Hello Friends, आपका मेरे ब्लॉग Paisaverse.in पर स्वागत है। आज के इस नए ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में बताऊंगा।
अगर आप भी Paytm में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज मैं आपको Paytm के बारे में सभी चीजें बताऊंगा, जिन्हें जानने के बाद आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं की क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं?
दोस्तों एक समय यह कम्पनी 7वें आसमान छू रही थी। मगर ऐसा क्या हुआ जिसके वजह से आज इसका व्यापार खत्म होने के कगार पर आगया है? साथ ही देश का सबसे बड़ा आईपीओ भी इसी का था, इसके बावजूद यह कुछ वर्षों तक ही चल पाई।
इन सभी बातों के बारे में मैं आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताऊंगा। तो दोस्तों चलिए अब बिना देरी किए जानते हैं Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत बता देता हूं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Paytm Compony Details in Hindi
Paytm एक E-commerce Shoping Website है। इसे One97 नाम से भी जाना जाता है। बता दें की इस कम्पनी की शुरुवात वर्ष 2010 में हुई थी, यानी की यह ज्यादा पुरानी कम्पनी नहीं है। इसका मुख्यालय नोएडा में स्थित है। लोगों के बीच में यह कम्पनी काफी अधिक पॉपुलर है।
क्योंकि यह रोजमर्रा की कुछ जरूरतों जैसे मोबाईल रिचार्ज, गैस भुगतान, ऑनलाईन पेमेंट, बिजली बील जैसी और भी कई सेवाये प्रदान करती है। फिलहाल Paytm भी Snapdeal, Amazon, Flipkart जैसी कम्पनियों कि तरह अब ई-कॉमर्स की सर्विसेस अपने कॉस्टोमर्स को दे रही है।
Paytm ने वर्ष 2015 से बस और ट्रेन टिकट निकालने जैसी सेवा भी अपने Platform पर चालु किया है। वहीं इस कम्पनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा जी है। इसको One 97 Communications के स्वामित्व के द्वारा चलाया जाता है।
बता दें की लिस्टिंग के वक्त जब इसका IPO आया था तो वह देश का सबसे बड़ा IPO आया था। लोगों को इससे काफी उम्मीदें थी। मगर पहले दिन ही निवेशकों को इस कम्पनी से ₹586 प्रति शेयर मूल्य का नुकसान हुआ था। सिर्फ यही नहीं बल्कि लिस्टिंग के बाद उसी दिन
शाम को इसका Market Cap. 1.27 लाख करोड़ में 26 हजार करोड़ रुपए की कमी हुई थी। यह अपने Issue Price से लगभग 9% Share Price पर लिस्ट हुआ था। भले ही डिजिटल पेमेंट की दुनिया में इसने सबसे पहले कदम रखा मगर आज मार्केट में इसका पहले जितना दबदबा नहीं है।
Paytm Share Price Target 2023 in Hindi
Paytm भारत की एक लीडिंग Digital Ecosystem Platform है जहां पर कंपनी अपने ग्राहकों को पेमेंट सर्विस, क्लाउड सर्विस, फाइनेंसियल सर्विस जैसे अन्य बहुत सारे अलग अलग प्रकार की सर्विसेज प्रदान करती हैं। बाजार में इसकी लिस्टिंग उतनी खास नहीं हुई।
यह लोगों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। बाजार में लिस्टिंग के बाद से देखें तो कंपनी के शेयर प्राइस में लगातर एकतरफा गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है, इस गिरावट का मुख्य कारण यह है की कंपनी ने अपना वैल्यूएशन बहुत ही ज्यादा रखा है और इसी के चलते लिस्टिंग में काफी अधिक गिरावट आई है।
अब लगता है की इतनी बड़ी गिरावट के बाद कंपनी को समझ आगया है की इसको अपना व्यापार कैसे सुधारना है और मार्केट में कब्जा कैसे करना है। पिछले कुछ समय से इसके वैल्यूएशन में अच्छी करेक्शन होने के साथ स्टॉक प्राइस में भी स्टेबल दिख रहा है। कंपनी ने हाल ही में Buy Back भी किया है।
Buy Back के वजह से आनेवाले वक्त में इसके शेयर प्राइस में और बड़ी गिरावट की संभावना बहुत ही कम दिख रही है और मेरे जैसे ही कुछ विश्लेषक भी इसके शेयर प्राइस में एक अच्छी उछाल देखने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं। उम्मीद है की यह 2023 में ठीक ठाक प्रदर्शन कर सकता है।
अगर हम Paytm Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 800 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 830 रुपए होने की उम्मीदें है। लेकिन अब यह तो पूरी तरह से कम्पनी के उपर ही निर्भर है।
ReAd Also: Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2050
Paytm Share Price Target 2024 in Hindi
शेयर बाजार से जुड़े लगभग हर Experts का यही मानना है कि निवेश के लिए Paytm की स्वामित्व वाली कंपनी One97 Communication काफी अच्छी कंपनी मानी जा सकती है। लेकिन इसके Share की कीमतों में गिरावट आने की सबसे बड़ा कारण, इसका Market Valuation ही है।
One97 Communication ने अपने IPO के Size को 16000 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 18300 करोड़ रुपए कर दिया, सिर्फ यही नहीं बल्कि इसके साथ ही IPO की कीमत को भी पहले से काफी अधिक कर दिया था और यही वजह है कि Paytm का IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब किया गया।
