साथ उठा लेते है। लेकिन अगर आप ऐसा करते है तो इससे आप सभी ट्रेंड्स को सही समय नहीं दे सकेंगे और इससे आपको नुकसान भी झेलने को पढ़ सकता है।
क्योंकि इसमें आपके एफर्ट अलग अलग ट्रेड में बट जाते है। इसके साथ ही कई लोग ट्रेडिंग करने का समय न होने पर भी जबरदस्ती से ट्रेड ले लिया करते हैं और फिर अंत में उनको काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है।
11.1. ओवर ट्रेडिंग क्या होता है?
ओवर ट्रेडिंग का मतलब ज्यादा ट्रेडिंग से है। इस ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम के अनुसार आपको एक दिन में 2 से 3 ट्रेड ही करना चाहिए। लेकिन यदि आप 3 से अधिक यानी 5 से 6 ट्रेड करते है तो इसे ऑप्शन ट्रेडिंग के भाषा में ओवर ट्रेडिंग कहा जाता है। इसलिए आपको इसे कभी भी नहीं करनी है।
11.2. ओवर ट्रेडिंग से कैसे बचे?
आगर आप ओवर ट्रेडिंग से बचना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Mindsate को बदलना चाहिए। तभी आप ओवर ट्रेडिंग के शिकार होने से बच सकते है। आपको सबसे पहले एक नियम बना लेना है जिसमे आपको दिन में ज्यादा ज्यादा से 3 ट्रेड करना है और इस नियम को आपको हमेशा फॉलो करना है।
12. इवेंट्स पर ट्रेड करने से बचे
Option Trading के अगले नियम के मुताबिक आपको इवेंट्स पर ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए मतलब की इवेंट्स पर ऑप्शन ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए। क्योंकि इस समय वोलैटिलिटी (Volatility) ज्यादा होने की वजह से आपके द्वारा किए गए टेक्निकल एनालिसिस और चार्ट पैटर्न फ़ैल हो सकते है।
इन इवेंट्स में निम्न शामिल हो सकते हैं –
- शेयर के रिजल्ट्स जारी होना।
- मोनेटरी पॉलिसी में परिवर्तन होना।
- स्टॉक के बारे में किसी न्यूज़ का आना।
इस समय ट्रेड करना आपके लिए बहुत ही ज्यादा रिस्की हो सकता है इसलिए एक समझदार ट्रेडर की भांति आप इस समय ट्रेड करने से बचे। इवेंट्स के बारें में जानने के लिए आप गूगल फाइनेंस, मनी कण्ट्रोल जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।
13. अनुशासित रहे (Stay Disciplined)
Options Trading Rules in Hindi : ऑप्शन ट्रेडिंग में अगर आप सफल होना चाहते है तो इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण नियम है अनुशासन यानी Disciplined अगर आप एक Option Trader है या अभी शुरुआत कर रहे है तो आपको अनुशासन में रहना चाहिए। इसके लिए आप नीचे स्टेप को Follow कर सकते है –
- सही ट्रेड में Entry करे
- लक्ष्य निर्धारित करे
- अवसरों की पहचान करे
- एग्जिट करने की रणनीति बनाए
- ऑप्शन ट्रेड लेने से पहले अच्छे से एनालिसिस करे
- ट्रेड करने के रणनीति बनाए
दोस्तों ये सभी Option Trading में अनुशासन रहने के हिस्से है। अनुशासन से भटकने का एक सीधा उदाहरण झुंड का पीछा करना है। साथ ही खुद के रिसर्च किए बिना निवेश करना भी इसका अच्छा उदाहरण है।। इसके अलावा आपको एक सफल ट्रेडिंग रणनीति बनानी चाहिए, जो को आपको सफल ऑप्शन ट्रेडर बनने में मदद करेगी।
ट्रेडिंग करते समय क्या नहीं सोचना चाहिए
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के नियम : अगर आप भी एक मार्केट ट्रेडर है और आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको खरीददारी और विक्रेता की मनोविज्ञान के बारे में जरूर सोचना चाहिए। यानी आगर बाजार में गिरावट देखने को आ रही है इससे ज्यादातर ट्रेडर डर में आकर अपने शेयर बेचने लगते है, लेकिन आपके लिए यही समय अच्छा ट्रेड करने का मौका हो सकता है।
यानी की आपको ट्रेडिंग साइकोलॉजी पर फोकस करते रहना चाहिए और इससे आप एक एक्सपर्ट ट्रेडर की तरह भी सोच सकेंगे और अच्छे खासे पैसे बना सकेंगे।
ट्रेडिंग करते समय क्या देखना चाहिए
ट्रेडिंग के दौरान या करने से पहले आपको निम्नलिखित चीजों को देखना चाहिए –
- बाजार का ट्रेंड कैसा है?
