प्रभुदास लीलाधर ने दिया इस बैंक का टारगेट प्राइस, जानें जल्द देगा जबरदस्त रिटर्न

प्रभुदास लीलाधर ने दिया इस बैंक का टारगेट प्राइस, जानें जल्द देगा जबरदस्त रिटर्न

नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से एक ऐसे बैंक के बारे में बताने वाले है जिसने अभी लगभग सारे निवेशकों का ध्यान अपनी ओर कर लिया है। तो चलाइए दोस्तों जल्दी से इस बैंक के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Federal Bank

दोस्तों आज हम जिस बैंक के बारे में बताए वाले है उसने शेयर मार्केट ने कमाल ही कर ही कर दिया है, जिसके कारण दिग्गज निवेशकों ने इसके लिए टारगेट प्राइस भी तय कर दिया है। बता दें हम बात में रहे है फेडरल बैंक (Federal Bank) है। इस बैंक ने सोमवार के दिन से ही निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया हैं।

बैंक के बारे में 

दोस्तों यह प्राइवेट सेक्टर बैंक भारत का प्रमुख कमर्शियल बैंक है। इसका मुख्यालय केरल के अलुवा में स्थित है। इस बैंक की देश भर में 1,251 शाखाएं और 1610 ATM हैं। दोस्तों आज सुबह यह बैंक ₹132.65 पर खुला था और 1 में ही इसमें 2% की तेजी आ गाया जिसके कारण इसकी प्राइस ₹134.70 हो गया। जबकि 5 दिन में इस स्टॉक ने 9% से अधिक तक एक रिटर्न दिया है। हालांकि 6 महीने में इस पर 10% से अधिक तक का गिरावट आई है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल ₹143.40 है, और 52 वीक लो लेवल ₹93.80 है। 

इसमें तेजी आने का क्या है वजह

दोस्तों इस बैंक की बढ़ोतरी के पीछे का कारण 2021 और 2022 को फाइनेंस रिपोर्ट में टोटल डिपाजिट और ग्रोस एडवांस में 21% से ज्यादा की बढ़ोतरी को माना जा रहा है। इस बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 30 जून 2022 तक वे 21% बढ़कर 1,83,355 करोड़ रुपये हो गए हैं। बचत खातों में जमा रकम 31 फीसदी से ज्यादा है।

Read Related Articles:-

कितना रखा टारगेट प्राइस

दोस्तों ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने का बैंक का टारगेट प्राइस ₹170 रखा है। क्योंकि इस बैंक की फाइनेंस रिपोर्ट काफी मजबूत है। बैंक के थोक क्रेडिट बुक में लगभग 21% तक वृद्धि दर्ज की गई है और इसके साथ रिटेल बुक में 20% की वृद्धि देखने के लिए मिली है।

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें। 
Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top