जिसमें Qualified Institutional Buyers की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी और उनके हिस्से में करीब 2.79 गुना Subscription किया गया है। पिछले कुछ वर्षों से देखें तो Paytm लगातार एक के बाद एक नए बिज़नस सेगमेंट पर अपना फोकस काफी तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है।
ऐसे में उम्मीद है की 2024 के आखिर तक यह काफी अच्छा रिटर्न दे दे। अगर हम Paytm Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का पहला टारगेट 850 रूपये और दूसरा टारगेट 900 रुपए होने की उम्मीदें है, लेकिन कीमत इससे अधिक भी हो सकता है।
Read Also: MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Paytm Share Price Target 2025 in Hindi
अब कंपनी का पूरा फोकस उपभोक्ता की लगभग सभी डिजिटल सेगमेंट से जुड़े जरूरतों को अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध करने में है। इसके लिए कंपनी बील पेमेंट से लेकर किसी भी तरह की बुकिंग हो या फिर शेयर बाजार में निवेश, कंपनी इन सभी सेगमेंट में अपना मजबूत पकड़ बनाते हुवे दिख रहा है।
पिछले कुछ समय से Paytm लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर काफी अधिक फोकस कर रही है इसके लिए धीरे-धीरे यह अपने सेक्टर की दूसरी कंपनियों को Takeover करने का प्रयास भी कर रही है और नए Business Ideas पर भी पैसा निवेश कर रही है, जो इस कम्पनी के लिए काफी अच्छी बात है।
साथ ही यह अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करने के लिए Technology को भी हमेशा Update करती रहती है। आने वाले वक्त में जैसे जैसे यह कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने और ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए बड़ा निवेश करेगी वैसे वैसे ही इसके साथ ग्राहकों की संख्या भी बढ़ने लगेगी।
ऐसे में 2025 तक यह अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है। अगर हम Paytm Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो इसका 2025 का पहला टारगेट 950 रुपए और दूसरा टारगेट 1050 रुपए होने की उम्मीदें है।
Read Also: Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Paytm Share Price Target 2026 in Hindi
कम्पनी चाहे कोई सी भी हो उसका विश्लेषण करते वक्त उसके शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में भी बात किया जाता है। ऐसे में अगर हम Paytm के Share Holdings पर नजर डालें तो यह बाकी कंपनियों से काफी अलग दिखाई देता है। क्योंकि अक्सर कम्पनियों में या तो पब्लिक की होल्डिंग
अधिक रहती है या प्रमोटर्स के होल्डिंग अधिक रहती है। लेकिन Paytm के Cash में मामला कुछ अलग है। सबसे अधिक होल्डिंग Fll के पास है जो की 72.8% की होल्डिंग है उसके बाद दूसरे नंबर पर Public है जिसकी होल्डिंग 25.33% है और फिर आखिर में 1.87% होल्डिंग Dll के पास है।
आप सोच रहे होंगे की यहां प्रमोटर्स की होल्डिंग कहां है, तो आपको बता दूं की Ticker के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर्स के पास इसकी कोई भी होल्डिंग मौजूद नहीं है। इसकी सबसे खास बात यह है यह एक Debt Free यानी कर्ज मुक्त कम्पनी है, कर्ज मुक्त होने के चलते चांसेस बढ़ जाते हैं की
यह अपना विस्तार और वृद्धि काफी अच्छे से कर सकता है। ऐसे में अगर मैं Paytm Share Price Target 2026 in Hindi की बात करूं तो 2026 का इसका पहला टारगेट 1250 रुपए और दूसरा टारगेट 1400 रुपए तक जाने की उम्मीदें है।
Read Also: Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Paytm Share Price Target 2030 in Hindi
अब बारी आती है 2030 की। बता दूं की 2030 एक ऐसा वर्ष है जिस वर्ष का इंतजार लगभग सभी इन्वेस्टर्स कर रहे हैं। मेरे कहने का मतलब यह है की आधे से अधिक निवेशक 2030 को टारगेट समझ कर लम्बे समय के लिए अपना पैसा अच्छी कम्पनियों में लगा रहे हैं।
ऐसे में कई निवेशक लम्बे समय के लिए Paytm में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक है तो बता दूं की आपको इसमें ज्यादा पैसा बिल्कुल भी निवेश नहीं करना चाहिए। क्योंकि कम्पनी में रिश्क काफी ज्यादा है, अधिक पैसा लगाने से नुकसान होने का चांस और भी बढ़ जाएगा।
कम्पनी अगर आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करती है तब आप इसमें निवेश की रकम को बढ़ा सकते हैं। लेकिन रोस्टों जोखिम काफी अधिक है इसलिए जो भी करिएगा खुद के रिश्क में ही करिएगा। हांलकी कम्पनी भी चाहती है की ग्राहक के साथ साथ यह निवेशकों का भी पहली पसंद बने
और इसके लिए कम्पनी काफी ज्यादा फोकस से काम भी कर रही है। अगर हम Paytm Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो इसका 2030 का पहला टारगेट 2200 और दूसरा टारगेट 2800 रुपए के आसपास होने की संभावनाएं हैं।
Read ALso: XXII Stock Price Target 2023, 2025, 2030
Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹800 | ₹830 |
2024 | ₹850 | ₹900 |
2025 | ₹950 | ₹1050 |
2026 | ₹1250 | ₹1400 |
2030 | ₹2200 | ₹2800 |
Paytm में रिश्क कितना है?