- Price History
- Support और resistance
- Chart Pattern
- Velume
याद रखिए बाजार का ट्रेंड जिस ओर है उसी की ओर आपको भी ट्रेडिंग करना चाहिए। यानी अगर आज बाजार काफी अच्छी तेज में है तो इस में आपको भी बुलीश रहना चाहिए। लेकिन अगर मार्केट Downtrend कर रहा है तो आपको भी उसी के मुताबिक ट्रेड करना चाहिए।
ट्रेडिंग करते समय क्या नहीं करना चाहिए
आपको ट्रेडिंग के दौरान ज्यादा Indicators नही लगाना चाहिए और इसके साथ आपको Illiquid Stocks में ट्रेंड करने से बचना चाहिए। और कभी भी Biased/पक्षपाती होकर ट्रेडिंग नही करनी चाहिए। मतलब आपको मार्केट में View Bullish या Bearish पहले से ही नही होनी चाहिए, बल्कि यह बाजार को तय करने देना चाहिए।
और उसी के अनुसार आपको भी अपना View निर्धारित करना चाहिए।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम फॉलो करना जरूरी है?
Ans. जी हां, अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के सभी नियमों को अच्छे से फॉलो करना चाहिए।
2. ऑप्शन ट्रेडिंग करते वक्त क्या ध्यान रखना चाहिए?
Ans. ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपको कभी भी बिना किसी स्ट्रेटजी के ट्रेड नहीं करना चाहिए, लोन लेकर ट्रेडिंग मत करें, स्टॉप लॉस जरूर लगा कर रखे, एक साथ पूरा पैसा कभी मत लगाएं और अधिक लंबे समय तक पोजीशंस होल्ड मत करके रखे रहे इस तरह आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करते वक्त इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
3. क्या ऑप्शन खरीदना लाभदायक है?
Ans. जी हां दोस्तों ऑप्शन खरीदना लाभदायक है, इसका उपयोग ज्यादातर व्यापारी लाभ कमाने के लिए करते है। अगर आप इससे लाभ कमाने की उम्मीद करते है तो आपके लिए कॉल विकल्प खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
4. ऑप्शन का प्राइस कब बढ़ता है?
Ans. जैसे ही वोलैटिलिटी में वृद्धि होती है वैसे ही ऑप्शन के किमातो में भी वृद्धि होती है। वोलैटिलिटी ऑप्शन की कीमतों में बढ़ना एक फैक्टर है।
Conclusion (ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम)
दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग आपको कम समय में हर तरह की मार्केट में लाभ कमाने का मौका देता है लेकिन इसके लिए बस आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को अच्छे से समझने की जरूरत है।
अगर आप एक सफल ऑप्शन ट्रेडर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने माइंड सेट को चेंज करना होगा की ऑप्शन ट्रेडिंग कोई गैंबलिंग (जुआ) नहीं है बल्कि यह एक Art /कला है। अगर आप इस कला को सिख गए तो आपको दुनिया के बड़े ट्रेडर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
और आपको इस आर्ट को सीखने के लिए ट्रेडिंग के कुछ नियमो का पालन करना है। जिनको आपको सीखना होगा तभी आप प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकते है। देखिए दोस्तों ट्रेडर और प्रॉफिटेबल ट्रेडर में अंतर है, ट्रेडर कोई भी बन सकता है लेकिन प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनना कोई आसान काम नही है।
इसलिए आज के इस लेख के हमने आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम, ऑप्शन ट्रेडिंग करने के नियम, ऑप्शन ट्रेडिंग नियम, Option Trading Rules in Hindi आदि के बारे में बड़े ही विस्तार से जानकारी दिया है। अगर कोई नया ट्रेडर Loss से बचकर Profit कमाने का उम्मीद करता है तो उसे इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ना चाहिए।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताइए, और इसे आपके दोस्तों और रिलेटिव में शेयर करे ताकि वे लोग भी ऑप्शन ट्रेडिंग करने के नियम को अच्छे से समझे और Loss से बचकर अच्छा Profit कमा सके। साथ ही अगर कोई Doubt हो तो वो भी कॉमेंट के माध्यम से पूछें।
और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग देने की कृपया जरूर करे।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
Good
Thanks
Thanks brother your advise is very important I am beginner traders
👍👍👍👍👍
Good morning
Good morning 🌅
Thank you sir aapane bahut acchi tarike se samjhaya option trading ke bare mein
Welcome bro
Bahut hi detailed explanation diya aapne’ apko dil se Dhanyavad Dena chahta hu.
Thankyou so much bro
Jabardust shandar informatiom sir Ji ese follow ker lo to profitable trader ban sakte hai.
Sir Ji kya stock option karna thik rahta hai as compair to nifty, bank nifty. Please replay.
Ha kar sakte ho kafi jyada profit milega but Rishk bhi bahut jyada rehta hai
Tusar bhai ap ne lekh to apne bahut Accha likha he waha bhi hindi me or koi Hota to English me likhta lekin madhyam warg ke log nahi samjh pate jaise ki me mujhe Asha he ki ap meri bat ko ignore nahi karege or ek acchi details ke sath or lakh likhoge
Dhanbad Manish lodwal
Bas Bhai yahi hamara kaam hai 😊
It is very helpful information about option trading India also option trader so that the given information truly helpful Sunil Bharti l
Very good sir apne acha samjaya
👍👍👍
Thank you sir.In rules ko follow karke main mera loss jarur recover karunga.
Well done 👍👍👍✅✅
Thanks sir.
Sir hindi may writing kaleya 5 ster or 5 time dil seya welcome.
Happy good day
बस यही तो हमारा काम है Bro
Thanks sir details me batane ke liye
Lekin sir market up ya daun me o kaise pta kare
Aap ne blogging kab suru kiya aur aaj aap blogging se kitna kama lete ho bhai
2018 me