Hello दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में। आज हम आपको कुछ खास बताने वाले हैं, आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताएंगे जिसका आईपीओ जल्द ही आने वाला है और इस बैंक में राधाकिशन दमानी और कचौलिया जी ने भी काफी बड़ा दांव लगाया है। इसी तरह की जानकारी हेतु हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जुड़े।
बेंगलुरु बेस्ड जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने प्री-आईपीओ फाइनेंसिंग में करीब ₹560 करोड़ जुटाए हैं। Jana Small Finance Bank ने यह पैसा HNI और Funds से जुटाया है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अब शेयर बाजार में कदम रखना चाहती है जिसके लिए वह अपना आईपीओ भी लाने की तैयारी में है। स्टॉक लिस्टिंग हो जाने के बाद यह शेयर बाजार में उतरने वाला इंडिया का पांचवां स्मॉल फाइनेंस बैंक बन जाएगा।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
इन दिग्गज निवेशकों ने बैंक में लगाया है पैसा
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इस हफ्ते अच्छा खासा पैसा जुटाया है। बैंक की इस Funding में दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया, इनाम होल्डिंग्स के आकाश भंसाली, रिटेल चेन डीमार्ट के ओनर राधाकिशन दमानी के साथ आकाश प्रकाश की अमांसा होल्डिंग्स भी शामिल है। यह बात Economic Times की एक रिपोर्ट में कही गई है।
मार्च 2023 के आखिर में इसके टोटल एडवांसेज ₹17760 करोड़ थे, जबकि एक वर्ष पहले यह ₹13007 करोड़ था। हालिया फंडिंग के चलते बैंक के कैपिटल एडेक्वेशी को काफी मजबूती मिलेगी।
Read Related Articles:
- गौतम अडानी की इन 3 कंपनियों के शेयरों में संभलकर करें कारोबार, SEBI रख रही है पैनी नजर, जानें कारण
- फ्रिज, एयर कूलर, एसी बनाने वाली स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी कौन सी है?
- Yes Bank वाले सुनो, ये खबर है बेहद जरूरी, जल्दी पढ़ो वरना होगा पछतावा
IPO के लिए अगले माह ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स फाइल करेगा बैंक
बैंक के सीईओ श्री अजय कंवल के मुताबिक इस साल के आखिर में IPO में Bank की कम से कम ₹1500 करोड़ के शेयर बेचने की योजना बनाई गई है। बैंक इसके लिए ड्रॉफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स अगले माह फाइल करेगा। प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल, इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज कंपनी हैवेल्स ग्रुप, मॉर्गन स्टैनेली प्राइवेट इक्विटी, अमांसा और इनाम की बैंक में कुल 9 प्रतिशत से भी अधिक की हिस्सेदारी मौजूद है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।