Paytm के बिज़नस में हमें सबसे बड़ा रिस्क यही देखने को मिलता है की यह जिस सेक्टर में काम करती है उसमें बहुत सारे ऐसे बड़े बड़े ब्रान्ड की कंपनियां मौजूद है और आप भी उन कंपनियों के बारे में जानते होंगे या उनका उपयोग भी करते होंगे। मैं बात कर रहा हूं Bharat Pay, Phone Pay और Google Pay जैसी कम्पनियों की।
सिर्फ यही नहीं इसके साथ ही लगातार काफी सारे नए नए कंपनी भी इस बढ़ती मांग वाली मार्केट का पूरा फ़ायदा उठाने के लिए इसमें कदम रखते हुए नजर आ रहा हैं, Paytm के बिज़नस में बढ़ते प्रतियोगिता के चलते भविस्य में कम्पनी को अपने मार्किट शेयर को गवाने का भी खतरा हमेशा देखने को मिलता है।
कम्पनी को दूसरी सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो Paytm का बिज़नस डिजिटल सेगमेंट में फाइनेंसियल से जुड़े कार्यों को करने के कारण ग्राहको का डाटा सबसे जरूरी हो जाता है। लेकिन यदि भविस्य में कभी कंपनी ग्राहको का डाटा को संभाल के रखने में कामयाब होता हुआ नजर नहीं आया तो,
इससे Paytm के Brand Value पर काफी बुरा प्रभाव देखने के साथ साथ बिज़नस में भी काफी बड़ी गिरावट दिखाई दे सकती है। कम्पनी को मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लॉय फिलहाल काफी मेहनत और नए नए तरीकों का उपयोग करना होगा।
Paytm का भविष्य कैसा है?
भविस्य में अपने बिज़नस की Growth को बढ़ाने के लिए Paytm का मैनेजमेंट ज्यादातर उन Revenue Sources के ऊपर अपना फोकस अधिक बढ़ाते हुए देखने को मिल रहा है, जहां पर इसकी ग्रोथ की संभावना सबसे अधिक दिख रही है। इसका भविष्य अच्छा हो सकता है,
लेकिन यह पूरी तरह से कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है। अलग अलग Revenue Sources की सहयाता से कम्पनी को काफी अच्छा फ़ायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। Paytm का फोकस अभी सिर्फ ज्यादा से ज्यादा मार्किट शेयर पर कब्ज़ा करने को है, इसके लिए कंपनी अपने ग्राहकों को काफी सारे डिस्काउंट
समय समय पर देते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ विश्लेषको की माने तो जैसे जैसे Paytm अपने हर बिज़नस सेगमेंट में अधिकतर मार्किट पर कब्ज़ा करते हुए नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस को भी लम्बे समय में उसी तरह का ही काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुए दिखाई दे सकता है।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Paytm में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या Paytm में हमें अधिक पैसा लगाना चाहिए?
जी नहीं! आपको इसमें फिलहाल कम पैसा लगाना चाहिए क्योंकि कम्पनी की हालत फिलहाल काफी खराब है। जैसे जैसे कम्पनी अपने व्यापार को बढ़ाएगी आप अपने निवेश की रकम बढ़ा सकते हैं।
2. क्या Paytm के ऊपर कोई कर्ज है?
जी नहीं! Paytm एक कर्ज मुक्त कम्पनी है। इसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है।
Conclusion (Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों इस पोस्ट में मैने आपको Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बार में विस्तार से बताया है। आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा।
दोस्तों मैने आपको इस कम्पनी के बार में शुरू से आखिर तक पूरी जानकारी दी है। अब आपके ऊपर है की इसमें आपको निवेश करना या नहीं। अगर आपको यह कम्पनी पसंद है तो आप इसमें पैसा लगा सकते हैं अन्यथा और भी कई कंपनियां है जिनमें आप नजर रख सकते हैं।
आखिर में दोस्तों मेरी आपसे यही रिक्वेस्ट है की अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर जरूर करें इससे अन्य लोगों को भी Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में पता चल सकेगा।
साथ ही अगर आपके मन में Paytm से संबंधित कोई सवाल या डाउट है तो कॉमेंट के माध्यम से अपनी राय हमारे साथ शेयर जरूर करें हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे और अगर आपको इसी तरह की जानकारी अच्छी लगती है तो हमर साथ टेलीग्राम पर भी जुड़ें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Paras Defence Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030